नमस्कार दोस्तो! आज का हमारा टॉपिक है, एग्रीकल्चर साईंटिस्ट कैसे बने? (Agriculture Scientist Kaise Bane?) हमारा भारत देश कृषि प्रदान देश है, यहा आज भी अधिकांश आबादी कृषि पर निर्भर है। आज के समय में कृषि के क्षेत्र में लगातार हो रही वृद्धि और नए तकनीको के प्रयोग से इस क्षेत्र को बहुत बढ़ावा मिल रहा है। जिसके कारण युवाओ को कृषि के क्षेत्र में अपोर्चुनिटी मिलती है, जिसमे से एक एग्रीकल्चर साईंटिस्ट का भी होता है। जिसका मुख्य कार्य फसलों की पैदावार को बढ़ावा ओर पर्यावरण के अनुकूल कृषि से संबंधित कार्यो पर रिसर्च करना होता है।
अगर आप भी एग्रीकल्चर साईंटिस्ट बनना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद रहेगी। एग्रीकल्चर साईंटिस्ट बनने के क्या पढाई करनी चाहिए, Agriculture Scientist Kaise Bane? और अन्य कई विषयों पर इस पोस्ट मे जानेंगे। इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े, ताकि आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल सके।
इस पोस्ट मे (Agriculture Scientist Kaise Bane? or how to become agriculture scientist? ) निम्नलिखित विषयों पर बात करेंगे।
1) एग्रीकल्चर साईंटिस्ट कौन होते हैं?
2) एग्रीकल्चर साईंटिस्ट के कार्य
3) एग्रीकल्चर साईंटिस्ट बनने के लिए जरूरी स्किल
4) एग्रीकल्चर साईंटिस्ट कैसे बने? (how to become agriculture scientist)
5) एग्रीकल्चर साईंटिस्ट के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज
6) आवेदन प्रक्रिया
7) आवश्यक दस्तावेज़
8) एग्रीकल्चर साईंटिस्ट बनने के लिए प्रमुख एंट्रेस एक्जाम
9) नौकरी के क्षेत्र
10) एग्रीकल्चर साईंटिस्ट की सैलरी (agriculture scientist salary)
11) निष्कर्ष
12) FAQs
आईये इन सब विषयों पर विस्तार से बात करते हैं।
1) एग्रीकल्चर साईंटिस्ट कौन होते हैं? (agriculture scientist kon hota hai)
एक एग्रीकल्चर साइंटिस्ट का कार्य कृषि, पेड़-पौधों, पशुओं और मिट्टी की रिसर्च करना होता है। इसके साथ ही कृषि के क्षेत्र में नई तकनीकों, फसलों की पैदावार में वृद्धि और फसलों की नई किस्मों की खोज करना भी एग्रीकल्चर साइंटिस्ट का मुख्य कार्य होता है। आज हम जो भी भोजन करते हैं वह कृषि और पशु पक्षियों द्वारा ही प्राप्त होता है जिसकी गुणवत्ता का ध्यान रखना और मिट्टी की उपजाऊ क्षमता को बढ़ाकर फसलों को और अधिक पोषक तत्वों के रूप में बढ़ाना एग्रीकल्चर साइंटिस्ट का मुख्य कार्य होता हैं।
2) एग्रीकल्चर साईंटिस्ट के कार्य (agriculture scientist job description)
- एग्रीकल्चर साइंटिस्ट का कार्य फसलों के पैदावार बढ़ाने और नए किस्मों की खोज करना होता है।
- एग्रीकल्चर साइंटिस्ट कृषि से संबंधित व्यवसायों के सलाहकार के रूप में भी कार्य करते हैं। वे एग्रीकल्चर रिसर्च के लिए लेबोरेटरी और बाहर फील्ड में भी रिसर्च कार्य करते हैं।
- एग्रीकल्चर साइंटिस्ट का कार्य कृषि से संबंधित नई योजनाओं को बनाना भी होता हैं।
- एग्रीकल्चर साइंटिस्ट को कृषि समस्याओं के समाधान खोजने के साथ उन्हें कृषि गतिविधियों में लागू करने की वैज्ञानिक विधियों का विकास करना भी होता है।
- कृषि की जरूरतों को समझना और उसके अनुसार कार्य योजना बनाना एग्रीकल्चर साइंटिस्ट का मुख्य कार्य होता है।
3) एग्रीकल्चर साईंटिस्ट बनने के लिए जरूरी स्किल (skills for agriculture students)
- साइंस और कृषि क्षेत्र में रूचि
- कृषि से संबंधित समस्याओं का विश्लेषण और समाधान करने की योग्यता
- अच्छी कम्युनिकेशन और रिटन स्किल्स
- टीम वर्क में कार्य करने की क्षमता
- कृषि के क्षेत्र में नई रिसर्च और तकनीकों की रिसर्च करने की योग्यता
4) एग्रीकल्चर साईंटिस्ट कैसे बने? (how to become agriculture scientist)
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस व संबंधित स्ट्रीम में 10+2 क्लास से 55% से पास करें।
- भारत की कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूट में एग्रीकल्चर कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना अनिवार्य होता है। साथ ही कुछ यूनिवर्सिटी मेरिट के आधार पर भी एडमिशन देती हैं।
- इसके बाद स्टूडेंट को अपनी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की स्टडी एग्रीकल्चर कोर्स के साथ पूरी होनी चाहिए। जिसमें उनके मिनिमम मार्क्स 55% जरूर होने चाहिए।
- इसके उपरांत आपको एग्रीकल्चर साइंस मे पीएचडी करने के लिए नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। जिसमें क्वालीफाई होने के बाद ही आपका इंटरव्यू के माध्यम से पीएचडी प्रोग्राम में सिलेक्शन होता हैं।
- PhD करने के साथ साथ आप एग्रीकल्चर के क्षेत्र में वर्क एक्सपीरियंस भी प्राप्त कर सकते हैं।
- कार्य अनुभव प्राप्त करने के बाद आप अपना रिज्यूमे और पोर्टफोलियों बना सकते हैं। जिसके माध्यम से आपको जल्दी अच्छी नौकरी मिलने के अवसर बढ़ जाते हैं।
5) एग्रीकल्चर साईंटिस्ट के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज
- इंदिरा गाँधी एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, रायपुर
- सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ फिशरीज़ एजुकेशन, मुंबई
- आनंद एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, गुजरात
- इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट, इज़्ज़तनगर
- सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, इंफाल, मणिपुर
- एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, उदयपुर
- केरल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी
- गुजरात एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, बनासकांठा
- बिधान चंद्र एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, पश्चिम बंगाल
6) आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करे।
- यूनिवर्सिटी के वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा ।
- फिर वेबसाईट मे साईन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करे। जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षणिक योग्यता , वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरे।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करे, और आवश्यक शुल्क का भुगतान करे।
- यदि एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित हैं, तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करे। फिर रिजल्ट के बाद काउंसिलिंग की प्रतिक्षा करे। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जायेगा और लिस्ट जारी की जायेगी।* सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करे।
- यूनिवर्सिटी के वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा ।
- फिर वेबसाईट मे साईन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करे। जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षणिक योग्यता , वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरे।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करे, और आवश्यक शुल्क का भुगतान करे।
- यदि एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित हैं, तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करे। फिर रिजल्ट के बाद काउंसिलिंग की प्रतिक्षा करे। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जायेगा और लिस्ट जारी की जायेगी।
7) आवश्यक दस्तावेज
कुछ जरूरी दस्तावेजो की लिस्ट नीचे दी हैं।
- आपकी 10वीं या 12वीं की परीक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
- डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ
- स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट
- डोमिसाइल सर्टिफकेट/रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
- टेम्पररी सर्टिफिकेट
- करेक्टर सर्टिफिकेट
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति सर्टिफिकेट
- विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट
8) एग्रीकल्चर साईंटिस्ट बनने के लिए प्रमुख एंट्रेस एक्जाम
- Agriculture Common Entrance Test (AGRICET)
- UP Combined Agriculture and Technology Entrance Test (UPCATET)
- Madhya Pradesh Pre-Agriculture Test (MP PAT)
- Engineering Agricultural and Medical Common Entrance Test (EAMCET)
9) नौकरी के क्षेत्र
- एग्रीकल्चरल रिसर्चर
- प्लांट गेनेटिसिस्ट प्लांट गेनेटिसिस्ट
- सॉइल सर्वेयर
- क्रॉप स्पेशलिस्ट
- फ़र्टिलाइज़र सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव
- एग्रीकल्चरल इंजीनियर
- फार्म मैनेजर
- फ़ूड रिसर्चर
10) एग्रीकल्चर साईंटिस्ट की सैलरी (agriculture scientist salary)
एक एग्रीकल्चर साइंटिस्ट की वार्षिक अनुमानित सैलरी सरकारी और प्राइवेट संस्थान और पोस्ट के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं। लेकिन एग्रीकल्चर साइंटिस्ट की औसतन सैलरी 8 से 15 लाख रुपये तक हो सकती है, जो कार्य अनुभव बढ़ने के साथ बढ़ती रहती हैं।
11) निष्कर्ष – Agriculture Scientist Kaise Bane?
इस पोस्ट मे हमने एग्रीकल्चर साईंटिस्ट कैसे बने? इस टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है। इसमें हमने आपको एग्रीकल्चर साईंटिस्ट कौन होते हैं, एग्रीकल्चर साईंटिस्ट के कार्य, एग्रीकल्चर साईंटिस्ट बनने के लिए जरूरी स्किल, Agriculture Scientist Kaise Bane?, एग्रीकल्चर साईंटिस्ट के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज़, एग्रीकल्चर साईंटिस्ट बनने के लिए प्रमुख एंट्रेस एक्जाम, नौकरी के क्षेत्र, एग्रीकल्चर साईंटिस्ट की सैलरी इन सब विषयों पर विस्तार से बताया है।
उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट (Agriculture Scientist Kaise Bane) पसंद आई होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी एग्रीकल्चर साईंटिस्ट बनना चाहते हैं, उन लोगों तक यह पोस्ट पहुँच सके, और उनको मदद हो सके।
अपने Agriculture Scientist Kaise Bane? तो जान लिया है। इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट Sarkari doctor kaise bane? पड़े।
12) FAQs ( Agriculture Scientist Kaise Bane?)
1) एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?
एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के लिए Ph.D की डिग्री होना अनिवार्य होता है।
2) एग्रीकल्चर साइंटिस्ट की सैलरी कितनी होती हैं?
एग्रीकल्चर साइंटिस्ट की औसतन सैलरी 8 से 15 लाख रुपये तक हो सकती है, जो कार्य अनुभव बढ़ने के साथ बढ़ती रहती हैं।
3) एग्रीकल्चर साइंटिस्ट के लिए क्या योग्यता चाहिए?
एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के लिए स्टूडेंट को साइंस स्ट्रीम से किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास में मिनिमम 55% से पास करना कम्पल्सरी होता हैं। इसके बाद आप B.Sc. एग्रीकल्चर या फिर B.Sc. एग्रीकल्चर ऑनर्स में एडमिशन ले सकते है। स्टूडेंट अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद मास्टर्स कोर्स में एडमिशन ले सकते है। जिसमें स्टूडेंट को मिनिमम 55% मार्क्स से पास करना कम्पल्सरी होता है। अब आप PhD कोर्स में एडमिशन ले सकते है, जिसके लिए एंट्रेंस एग्जाम देना कम्पल्सरी होता हैं।
4) एग्रीकल्चर साइंटिस्ट का क्या काम है?
कृषि वैज्ञानिक वह है जो सुरक्षा और फसल की उपज बढ़ाने के लिए खेती के तरीकों और खाद्य उत्पादन के तरीकों का विश्लेषण करने में विशेषज्ञ होता है। अनुसंधान के माध्यम से, एक कृषि वैज्ञानिक उगाए गए और आपूर्ति किए गए भोजन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नए और नए तरीकों पर काम करता है।
यह भी पड़े : – Sarkari doctor kaise bane?
यह भी पड़े : – Neurosurgeon kaise bane?
यह भी पड़े : – Dermatologist kaise bane?
यह भी पड़े : – BDS kya hota hai?
यह भी पड़े : – पशु चिकित्सक कैसे बने?
Be First to Comment