12th commerce ke baad kya kare : 12 th बोर्ड का रिजल्ट जारी होने वाला है छात्रों को साल भर की मेहनत का फल मिलने वाला है। और अब वक्त है आगे की राहे चुनने का। वो राहे जो उनकी भविष्य की दिशा तय करेंगे। इसलिए यह फैसला सोच समझकर लेना बेहद जरुरी है। साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स….. हर स्ट्रीम का छात्र अपनी ही फील्ड में करियर करने का सोचता है। बात कॉमर्स की करे तो यह सवाल हर छात्र के मन में आता है कि 12 th कॉमर्स स्ट्रीम से करने के बाद क्या करे? तो आपके पास करियर ऑप्शन की कोई कमी नहीं है। लेकिन जरूरी है अपने लिए सकी कोर्स चुनने की।
12th कॉमर्स स्ट्रीम से करने के बाद क्या कर सकते हैं? (12th commerce ke baad kya kare) तो बहुत सारे प्रोफेशनल कोर्स है जो आप कर सकते है। आपके लिए यह काम आसान हो इसलिए हम कुछ चुनिंदा कोर्स की जानकारी हमारे इस पोस्ट मे दे रहे हैं। जो आपको करियर चुनने मे काफी मददगार साबित होगी। 12th कॉमर्स से करने के बाद कुछ लोकप्रिय विकल्प मे BCA, BBA, BCom, LLB आदि शामिल है। आईये ऐसे ही अन्य कोर्सेस के बारे में विस्तार से जानते है। की 12 कॉमर्स स्ट्रीम से करने के बाद क्या कर सकते हैं? (12th commerce ke baad kya kare ? )
यह कोर्सेस आप 12th कॉमर्स के बाद कर सकते हैं। (12th commerce ke baad kya kare)
1) गणित के साथ 12 th कॉमर्स के बाद के कोर्सेस
- चार्टर्ड एकाउंटेंसि
- कंपनी सचिव ( सिएस)
- बि कॉम इन एकाउंटेंसि एंड कॉमर्स
- बि बि ए ,एल एल बी( BBA, LLB)
- बी बी ए / बी एम एस
2) गणित के बिना 12th कॉमर्स के बाद के कोर्सेस
3) 12 th कॉमर्स के बाद क्रियेटिव कोर्सेस
4) 12th कॉमर्स के बाद प्रोफेशनल कोर्सेस
5) 12 कॉमर्स के बाद डिप्लोमा कोर्सेस
1) गणित के साथ 12 th कॉमर्स के बाद के कोर्सेस
12th कॉमर्स स्ट्रीम से करने के बाद क्या कर सकते हैं? इसके साथ यह भी पढ़े की 12th कॉमर्स, मैथ के साथ करने के बाद क्या करे। तो आपके पास कॉमर्स मैथ से 12 th करने के बाद बहुत सारे अच्छे विकल्प है, जो आप कर सकते है। कुछ ट्रेंडिंग कोर्सेस की लिस्ट नीचे दी है।
- C. A ( chartered accountancy)
- B. Com Hons
- BE ( Bachelor of Economics)
- BCA ( Bachelor of Computer Applications)
- BSC ( Applied Mathematics)
- BSC Hons ( Math’s)
- BSC ( Statistics)
- BFA ( Bachelor of Finance and Accounting)
चार्टर्ड एकाउंटेंसि (सिए)
चार्टर्ड एकाउंटेंसि यानी सिए यह एक कोर्स है। जिसके जरिए वाणीज्य छात्र चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने के लिए आगे बढ़ सकते हैं। इस कोर्स को लेकर छात्रों मे बहुत उत्सुकता देखी जाती हैं। यह कोर्स करने के लिए कम से कम 50% अंको से 12th पास होना जरूरी होता है।
कंपनी सचिव ( सिएस)
सिए के बाद छात्रों मे सबसे लोकप्रिय कोर्स है सिएस यानी कंपनी सचिव। इस कोर्स के लिए भी 50% अंको से 12th पास होना जरूरी है। इस कोर्स को करने के बाद नौकरी के बहुत सारे विकल्प आपके पास होंगे, और इसी के साथ आप कंपनी सचिव भी बन सकते है।
बी कॉम इन एकाउंटिंग एंड कॉमर्स
बिकॉम यानी बैचलर ऑफ कॉमर्स यह एक डिग्री कोर्स है। यह कोर्स लगभग हर कॉलेज में रहता है। इस डिग्री को आप कॉलेज, महाविद्यालय या अन्य शिक्षण संस्था से कर सकते हैं। यह 3 साल का रहता है।
बी बी ए, एल एल बी ( BBA, LLB)
बी बी ए यानी बैचलर ऑफ बिजिनेस एडमिनिस्ट्रेशन और एल एल बी यानी बैचलर ऑफ लाईजिस्लेटिव लॉ ओनर्स एक स्थानक प्रशासकीय कानून पेशेवर एकीकृत पाठ्यक्रम है। बी बी ए और एल एल बी का कोर्स करने वाले छात्रों को बिजिनेस एडमिनिस्ट्रेशन और लॉ की पढाई कराई जाती हैं। इस कोर्स के लिए 12th के 50% अंक आना जरूरी है।
बिसिए ( आईटी एंड सॉफ्टवेयर)
आप 12th कॉमर्स करने के बाद अगर कोई कॉम्पूटर कोर्स या सॉफ्टवेयर कोर्स करना चाहते हो तो आप बिसिए कर सकते है। बिसिए की डिग्री कॉम्पूटर साइंस या सूचना प्रौद्योगिक मे बीटेक / बीई के डिग्री समान मानी जाती है। बिसिए करने के लिए 12th मे 45% अंक आना जरूरी है। फिर वह गणित के साथ किसी भी विषय में हो।
बी बी ए/ बी एम एस
बी बी ए यानी बैचलर ऑफ बिजिनेस एडमिनिस्ट्रेशन और बी एम एस यानी बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बीएमएस, एमबीए में मास्टर के लिए एक अहं भूमिका निभाता है। यह डिग्री बिजिनेस मैनेजमेंट मे करियर चलाने के लिए बैचलर डिग्री मानी जाती है। इस डिग्री को 12th करने के बाद किसी भी स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं। इसके लिए 12th मे 50% अंक आना जरूरी है।
तो यह वो कोर्सेस है जो, आप 12th मे कॉमर्स के बाद कर सकते है।
2) गणित के बिना 12th कॉमर्स के बाद के कोर्सेस
12th कॉमर्स स्ट्रीम से करने के बाद क्या कर सकते हैं? यह जानना बहुत ही जरूरी है कि 12th मे बिना गणित लिए कौनसे कोर्स किए जा सकते है। तो 12th कॉमर्स करने वाले छात्र अच्छे कोर्सेस कर सकते हैं, आपके लिए यह कुछ विकल्प है
- B.Com (Bachelors of commerce)
- BBA (Bachelor of Business Administration)
- Company Secretary
- Bachelor of Travel and Tourism
- Bachelor in Hospitality
- Bachelor in Hotel management
- Bachelor of Event Management
- Bachelor of Journalism
- BA, LLB
- BBA, LLB
- BSC ( Bachelor of Business studies)
- Bachelor of Social Work
- Bachelor of Vocational Studies
- BA (Hons)
- bachelor of Interrail Designing
- B. Ed ( Bachelor of Education)
3) 12th कॉमर्स के बाद क्रिएटव कोर्सेस
12th कॉमर्स करने के बाद आप क्रिएटव कोर्सेस भी चुन सकते हैं। जैसे कि-
- Performing Arts Courses
- Photography courses
- Culinary Arts Courses
- Jewellery Designing courses
- Bachelor of elementary education
- Bachelor of Journalism
- Bachelor of Vocation
- Bachelor of Event management
- Bachelor of Fine Arts
- Bachelor of Journalism & mass Communication
- Air Hostess training courses
- Animation & Multimedia courses
- BDes fashion Designing
- BDes Game Designing
4) 12th कॉमर्स के बाद प्रोफेशनल कोर्सेस
12th के बाद आप प्रोफेशनल कोर्सेस भी कर सकते है । जैसे कि-
- Digital marketing
- BA, LLB
- GST courses
- Income tax courses
- Accounting & taxation courses
- Air Hostess training courses
- Bachelor of Commerc
- SAP FICO courses
- Tally courses
- Chartered Accountancy
- Company Secretary
- Journalism & mass media
- Animation courses
- Bakery & Confectionary courses
- Performing Arts Courses
- Graphic Designing
- Bachelor of Computer Application
- Bachelor of fashion Designing
5) 12 th कॉमर्स के बाद डिप्लोमा कॉमर्स
12th कॉमर्स के बाद डिप्लोमा कोर्सेस भी आप कर सकते हैं । डिप्लोमा कोर्सेस करने के बाद भी अच्छी नौकरी मिल सकती हैं। ऐसे ही कुछ कोर्स-
- Diploma in Digital Marketing
- Diploma in Banking & Finance
- Diploma in Fashion Designing
- Diploma in Management
- Diploma in Accounting & Finance
- Diploma in Hotel management
- Diploma in Physical Education
- Diploma in Industrial Safety
- Diploma in Computer Application
- Diploma in Business Management
- Diploma in Retail Management
- Diploma in Advance Accounting
- Certified Management Accountant
यह सब कोर्सेस आप 12th कॉमर्स के बाद कर सकते हैं ।
निष्कर्ष ( Conclusion) – 12th commerce ke baad kya kare
हमने आपको इस पोस्ट मे यह सब बताया है कि, 12th कॉमर्स स्ट्रीम से करने के बाद क्या करे? (12th commerce ke baad kya kare) तो आपके पास बहुत सारे विकल्प है, जो आप कर सकते है। और ऐसा भी नही है कि, आप सिर्फ बैंकिंग या एकॉन्टिंग फील्ड में ही आपका करियर बना सकते हैं। बल्कि आप एक साइंस छोड़ के बाकी किसी भी फील्ड में अपना करियर बना सकते है।
12 कॉमर्स से करने के बाद भी आप दूसरी फील्ड में जा सकते है, जिस विषय में आपकी रुचि हो, और आपको जो पसंद हो वही करे। ताकि करियर अच्छा बन सके।
आशा है कि आपको हमारी यह पोस्ट (12th commerce ke baad kya kare) पसंद आई होगी, और आपको मदद हुई होगी। जो छात्र 12th कॉमर्स मे है या 12 th कॉमर्स से पास होने वाले है, ऐसे छात्रों को यह पोस्ट जरूर शेअर करे, ताकि उनको भी कोर्स या graduation चुनने मे मदद हो।
अपने 12th commerce ke baad kya kare तो जान लिया है | इसी के साथ आपको 12th ke baad kya kare science student भी पता होना चाहिए। इसके लिए आप हमारी यह पोस्ट ( 12th ke baad kya kare science student) पड़े।
12th कॉमर्स स्ट्रीम से करने के बाद क्या कर सकते हैं? (12th commerce ke baad kya kare) – FAQs
1) 12th कॉमर्स के बाद कौनसा कोर्स सबसे अच्छा है?
12th कॉमर्स के बाद आप को अगर अंको से खेलना पसंद है तो आप BCA, BBA, B. com, यह कोर्सेस कर सकते है।
2) 12th कॉमर्स के बाद क्या साइंस से ग्रेजुेएशं कर सकते है?
यह ऑप्शन सिर्फ साइंस लेने के बाद ही रहता है, की हम किसी भी फील्ड में ग्रेजुेएशं कर सकते है। आपने अगर 12th कॉमर्स से किया है तो, आप ग्रेजुेएशं साइंस मे नही कर सकते।
3) 12 th कॉमर्स के बाद कौनसा कोर्स करे?
12th कॉमर्स के बाद आप बहुत सारे कोर्स कर सकते है। पर आपके लिए एकॉन्टेंसी के कोर्स ही अच्छे रहेंगे। जैसे कि – BCA, B.Com, C.A
4) कॉमर्स मे कौन कौन सी नौकरी मिल सकती हैं?
12th कॉमर्स से करने के बाद आप आगे क्या पढाई करते हो यह उसपे डिपेंड है। आप ज्यादातर एकॉन्टेंस , सी ए, कंपनी सचिव ऐसी नौकरी कर सकते है।
Be First to Comment