Paramedical courses list | 12 के बाद पैरामेडिकल कोर्स

Paramedical courses list pdf : आज कुशल पैरामेडिकल प्रोफेशनल की मांग न सिर्फ भारत में है, बल्कि अमेरिका, यूके, युएई, कनाडा जैसे देशों में भी पैरामेडिकल स्टूडेंट की भारी मांग है। पैरामेडिकल कोर्स मे डिग्री, डिप्लोमा से लेकर सर्टिफिकेट कोर्स तक सब उपलब्ध है। अगर आप मेडिकल की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है, किसी हेल्थ केयर सेंटर मे जुड़कर लोगो की सेवा करना चाहते हैं, तो आपके लिए पैरामेडिकल कोर्स एक सही विकल्प रहेगा। पैरामेडिकल साइंस मे डायग्नोसिस , फ़ीजीओथेरेपी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंट, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी जैसे कई जॉब ओरीएंटेड कोर्स है।

यदि आप एक ऐसे व्यक्ति है जिन्हे दुसरो की सेवा करना पसंद है, और किसी के जीवन में बदलाव लाना पसंद है, तो पैरामेडिकल यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प रहेगा। पैरामेडिकल चिकित्सा पेशेवर है, जिन्हे मानव शरीर में बीमारियों का निदान करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है, और वे चिकित्सा जांच और अन्य उपचार करके बेहतर चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने के लिए डॉक्टरों को अपना समर्थन दे सकते हैं।

पैरामेडिकल कोर्स क्या है? ( What is Paramedical course?)

Paramedical courses list : पैरामेडिकल कोर्स में आवश्यक आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं शामिल हैं। पूर्व अस्पताल का वातावरण जैसे एक एंबुलेंस और एक व्यक्ति जो इस क्षेत्र में काम करता है, एक सहय्यक चिकित्सक के रूप में जाना जाता है। पैरामेडिकल एक आकर्षक करियर है जो चिकित्सा क्षेत्र में एक प्रमुख मूल्य रखता है। एमबीबीएस के विपरीत, पैरामेडिकल कोर्स, पोस्ट ग्रेजुेएशं, डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेशं वेरीयंट मे उपलब्ध है। पैरामेडिकल कोर्स 12th साइंस के बाद किया जा सकता है। 12th मे आपका बायोलॉजी होना जरूरी है। पैरामेडिकल कोर्स करने के लिए 12th पास के साथ न्यूनतम 50% अंक आपके होने चाहिए।

पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यता

जैसे कि हमने पहले ही आपको बताया है। जो छात्र पैरामेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है उनको एलीजिबिलिटि क्राईंटेरिया को पुरा करना होता है। आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंक के साथ बायोलॉजी स्ट्रीम से 12th पास होना चाहिए।
हर कॉलेज का अलग-अलग क्राईंटेरिया होता है, कुछ कॉलेजो मे वैकेन्सि के हिसाब से एडमिशन होते हैं, तो किसी कॉलेजो मे स्वय की पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित करते है , या राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय की प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के अनुसार प्रवेश प्रदान करते हैं।

टॉप पैरामेडिकल कोर्स लिस्ट (Paramedical courses list)

पैरामेडिकल मे चिकित्सा पेशेवर नर्स, चिकित्सक, रेडियोलॉजिस्ट आदि शामिल हैं। एक पैरामेडिक्स डॉक्टर नही हो सकता, परंतु वे सब चिकित्सा की ग्रांड योजना में समान रूप से महत्वपूर्ण है। यह चिकित्सक, तकनिशियान डॉक्टरों के पीछे की ताकद है- जो निदान को छोड़कर सब कुछ चलाने मे मदद करते हैं। यह ब्लड सैंपल लेना, आपातकालीन उपचार जैसे निदान करके डॉक्टरों की मदद करते हैं।

टॉप मेडिकल कोर्सेस लिस्ट (Paramedical courses list)

  • बिएससी नर्सिंग
  • बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी
  • बिएससी इन ओडियोलॉ जी एंड स्पीच थेरेपी
  • बिएससी रेडियोलॉजी
  • बिएससी इन ओपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी
  • बिएससी नेत्र प्रौद्योगिकी
  • डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपि
  • बिएससी इन डायलिसिस थेरेपी
  • प्राकृतिक चिकित्सा एंड यौगिक विज्ञान स्नातक ( BNYS)
  • बिएससी नेत्र प्रौद्योगिकी
  • BOT-बैचलर ऑफ ओक्युपेशनल थेरेपी
  • BPT- बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपि
  • BSC- न्युक्लियर मेडिसिन
  • BSC applied health services
  • बैचलर ऑफ नचुरोपैथि एंड यौगिक साइंस
  • BSC क्रिटिकल केयर टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन एक्स- रे टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन डेंटल हाईजीनिस्ट
  • डिप्लोमा इन ग्रामीण स्वास्थ देखभाल
  • डिप्लोमा इन हियरिंग लैग्वेज एंड स्पीच
  • डिप्लोमा इन ओटी टेकनिशियन
  • डिप्लोमा इन एनेस्थिशिया
  • डिप्लोमा इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपि

पैरामेडिकल कोर्स के प्रकार

पैरामेडिकल कोर्स के मुख्य तीन प्रकार है।

1) डिग्री पैरामेडिकल कोर्स :- डिग्री पैरामेडिकल कोर्स की अवधि 1.5 साल से 4 साल के बीच होती है।
2) डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स:- डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स की अवधि 1 वर्ष से 2 वर्ष के बीच होती हैं।
3) सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्स:- सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्स की अवधि 1 वर्ष से 2 वर्ष के बीच होती है।

12th के बाद पैरामेडिकल से जुड़े टॉप कोर्सेस (Top Paramedical courses list)

मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी

मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी मे डिग्री, डिप्लोमा से लेकर शॉर्ट टर्म के सर्टिफिकेट कोर्स भी करवाये जाते हैं। इस कोर्स में छात्रों को किसी भी बीमारी को डायग्नोसिस करना सिखाया जाता है। जब डॉक्टर किसी मरीज के लक्षण देखता है, तब डॉक्टर को उसकी बीमारी का संदेह होता है, उस बीमारी की पृष्टि के लिए डॉक्टर जरूरी टेस्ट करवाने के लिए कहते हैं। तब मरीज का सैपल लेकर टेस्ट लगाकर उस बीमारी को डायग्नोस करने वाला शक्स ही मेडिकल लैब प्रोफेशनल कहलाता है। आज कल इस फील्ड में जॉब के कई अवसर उपलब्ध हैं। आज हर छोटे बड़े शहर में डायग्नोस्टिक सेंटर खुलने से इस क्षेत्र की प्रोफेशनल मांग बढ़ गई है।

नर्सिंग

नर्सिंग एक बेहतरीन करियर विकल्प है। जिनके बिना डॉक्टरों का पेशा अधूरा होता है। नर्स मूल रूप से डॉक्टरों की मदद करती हैं। और इसके अलावा भी नर्स को कई तरह के काम होते है। जैसे कि- मरीज को इंजेक्शन लगाना, दवाई देना, ड्रेसिंग करना और सर्जरी में डॉक्टर की मदद करना। इस क्षेत्र में प्रोफेशनल की मांग जैसे अस्पताल, नर्सिंग होम, पाईवेट क्लिनिक, स्कूल में आसानी से जॉब पा सकते है। नर्सिंग फील्ड में डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट के कोर्स किए जाते हैं। इसका चार वर्ष का डिग्री प्रोग्राम कोर्स बिएससी नर्सिंग काफी पॉपुलर है।

फिजियोथेरेपि

फिजियोथेरेपि मे कई तरह के कोर्स उपलब्ध है। यह एक हेल्थ केयर प्रोफेशन है, जिसमे शरीर के चोटिल अंग को दोबारा ठीक करने का काम किया जाता है। इसमे कई तरह के मसाज और एक्सरसाईज के साथ ही उष्मा, रेडियेशन, पानी, एलेक्ट्रिकल एजंट के जरिए चोटिल हुए अंगो, मासपेशियों, हड्डियों और जोड़ो को ठीक करने का काम किया जाता है। फिजियोथेरेपिस्ट को अस्पताल, स्पोर्ट एकेडमी जैसे जगहो पर आसानी से जॉब मिल जाता हैं। यह चार वर्षीय डिग्री कोर्स भी होता है, और डिप्लोमा कोर्स भी होता है।

प्रोस्थेटिक और ओर्थेटिक इंजीनियरिंग

पैरामेडिकल क्षेत्र में शरीर के क्षतिग्रस्त या बेकार हो चुके अंगो की जगह कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाने का काम किया जाता है। इस फील्ड में प्रोफेशनल कोर्स करवाने के बाद अस्पताल, डायग्नोस्टिक सेंटर, पॉली क्लिनिक, रेहैबिलिटिस सेंटर आदि में जॉब मिलते हैं। इस फील्ड में 4.5 साल का डिप्लोमा कोर्स काफी पॉपुलर है।

फार्मासिस्ट

फार्मा से संबंधित इस फील्ड में जुड़े लोगों को फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट बनाने फार्मास्यूटिकल प्रोडक्शन के तरीके विकसित करना और क्वालिटी कंट्रोल आदि से जुड़े काम करने होते है। इस फील्ड में प्रोफेशनल कोर्स करने के बाद फार्मा कंपनी, मेडिकल स्टोर्स, रिसर्च सेंटर आदि में जॉब मिलता है।

निष्कर्ष (Conclusion) – Paramedical courses list

आपने इस पोस्ट मे 12 के बाद पैरामेडिकल कोर्स के बारे में जाना, तो पैरामेडिकल एक ऐसा कोर्स होता है, जिसमे आप एक प्रोफेशनल लाईफ जी सकते है। मरीज डॉक्टर को भगवान का दर्जा देते है। क्योकि डॉक्टर के हाथो में मरीज की जान होती हैं। आज हम डॉक्टर की मदद से बहुत मरीजो को ठीक कर सकते है और पैरामेडिक्स डॉक्टर के साथ सेम भूमिका निभाते है। पैरामेडिक्स की वजह से बीमारी का निदान होता है। डॉक्टर इनके बिना अधूरे हैं। आज समाज को इनकी सख्त जरूरत है, क्योकि रोजाना नए-नए वायरस हमला कर रहे है। ऐसे में डॉक्टर और पैरामेडिक्स ही है जो जो हमें इन वायरस से बचाते है।

आपको जिस कोर्स में रुचि हो वही कोर्स आप चुन सकते हैं। मेहनत और लगन के साथ अपना करियर अच्छा बनाऐ। आशा है कि आपको हमारी यह पोस्ट (पैरामेडिकल कोर्स में पॉपुलर कोर्स कौनसा है) पसंद आई हो। ओर आपकी कोर्स चुनने मे सहायता हुई होगी। हमारी यह पोस्ट ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि, अन्य छात्रों को भी मदद हो सके।

Paramedical courses list- FAQs

1) पैरामेडिकल कोर्स मे सबसे अच्छा कोर्स कौनसा है?
पैरामेडिकल कोर्स में नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, रेडियोलॉजी, प्रौद्योगिकी, ओटी टेकनिशिय, एनेस्थेसिया यह कोर्स करना ज्यादा बच्चे पसंद करते है।

2) पैरामेडिकल कोर्स में पॉपुलर कोर्स कौनसा है?
पैरामेडिकल कोर्स में नर्सिंग, प्रौद्योगिकी, ओटी टेकनिशिय,फिजियोथेरेपी, रेडियोलॉजी,एनेस्थेसिया यह कोर्स ज्यादा पॉपुलर कोर्स है।

3) लड़किया पैरामेडिकल कोर्स में कौनसा कोर्स कर सकती हैं?
वैसे तो लड़किया पैरामेडिकल के सारे कोर्स कर सकती हैं, पर ज्यादा तर नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, नेत्र प्रौद्योगिकी, ओटी टेकनिशिय यह करती है।

4) पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यता क्या है?
पैरामेडिकल कोर्स के लिए आप ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंक से पास होना जरूरी है।

5) पैरामेडिकल कोर्स के फायदे
पैरामेडिकल कोर्स खत्म होने के बाद छह महीने की इंटरंशिप के बाद जल्द ही जॉब लग जाती हैं।
पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद गोवर्नमेंट जॉब वकन्सी रहती हैं।
लोगो की सेवा करने का मौका मिलता है।

6) पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद जॉब कौनसे है?
पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद पाईवेट और गवर्मेंट अस्पताल में अच्छी जॉब मिलती हैं। इसके अलावा डायग्नोस्टिक सेंटर , मेडिकल स्टोर्स, स्पोर्ट एकेडमी ऐसे अन्य जगहो पर आसानी से जॉब मिल जाती हैं।

7) पैरामेडिकल कोर्स के कितने कोर्स होते है?
पैरामेडिकल कोर्स में 20 से 30 तरह के अलग-अलग कोर्सेस होते है।

8) पैरामेडिकल कोर्स कितने साल का होता है?
पैरामेडिकल कोर्स में हर कोर्स की अलग ड्युरेशन होती है। 1.5 से 4 साल के बीच सभी कोर्स होते है।

9) पैरामेडिकल कोर्स की फीस?
हर कोर्स की अलग-अलग फीस होती हैं। और यह कॉलेज पर भी डिपेंड रहता है, की आप कौनसे कॉलेज से कोर्स कर रहे है। हर जगह पर अलग फीस रहेगी।

10) पैरामेडिकल कोर्स के कितने प्रकार है?
पैरामेडिकल कोर्स के तीन प्रकार है। 1. डिग्री पैरामेडिकल कोर्स 2. डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स 3. सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्स

11) भारत के पॉपुलर पैरामेडिकल कॉलेज
१. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेंज दिल्ली
२. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर
३. पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़
४. संजय गांधी पोस्टग्रेजुएशन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेंज लखनऊ
५. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज बैंगलोर
६. अमृता विश्व विद्यापीठम कोयंबटूर
७. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी
८. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च पुडुचेरी
९. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ

अपने Paramedical courses list तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट ( 12th ke baad kya kare science student) पड़े।

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *