BFA Course Details In Hindi। जानिए BFA full form, course fees और course duration

नमस्कार दोस्तो! आज का हमारा टॉपिक है, BAF कोर्स क्या है (BFA Course Details In Hindi)? Accounting and Finance एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी डिमांड बहुत ज्यादा है जिस की डिमांड हर सेक्टर में है चाहे वह गवर्नमेंट सेक्टर हो या फिर प्राइवेट हो। यह एक ऐसा फील्ड है जिसकी डिमांड हर सेक्टर में पाई जाती है जैसे मान लीजिए कोई छोटा बिजनेस है बड़ा बिजनेस है तो उसने अकाउंटिंग एंड फाइनेंस की जॉब होती ही होती है इसी आधार पर हम कह रहे हैं इस फील्ड की डिमांड बहुत ज्यादा है।

आईये इन सब विषयों पर विस्तार से बात करते हैं।

1) BAF कोर्स क्या है ? (BFA Course Details In Hindi । bfa full form)

(BAF) Bachelor Of Accounting And Finance यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसको UGC के द्वारा आयोजित किया गया है। इस कोर्स में आपको अकाउंटिंग एंड फाइनेंस के बारे में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स में आपको कुछ बीकॉम से जुड़े सब्जेक्ट भी पढ़ाए जाते हैं इसकी सबसे बढ़िया बात यह है इसमें आपको Accounting And Finance Taxation Auditing Rick Management जैसे विषय को भी विस्तार से पढ़ाया जाता है।

2) BAF कोर्स के लिए एलिजिबिलिटी क्राईंटेरिय क्या है ?

इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी को 12th क्लास से पास आउट होना आवश्यक है। यदि उस विद्यार्थी ने ट्वेल्थ क्लास कॉमर्स बैकग्राउंड से पास की है तो वह इस कोर्स को बड़े ही आसानी से कर पाएगा यदि आप किसी और बैकग्राउड के विद्यार्थी हैं और आप इस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं वह भी इस कोर्स को कर सकते हैं आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगा आपका एडमिशन हो जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कॉलेज में एडमिशन दो तरीके से होते हैं एक तो आप प्राइवेट कॉलेज से कर सकते हैं या फिर गवर्नमेंट कॉलेज से कर सकते हैं । कोई कॉलेज इस कोर्स को करवाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम का माध्यम रखते ओर मेरिट के आधार पर एडमिशन हो जाते हैं।

3) BAF कोर्स की फीस क्या है ? (bfa course fees)

यह आप पर निर्भर है, की आप किस कॉलेज या यूनिवर्सिटी मे एडमिशन लेते है। हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी की फीस अलग-अलग होती हैं। गोवर्नमेंट कॉलेज से प्राईवेट कॉलेजो की फीस ज्यादा होती हैं।

4) BAF कोर्स कितने वर्ष का होता है ? (bfa course duration)

BAF कोर्स (Bachelor Of Accounting And Finance) की Duration 3 वर्ष की होती है । इस कोर्स में आपके 6 सेमेस्टर होते हैं। प्रत्येक वर्ष में आपको 2 सेमेस्टर पढाया जाता है। हर सेमेस्टर में आपको अलग-अलग प्रकार के सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं । एक सेमेस्टर में लगभग 5 से लेकर 6 सब्जेक्ट होते हैं और सभी सेमेस्टर में विभिन्न प्रकार के सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं।

5) BAF कोर्स का सिलेबस क्या है ? (bfa syllabus)

SEMESTER – 1

  • फाइनेंसियल एकाउंटिंग – 1
  • इकोनॉमिक्स – 1
  • फाउंडेशन कोर्स – 1
  • कॉमर्स -1
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी – 1
  • बिज़नेस कम्युनिकेशन – 1
  • कॉस्ट एकाउंटिंग – 1

SEMESTER – 2

  • बिज़नेस कम्युनिकेशन -2
  • ऑडिटिंग -1
  • फाइनेंसियल मैनेजमेंट -1
  • टैक्सेशन -1
  • फाइनेंसियल एकाउंटिंग -2
  • बिज़नेस लॉ – 1
  • क्वॉन्टिटेटिव मेथड्स फॉर बिज़नेस – 1

SEMESTER – 3

  • कॉस्ट एकाउंटिंग – 2
  • बिज़नेस लॉ – 2
  • फाइनेंसियल एकाउंटिंग -3
  • मैनेजमेंट -1
  • ऑडिटिंग -2
  • इकोनॉमिक्स – 2
  • क्वॉन्टिटेटिव मेथड्स फॉर बिज़नेस – 2

SEMESTER – 4

  • कॉमर्स -2
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी – 2
  • बिज़नेस लॉ – 3
  • फाउंडेशन कोर्स – 2
  • टैक्सेशन -2
  • फाइनेंसियल एकाउंटिंग -4
  • मैनेजमेंट एकाउंटिंग – 1

SEMESTER – 5

  • कॉस्ट एकाउंटिंग – 3
  • टैक्सेशन -3
  • इकोनॉमिक्स -3
  • फाइनेंसियल एकाउंटिंग -5
  • फाइनेंसियल एकाउंटिंग -6
  • मैनेजमेंट एकाउंटिंग – 2

SEMESTER – 6

  • ऑडिटिंग -3
  • फाइनेंसियल एकाउंटिंग -7
  • टैक्सेशन -4
  • मैनेजमेंट – 2
  • कॉस्ट एकाउंटिंग- 4
  • फाइनेंसियल एकाउंटिंग -8

6) BAF कोर्स में करियर स्कोप क्या है ?

इस कोर्स को करने के बाद आपके पास अनेकों प्रकार के ऑप्शन खुल जाते हैं। या तो आप जॉब कर सकते हैं या फिर हायर एजुकेशन के लिए जा सकते हैं। BAF कोर्स के बाद आप यह सभी कोर्स कर सकते हैं।

यदि विद्यार्थी बीएएफ कोर्स के बाद इन कोर्स को करते हैं तो वह अच्छी पोस्ट पर लगने के लिए Eligibility हो जाते हैं, और उसके साथ साथ अच्छी सैलरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

7) BAF कोर्स करने के बाद जॉब विकल्प

  • फाइनेंशियल कंसलटेंट
  • अकाउंटिंग एनालिस्ट
  • मार्केटिंग मैनेजर
  • फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर
  • अकाउंट असिस्टेंट
  • फाइनेंस एनालिस्ट
  • बिलिंग डाटा एनालिस्ट

8) निष्कर्ष (BFA Course Details In Hindi)

इस पोस्ट मे हमने BAF कोर्स क्या है? BFA Course Details In Hindi इस टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है। इसमे हमने आपको BAF कोर्स क्या है से BAF कोर्स करने के बाद जॉब विकल्प तक सभी विषयों पर विस्तार से बताया है।

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होंगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी BAF कोर्स करना चाहते हैं, उन लोगों तक यह पोस्ट पहुँच सके, और उनको मदद हो सके।

अपने BFA Course Details In Hindi? तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट CMA course details पड़े।

FAQs ( BFA Course Details In Hindi)

1) BAF कोर्स के लिए पात्रता क्या है ?

BAF कोर्स में प्रवेश के लिए आपको 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है।

2) BAF कोर्स से क्या करियर विकल्प हैं ?

BAF कोर्स पूरा करने के बाद, आप Accounting and Finance में करियर चुन सकते हैं।

3) BAF कोर्स क्या है ?

BAF कोर्स एक स्नातक स्तर की पाठ्यक्रम है, जिसे Bachelor of Accounting and Finance (BAF) के नाम से जाना जाता है। इस कोर्स में आपको अकाउंटिंग एंड फाइनेंस के बारे में पढ़ाया जाता है।

4) BAF कोर्स कितने साल का होता है ?

BAF कोर्स आमतौर पर 3 साल का होता है।  

यह भी पड़े : – CMA course details

यह भी पड़े : – MBA Kaise Kare?

यह भी पड़े : – 10 ke baad kya kare?

यह भी पड़े : – Dermatologist kaise bane?

यह भी पड़े : – BDS kya hota hai?

यह भी पड़े : – पशु चिकित्सक कैसे बने?

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *