Patwari kaise bane | पटवारी कैसे बने?

Patwari kaise bane : भारत में सरकारी नौकरी करने वाले को बहुत सम्मान मिलता है, क्योकि सरकारी नौकरी करने वाले देश की सेवा करते हैं, ऐसा माना जाता है। आज के समय में सरकारी नौकरी पाने के लिए छात्र बहुत मेहनत कर रहे हैं। क्योकि कंपिटिशन बहुत तगडा है। ऐसे में सरकारी नौकरी लगना इतना आसान नहीं रहा। सरकारी नौकरी करने के लिए बहुत परीक्षाएं बहुत सारे टेस्ट इन सब से गुजरना पड़ता है।

      इस पोस्ट मे हम पटवारी कैसे बने? ( Patawari Kaise Bane ?) इस विषय पर पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। इसमें आप पटवारी कौन होता है, पटवारी के लिए योग्यता, पटवारी कैसे बने, पटवारी का काम क्या होता है अन्य बातो पर जानकारी देंगे। पटवारी राजस्व लेवल मे ग्राम लेवल का अधिकारी होता है। पटवारी को अलग-अलग नाम से जाना जाता है । पटवारी सरकार से जुड़े ऐसे प्रशासकीय पद पर होता है जो जमीन से जुड़े सारे विवादो को निपटाने का काम करता है। किसी भी प्रकार के  जमीन से जुड़े हुए मामले पटवारी के अंतर्गत आते हैं। पटवारी को अंतर्गत 4 से 5 गाव आते हैं।

इस पोस्ट मे पटवारी कैसे बने? ( Patawari Kaise Bane?) निम्नलिखित विषयो पर बात करेंगे।

1) पटवारी कौन होता है?
2) पटवारी का काम क्या होता है?
3) पटवारी बनने के लिए योग्यता
4)  पटवारी के लिए Qualification
5) पटवारी कैसे बने?
6) पटवारी की तैयारी कैसे करे?
7) पटवारी चयन प्रक्रिया
8) पटवारी की सैलरी
9) निष्कर्ष
10) FAQs

पटवारी कैसे बने
पटवारी कैसे बने

आईये इन सब विषयो पर विस्तार से बात करते हैं।

1) पटवारी कौन होता है?

पटवारी राजस्व लेवल मे ग्राम लेवल का अधिकारी होता है। पटवारी को अलग-अलग नाम से जाना जाता है । पटवारी सरकार से जुड़े ऐसे प्रशासकीय पद पर होता है जो जमीन से जुड़े सारे विवादो को निपटाने का काम करता है।

2) पटवारी का काम क्या होता है? (what is the work of patwari)

  • जमीन/ भूमि के नक्शे का रिकॉर्ड रखना।
  • जमीन खरीदने और विक्री का ब्यौरा रखना।
  • सही जमीन नापना ताकि कोई विवाद ना हो।
  • नैसर्गिक आपदा आने पर आपदा प्रबंधन सही रूप से तैयार करना।
  • विधार्थियो को निवास जाती प्रमाण पत्र , कृषक दुर्घटना बीमा, वृद्ध पेंशन आदि बनवाना।

इस तरह के कई काम पटवारी करते हैं।

3) पटवारी बनने के लिए योग्यता

पटवारी बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी उत्तीर्ण करना आवश्यक है। 12 वी के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्नातक ( Graduation) की डिग्री आपके पास होना आवश्यक है।  इसके साथ ही 1 साल का कंप्यूटर का डिप्लोमा कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए। पटवारी बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए।

  यदि आप मद्यप्रदेश मे पटवारी बनना चाहते हैं तो, आपको graduation के साथ CPCT की परीक्षा भी पास करनी होगी। तब जाकर आप पटवारी बन सकते हैं। CPCT यह कंप्यूटर से संबंधित कोर्स होता है। उसमे टाईपिंग की स्पीट के बारे पता चलता है, की आप हिंदी अंग्रेजी की टाईपिंग कितनी स्पीड से करते हैं। अगर आप CPCT पास हो जाते हैं, तो जल्द ही आपको पटवारी की जॉब मिल जाती हैं।

4)  पटवारी के लिए Qualification (Patwari qualification)

Patwari qualification :

  • पटवारी बनने के लिए 10 वी, 12 वी के मार्कशीट होना आवश्यक है।
  • 12 वी बाद स्नातक ( Graduation) की डिग्री आपके पास होनी चाहिए।
  • आपके पास सरकार मान्यता प्राप्त 1 साल का डिप्लोमा कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • आप जिस राज्य से परीक्षा देना चाहते है, उस मे आपका निवास होना चाहिए।
  • पटवारी बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए।

5) पटवारी कैसे बने (Patwari kaise bane)

Patwari syllabus

  • Graduation पुरा करे
  • सबसे पहले आप 12 वी के बाद किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट के साथ अपना ग्रेजुएशन पुरा करे।
  • किसी भी सरकार मान्यता प्राप्त 1 साल का कंप्यूटर सर्टिफिकेट आपके पास होना जरूरी है। और कंप्यूटर का अच्छा नोलेज चाहिए।
  • इसके बाद सरकार द्वारा वैकैंसि निकलने पर आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन के कुछ दिन बाद परीक्षा होती हैं। यह परीक्षा दो भागों में विभाजित होती है।
1) लिखित परीक्षा ( Written Test)
2) इंटरव्यू ( Interview)

लिखित परीक्षा 100 अंको के लिए होती हैं। इसमे मल्टीपल टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके लिए 90 मिनट का निर्धारित समय होता है।

आप अगर लिखित परीक्षा में पास हो गए तो आपको राज्य के बोर्ड से इंटरव्यू के लिए लेटर आता है। इंटरव्यू में आपको कई तरह के सवाल पूछे जायेंगे। और आपके पर्सनालिटी, मेंटल एबिलिटी को देखा जायेगा।

इंटरव्यू में पास होने पर आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा उसके बाद आप पटवारी बन जाओगे।

6) पटवारी की तैयारी कैसे करे?

आज कल पढाई करने के लिए कई सारे विकल्प है। आप ऑनलाइन पढाई कर सकते हैं। किसी इंस्टिट्यूट युडट्यूब से पढाई कर सकते हैं। या फिर आप ऑफलाईन पढाई भी कर सकते हैं। इसके लिए आपकी स्वयम से पढाई करनी होगी। इसके लिए आप किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट से क्लास कर सकते हैं। उसके बाद आपको खुदका एक टाईम टेबल बनाना होगा , जिसकी वजह से आप तय करके एक अच्छे तरीके से पढाई कर सकते हो। सबसे पहले आप पटवारी बनने के लिए कौन कौन से सब्जेक्ट का पढ़ना है यह समझ ले। उसके बाद एक एक कर सभी विषयो की अच्छे से तैयारी करे। इसके अलावा कुछ सिलेक्टेड बुक होते हैं जिनके बारे मे ऑनलाईन जानकारी लेकर वह बुक आप पढ़ सकते हैं।आपको रोजाना 8 से 10 घंटे पढाई करनी होगी, तब जाकर आपकी पटवारी के परीक्षा के लिए अच्छे से तैयारी हो सकेगी और आपको अच्छे अंक प्राप्त हो सकते हैं।

7) पटवारी चयन प्रक्रिया (Patwari selection process)

आपको सबसे पहले 12 वी पास करनी होगी। उसके बाद ग्रेजुएशन भी पुरा करना होगा। इसी के साथ साथ आपको 1 साल का कंप्यूटर का डिप्लोमा भी करना होगा। तब जाकर आप जब सरकार द्वारा पटवारी की वैकनि निकलती हैं, उस वक्त अपना आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के कुछ दिन बाद लिखित परीक्षा आयोजित की जाती हैं।

लिखित परीक्षा

इस परीक्षा में 5 सब्जेक्ट होते हैं।

  • जनरल नॉलेज ( General Knowledge)
  • मैथ्स ( Math’s)
  • हिंदी ( Hindi)
  • पंचायती राज सिस्टम ( Panchayati Raj System)
  • कंप्यूटर ( Computer)

इस परीक्षा में 100 अंको के प्रश्न होते हैं। और 2 घंटे का निर्धारित समय होता है। इस पेपर मे पास होने वालों की मेरिट लिस्ट जारी की जाती हैं। जिनका नाम मेरिट लिस्ट में होता है, उन्हे इंटरव्यू के लिए बुलाते हैं।

इंटरव्यू

लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरयू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू में आपको कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। इसमे आपका पर्सनालिटी, मेंटल एबिलिट देखी जाती हैं।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

इंटरव्यू पास होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है। उसमे आपके 10 th, 12 th की मार्कशीट के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री सर्टिफिकेट और 1 साल का कंप्यूटर डिप्लोमा सर्टिफिकेट देखा जाता है, इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट भी देखे जाते हैं।

      डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपको 9 महीने की ट्रेनिंग दी जाती हैं , उसके बाद आपको किसी भी जिले में पटवारी के पद के लिए नियुक्त कर दिया जाता है।

8) पटवारी की सैलरी (patwari salary)

Patwari salary: एक पटवारी की सैलरी अच्छी खासी होती हैं। पटवारी को 25000 से 35000 रुपए प्रतिमाह (patwari salary per month) तक सैलरी होती हैं। इसके अलावा उनको सरकार द्वारा महंगाई भत्ता, मकान किराया, ड्यूटी भट्टा, पेंशन आदि भी लागू होते हैं।

9) निष्कर्ष – Patwari kaise bane

इस पोस्ट मे पटवारी कैसे बने? ( Patwari kaise bane ?) इसके बारे में सभी जानकारी दी है। इसमें हमने पटवारी कौन होते है, उनके काम क्या होते हैं, पटवारी बनने के लिए योग्यता, पटवारी बनने के लिए qualification, पटवारी की पढाई कैसे करे, पटवारी चयन प्रक्रिया, पटवारी की सैलरी अन्य विषयो पर विस्तार से बताया है।

उम्मीद है आपको यह पोस्ट (Patwari kaise bane) पसंद आई होगी। यह पोस्ट (Patwari kaise bane) ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि जो अभ्यर्थी पटवारी बनना चाहते हैं उन तक यह पोस्ट पहुँच सके। और उनका सपना साकार करने मे उनकी मदद हो सके।

अपने Patwari kaise bane तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट (Tehsildar kaise banate hai) पड़े।

10) FAQs – Patwari kaise bane

1) पटवारी को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
पटवारी को इंग्लिश में Village Register कहते हैं?

2) पटवारी को हिंदी में क्या कहते हैं?
पटवारी को हिंदी में लेखपाल कहते हैं।

3) पटवारी की सैलरी कितनी होती हैं?
पटवारी को 25000 से 35000 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी होती हैं। इसके अलावा उनको सरकार द्वारा महंगाई भत्ता, मकान किराया, ड्यूटी भट्टा, पेंशन आदि भी लागू होते हैं।

4) पटवारी बनने के लिए आयु सीमा क्या चाहिए?
पटवारी बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए।

5) पटवारी के काम क्या होते हैं?
* जमीन/ भूमि के नक्शे का रिकॉर्ड रखना।
* जमीन खरीदने और विक्री का ब्यौरा रखना।
* सही जमीन नापना ताकि कोई विवाद ना हो।
* नैसर्गिक आपदा आने पर आपदा प्रबंधन सही रूप से तैयार करना।
* विधार्थियो को निवास जाती प्रमाण पत्र , कृषक दुर्घटना बीमा, वृद्ध पेंशन आदि बनवाना।


इस तरह के कई काम पटवारी करते हैं।

यह भी पड़े : – Tehsildar kaise bane

यह भी पड़े : – Govt job ki taiyari kaise kare 2023

यह भी पड़े : – Indian navy kaise join kare

यह भी पड़े : – 12th arts ke baad govt job list

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *