CUET क्या है? | CUET exam kya hota hai

CUET exam kya hota hai : आज कल एंट्रांस एक्जाम की डिमांड बहुत बड़ गई है। 12th के बाद आप कोई भी पढाई  करना चाहो आपको एंट्रांस एक्जाम देना होता है। फिर वह राज्य, केंद्रीय स्तरों का एक्जाम हो या फिर कॉलेजो का खुद का आयोजित किया हुआ। आपको एडमिशन लेने के लिए यह एंट्रांस एक्जाम देने जरूरी होते है।

एंट्रांस एक्जाम देने से कोई नुक्सान नही है, बल्कि छात्रों का नॉलेज बढ़ता है। ऐसे भी एंट्रांस एक्जाम मे आपको आपके  सिलेबस मे से प्रश्न ही पूछे रहते है। ऐसे कई तरह के एंट्रांस एक्जाम होते है। जैसे ही डॉक्टर बनना है तो NEET का एंट्रांस एक्जाम, इंजीनियर बनना है तो जी का एक्जाम ऐसे ही यह CUET का एक्जाम (CUET exam) भी होता है। और एक्जाम किस लिए होता है, CUET का फुल फॉर्म क्या है, इसके लिए एलिजिबिलिटि क्या है, यह सब हम  आपको इस पोस्ट मे बतायेंगे। यह सब जानने के लिए यह पोस्ट (CUET exam kya hota hai) पूरी पढ़े।

आपको इस पोस्ट (CUET exam kya hota hai) मे निम्नलिखित विषय पर जानकारी दी जायेगी।

1) CUET का फुल फॉर्म
2) CUET क्या है?
3) CUET परीक्षा पात्रता मानदंड
4) CUET परीक्षा आवेदन
5) CUET विषयवार सिलेबस
6) CUET परीक्षा एडमिट कार्ड
7) CUET परीक्षा उत्तर कुंजी
8) CUET परीक्षा परिणाम
9) CUET परीक्षा काउंसलिंग
10) CUET परीक्षा कटऑफ
11) निष्कर्ष
12) FAQs

आईये इन सब टॉपिक के बारे में विस्तार से जानते है।

1) CUET का फुल फॉर्म

CUET का फुल फॉर्म कॉमन यूनिवर्सीटीज एंट्रेंस टेस्ट ( Common Universities Entrance Test) यह है। यह परीक्षा एनटीए यानी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी आयोजित करती हैं।

2) CUET क्या है (what is cuet exam)

CUET कॉमन यूनिवर्सीटीज एंट्रेंस टेस्ट  ( (Common Universities Entrance Test) यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड मे आयोजित की जाती हैं। इसमें प्रतिवर्ष लगभग लाखों छात्र शामिल होते है। इस परीक्षा को तीन स्लॉट मे आयोजित किया जाता है।

3) CUET परीक्षा पात्रता मानदंड

CUET परीक्षा के लिए पात्रता 12 वी पास या जो 12 वी मे है, ऐसे छात्र यह परीक्षा दे सकते है। यह परीक्षा केंद्रीय विश्व विद्यालयों में प्रवेश के लिए होती हैं। इसके लिए न्यूनतम आवश्यक अंक चाहिए होते है। जो छात्र सीयूइटी के एक्जाम देना चाहते हैं, वे अपना आवेदन पत्र भरने से पहले पात्रता मानदंड की जांच पहले ही कर ले।

4) CUET परीक्षा आवेदन

CUET परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड मे किए जाते है। आवेदन पत्र भरते समय नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, के माध्यम से भुगतान कर सकते है। आवेदन करने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड,  पासपोर्ट फोटो, 10 th मार्कशीट यह होना चाहिए।

5) CUET विषयवार सिलेबस (cuet exam syllabus)

CUET परीक्षा का पाठ्यक्रम (cuet exam pattern) एनसीआरटी कक्षा 12 वी के परीक्षा पाठ्यक्रम के साथ प्रतिबंधित होता है । परीक्षा में प्रश्न पत्र के अलग-अलग खंड  रहते है, उस मे अलग-अलग सिलबेस पर आधारित प्रश्न रहते है। जैसे कि-

सेक्शन IA – भाषा:- रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन ( विभिन्न प्रकार के गद्द्यांशों पर आधारित – तथ्यात्मक, साहित्तिक और कथा, (साहित्यक योग्यता और शब्दावली)
* सेक्शन IB- भाषा:- रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन ( विभिन्न प्रकार के गद्द्यांशों पर आधारित – तथ्यात्मक, साहित्तिक और कथा, (साहित्यक योग्यता और शब्दावली)
* सेक्शन II -डोमेन:-  कक्षा 12 वी के सिलेबस पर आधारित
* सेक्शन III – समान्य परीक्षा:- समान्य ज्ञान, समान्य मानसिक क्षमता, करंट अफेयर्स, संख्यात्मक क्षमता, मात्रात्मक तर्क ( मूल गणितीय अवधारणाओं का सरल अनुप्रयोग अंकगणित / बीजगणित, रेखागणित/ मेंसुरेशन/ सांख्यिकी), तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क etc.

6) CUET परीक्षा एडमिट कार्ड

CUET परीक्षा एडमिट कार्ड परीक्षा के ठीक दो हप्ते पहले ऑनलाइन जारी किया जाता हैं। CUET परीक्षा के एडमिट कार्ड पर छात्र का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम और पता, परीक्षा समय आवेदन संख्या और पाठ्यक्रम जैसे विवरण का उल्लेख होता है। छात्रों को परीक्षा के दिन आईडी के साथ एक वैध फोटो साथ ले जाना आवश्यक है। छात्रों को जब एडमिट कार्ड मिलता है,तब उसे मूल दस्तावेजो के साथ क्रॉस चेक करना आवश्यक है। अगर एडमिट कार्ड पर किसी तरह की गड़बड़ी है तो तुरंत ही परीक्षा आयोजित करने वाले अधिकारियो से संपर्क करे, और त्रुटि मे सुधार करवा ले। एडमिट कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है उसे छात्रों को परीक्षा के दिन ले जाना होता है। अगर आपके पास एडमिट कार्ड नही रहा तो आपको परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं रहती। इसलिए एडमिट कार्ड को अच्छे से संभाल कर रखे।

7) CUET परीक्षा उत्तर कुंजी

CUET परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी परीक्षा अधिकारी   ऑनलाइन मोड में जारी करते है। जिसे देखने और सेव करने की लिंक दी रहती हैं। परीक्षार्थी CUET उत्तर कुंजी के माध्यम से अपने संभावित अंको की गणना कर सकते है। पीजी और युजि पाठ्यक्रमो के लिए CUET प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर विचार करने के बाद फ़ाईनल आंसर की जारी की जाती हैं। और अगर CUET आंसर की मे किसी भी विसंगति के मामले मे, परीक्षार्थी निर्धारित समय के भीतर संबंधित दस्तावेज प्रदान करके अधिकारियो से संपर्क कर सकते है।

8) CUET परीक्षा परिणाम

CUET परीक्षा के परिणाम ऑनलाइन मोड में घोषित किए जाते है। CUET रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रिजल्ट लॉगिंन विंडो में अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करनी होगी।CUET रिजल्ट परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंक और उनकी योग्यता की स्थिति को दर्शाता है। प्रवेश परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर CUET मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।

9) CUET परीक्षा काउंसलिंग

CUET परीक्षा काउंसलिंग के लिए प्रत्येक भाग लेने वाले विश्व विद्यालय अपनी CUET काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू करते हैं। काउंसलिंग प्रक्रिया मे भाग लेने वाले छात्रों को CUET के भाग लेने वाले विश्व विद्यालयो की अधिकारीक वेब साइट पर जाना पड़ता है। छात्रों को काउंसलिंग मे खुद को पंजीकृत करना पड़ता है। काउंसलिंग के लिए अलग-अलग शुल्क होता है। काउंसलिंग मे भाग लेते समय निम्नलिखित दस्तावेज साथ ले जाना जरूरी होता है। छात्रों के द्वारा भरे गए विकल्पों के  आधार पर , सीटो के आवंटन के लिए CUET एडमिशन लिस्ट जारी की जाती हैं।

10) CUET परीक्षा कटऑफ

CUET परीक्षा का कटऑफ  प्रवेश परीक्षा के स्कोर कार्ड के साथ जारी किया जाता है। CUET कटऑफ न्यूनतम अंक है जो छात्रों को प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्राप्त करना होता है। CUET कटऑफ कुछ फैक्टर पर आधारित होता है, जैसे कि- आवेदको की संख्या, परीक्षा का कठिनायि स्तर, पिछले वर्ष के कट ऑफ अंक और सीटों की संख्या। CUET कट ऑफ कार्यक्रमो और विश्व विद्यालयो के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं।

11) निष्कर्ष – CUET exam kya hota hai

आपने इस पोस्ट (CUET exam kya hota hai) मे CUET एक्जाम के बारे में जाना, की कैसे छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, परीक्षा के लिए योग्यता क्या है, सिलेबस कौनसा होता है, एडमिट कार्ड  कब मिलता है,रिजल्ट , कट ऑफ, काउंसलिंग इन सब के बारे में इस पोस्ट (CUET exam kya hota hai) मे आपने विस्तार से जाना है।

आपको अगर आपका मन चाहा कॉलेज चाहिए तो आपको ऐसे इंट्रांस एक्जाम देने होते है। और इसमें 12 वी का सिलेबस ही रहता है, तो अलग से तैयारी करने की ज्यादा जरूरत नही होती। और आप आसानी से यह एक्जाम पास कर सकते हैं।

आशा है कि आपको यह पोस्ट (CUET exam kya hota hai) पसंद आई होगी। इस पोस्ट को शेयर जरूर करे ताकि, जिन छात्रों को इस एक्जाम के बारे में पता ना हो वह इसके बारे में जान सके।

अपने CUET exam kya hota hai तो जान लिया है | इसी के साथ आपको 10 वी के बाद क्या करे (10 ke baad kya kare) भी पता होना चाहिए। इसके लिए आप हमारी यह पोस्ट ( 10 वी के बाद क्या करे) पड़े।

12) FAQs – CUET exam kya hota hai

1) CUET की एक्जाम डेट क्या है?
CUET की एक्जाम 21 मई से 31 मई के बिच रहेगी।

2) CUET के एक्जाम के लिए योग्यता क्या है?
CUET के एक्जाम के लिए आवेदक 12 वी पास या फिर 12 वी का विधार्थी होना आवश्यक है। और आवेदक की आयु 17 साल चाहिए।

3) CUET का फुल फॉर्म  क्या है?
CUET का फुल फॉर्म कॉमन यूनिवर्सीटीज एंट्रेंस टेस्ट ( common Universities Entrance Test) यह है।

4) CUET क्या है? (CUET exam kya hota hai)
यह एक नेशनल टेस्टिंग एजंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है।

5) CUET का सिलेबस क्या होता है?
CUET का सिलेबस एनसीआरटी कक्षा 12 वी के परीक्षा पाठ्यक्रम के साथ प्रतिबंधित होता है। परीक्षा में प्रश्न के  अलग-अलग खंड  रहते है, उस मे अलग-अलग सिलेबस पर आधारित प्रश्न रहते है। जैसे कि-सेक्शन IA – भाषा, सेक्शन IB- भाषा, सेक्शन II -डोमेन, सेक्शन III – समान्य परीक्षा इस तरह का सिलेबस रहता है।

6) CUET का एडमिट कार्ड कब आता है?
CUET का एडमिट कार्ड परीक्षा के दो हप्ते पहले ऑनलाइन जारी किया जाता है।  

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *