Neurosurgeon kaise bane? | जानिए कार्य, योग्यता, वेतन, नौकरी के विकल्प

आज का हमारा टॉपिक है, Neurosurgeon kaise bane? (how to become a neurosurgeon) लोग डॉक्टर को भगवान मानते हैं, क्योंकि डॉक्टर लोगो की जान बचाते है। न्यूरोसर्जन भी डॉक्टर ही होते हैं, जो दिमाग और रीढ़ से जुड़ी सारी परेशानियो का इलाज करते हैं। ऑपरेशन करने के लिए न्यूरोसर्जन अत्याधिक जानकारी और आधुनिक ऑपरेटिंग उपकरणों पर विश्वास करते है। इन्हे मानव शरीर और विज्ञान की पूरी जानकारी होती है। सर्जरी करने के अलावा एक न्यूरोसर्जन यह भी बताता है कि, आपकी दिनचर्या क्या हो और मेडिसिन का सही सेवन कैसे करे।

न्यूरोसर्जन को ब्रेन सर्जन भी कहते हैं। तो आज हम न्यूरोसर्जन कैसे बने इस बारे में बात करेंगे। इसमे हम आपको न्यूरोसर्जन बनने से संबंधित सभी जानकारी देंगे। यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े, ताकि आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल सके।

इस पोस्ट मे (Neurosurgeon kaise bane? neurosurgeon in hindi ) निम्नलिखित विषयो पर बात करेंगे।

1) न्यूरोसर्जन कौन होते हैं? (neurosurgeon meaning in hindi)
2) न्यूरोसर्जन के कार्य और जिम्मेदारीया (neurosurgeon work)
3) न्यूरोसर्जन बनने के लिए क्या करे?
4) न्यूरोसर्जन बनने के लिए योग्यता व आवश्यकता (eligibility for neurosurgeon)
5) न्यूरोसर्जन बनने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज
6) न्यूरोसर्जन बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया
7) न्यूरोसर्जन बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज
8) करियर
9) टॉप रिक्रूटर्स
10) सैलरी (neurosurgeon salary in india)
11) निष्कर्ष
12) FAQs

आईये इन सब विषयो पर विस्तार से बात करते हैं।

1) न्यूरोसर्जन कौन होते हैं? (neurosurgeon meaning in hindi)

What is neurosurgeon: न्यूरोसर्जन रीढ़ और मस्तिष्क को प्रभावित करने वाली बिमारियो का स्पेशलिस्ट होता है। यह पीड़ितों के स्ट्रोक और संक्रमणों के रोगों का ईलाज करता है। एक न्यूरोसर्जन का काम शरीर के केंद्रीय और तांत्रिक तंत्रो की स्थिति पर ध्यान देना उन्हे उन्हे सही करना होता है।

2) न्यूरोसर्जन के कार्य और जिम्मेदारीया

  • न्यूरोसर्जन कई प्रकार के थेरेपी , ओपन सर्जरी आदि उपचार करते है।
  • एक न्यूरोसर्जन को नर्वस सिस्टम की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
  • एक न्यूरोसर्जन अपनी इच्छा से किसी भी वर्ग के इलाज का चयन कर सकते हैं। जैसे, शिशु रोग विशेषज्ञ।
  • न्यूरोसर्जन क्रोनिक कंडीशन का कभी-कभी उपचार करते हैं।
  • न्यूरोसर्जन शरीर का सबसे नाजुक हिस्सा यानी की मस्तिष्क का इलाज करते है।
  • न्यूरोसर्जन मस्तिष्क के ट्रोमा, स्पाईंन, ट्युमर, स्ट्रोक्स, इंज्युरिज्म, और कई प्रकार की स्पाईंन , मस्तिष्क और स्कल बेस एरिया का इलाज करते हैं।

3) न्यूरोसर्जन बनने के लिए क्या करे?

  • न्यूरोसर्जन डॉक्टर बनने के लिए आपको 10 वी पास करने के बाद साईंस स्ट्रीम को चुनना होगा। जिससे आपको साईंस के बेसिक विषयो की जानकारी मिलती है।
  • न्यूरोसर्जन डॉक्टर बनने के लिए मुख्य तौर पर बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी ( MBBS) की डिग्री को बेसिक कोर्स माना गया है। 12 वी के बाद आपको बेसिक डिग्री को चुनना होगा, जो की पांच साल की अवधी वाली अंडरग्रेजुएट डिग्री है। भारत में डिग्री चुनने के बाद आपको एक एंट्रेस एक्जाम देना होता है, जैसे कि, NEET, AIIMS और JIPMER MBBS एक्जाम आदि । यह प्रोग्राम मेंडेटरी इंटर्नशिप और 12 महीने के ट्रेनिंग पीरियड के साथ पुरा किया जाता हैं।
  • न्यूरोसर्जन डॉक्टर बनने का सफर डिग्री पाकर और ट्रेनिंग लेकर पुरा नही होता। समाज में अपनी ऑर्थेटिकेशन दिखाने के लिए आपको रजिस्टर होना और विशेष डिपार्टमेंट में सर्टिफ़ाईड होना आवश्यक है, जो यह प्रणाम देता है कि आप अपनी सर्विस समाज को देने योग्य है और आप पर भरोसा किया जा सकता हैं।
  • MBBS पुरा करने के बाद आप न्यूरोसाइंस मे डॉक्टर ऑफ मेडिसिन या MD डिग्री के लिए अप्लाई करे।आम तौर पर पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री की अवधी तीन साल मानी गई है। जिसके सिलेबस मे थ्योरी और प्रक्टिकल दोनों का समावेश है।
  • न्यूरोसाइंस मे अपनी पढाई पूरी करने के बाद और खुदको रजिस्टर करने के बाद आप चाहे तो कोई अस्पताल चुन सकते हैं, या फिर स्वतंत्र रूप से भी प्रेक्टिस कर सकते हैं। पढाई करने के बाद प्रेक्टिस करने से आपको बेहतर डॉक्टर बनने के लिए मदद होती हैं। फिर आप चाहे तो अपना खुदका क्लिनिक भी खोल सकते हैं, जिसमे आप मरीजो की समस्याओं को करीब से जान पाओगे और निर्णय ले पाओगे।

4) न्यूरोसर्जन बनने के लिए योग्यता व आवश्यकता (eligibility for neurosurgeon)

  • न्यूरोसर्जन बनने के लिए 12 वी कक्षा साईंस स्ट्रीम से अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण करे।
  • 12 वी के बाद इंट्रेस् एक्जाम देकर बैचलर डिग्री (MBBS) प्राप्त करे।
  • MMBS पुरा होने के बाद एक साल की इंटर्नशिप ट्रेनिंग प्राप्त करे।
  • इसके बाद 3 साल का MD/MS का कोर्स करे।
  • MD/MS होने के बाद 3 साल का DM Neurology का कोर्स करे।
  • इसके बाद आपको न्यूरोसर्जन बनने के लिए सरकारी लाईसन्स दे दिया जाता हैं, जो आपकी मान्यता होती है।
  • उम्मीदवारों को MBBS मे एडमिशन पाने के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष से अधिकतम आयु 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

5) न्यूरोसर्जन बनने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज

  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
  • एमएस रमैय्या मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर
  • सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर
  • सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे
  • चिकित्सा विज्ञान संस्थान , बनारस हिंदू विश्वविद्यालय , वराणसी
  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
  • कस्तुरबा आयुर्वेदिक कॉलेज, मणिपाली

6) न्यूरोसर्जन बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • न्यूरोसर्जन डॉक्टर बनने के लिए सबसे पहले डॉक्टर बनने के जुड़ी सभी कोर्सेसे को जाने और अपने लिए एक बेहतर विकल्प चुने।
  • उसके बाद कॉलेज चुने और ध्यान से कोर्स और कॉलेज के लिए दी गई योग्यता को पढ़े।
  • मेडिकल फिल्म में अपने चुने विकल्प के लिए देने वाले इंट्रेंस एक्जाम का पता लगाए ओर आपके कॉलेज द्वारा स्वीकार किया जाने योग्य एक्जाम चुने।
  • मेडिकल के क्षेत्र में एडमिशन के लिए इंट्रेस् एक्जाम क्लियर करना आवश्यक होता है। कुछ यूनिवर्सिटीज मेरिट यानी आपकी 12 वी के एक्जाम मे आए मार्क को ध्यान में रख कर भी एडमिशन करते हैं, जिए कटऑफ के अनुसार एडमिशन कहा जाता है।
  • कई यूनिवर्सिटीज आपके इंट्रेस् एक्जाम अनुसार डायरेक्ट एडमिशन भी देती हैं। जबकि कुछ उस के बाद भी एडमिशन चीजो के मुताबिक सिलेक्शन करती हैं, जिसमे ज्यादा तर ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू शामिल होते हैं।
  • रिजल्ट आने के बाद काउंसलिंग के लिए रजिस्टर करे और प्रोसेस पूरी करे।
  • चुने गए कॉलेज और कोर्स को काउंसलिंग मे सिलेक्ट करे।
  • रजिस्टर करे और दस्तावेज जमा कराए।

7) न्यूरोसर्जन बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज

न्यूरोसर्जन बनने के लिए कोर्स में अप्लाई करने के लिए नीचे दी गई दस्तावेज जरूरी होते है।

  • 10 वी, 12 वी की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • भरा हुआ एप्लिकेशन फॉर्म
  • कॉलेज छोड़ने का सर्टिफिकेट
  • हेल्थ सेंटर में डिप्लोमा या वर्क एक्सपीरियंस की कॉपी
  • भारतीय नागरिकता का प्रमाण जिसमे जन्म पत्री या पासपोर्ट हो सकता हैं।
  • किसी मान्यता प्राप्त डॉक्टर द्वारा दिया गया फिजिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
  • कैंडिडेट की पासपोर्ट फोटो
  • लैंग्वेज टेस्ट स्कोर शीट, IELTS, TOEFL आदि।
  • LORS जमा कराए।

8) करियर

न्यूरोसर्जन बनने के लिए धेर्य , शारीरिक सहनशक्ति और समस्याओं को सुलझाने का कौशल्य आपको जीवन में बेहतर न्यूरोसर्जन के साथ-साथ एक वरिष्ठ डॉक्टर बनाने की क्षमता रखता है। न्यूरोसर्जन की पढाई पूरी करने के बाद आपके लिए सबसे उच्च जॉब प्रोफाईल कुछ यह है,

  • न्यूरोलॉजिस्ट
  • न्यूरोसर्जन
  • न्यूरो-फिजिशियन

9) टॉप रिक्रूटर्स

न्यूरोसर्जन भर्ती करने वाले टॉप रिक्रूटर्स निम्न है।

  • MAX
  • Fortis
  • Indian Armed Forces Medical Services
  • Apollo Hospitals
  • Artemis
  • AIIMS

10) सैलरी (neurosurgeon salary in india)

भारत में एक न्यूरोसर्जन की सैलरी (neurosurgeon salary in india) औसतन 8 से 10 लाख रुपये तक हो सकती हैं। AIIMS जैसे अस्पतालो मे एक न्यूरोसर्जन की सैलरी 30 लाख रुपये तक हो सकती हैं।

11) निष्कर्ष – how to become a neurosurgeon

इस पोस्ट मे हमने Neurosurgeon kaise bane? न्यूरोसर्जन कैसे बने? इस टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है। इसमे हमने आपको न्यूरोसर्जन कौन होते हैं, न्यूरोसर्जन के कार्य और जिम्मेदारीया, न्यूरोसर्जन बनने के लिए क्या करे, न्यूरोसर्जन बनने के लिए योग्यता व आवश्यकता, न्यूरोसर्जन बनने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज, न्यूरोसर्जन बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया, न्यूरोसर्जन बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज, करियर, टॉप रिक्रूटर्स, सैलरी इन सब विषयो पर विस्तार से बताया है।

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट (Neurosurgeon kaise bane) पसंद आई होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी न्यूरोसर्जन डॉक्टर बनना चाहते हैं, उन तक यह पोस्ट(Neurosurgeon kaise bane) पहुँच सके और उनको न्यूरोसर्जन बनने मे मदद हो सके।

अपने Neurosurgeon kaise bane? तो जान लिया है। इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट Sarkari doctor kaise bane? पड़े।

12) FAQs ( Neurosurgeon kaise bane? न्यूरोसर्जन कैसे बने?)

1) न्यूरोलॉजिस्ट किसका अध्ययन है?
न्यूरोलॉजिस्ट तांत्रिक विज्ञान ( न्यूरोसायंस) तंत्रिका तंत्र के वैज्ञानिक अध्ययन को कहते हैं।

2) न्यूरोलॉजिस्ट क्या है?
मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के बीमारी के संदर्भ मे जानने वाले इसके स्पेशलिस्ट को न्यूरोलॉजिस्ट कहते हैं।

3) न्यूरोसर्जन का काम क्या होता है?
मस्तिष्क और रीढ़ मे जब रोग प्रभावित हो जाता है तो उनका ईलाज सर्जरी से करने का कार्य न्यूरोसर्जन का है। न्यूरोसर्जन लोगो की सेवा और सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।

4) न्यूरोसर्जरी किसी की जाती है?
न्यूरोलॉजिस्ट सर्जरी यानी शल्य-क्रिया के लिए अत्यधिक जानकारी और आधुनिक ऑपरेटिंग उपकरणों पर पुरा विश्वास करते हैं।

5)  MBBS मे एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवार की आयु कितनी चाहिए?
उम्मीदवारों को MBBS मे एडमिशन पाने के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष से अधिकतम आयु 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।  

यह भी पड़े : – Dermatologist kaise bane?

यह भी पड़े : – BDS kya hota hai?

यह भी पड़े : – पशु चिकित्सक कैसे बने?

यह भी पड़े : –Forensic Doctor kaise bane?

यह भी पड़े : – 12th arts ke baad govt job list

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *