नमस्कार दोस्तो! आज के इस पोस्ट मे हम Government Teacher Without B.Ed ( बिना B. Ed करे सरकारी शिक्षक बने) इस टॉपिक पर जानकारी देंगे। क्या आप भी सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं?, और आपके पास B.Ed की डिग्री नही है, तो अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योकि अब without B. Ed भी आप सरकारी स्कूल में टीचर बन सकते हैं।
इस पोस्ट मे हम आपको बतायेंगे की बिना B. Ed करे सरकारी स्कूलों में टीचर कैसे बने, आप कौनसे विषय के टीचर बन सकते हैं, इसके लिए आपको क्या करना होगा, कौनसे विषय में ग्रेजुएशन करना होगा यह सब बात हम आपको इस पोस्ट मे बतायेंगे। यह पोस्ट पूरी पढ़े, ताकि आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल सके।
इस पोस्ट मे हम Government Teacher Without B.Ed ( बिना B. Ed करे सरकारी शिक्षक बने) or (government teacher kaise bane) निम्नलिखित विषयो पर बात करेंगे।
1) अब बिना B. Ed टीचर बनने का सपना पुरा कर सकते हैं। जाने क्या यह सच है?
2) PGT Computer Science के लिए बने शिक्षक बिना B. Ed किए
3) PGT Computer Science teacher बनने के लिए योग्यता
4) क्या PGT Computer Science टीचर को प्रमोशन मिलता है?
5) निष्कर्ष
6) FAQs
आईये इन सब विषयो पर विस्तार से जानते हैं।
1) अब बिना B. Ed टीचर बनने का सपना पुरा कर सकते हैं। जाने क्या यह सच है?
आमतौर पर इस नियम और योग्यता के बारे में सभी जानते हैं कि सरकारी या प्राईवेट स्कूलों में प्राईमरी, अपर प्राईमरी, सेकंडरी, सीनियर सेकेंडरी लेवल के शिक्षक बनने के लिए B. Ed की डिग्री होना अनिवार्य है, और यह सच भी है। लेकिन कुछ मामलों में ऐसा भी है कि आप बिना B. Ed किए भी शिक्षक बन सकते हैं।
2) PGT Computer Science के लिए बने शिक्षक बिना B. Ed किए
जब भी राज्य सरकार के विद्यालयों में केंद्र सरकार के विद्यालयों में या फिर नावोदय विद्यालयों में PGT Computer Science के पदों पर भर्ती निकलती हैं, तब B. Ed की अनिवार्यता स्वीकार नहीं की जाती। यानी की यदि आपने B. Ed नही भी किया है तो आप PGT Computer Science के टीचर बनकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
3) PGT Computer Science teacher बनने के लिए योग्यता
यह तो आपने जान लिया है कि PGT Computer Science टीचर बनने के लिए B. Ed करने की कोई आवश्यकता नहीं होती, लेकिन PGT Computer Science टीचर बनने के लिए कुछ योग्यताओं को पुरा करना होता है। वह ये है कि अगर आप PGT Computer Science टीचर बनना चाहते हैं, तो आपको कंप्यूटर साईंस या IT मे B.E/B.Tech होना आवश्यक है तभी आप इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
4) क्या PGT Computer Science टीचर को प्रमोशन मिलता है?
आप बिना B. Ed किए PGT Computer Science टीचर तो बन सकते हैं, परंतु इसमें आपको प्रमोशन मिलने की संभावना बहुत ही कम रहेगी। लेकिन यदि आप B. Ed करने के बाद टीचर बने हो तो आपको प्रमोशन के कई सुनहरे मौके मिलेंगे, जिसमे आप अपना उज्वल भविष्य इस क्षेत्र में बना सकते हैं।
5) निष्कर्ष
इस पोस्ट मे हमने Government Teacher Without B.Ed ( बिना B. Ed करे सरकारी शिक्षक बने) इसके बारे में सभी जानकारी दी है। इसमें हमने आपको बिना B. Ed किए टीचर कैसे बन सकते हैं, कौनसे विषय के टीचर बन सकते हैं, PGT Computer Science टीचर के लिए क्या योग्यता चाहिए, PGT Computer Science टीचर को प्रमोशन मिलता है या नही इन सब विषयो पर विस्तार से बताया है।
उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी बिना B. Ed किए शिक्ष बनना चाहते हैं उन तक यह पोस्ट पहुँच सके, और उनका टीचर बनने का सपना पूरा हो सके।
अपने Government Teacher Without B.Ed तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट – Govt job ki taiyari kaise kare 2023 पड़े।
6) FAQs
1) क्या बिना B. Ed किए सरकारी स्कूल में टीचर बन सकते हैं?
जी हा! अब बिना B. Ed किए सरकारी स्कूल में टीचर बन सकते हैं।
2) बिना B. Ed किए कौनसे विषय के टीचर बन सकते हैं?
बिना B. Ed किए PGT Computer Science के टीचर बन सकते हैं।
3) PGT Computer Science टीचर बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए?
अगर आप PGT Computer Science टीचर बनना चाहते हैं, तो आपको कंप्यूटर साईंस या IT मे B.E/B.Tech होना आवश्यक है तभी आप इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
4) क्या PGT Computer Science टीचर को प्रमोशन मिलता है?
आप बिना B. Ed किए PGT Computer Science टीचर तो बन सकते हैं, परंतु इसमें आपको प्रमोशन मिलने की संभावना बहुत ही कम रहेगी। लेकिन यदि आप B. Ed करने के बाद टीचर बने हो तो आपको प्रमोशन के कई सुनहरे मौके मिलेंगे, जिसमे आप अपना उज्वल भविष्य इस क्षेत्र में बना सकते हैं।
यह भी पड़े : – DEO kaise bane
यह भी पड़े : – 12th arts ke baad govt job list
यह भी पड़े : – सरकारी डॉक्टर कैसे बने?
यह भी पड़े : – Tehsildar kaise bane
Be First to Comment