Railway goods guard kaise bane : दोस्तो आपने कभी न कभी रेल्वे से सफर तो किया ही होगा। ऐसा शायद ही कोई होगा जिसने रेल्वे से सफर ना किया हो। और जब आपने रेल्वे से सफर किया है तो Only रेल्वे के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी तो होगी ही। तो क्या आपने कभी गुड्स गार्ड का नाम सुना? हो सकता हैं आप मे से किसी ने गुड्स गार्ड को करीब से देखा होगा। या फिर किसी के रिश्तेदारों मे कोई गुड्स गार्ड हो। या फिर आपने गुड्स गार्ड यह नाम तो सुना ही होगा। गुड्स गार्ड जो रेल्वे की सबसे पीछे वाली बोगी मे होते है।
बहुत से ऐसे लोग हैं जो रेल्वे में नौकरी करना चाहते हैं। और गुड्स गार्ड बनना चाहते है। क्योकि रेल्वे की नौकरी मे अच्छी सैलरी तो मिलती ही है, पर उसके साथ कई सारे सुविधाएं भी मिलती हैं। और यह जो गुड्स गार्ड की नौकरी है यह भी रेल्वे के अधीन ही आता है।
आज के इस भाग दौड़ की लाईफ मे गुड्स गार्ड की नौकरी एक अच्छी नौकरी मानी जाती हैं। इसीलिए आज बहूत से स्टूडेंट गुड्स गार्ड की नौकरी करना चाहते है।उसके लिए बहुत मेहनत भी कर रहे है। तो आज हम आपको इस पोस्ट मे गुड्स गार्ड बनने के लिए क्या क्या करना पड़ता है, वह सब बतायेंगे। उसमे हम आपको गुड्स गार्ड का काम क्या होता है, गुड्स गार्ड कैसे बने, गुड्स गार्ड की सैलरी और अन्य जो भी जानकारी है। वह हम इस पोस्ट मे बतायेंगे, उसके लिए पोस्ट को पुरा पढ़े।
इस पोस्ट (Railway goods guard) मे यह निम्नलिखित विषयों पर बात करेंगे।
1) गुड्स गार्ड क्या होते है? (what is goods guard post in railway)
2) गुड्स गार्ड का काम क्या होता है?
3) गुड्स गार्ड कैसे बने?
4) गुड्स गार्ड बनने के लिए योग्यता
5) रेल्वे गुड्स गार्ड चयन प्रक्रिया
6) गुड्स गार्ड प्रमोशन
7) गुड्स गार्ड की सैलरी कितनी होती हैं?
8) निष्कर्ष
9) FAQs
आईये इन सभी विषयो पर विस्तार से बात करते हैं।
1) गुड्स गार्ड क्या होते है?
गुड्स गार्ड रेल्वे का एक गार्ड होता है। गुड्स गार्ड खास कर मालगाडियो के पीछे की बोगी मे रहते है।
2) गुड्स गार्ड का काम क्या होता है?
गुड्स गार्ड का काम यह होता है कि, जिस रेलगाड़ी मे उसकी ड्यूटी है, वह ठीक से चल रही हैं या नही और कितने बजे कौनसा स्टेशन रेलगाड़ी ने पार किया है, उसका डाटा लिखना होता है। साथ ही एक गुड्स गार्ड का काम ट्रेन को चलाने वाले लोको पायलट (Loco pilot) को ट्रेन को चालू करने या रोकने की अनुमति देना भी होता है।
गुड्स गार्ड को पूरे सफर के दौरान डिब्बे में अकेले ही रहना होता है। चाहे दिन हो या फिर रात । अकेले डिब्बे में कुछ भी मुसीबत आ सकती हैं। गुड्स गार्ड के लिए ट्रेन में बाथरूम भी नही होता है।उनको अगर जरूरत भी हो तो उनको स्टेशन आने का इंतजार करना पड़ता है।गुड्स गार्ड की नौकरी मे परेशानी बहुत है, पर उस हिसाब से भारतीय रेल्वे गुड्स गार्ड को सैलरी भी अच्छी देते है।
3) गुड्स गार्ड कैसे बने? (Railway goods guard qualification)
(Railway goods guard qualification) गुड्स गार्ड बनने के लिए सबसे पहले आपको 12 वी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण करनी होगी। उसके बाद आपको ग्रेजुेएशंन कंप्लिट करना होगा। उसके बाद ही आप गुड्स गार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। गुड्स गार्ड का चयन रेल्वे के अलग-अलग क्षेत्र से कराया जाता है।जब रेल्वे में गुड्स गार्ड की requirement होती हैं, तब रेल्वे की अधिकारीक वेबसाइट RRB पर जाकर खुद से भी आवेदन कर सकते है। गुड्स गार्ड बनने के लिए दो परीक्षा देनी होती हैं। 1) CBT 1, 2) CBT 2 यह परीक्षा computer based test होती हैं। यह परीक्षा पास करने के बाद आपका मेडिकल टेस्ट होता है। मेडिकल टेस्ट में अगर आप पास होते हो, तो उसके बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है। और उसके बाद आपको गुड्स गार्ड के पोस्ट पर रख लिया जाता हैं।
4) गुड्स गार्ड बनने के लिए योग्यता (Railway goods guard eligibility)
- गुड्स गार्ड बनने के लिए सबसे पहले आपको 12 वी पास करनी होगी।
- उसके बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुेएशंन करना होगा।
- रेल्वे मे गुड्स गार्ड बनने के लिए उम्मीदवार को मानसिक और शरीरिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ होना बेहद जरूरी होता है।
- गुड्स गार्ड बनने के लिए उम्मीदवार की आँखे तेज होनी चाहिए, ताकि उनको दूर का भी साफ साफ दिखाई दे।
5) रेल्वे गुड्स गार्ड चयन प्रक्रिया (Railway goods guard selection process)
रेल्वे गुड्स गार्ड की चयन प्रक्रिया कुल 4 चरणो में पूरी होती हैं।
- CBT-1
- CBT-2
- मेडिकल टेस्ट (Medical Test)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ( Document Verification)
1 ) CBT-1( Compute Based Test)
गुड्स गढ़ के लिए आवेदन करने के बाद सबसे पहले आपको CBT-1 ( computer based Test) देना होगा। जिसमे आपको गणित, हिंदी, अंग्रेजी और जनरल नॉलेज से प्रश्न पूछे जाते है। अगर आप यह परीक्षा पास कर लेते है तो आपको CBT-2 एक्जाम देना होता है।
2) CBT-2 ( Compute Based Test)
CBT-1 टेस्ट पास करने के बाद आपको CBT-2 ( Compute Based Test) देना होता है। इस परीक्षा में भी आपको गणित, हिंदी, अंग्रेजी और जनरल नॉलेज से प्रश्न पूछे जाते है। यह एक्जाम पास होने पर आपका ममेडिकल टेस्ट होता है।
3) मेडिकल टेस्ट (Medical Test)
CBT-1 और CBT-2 दोनों एक्जाम पास करने के बाद आपको मेडिकल टेस्ट देना होता है। उसमे आपकी शरीरिक और मानसिक जांच होती हैं। और आपकी आँखों की जांच की जाती है। एक गुड्स गार्ड के आँखे तेज होनी चाहिए, ताकि उनको दूर का दिख सके।
4) डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ( Document Verification)
आप अगर CBT-1 और CBT-2 के साथ मेडिकल टेस्ट भी पास कर लेते हो तो आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है। उसमे आपका एजुकेशन वेरिफिकेशन और कुछ जरूरी कागजात का वेरिफिकेशन होता है। यह सब प्रक्रिया होने के बाद आपको गुड्स गार्ड की पोस्ट पर रख लिया जाता हैं।
6) गुड्स गार्ड प्रमोशन (Indian railway goods guard promotion)
एक गुड्स गार्ड जब अपने पद पर काम मे अनुभवी होता है, तो उसको बहुत सारी कैरियर ग्रोथ मिलती है। गुड्स गार्ड का जैसे जैसे प्रमोशन होता है, वैसे उनको यह पद मिलते है।
- Passenger Guard
- Express Guard
- Station Controller
- Chief Controller
सभी पदों के बारे में विस्तार से जानते है।
1) Passenger Guard
पहली बार जब किसी गुड्स गार्ड का प्रमोशन होता है, तो उसको Passenger Guard की पोस्ट मिलती हैं। इस पद मे अब उनको मालगाड़ी की जगह Passenger train मे guard का काम दिया जाता हैं। इसमें अब उनको बाथरूम की सुविधा भी मिलती हैं। Passenger guard की सैलरी शुरुआत में 22000 प्रतिमाह तक होती हैं। पर जैसे जैसे उनका अनुभव बढ़ता है वैसे सैलरी भी बढ़ती है। और 80000 प्रतिमाह तक सैलरी होती हैं।
2) Express Guard
जैसा आपने पढ़ा की गुड्स गार्ड का प्रमोशन होने पर उनको passenger Guard बना दिया जाता हैं। वैसे ही जब किसी passenger Guard का प्रमोशन होता है तब उनको Express Guard बना दिया जाता हैं। Express Guard का काम Express रेलगाड़ियों की guarding करना होता है। Express Guard की शुरुआत मे सैलरी 34000 प्रतिमाह तक होती हैं। पर अनुभव के साथ उनकी सैलरी 52000 प्रतिमाह तक होती हैं।
3) Station Controller
Station Controller यह गुड्स गार्ड का तीसरा प्रमोशन होता है। Express Guard से जब प्रमोशन होता है, तब गुड्स गार्ड को Station Controller का पद प्राप्त होता है। इनका काम स्टेशन की रख रखाव करना होता है। स्टेशन कंट्रोलर की सैलरी शुरुआत में 40000 प्रतिमाह के करीब होती हैं, और बढ़ोत्तरी होने पर यह सैलरी 80000p प्रतिमाह तक पहुँचती हैं।
4) Chief Controller
जब Station Controller बने हुए गुड्स गार्ड का प्रमोशन होता है, तब उसको Chief Controller का पद मिल जाता है। इनका मुख्य काम रेलगाड़ी या स्टेशन के व्यवस्था की देख रेख करना होता है। यह पद गुड्स गार्ड का सबसे बड़ा प्रमोशन होता है। Chief Controller की शुरुआती सैलरी 43000 प्रतिमाह तक होती हैं, और अनुभव के साथ उनकी सैलरी 130000 प्रतिमाह तक होती हैं।
7) गुड्स गार्ड की सैलरी कितनी होती हैं? (Railway goods guard salary)
एक गुड्स गार्ड की सैलरी (Railway Goods Guard salary per month) 29000 प्रतिमाह होती हैं। इसके अलावा गुड्स गार्ड का grade pay (railway goods guard grade pay) 2800 प्रतिमाह मिलते है। और इसके अलावा गुड्स गार्ड को पर किलोमीटर 5.50 रुपए मिलते है। यानी की कुल मिलाकर अच्छी सैलरी गुड्स गार्ड को मिलती हैं।
आपने इस पोस्ट (Railway goods guard kaise bane) मे रेल्वे में गुड्स गार्ड कैसे बने इसकी जानकारी पढ़ी। एक गुड्स गार्ड की नौकरी काफी अच्छी होती हैं। गुड्स गार्ड की नौकरी काफी जिम्मेदारी वाली भी है। इसलिए गुड्स गार्ड को सैलरी भी अच्छी है।
उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट (Railway goods guard kaise bane) पसंद आई होगी। और आपको गुड्स गार्ड बनने की तैयारी करने मे मददगार साबित होगी। यह पोस्ट (Railway goods guard kaise bane) जो अभ्यर्थी गुड्स गार्ड बनने की तैयारी कर रहे हैं, उनको जरूर शेयर करे।
अपने Railway goods guard kaise bane तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट ( Govt job ki taiyari kaise kare) पड़े।
9) FAQs
1) गुड्स गार्ड का काम क्या होता है?
गुड्स गार्ड का काम मालगाड़ी कब, किस समय और किस स्टेशन पर रुकी है इसका डाटा तैयार करना होता है। और ट्रेन के loco pilot की ट्रेन सुचारु रूप से चलने मे मदद करना होता है।
2) गुड्स गार्ड की सैलरी सबसे ज्यादा कितनी होती हैं?
गुड्स गार्ड की सैलरी सबसे ज्यादा 77000 प्रतिमाह तक होती हैं।
3) रेल्वे में गुड्स गार्ड की नौकरी कैसे पाएं?
रेल्वे में गुड्स गार्ड की नौकरी पाने के लिए सबसे पहले किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुेएशंन पुरा करे। उसके बाद RRB की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन करे। और रेल्वे गार्ड के एक्जाम क्लियर करके आप गुड्स गार्ड बन सकते हैं।
4) गुड्स गार्ड की सैलरी कितनी होती हैं?
गुड्स गार्ड की शुरुआत में सैलरी 29000 प्रतिमाह तक होती हैं। और अनुभव के साथ उनकी सैलरी 42000 प्रतिमाह तक हो जाती हैं।
5) रेल्वे में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?
रेल्वे में टिकट कलेक्टर, स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, गुड्स गार्ड इत्यादि अच्छी नौकरियां होती हैं।
यह भी पड़े : – Govt job ki taiyari kaise kare 2023
यह भी पड़े : – CUET क्या है?
यह भी पड़े : – 12th arts ke baad govt job list
Be First to Comment