12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स | 12th ke baad ITI course

12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स : 12th के बाद बारी आती हैं आगे का कोर्स चुनने की यानी की आपको आगे किस फील्ड में जाना है और अपना करियर बनाना है यह तय करने की। 12th के बाद कोई स्टूटेंड इंजीनियरिंग करना चाहते है तो कोई डॉक्टर बनना चाहते हैं, ऐसे ही अलग-अलग फील्ड में हर कोई अपना करियर बनाना चाहते है। अगर हम बात आईटीआई की करे तो आज बहुत बच्चे आईटीआई कोर्स करके अपना करियर बनाते हैं। आईटीआई एक अच्छा विकल्प है। इसमे भी बहुत सारे अलग-अलग सब्जेक्ट रहते है।

यह सब आप हमारी इस पोस्ट मे जानेंगे। हम इस पोस्ट मे आईटीआई के बारे में जानकारी देने वाले है।, की कौन कौन से कोर्स आईटीआई मे होते है, कोर्स की फीस कितनी होती हैं। और आईटीआई करने के फायदे ऐसे और भी कुछ आपके सवालों के जवाब इस पोस्ट मे हम आपको देंगे। तो यह पोस्ट पूरी पढ़े, ताकि आपको हर सवालों के जवाब मिल सके।

आईटीआई क्या है (12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स)

आईटीआई का फुल फॉर्म है ” इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट “( Industrial Taining Institude) यह एक संस्था है जो छात्रों को ट्रेनिंग देती हैं। यहाँ पर छात्रों ने चुने गए ट्रेड के किसी भी कोर्स के लिए थिरोटिकल और प्राक्टिकल नॉलेज स्टूडेंट को दिया जाता हैं। इस संस्थान का उद्देश ही है कि नौजवानों को अपने स्किल के जरिए रोजगार मिले। आईटीआई मे हर छात्र अपने रुचि नुसार कोर्स चुन सकते है। ITI मे हर फील्ड में कई सारे कोर्स होते हैं। कोर्स पूरा होने के बाद छात्रों को ‘ ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट’ देना होता है, फिर उसके बाद छात्रों को नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट मिलता है। यह सर्टिफिकेट मिलने के बाद आपको अच्छी नौकरी मिल जाती है। सिर्फ भारत में ही नही, बल्कि विदेशो मे भी ITI कोर्स को बहुत डिमांड है। वहा पर भी आपको अच्छी नौकरी मिल सकती हैं। पाईवेट और गवर्नमेंट दोनों तरह की नौकरियां ITI करने के बाद मिल सकती हैं।

12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स के दो प्रकार होते है।

इंजीनियरिंग ट्रेड मे साइंस, मैथ, टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग जैसे फील्ड के तमाम कोर्सेस होते है। जैसे- एलेक्ट्रीशियन, टेकनीशियन, मरिन फिटर, आदि।

1) इंजीनियरिंग ट्रेड
2) नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड

और नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड मे सॉफ्ट-स्किल , नॉलेज, भाषाए और जॉब-स्पेसिफिक कोर्सेस होते हैं। जैसे- प्लंबर, पेंटर, स्टेनोग्राफि, कैटरिंग आदि।

ITI कोर्स को आप प्राईवेट और गवर्नमेंट दोनों तरह की कॉलेजो से कर सकते है। ITI करने के लिए 8 वी 10 वी और 12 वी पास होना जरूरी है। यह कोर्स छह महीने से दो साल तक के होते है। कोर्स करने के बाद तुरंत नौकरी मिल जाती हैं। गवर्नमेंट संस्थान में हर साल ITI कैडिडेट के लिए बहुत वेकैंसिस निकलती रहती हैं।

कुछ ITI के कोर्स के बारे में विस्तार से जानेंगे (ITI courses list after 12th)

Interior Designing Course
यह कोर्स नॉन इंजीनियरिंग कोर्स है, इसमे छात्रों को लेआउट बनाना और ईक्सिक्यूट करना सिखाया जाता है। यह कोर्स एक साल का होता है। यह कोर्स करने के बाद आप लाईटिंग, कलर और आर्किटेक्चर एंटीरियर यह काम कर सकते है।

Marine Fitter Course
मरिन फिटर यह कोर्स इंजीनियरिंग ट्रेड मे आता है, यह कोर्स दो साल का होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट को यह सिखाया जाता है कि, आर्टिफिशियल रेस्पिरेशन, फायर एक्स्टिंगशेर इस तरह के पम्पस , मरिन इंजिन को असेंबल करना टेस्टिंग करना और फॉल्ट ढूंढना, ट्रबल शूट करना इस तरह के स्किल स्टूडेंट यहाँ सिखते है।

Marketing Executive course
यह कोर्स नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड मे आता है। यह एक साल का कोर्स है। इसमे स्टूडेंट को मार्केटिंग कैम्पेन क्रिएट करना सिखाते हैं। और फिल्म के डाटा को कैसे मैनेज करे यह भी सिखाते है। 12th के बाद ITI कोर्स में यह कोर्स एक बेस्ट जॉब स्पेसिफिक कोर्स है।

Electrician course
यह इंजीनियरिंग ट्रेड का कोर्स है। यह दो साल का होता है। इसमे बिल्डिंग की ईलेक्टिकल वयरिंग, मशीनरी, ट्रांसमीशन लाइंस यह सिखाया जाता है।

Call Centre Assistant Course
यह कोर्स नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड मे आता है। जो की एक साल का कोर्स होता है। इस कोर्स मे बिजनेस ड्यूटिस , कस्टमर से बात करना यह सिखाया जाता है। इसी के साथ मार्केटिंग कैपेन, डाटा फिमस् मैनेज करना यह भी सिखाया जाता है। यह कोर्स करने के बाद आप किसी भी call Centre मे जॉब कर सकते है।

Dental Laboratory Equipment Technician Course
यह कोर्स इंजीनियरिंग ट्रेड मे आता है। यह कोर्स दो साल का होता है। यह एक टेक्नीशियन कोर्स है, इसमे छात्रों को dentures के हर एस्तमाल और dentures को हटाने के बारे में सिखाया जाता है ।

Plumber Course
प्लंबर कोर्स यह नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड मे आता है, जो की एक साल का होता है। इस कोर्स में छात्रों अलग-अलग फील्ड जैसे की- घर, ऑफिस, खेत, बिल्डिंग जैसे जगहो पर वाटर सप्लाई एक्वीपमेंट कोरियर मॉनिटर, अनालिस, फिक्सिंग करना सिखाते हैं।

Stenography Course
यह एक साल का नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड कोर्स है। इस कोर्स में फॉरेन लैंग्वेज डिटेक्ट ,शॉर्ट हेड डिस्कशन आदि सिखाया जाता है। स्टेनोग्राफि यानी आसान भाषा में कहे तो जो अधिकारी कहता है उसे गोर से सुनके टाईप करना होता है।

Catering & Hospitality Assistant Course
यह एक नॉन इंजीनियरिंग कोर्स है। यह कोर्स छात्रों की प्रोफेशनल स्किल को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। इस कोर्स में ड्रेस कोड, मिल्स, आउटलेट्स आदि के बारे में सिखाया जाता है।

Network Technician Course
यह एक साल का इंजीनियर ट्रेड कोर्स है, इस कोर्स में आपको हार्डवैयेर, सिस्टम आर्किटेक्चर, अनलिस की ओर बिजिनेस की मांग के अनुसार हार्डवैयेर और नेटवर्क का एम्प्लिमेंट करना डीप मे सिखाया जाता है।

Hair & Skin Care Course
Hair & Skin Care Course मे ज्यादा तर लड़किया (iti courses for girls) एडमिशन लेती है। यह कोर्स करने के बाद ब्यूटीशियन बन सकते है। और खुदका पार्लर बिजिनेस कर सकते है। इस कोर्स में त्वचा और बालों का ध्यान रखना सिखाते हैं।

Painter Course
यह नॉन इंजीनियरिंग कोर्स है यह दो साल का होता है। इसमे छात्रों को पेन्ट अप्लाई करने के साथ, वॉलपेपर, ब्लू प्रिंट कैसे पढ़े और ड्राईग आदि सिखाया जाता है। यह कोर्स करने के बाद गवर्नमेंट और प्राईवेट में किसी भी सेक्टर में जॉब मिल सकता हैं।

Computer Hardware & Networking Course
यह कोर्स इंजीनियरिंग ट्रेड कोर्स है। और यह दो साल का कोर्स होता है। इसमे छात्रों को कंप्यूटर बनाना, मैनेजमेंट और कंप्यूटर के नेटवर्क को सेटअप करना सिखाते हैं।

यह आईटीआई के कुछ कोर्सेज की लिस्ट (12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स) ITI courses list

• Painter
• Rubber Technician
• Mechanic Motor Vehicle
• Surveyor
• Travel and Tour Assistant
• Insurance Agent
• Steno Hindi, English
• Refrigerator and Air conditioner Mechanic
• Electronics Mechanic
• Agro-Processing
• Health Safety and Environment
• Weaving Technician
• Old age care Assistant
• Instrument Mechanic
• Machinist grinder
• Fitter
• Data Entry Operator
• Laboratory Assistant
• Mechanist
• Counseling Skills
• Weaving
• Horticulture
• Painter
• Rubber Technician

निष्कर्ष ( Conclusion) – (12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स)

हमने आपको इस पोस्ट मे 12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स के बारे में बताया है। जो आप 8 वी 10 वी 12 वी पास करने के बाद कर सकते है। यह कोर्स किसी भी फील्ड के छात्र कर सकते है। ITI मे स्किल डेवलप करने वाले बहुत से कोर्स है। आपको जो कोर्स पसंद हो वह आप कर सकते है।

आशा है कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी, और आपको ITI के बारे में सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे। जो छात्र 12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स करना चाहते हैं, उनको यह पोस्ट (ITI course list) जरूर शेयर करे। ताकि वह भी ITI कोर्स को अच्छे से समझ सके।

अपने 12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स तो जान लिया है | इसी के साथ आपको 12th ke baad kya kare science student भी पता होना चाहिए। इसके लिए आप हमारी यह पोस्ट ( 12th ke baad kya kare science student) पड़े।

12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स – FAQs

1) ITI कोर्स में कब एडमिशन ले सकते हैं?
ITI मे छात्रों का कम से कम 8 वी 10 वी या 12 वी पास करना जरूरी है।

2) ITI के लिए 12 वी मे कितने अंक चाहिए?
ITI मे एडमिशन लेने के लिए कम से कम 50% अंक जरूरी होते हैं। पर यह इंस्टिटूड पर निर्भर करता है, की वेकैंसि कितनी है। यदि वकैसि खाली हो तो कम अंक वाले छात्रों को भी एडमिशन मिल सकता हैं।

3 ) ITI मे सबसे अच्छी ट्रेड कौन सी है?
ITI मे सभी कोर्स बेस्ट ही है। पर ज्यादा तर बच्चे एलेक्टिशियन, फिटर, मैकेनिक यह कोर्स करते है।

4) ITI डिग्री है क्या?
जी नही ITI एक डिग्री नही बल्कि, एक सर्टिफिकेट कोर्स है।

5) ITI की फीस कितनी होती है?
गवर्नमेंट कॉलेज में ITI की फीस कम होती हैं। प्राईवेट कॉलेज मे ज्यादा हो सकती हैं। हर कोर्स की अलग-अलग फीस रहती हैं। 10 से 20 हजार तक रह सकती हैं।

6) ITI कोर्स के फायदे
दूसरे कोर्स के मुताबिक ITI कोर्स की फीस कम होती हैं।
ITI कोर्स हर फील्ड के छात्र कर सकते है।
ITI कोर्स दूसरे कोर्स के मुताबिक कम समय में होता है, इसलिए जॉब भी जल्दी लग जाती है।
ITI कोर्स किए हुए बच्चो के लिए गवर्नमेंट हर फील्ड में वैकैंसि निकलती है।

7) ITI कोर्स में लड़किया कौन से कोर्स कर सकती हैं?
ITI कोर्स मे आज कल लड़किया भी सभी कोर्स करती हैं। पर ज्यादा तर Computer Hardware & Networking course, Hair & Skin care course ऐसे कोर्स करती हैं।

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *