IPS Officer Kaise Bane | IPS officer kaise bane puri jankari in hindi

आज हम IPS अधिकारी कैसे बने? ( IPS Officer Kaise Bane?) इस टॉपिक पर बात करेंगे। IPS अधिकारी , अधिकारी रैंक की एक पोस्ट होती हैं। इनका काम देश की अंतरिक्ष सुरक्षा करना होता है। IPS बनने के लिए सिविल सर्विस एक्जाम देनी होती हैं, जो की हर साल UPSC ( Union Public Service Commission) इस परीक्षा का आयोजन करती हैं।

आज के समय में सरकारी नौकरी की चाह हर किसी को है, क्योकि इसमे अच्छे वेतन के साथ सरकारी सुविधाएं और समाज में सम्मान भी मिलता है। इसलिए आज हर पोस्ट के लिए लाखों उम्मीदवार तैयारी कर रहे है, पर हर किसी को किसी न किसी वजह से सरकारी नौकरी नही मिलती, इसलिए जैसे अगर आपका  जनरल नॉलेज अच्छा होगा तो आपको परीक्षा देने मे आसानी होती हैं, वैसे ही अन्य बाते भी होती हैं, जो गोवर्नमेंट जॉब पाने के लिए आवश्यक होती हैं।

तो आज हम IPS अधिकारी कैसे बने? ( IPS officer kaise bane puri jankari in hindi) इस पोस्ट मे वह सब बाते जानेंगे जो IPS Officer बनने मे आपकी मदद करेंगे। इस पोस्ट मे हम IPS क्या होता है, इनका काम क्या होता है, इनकी सैलरी कितनी होती हैं, IPS बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए अन्य विषयो पर विस्तार से बतायेंगे, इसलिए यह पोस्ट पूरी पढे, ताकि आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल सके।

इस पोस्ट मे ips officer kaise bane? ( 12 ke baad ips officer kaise bane?)  निम्नलिखित विषयो पर बात करेंगे।

1) IPS (आईपीएस) क्या होता है? (what is the full form of ips)
2) IPS का काम क्या होता है?
3) IPS बनने के लिए योग्यता ( ips officer eligibility)
4) IPS ऑफिसर कैसे बने? (how to become ips officer)
5) IPS परीक्षा की तैयारी कैसे करे? (ips officer exam preparation)
6) IPS ऑफिसर की सैलरी कितनी होती हैं? (ips ki salary)
7) IPS परीक्षा सिलेबस (ips exam syllabus)
8) निष्कर्ष
9)FAQs

आईये इन सब विषयो पर विस्तार से बात करते हैं।

IPS Logo :

ips logo

1) IPS (आईपीएस) क्या होता है? (ips ka full form)

IPS का फुल फॉर्म “Indian Police Service” होता है। और हिंदी में “भारतीय पुलिस सेवा” होता है।

IPS ka full form
IPS ka full form

साल 1948 मे IPS ऑफिसर के पद की स्थापना की गई थी। IPS कैंडर गृह मंत्रालय के अधीन होता हैहै, क्योकि गृह मंत्रालय द्वारा ही इसका पूरा नियंत्रण किया जाता है।

IPS ‘A’ स्तर के अधिकारी होते हैं, इन पर जिले या उनके क्षेत्र की कानूनी व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी होती हैं। IPS एक कठिन और जिम्मेदारी वाला पद है , जिसमे कर्तव्य और निष्टा के साथ कार्य करने के लिए शपथ ली जाती हैं। जिले में SP या IPS की तैनाती IPS रैंक के अधिकारी के स्तर पर होती है, यानी की IPS क्वालीफायीड ही इन पदों पर नियुक्त किये जाते है। कुछ PCS पदों को कोटो के आधार पर भी प्रमोशन के द्वारा यह पद दिए जाते हैं।

2) IPS का काम क्या होता है? (ips officer work in hindi)

  • IPS अधिकारी का मुख्य काम कानून और कुख्यात अपराधी को अपराध करने से रोकना होता है, IPS अपराधियों को सजा देने उन्हे गिरफ्तार करता है।
  • कुशल और अनुभवी IPS अधिकारी को CBI, RAW और IB अर्धसैनिक बालों जैसे असम राईफल्स, बिएसएफ, सीआरपिएफ, आईटीबीपी जैसी खुपिया एजेंसीयो का नेतृत्व दिया जाता है।
  • इसीके साथ IPS अधिकारी को अपराध को रोकने के साथ-साथ मानव तस्करी, नशीली दवाओं की तस्करी, आतंकवाद को रोकना, रेल्वे पुलिस और सायबर अपराधो का निरीक्षण करना , सीमा सुरक्षा को बनाए रखना यह सब गैर कानूनी कामो पर नजर रखता है।

3) IPS बनने के लिए योग्यता ( Eligibility)

शैक्षणिक योग्यता (ips qualification)

IPS बनने के लिए उम्मीदवार को स्नातक (ग्रेजुएशन) पुरा करना अनिवार्य होता है, अंतिम वर्ष के छात्र भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

आयु सीमा ( ips age limit)

IPS बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिकतम आयु 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा मे कुछ सालों की छुट दी जाती है।

शारीरिक योग्यता

IPS बनने के लिए पुरुष उम्मीदवार की हाईट 165 सेमी होनी अनिवार्य है। महिला उम्मीदवार की हाईट (ips ke liye height for girl) 150 सेमी होनी चाहिए। आरक्षित वर्गो के पुरुष उम्मीदवार की हाईट 160 सेमी होनी चाहिए। आरक्षित वर्गो के महिला उम्मीदवार की हाईट 145 सेमी होनी चाहिए।

पुरुष उम्मीदवार का सीना न्यूनतम 84 सेमी चाहिए। वही महिला उम्मीदवार के लिए न्यूनतम 78 सेमी अनिवार्य है।

IPS Officer बनने के लिए आई साईट 6/6 या 6/9 होना चाहिए । कमजोर आँखों के लिए विजन 6/9 या 6/12 होना अति आवश्यक है।

4) IPS ऑफिसर कैसे बने? (ips officer kaise bane)

  • IPS बनने के लिए सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी कक्षा उत्तीर्ण करे।
  • 12 वी कक्षा के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री हासिल करे। IPS बनने के लिए ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है।
  • ग्रेजुएशन पुरा होने के बाद UPSC सिविल सेवा परीक्षा जो की साल में एक बार आयोजित की जाती है , उसके लिए ऑनलाइन पोर्टल द्वारा आवेदन करे। UPSC द्वारा यह परीक्षा तीन चरणो मे ली जाती हैं।
1) Preliminary Exam (प्राथमिक परीक्षा)

IPS बनने के लिए आपको UPSC परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी। इस परीक्षा में सामान्य अध्ययन और सीसेट के दो पेपर होते हैं । यह परीक्षा स्क्रीनिंग परीक्षा रहती है, यानी की इसमे प्राप्त होने वाले अंको की मेरिट लिस्ट मे गिनती नही होगी।

2) Mains Exam (मुख्य परीक्षा)

प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद आपको UPSC द्वारा आयोजित दूसरी मुख्य परीक्षा पास करनी होगीहोगी। इस परीक्षा में सामान्य अध्ययन, निबंध से संबंधित पेपर लिए जाते हैं। इस परीक्षा में प्राप्त अंको की गिनती मेरिट लिस्ट में की जाती हैं।

3) Interview ( साक्षात्कार)

प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा पास करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू में प्राप्त अंक भी मेरिट लिस्ट में जोड़े जाते हैं। यह 200 अंको की परीक्षा होती हैं, इसमे ज्यादा से ज्यादा अंक आपको प्राप्त करने होते हैं। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू यह दोनों परीक्षाएं महत्वपूर्ण होते हैं।

4) LBSNAA मे ट्रेनिंग पूरी करे (ips officer training)

UPSC सिविल सर्विस परीक्षा पास करने के बाद आपको IPS बनने के लिए लबासन एकेडमी मे ट्रेनिंग पूरी करनी होगी। IPS बनने के लिए आपको यहाँ ट्रेनिंग के साथ हैदराबाद स्थित पुलिस एकेडमी मे ट्रेनिंग लेनी होगी । इसके बाद आपको IPS रैंक के अनुसार कैंडर मुहैया कराया जायेगा और आपको पद पर नियुक्त किया जायेगा।

5) IPS परीक्षा की तैयारी कैसे करे?

IPS बनने के लिए आपको सिविल सर्विस एक्जाम देने होते हैं। उसके लिए आपका अध्ययन अच्छा होना बहुत जरूरी है। अगर आपको IPS बनना है तो आपको कड़ी मेहनत के साथ प्राथमिक परीक्षा पास करनी होगी, प्राथमिक परीक्षा में देश के लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं , सिविल सर्विस के माध्यम से उत्कृष्ट उम्मीदवारों को छाटकर आपको मुख्य परीक्षा में बैठने को मिलता है। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू बहुत खास होता है, इसे पास करना इतना आसान नहीं होता, इसलिए पहले से ही अच्छी तैयारी और विषयो पर पकड़ अच्छी होगी तो, आगे बढ़ने मे आसानी होगी। IPS बनने के लिए तीन चरणो से गुजरना पड़ता है।

प्रारंभिक परीक्षा

इस परीक्षा में आपको जनरल स्टैडीज और CSAT के दोनों  पेपर मे क्वालीफ़ाई होना होता है। कम से कम 5 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में प्रतिभाग लेते है। यह पास करके मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट होते हैं। यह परीक्षा वस्तुनिष्ट प्रश्न ( Objective Type Question) होते हैं।

मुख्य परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद मुख्य परीक्षा होती हैं। इसमे सामान्य अध्ययन के सभी प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा डिस्क्रीप्टिव फॉर्म में होती हैं । और सबसे ज्यादा गहन विषय की समझ इसी पेपर के आधार पर निर्धारित होती हैं। इसी पेपर के आधार पर मेरिट लिस्ट बनती हैहै, जिसमे इंटरव्यू के नंबर भी जोड़े जाते हैं। यह परीक्षा 5 दिन तक चलती है, जिसमे GS पेपर , निबंध और अनिवार्य भाषा आधारित प्रश्न होते हैं।

साक्षात्कार

यह परीक्षा का अंतिम चरण और निर्णायक भी होता है। अगर आपको मैन्स एक्जाम मे अच्छे अंक आये है और इंटरव्यू में कम आये है तो आपको कम रैंक मिलेगी। आपका इंटरव्यू आयोग पेनल करीब 45 मिनट तक लेती है। इसमे आपकी पर्सनालिटी देखी जाती है। आपसे तर्क वीतर्क प्रश्न पूछे जाते हैं और उस पर आपके रीएक्शन और विचार के आधार पर आपको अंक मिलते हैं ।

मेरिट लिस्ट का निर्धारण

परीक्षा के सभी चरण पास करने के बाद आयोग मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी करती हैं। सबसे अव्वल अंक वालो को IAS, IPS, IFS, IRS जैसे रैंक से नवाजा जाता है।

IPS ट्रेनिंग (ips training)

मेरिट लिस्ट के बाद सभी क्वालीफ़ाई उम्मीदवारों को LBSNAA ट्रेनिंग एकेडमी मे भेजा जाता है। IPS ऑफिसर को 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है। उसके बाद हैदराबाद में सरदार वल्लभ भाई पटेल एकेडमी मे उनसे भारतीय दंड सहिता, स्पेशल लॉ और क्रीमिनोलॉजी की ट्रेनिंग कराई जाती हैं।

6) IPS ऑफिसर की सैलरी कितनी होती हैं? (ips ki salary kitni hoti hai)

Salary of ips officer : IPS अधिकारी को उसके पद व प्रतिष्टा के अनुसार वेतन के साथ-साथ अन्य कई सरकारी भत्ते दिए जाते हैं। एक नए IPS अधिकारी को  शुरुआत में करीबन 55000 प्रतिमाह (ips salary per month) वेतन दिया जाता है। वरिष्ठता और अनुभव के साथ-साथ वेतन मे बढ़ोत्तरी होती है।

7) IPS परीक्षा सिलेबस (ips syllabus)

पेपर A क्वालीफ़ाई

इसमे उम्मीदवार को सविधान की आठवी अनुसूची शामिल की गयी किसी भी एक भारतीय भाषा का चयन करना होगा और यह 300 अंको का होगा।

पेपर B क्वालीफ़ाई

इसमें अंग्रेजी विषय 300 अंको के लिए होगा।

सामान्य अध्ययन

पेपर 1 :- निबंध लेखन 250 अंक
पेपर 2:- जनरल स्टेडीज l- इसके अंतर्गत भारतीय संस्तृती, विरासत , दुनिया और समाज का इतिहास और भूगोल यह विषय 250 अंको के लिए होंगे।
पेपर 3:- जनरल स्टेडीज ll- इसके अंतर्गत गवर्नेस, सविधान , सामाजिक न्याय, राजतंत्र और अंतरराष्ट्रीय संबंध विषय 250 अंको के लिए होगा।
पेपर 4:- जनरल स्टेडीज lll- बायो डाईवर्सिटी, इकोनॉमिक डेवेलोपमेंट, टेक्नोलॉजी , पर्यावरण सुरक्षा और आपदा प्रबंधन आदि विषय 250 अंको के लिए होंगे।
पेपर 5:- जनरल स्तडीज lV- इसके अंतर्गत आचार नीति , अखंडता, एप्टिट्युड 250 अंको के लिए होंगे।
पेपर 6:- ऑप्शनल सब्जेक्ट- पेपर l- यह 250 अंको का होगा।
पेपर 7:- ऑप्शनल सब्जेक्ट – पेपर ll- यह 250 अंको का होगा।

कुल योग ( Total Marks)

इस पद के लिखित परीक्षा में कुल योग 1750 अंको का होता है।
इंटरव्यू 275 अंको का निर्धारित होता है।
कुल अंको का योग (total marks) 2025 निर्धारित होता है।

8) निष्कर्ष – ips officer kaise bane

इस पोस्ट मे आपने IPS अधिकारी कैसे बने? ( IPS Officer Kaise Bane?) इसके संबंधित सभी जानकारी देखी इसमें हमने आपको IPS (आईपीएस) क्या होता है(what is the full form of ips), IPS का काम क्या होता है, IPS बनने के लिए योग्यता ( Eligibility) , IPS ऑफिसर कैसे बने, IPS परीक्षा की तैयारी कैसे करे, IPS ऑफिसर की सैलरी कितनी होती हैं, IPS परीक्षा सिलेबस यह सब विषय विस्तार से बताएं है।

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। इस पोस्ट (ips officer kaise bane) को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी IPS बनना चाहते हैं, उन लोगों तक यह पोस्ट (ips officer kaise bane) पहुँच सके, और उनको उनका सपना पूरा करने मे मदद हो सके।

अपने IPS Officer Kaise Bane तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट (DSP kaise bane) पड़े।

9) FAQs – ips officer kaise bane

1) IPS का फुल फॉर्म क्या होता है?
IPS का फुल फॉर्म “Indian Police Service” होता है।

2) IPS को हिंदी मे क्या कहते हैं?
IPS को हिंदी में “भारतीय पुलिस सेवा” कहते हैं।

3) IPS बनने के लिए आयु सीमा क्या चाहिए?
IPS बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिकतम आयु 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा मे कुछ सालों की छुट दी जाती है।

4) IPS बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए?
IPS बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (ग्रेजुएशन) करना अनिवार्य है।

5) IPS बनने के लिए हाईट क्या चाहिए?
IPS बनने के लिए पुरुष उम्मीदवार की हाईट 165 सेमी होनी अनिवार्य है। महिला उम्मीदवार की हाईट 150 सेमी होनी चाहिए। आरक्षित वर्गो के पुरुष उम्मीदवार की हाईट 160 सेमी होनी चाहिए। आरक्षित वर्गो के महिला उम्मीदवार की हाईट 145 सेमी होनी चाहिए।

6) IPS बनने के लिए सीना कितना चाहिए?
पुरुष उम्मीदवार का सीना न्यूनतम 84 सेमी चाहिए। वही महिला उम्मीदवार के लिए न्यूनतम 78 सेमी अनिवार्य है।

7) IPS की सैलरी कितनी होती हैं? (IPS ki salary kitni hoti hai)
एक नए IPS अधिकारी को  शुरुआत में करीबन 55000 प्रतिमाह वेतन दिया जाता है। वरिष्ठता और अनुभव के साथ-साथ वेतन मे बढ़ोत्तरी होती है।  

यह भी पड़े : – Govt job ki taiyari kaise kare 2023

यह भी पड़े : – DSP kaise bane

यह भी पड़े : – ACP kaise bane

यह भी पड़े : – Police head constable kaise bane

यह भी पड़े : – Navy officer kaise bane

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *