Hostel superintendent kaise bane | छात्रावास अधिक्षक कैसे बने?

आज हम छात्रावास अधिक्षक कैसे बने? Hostel Superintendent kaise Bane? इस टॉपिक पर बात करेंगे। आज के समय में गोवर्नमेंट जॉब मिलना आसान नही रहा। जो भी नौकरी चाहो मेहनत तो करनी ही है, जितनी मेहनत करोगे, उतना अच्छा फल भी मिलेगा।

छात्रावास अधिक्षक  की नियुक्ति राज्य सरकार करती हैं। इसके लिए हर साल भर्ती निकलती हैं। अगर आप भी छात्रावास अधिक्षक  बनना चाहते हैं तो भर्ती का नोटिफिकेशन आते ही आवेदन कर सकते हैं, और छात्रावास अधिक्षक  बन सकते हैं।

इस पोस्ट मे हम आपको Chatrawas adhikshak kaise bane?  इसके बारे में बताने जा रहे हैं। इसमे हम छात्रावास अधिक्षक कौन होते है, इनका काम क्या होता है, छात्रावास अधिक्षक बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए, छात्रावास अधिक्षक की सैलरी कितनी होती है अन्य विषयो पर विस्तार से बतायेंगे, इसलिए यह पोस्ट पुरी जरूर पढ़े, ताकि आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल सके।

इस पोस्ट मे छात्रावास अधिक्षक कैसे बने? Hostel Superintendent kaise Bane? निम्नलिखित विषयो पर बात करेंगे।

1) छात्रावास अधिक्षक कौन होते है?
2) छात्रावास अधिक्षक का काम क्या होता है?
3) छात्रावास अधिक्षक बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता
4) छात्रावास अधिक्षक के लिए आवेदन कैसे करे?
5)  छात्रावास अधिक्षक सिलेबस
6) छात्रावास अधिक्षक चयन प्रक्रिया
7) छात्रावास अधिक्षक की सैलरी (hostel superintendent salary)
8) निष्कर्ष
9) FAQs

छात्रावास अधिक्षक कैसे बने

आईये इन सब विषयो पर विस्तार से बात करते हैं।

1) छात्रावास अधिक्षक कौन होते है? (Hostel superintendent in hindi)

छात्रावास यानी की जहाँ पर कोई बच्चे, स्टूडेंट बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास जहा पर रहते हैं, उस संस्थानों को छात्रावास बोला जाता है। यह सरकारी और प्राईवेट दोनों तरह के होते हैं। उन छात्रावास मे अधिक्षक की नौकरी विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा की जाती है। छात्रावास अधिक्षक एक जिम्मेदारी वाली पोस्ट है। छात्रावास की देखरेख छात्रावास अधिक्षक के या उनके अंदर ही होती हैं।

2) छात्रावास अधिक्षक का काम क्या होता है?  (hostel superintendent work)

  • छात्रावास की पूरी जिम्मेदारी छात्रावास अधिक्षक की होती हैं।
  • छात्रावास को मेंटेन करना।
  • छात्रावास का पुरा लेखा-जोखा तैयार करना।
  • छात्रावास के सभी स्टूडेंट की देख- रेख की जिम्मेदारी छात्रावास अधिक्षक की होती है।
  • छात्रावास में अगर कोई समस्या हो तो, उस पर समाधान ढूंढना।
  • कुल मिलाकर छात्रावास में होने वाली हर चीज मे छात्रावास अधिक्षक जिम्मेदार होता है।

3) छात्रावास अधिक्षक बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता (Hostel superintendent qualification)

  • छात्रावास अधिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 12 वी पास होना अनिवार्य है।
  • 12 वी के बाद कोई भी मान्यता प्राप्त संस्थान से  1 साल का कंप्यूटर डिप्लोमा जैसे कि – डिसिए, पीजीडिसिए होना बहुत जरूरी है।
  • विभिन्न राज्यों में शैक्षणिक योग्यता अलग भी हो सकती हैं।
आयु सीमा
  • छात्रावास अधिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्गो के लिए आयु सीमा मे कुछ साल की छुट दी जाती है ।

4) छात्रावास अधिक्षक के लिए आवेदन कैसे करे? (Hostel superintendent application)

छात्रावास अधिक्षक बनने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाईन दोनों तरह से आवेदन किया जाता है। पर आज के समय में ज्यादा तर लोग ऑनलाइन आवेदन करना ही पसंद करते हैं।

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले जिस राज्य से आप आवेदन करना चाहते हैं, उस राज्य के विभागीय वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फॉर्म मे पूछी गई अपनी सभी जानकारी को उसमे भरना होगा।
  • फॉर्म की प्रिंट आउट निकाल कर वह भी भरना होगा।
  • उस फॉर्म को और आपकी सिग्नेचर और फोटो को भी स्कैन करना होगा।
  • फॉर्म को भर कर ऑनलाइन सबमीट कर दे।
  • उसके पश्चात ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
  • शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या फिर यूपीआई नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते है।
  • आवेदन शुल्क अलग-अलग राज्यो मे अलग-अलग होता है।

5)  छात्रावास अधिक्षक सिलेबस (Hostel superintendent syllabus)

छात्रावास अधिक्षक एक्जाम सिलेबस मे हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य विज्ञान इन विषयो से प्रश्न पूछे जाते है। इसके लिए मार्क

  • कंप्यूटर- 50 अंक
  • गणित – 20 अंक
  • सामान्य ज्ञान -20 अंक
  • सामान्य जानकारी -20 अंक
  • घटनाक्रम, खेल- खुद -20 अंक
  • हिंदी व्याकरण-10 अंक
  • अंग्रेजी व्याकरण- 10 अंक

ऐसे कुल मिलाकर 150 अंको के सवाल इस एक्जाम मे पूछे जाते हैं। इस एक्जाम मे माईनस मार्कीग का प्रावधान भी होता है।

6) छात्रावास अधिक्षक चयन प्रक्रिया (hostel superintendent selection process)

छात्रावास अधिक्षक बनने के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाती हैं। जो की 150 मार्क की होती हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते है, उनकी कट ऑफ लिस्ट तैयार की जाती है। अगर आपने अच्छे अंक हासिल किए है तो मेरिट लिस्ट मे आपका नाम आयेगा, और आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू में आपको कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। अगर आप इंटरव्यू अच्छे से पास कर ले तो आपको पोस्टिंग दी जायेगी।

7) छात्रावास अधिक्षक की सैलरी (Hostel superintendent salary)

छात्रावास अधिक्षक को 5200 से 20200 के हिसाब से सैलरी दी जाती हैं। जिस मे अलग से ग्रेड पे भी जोड़ा जाता है। सुरुआत मे छात्रावास अधिक्षक की सैलरी 15000 से 20000 तक होती है, यह एक डी ग्रुप के छात्रावास अधिक्षक की सैलरी है। अगर ए, बी या सी ग्रुप के छात्रावास अधिक्षक हो तो सैलरी अधिक ज्यादा रहती हैं।

8) निष्कर्ष

इस पोस्ट मे हमने आपको छात्रावास अधिक्षक कैसे बने? Hostel Superintendent kaise Bane? इस बारे में सभी जानकारी दी है। इसमे हमने छात्रावास अधिक्षक कौन होते है, छात्रावास अधिक्षक का काम क्या होता है, छात्रावास अधिक्षक बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता, छात्रावास अधिक्षक के लिए आवेदन कैसे करे, छात्रावास अधिक्षक सिलेबस, छात्रावास अधिक्षक चयन प्रक्रिया, छात्रावास अधिक्षक की सैलरी इन सब विषयो पर  विस्तार से बताया है।

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो। यह पोस्ट ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी छात्रावास अधिक्षक बनना चाहते है उन तक यह पोस्ट पहुँच सके, और उनकी मदद हो सके।

अपने Chatrawas adhikshak kaise bane तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट (SDO officer kaise bane bane) पड़े।

9) FAQs – Hostel Superintendent kaise Bane

1) छात्रावास अधिक्षक कौन होते है?
किसी छात्रावास की देख-रेख करने वाले को छात्रावास अधिक्षक कहते हैं।

2) छात्रावास अधिक्षक बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए?
छात्रावास अधिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 12 वी पास होना अनिवार्य है। 12 वी के बाद कोई भी मान्यता प्राप्त संस्थान से  1 साल का कंप्यूटर डिप्लोमा जैसे कि – डिसिए, पीजीडिसिए होना बहुत जरूरी है।

3) छात्रावास अधिक्षक बनने के लिए आयु सीमा क्या चाहिए?
छात्रावास अधिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गो के लिए आयु सीमा मे कुछ साल की छुट दी जाती है ।

4) छात्रावास अधिक्षक की सैलरी कितनी होती हैं?
सुरुआत मे छात्रावास अधिक्षक की सैलरी 15000 से 20000 तक होती है, यह एक डी ग्रुप के छात्रावास अधिक्षक की सैलरी है। अगर ए, बी या सी ग्रुप के छात्रावास अधिक्षक हो तो सैलरी अधिक ज्यादा रहती हैं।

5) छात्रावास अधिक्षक को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
छात्रावास अधिक्षक को इंग्लिश में Hostel Superintendent कहते हैं।  

यह भी पड़े : – Sarkari vakil kaise bane

यह भी पड़े : – Navy officer kaise bane

यह भी पड़े : – ACP kaise bane

यह भी पड़े : – Police head constable kaise bane

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *