12 के रिजल्ट जारी होने वाले है और अभी भी छात्रों के मन में एक ही सवाल है कि, 12th के बाद क्या करे? (12th arts ke baad govt job list) क्योकि 12 th के बाद ही सही मायने में करियर की शुरुआत होती हैं। और यही पर गलती न हो, इसलिए पहले ही सोच समझकर फैसला लेना होता है। छात्रों को 12th के बाद यह नही समझ आता की, कौनसा ऑप्शन चुने, स्टडी कोर्स करे या कोई प्रोफेशनल कोर्स करे, किस कोर्स में सबसे ज्यादा संभावनाएं हैं, कौनसा कोर्स करियर को नई दिशा दे सकता है। यह तमाम सवाल छात्रों के मन में आते हैं। उन सभी सवालों का हम जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि छात्रों की टेंशन थोड़ी कम हो सके।
हम बात अगर कला या मानवीकी विषयों की करे तो इस स्ट्रीम से जुड़े छात्रों को निराश होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योकि कला की तरह ही कला की संभावनाएं असीम है। ऐसा नहीं होता की जो छात्र पढाई मे अच्छे नही होते वही आर्ट्स लेते हैं, बल्कि कई छात्र ऐसे होते हैं जिनको अच्छे अंक आने के बाद वह आर्ट्स लेते है। क्योकि उनको आर्ट्स में रुचि रहती हैं, और वह आर्ट्स में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं। कोई छात्र ऐसे भी होते है, जिनको 12th आर्ट्स के बाद सरकारी नौकरी के लिए competitive exam की तैयारी करनी होती है। और competitive exam मे ज्यादातर आर्ट्स का पाठ्यक्रम रहता है। तो आगे पढाई करने मे आसानी होती हैं। तो हम इस पोस्ट मे आपको यह बताने जा रहे है कि, 12 th आर्ट्स से करने के बाद क्या करे? ( 12th arts ke baad govt job list | 12th arts ke baad kya kare)
यह कुछ कोर्सेस है जो आप 12th आर्ट्स के बाद कर सकते है। (12th arts ke baad kya kare)
1) बैचलर इन ह्युमिनीटी एंड सोशल साइंस
2) बी ए इन आर्ट्स
3) बैचलर इन फाईन आर्ट्स (बीएफए)
4) बैचलर ऑफ डिजाइन ( ईनिमेशन)
5) बीए एलएलबी
6) बैचलर ऑफ साइंस ( होस्पितालिटी एंड ट्रैवल)
7) बैचलर इन जर्नलिजम
8) सरकारी नौकरी
आईये विस्तार से इन सब कोर्सेस के बारे में जानते हैं।
1) बैचलर इन ह्युमानिटी एंड सोशल साइंस
पहले के समय में ह्युमानिटी एंड सोशल साइंस को ज्यादा महत्व नही दिया जाता था। पर अभी के समय में भारत में मानविकी या ह्युमानिटी और सामाजिक विज्ञान मे करियर के बेहतरीन अवसर उपलब्ध है। ह्युमानिटी एंड सोशल साइंस मे युवाओ को नौकरी देने के लिए कॉर्पोरेट सेक्टर अब ज्यादा इंट्रेस्टेड रहते हैं। और अब ह्युमानिटी एंड सोशल साइंस बेहतरीन करियर ऑप्शन वाला सबसे तेजी से उभरते विषयों में से एक बन चुका है। ह्युमानिटी के क्षेत्र मे शामिल प्रमुख विषयों में इतिहास, संगीत, कला, परफॉर्मिंग आर्ट्स, विजुअल आर्ट्स, साहित्य आदि शामिल हैं। और सोशल साइंस क्षेत्र मे राजनीति विज्ञान, पुरातत्व, सामाजिक कार्य, समाजशास्त्र आदि शामिल हैं।
छात्रों को ह्युमानिटी एंड सोशल साइंस मे एडमिशन के लिए 12th मे 50% अंक आना जरूरी है। हालाँकि एडमिशन के लिए प्रतिशत कट-ऑफ विभिन्न विश्वविद्यालयो मे भिन्न होता है।
2) बी ए इन आर्ट्स
बीए यानी बैचलर ऑफ आर्ट्स एक स्नातक का विषय है जो तीन या चार सालों में पूर्ण किया जाता हैं। इसमे कई विषय होते है। जैसे कि- अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक और इतिहास इत्यादि। ललित और प्रदर्शन कला में पाठ्यक्रमो का अध्ययन करने के लिए ये डिग्री कोर्स है। 12th के बाद इस कोर्स मे एडमिशन लिया जा सकता हैं। बीए मे सिर्फ आर्ट्स के छात्र ही नही बल्कि साइंस या कॉमर्स के छात्र भी एडमिशन ले सकते है। यह कोर्स करने के बाद छात्र संगीत, चित्रकार, रंगमंच, नृत्य, फिल्म प्रोडक्शन मे छात्र माहिर हो जाता हैं।
3) बैचलर ऑफ फाईन आर्ट्स ( बीएफए)
बैचलर ऑफ फाईन आर्ट्स यानी (बीएफए) यह ललित कला, विजुअल आर्ट्स और परफॉर्मिंग आर्ट्स के क्षेत्र मे स्नातक डिग्री है। यह एक अंडर ग्रेजुेएट कोर्स होता है। जिसकी ड्युरेशन 3 साल होती है, और इस कोर्स को 12th के बाद किया जाता हैं। आज के आधुनिक बीएफए एक ऐसा क्षेत्र है जहा पर करियर विकल्प असंख्य है। बीएफए की पढाई करने के बाद जॉब के बहुत सारे अवसर है। इस फील्ड मे आप एक कोरियोग्राफर, आर्ट डैरेक्टर, एक मुर्तिकार , एक फैशन डिजाइनर, ग्राफिक डिजाइनर, एक थिएटर कलाकार, एनिमेटर बन सकते है।
बीएफए एक अच्छा डिग्री कोर्स है। इसके अंतर्गत जो भी सब्जेक्ट पढाए जाते हैं, उन सभी का वर्तमान समय में काफी अच्छा स्कोप है। और इस फील्ड मे करियर की भी अच्छा अवसर है।
4) बैचलर ऑफ डिजाइन (एनिमेशन)
बैचलर ऑफ डिजाइन एक एनिमेटर बनने के लिए डिजाइन कोर्स है । किसी भी स्ट्रीम का छात्र यह कोर्स कर सकता हैं। इस कोर्स के जरिए 2d/ 3d एनिमेशन, एनिमेशन फिल्म मेकिंग, ग्राफिक/ वेब डिजाइन, ध्वनि और वीडियो संपादन , विजुअल इफेक्ट्स की जानकारी दी जाती हैं। यह एक अंडर ग्रेजुेएशं कोर्स है। इस प्रोग्राम में छात्र कंप्यूटर सॉफ्टवेअर के माध्यम से काम करते हैं। इस कोर्स के जरिए एनिमेशन बनाके इसके माध्यम से बातो और दिए गए संदेश को समझना आसान होता है। साथ ही वह दर्शको को आकर्षित करता है। 12th के बाद जिन्हे एनिमेशन मे रुचि है वह छात्र यह कोर्स कर सकते है। अगर उन्हे क्रिएटिव काम पसंद है, तो यह कोर्स उनके लिए शानदार है।
आज कल के दौर की बात करे तो हर एक व्यक्ति को एनिमेशन देखना पसंद है चाहे वह बच्चे हो या फिर बड़े एनिमेशन के माध्यम से आज कल लोग सामाजिक गतिविधियो मे भागीदारी ले रहे है। चीजो को दर्शको के सामने एक अलग ढंग से प्रदर्शित करने का यह एक अच्छा तरीका है।
5) बीए , एलएलबी
बीए , एलएलबी यानी बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ लॉज एक लॉ कोर्स है। जिसके लिए छात्रों को 12 th पास करना जरूरी है। इस कोर्स का अवधि 5 साल का होता है। इस कोर्स को करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना पड़ता है। अगर आपका सपना एडवोकेट या लॉयर होने का है तो आप 12th के बाद बीए , एलएलबी के कोर्स मे अपना करियर बना सकते है। यह काफी पॉपुलर कोर्स है। इस कोर्स की पॉपुलैरिटी को देखते हुए आज के समय में अनेक कॉलेज और युनिवर्सीटीज मे ये कोर्स संचलित किया जा रहा है।
इस कोर्स मे कानून के विशेष क्षेत्रों जैसे आपराधिक कानून, कॉर्पोरेट कानून, पेटेंट कानून, प्रशासनिक कानून, कर कानून, आंतरराष्ट्रीय कानून और श्रम कानून के साथ कला क्षेत्र मे विषयो जैसे समाजशास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान आदि को शामिल किया जाता है।
6) बैचलर ऑफ साइंस ( होस्पितालिटी एंड ट्रैवल)
बीइससी होस्पितालिटी एंड ट्रैवल इस कोर्स को आज के समय में काफी बढ़ावा मिल रहा है। मुख्य तौर पर ये कोर्स वह बच्चे करते है, जिन्हे नई-नई जगह जाना और वहा के बारे में जानकारी रखना और ट्रैवल मैनेजमेंट पसंद है, और वह छात्र जो होटल या होस्पितालिटी मैनेजमेंट से जुड़ा कुछ करना चाहते हैं।
बैचलर ऑफ साइंस इन होस्पितालिटी एंड ट्रैवल या बीइससी इन होस्पितालिटी एंड ट्रैवल तीन साल का एक डिग्री कोर्स है। इस तीन साल के कोर्स को छह सेमिस्टर मे बाट दिया गया है। यानी की हर साल में दो सेमिस्टर। यह कोर्स छात्रों को होस्पितालिटी एंड ट्रैवल प्रबंध क्षेत्र मे नॉलेज बढ़ाने में मदद करता है। बीइससी होस्पितालिटी एंड ट्रैवल उन छात्रों के लिए फायदेमंद है जो होस्पितालिटी एंड ट्रैवल के मैनेजमेंट मे रुचि रखते है। यह कोर्स करने के बाद मैनेजमेंट से जुड़े छात्रों मे आपको नौकरियो के कई अवसर मिल जाते हैं।
7) बैचलर इन जर्नलिज्म
बैचलर इन जर्नलिज्म क्षेत्र में सिर्फ आर्ट्स वाले ही नही, बल्कि हर फील्ड वाले छात्र करियर बना सकते हैं। कई शिक्षण संस्थाए यह पत्रकारिता से संबंधित कोर्स करवाते है। यह कोर्स हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं मे कराया जा रहा है। इस कोर्स को करने के बाद आपको न्यूज चैनल, पत्र-पत्रिकाओं , अखबारों, मीडिया हाउस, न्यूज जैसे मे नौकरी मिलती है।
जर्नलिज्म लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। स्कूल पास कर चुके जर्नलिज्म के लिए ईच्छुक छात्र अक्सर BJMC और मास कम्युनिकेशन कोर्स चुनते हैं। BJMC कोर्स में जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन के एथिक्स, प्रिंसिपल्स के बारे में पढाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 3 साल की रहती हैं। इसके लिए 12 th 50% अंक के साथ पास होना जरूरी है।
8) सरकारी नौकरी (12th arts ke baad govt job list)
आज के समय में ज्यादा तर लोग सरकारी नौकरी पर ज्यादा ध्यान दें रहे हैं। क्योकि सरकारी नौकरी मे नौकरी जाने का कोई ख़तरा नहीं रहता। और निश्चित वेतन होता है। साथ ही भत्ता भी मिलता है। इसी के कारण आज ज्यादा तर बच्चे सरकारी नौकरियों की तैयारी मे लगे है। लेकिन 12th आर्ट्स स्ट्रीम से पास किए जो बच्चे होते है। उन्हे लगता हैं हैं उनके लिए ज्यादा सरकारी नौकरियो के विकल्प नही है। लेकिन ऐसा नहीं है। आर्ट्स स्ट्रीम से 12th पास करने वाले छात्रों के लिए भी कई सारी सरकारी नौकरियां है।
12th पास करने के बाद आप competative exam की तैयारी कर सकते है। Competative exam देने के बाद बहुत अच्छी सरकारी नौकरियां लग जाती हैं।
यह भी कुछ नौकरियां है जो आप 12th के बाद कर सकते है। – (12th arts ke baad govt job list)
- फॉरेस्ट गार्ड
- स्टेनोग्राफर
- रेल्वे ग्रुप डी
- रेल्वे टिकिट कलेक्टर
- राष्ट्रीय रक्षा
- असिस्टेंट लोको पायलट
- इसइससी जीडी
- एसएससी सीएचएसएल
- गुड्स गार्ड
- ट्रैफ़िक असिस्टेंट
- कमर्शियल अप्रेटिस
- स्टेशन मास्टर
निष्कर्ष (Conclusion) – 12th arts ke baad kya kare
हमने आपको इस पोस्ट मे यह सब बताया है कि 12th आर्ट्स से करने के बाद क्या करे? तो आपके पास बहुत सारे विकल्प है, जो आप कर सकते है। आप आगे ग्रेजुएशन, कोर्सेस या फिर सरकारी नौकरी भी कर सकते है। आप बस साइंस या कॉमर्स से ग्रेजुएशन नही कर सकते। बाकी तो आर्ट्स वालो के लिए भी बहुत सारे विकल्प है। आपको जिस विषय में रुचि हो वही चुने। ताकि आपका करियर अच्छा बन सके।
आशा है कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी, और आगे कोर्सेस चुनने मे आपकी मदद हुई होगी। जो छात्र 12th आर्ट्स में है या पास करने वाले है, उनको यह पोस्ट जरूर शेयर करे, ताकि उनकी भी कोर्स चुनने मे मदद हो सके।
अपने 12th arts ke baad kya kare तो जान लिया है | इसी के साथ आपको 12th ke baad kya kare science student भी पता होना चाहिए। इसके लिए आप हमारी यह पोस्ट ( 12th ke baad kya kare science student) पड़े।
12th आर्ट्स से करने के बाद क्या करे (12th arts ke baad kya kare) – FAQs
1 ) आर्ट्स मे कौन कौन सी सरकारी नौकरियां है?
आर्ट्स मे बहुत सारी सरकारी नौकरियां है, जैसे कि- फॉरेस्ट गार्ड, स्टेनोग्राफर, रेल्वे टिकिट कलेक्टर, स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, ट्रैफ़िक असिस्टेंट, कमर्शियल अप्रेटिस, राष्ट्रीय रक्षा, असिस्टेंट लोको पायलट।
2) सबसे आसान सरकारी नौकरी कौन सी है?
कोई भी नौकरी आसान नहीं होती। हर नौकरी मे मुश्किल तो रहती ही है। और जो आसान होती हैं, उसकी कोई गारंटी नहीं होती। वो टेंपररी होती हैं। पर आप गार्ड की नौकरी कर सकते हैं। शायद वो थोड़ी आसान रहे।
3) क्या 12th पास स्टूडेंट को सरकारी नौकरी मिल सकती हैं? (12th arts ke baad govt job list)
जी हा आपने 12 th पास किया है तो आपको एक अच्छी सरकारी नौकरी मिल सकती हैं। आप चाहो तो competative exam देकर और भी अच्छी नौकरी पा सकते हो।
4) 12th पास के बाद सरकारी नौकरी करने पर कितनी सैलरी मिलती हैं?
यह तो नौकरी पर डिपेंड है की आप कौन सी नौकरी कर रहे है। हर नौकरी की अलग सैलरी होती हैं। किसी नौकरी मे 15 से 20 हजार से शुरुआत होती है तो, किसी मे ज्यादा सैलरी से भी शुरुआत होती है।
5) आर्ट्स से क्या बन सकते है?
आप 12th आर्ट्स करने के बाद साइंस और कॉमर्स छोड़ के किसी भी फील्ड में कोर्स कर सकते है। उस कोर्स पर डिपेंड है की आप क्या बन सकते है। और अगर आप 12 आर्ट्स के बाद नौकरी करना चाहते है तो आप, फॉरेस्ट गार्ड, ट्रैफ़िक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर आदि नौकरियां कर सकते है।
I appreciate the time you took to collect this information it’s really helpful !! 👍
Thanks @Shubham for appreciation and following us.. 🙂