नमस्कार दोस्तो! आज का हमारा टॉपिक है, फैशन डिजाइनर कैसे बने ? (Fashion designer kaise bane?) आज का युग फैशन का युग है। चाहे बच्चे हो या फिर बड़े सब फैशन के अनुसार चलना पसंद करते हैं। फैशन की जब बात आती हैं, तो सबसे पहले कपड़ो का जिक्र होता है। हर कोई किसी न किसी ट्रेड को फॉलो करते देखने को मिलता है। नए-नए ट्रेड और यूनिक फैशन के कपड़े फैशन इंडस्ट्री का अहम हिस्सा है। हर कई बार देखकर दंग रह जाते है, और सोचने लगते है कि, क्या इस तरह से भी डिजाईन किया जा सकता है?
तो दोस्तो! क्या आप भी फैशन डिजाईनिंग मे दिलचस्पी रखते हैं? क्या आप भी फैशन देखकर यह सोचते हैं, की काश मे भी फैशन डिजाईनर बन सकु? तो जलिए जानते है कि आप फैशन डिजाईनर कैसे बन सकते हैं, आपको कौनसा कोर्स करना होगा। सभी जानकारी जानने के लिए यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े। इस पोस्ट मे आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिलेंगे।
इस पोस्ट मे ( Fashion designer kaise bane?) निम्नलिखित विषयों पर बात करेंगे।
1) फैशन डिजाईनिंग क्या है?
2) फैशन डिजाईनर की जिम्मेदारिया
3) फैशन डिजाईनर बनने के लिए योग्यता
4) फैशन डिजाईनिंग कोर्सेज
5) फैशन डिजाईनिंग कोर्स के विषय
6) टॉप इंडियन कॉलेज
7) आवेदन प्रक्रिया
8) आवश्यक दस्तावेज
9) एंट्रेस एक्जाम
10) फैशन डिजाईनर मे करियर के अवसर
11) टॉप 10 इंडियन फैशन डिजाईनर (best fashion designer in india)
12) टॉप रिक्रूटिंग कंपनिया
13) फैशन डिजाईनर स्कोप और सैलरी (fashion designer salary in india)
14) निष्कर्ष
15 FAQs
आईये इन सब विषयों पर विस्तार से बात करते हैं।
1) फैशन डिजाईनिंग क्या है? (fashion designer meaning)
ग्राहकों की मांग के अनुसार वस्त्र, जीवनशैली और संपूर्ण लुक को बनाने के जुड़े सामान को डिजाईन करना उस एक क्रिएटिव लुक देने की कला को फैशन डिजाईनिंग कहते हैं। इस कला को समय के साथ उभरते हुए प्रोफेशन का लुक दिया गया है। यह पेशा रचनात्मक होने के साथ-साथ सोबीज से भरे क्षेत्र में अच्छा वेतन भी प्रदान करता है।
2) फैशन डिजाईनर की जिम्मेदारिया (fashion designer roles and responsibilities)
- मार्केट रिसर्च , पॉप्युलर और फैशन में चल रहे कपड़े, तरीके व डिजाईन से मोटिवेशन लेने की प्रक्रिया से जुड़ना।
- डिजाईन के आधार पर सही कपड़े का सिलेक्शन करना।
- विशेष मांग पर तैयार होने वाले पैकेजेस के डिजाईन तैयार करना।
- मार्केट में मौजूद डिजाईन को और बेहतर और नए डिजाईन बनाना।
- प्रस्तुत करने से पहले प्रोडक्ट या पैकेज की थीम, स्टोरी व सीजन को ग्राहक के सामने प्रस्तुत करना।
3) फैशन डिजाईनर बनने के लिए योग्यता (eligibility for fashion designing)
- फैशन डिजाईनर बनने के लिए 12 वी कक्षा पास करे। बीएससी फैशन डिजाईनर के लिए आप 12 वी किसी भी स्ट्रीम से पास कर सकते हैं।
- डिप्लोमा कोर्सेस के लिए 10 वी कक्षा पर भी एडमिशन मिलता है।
- मास्टर डिग्री पूरी करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री प्राप्त की हो।
- आपके पास क्रिएटिविटी होना आवश्यक है, जिससे आप एक अच्छे डिजाईनर बन सके।
4) फैशन डिजाईनिंग कोर्सेज (fashion designer course in hindi)
10 वी के बाद फैशन डिजाईनर डिप्लोमा कोर्सेस
- डिप्लोमा इन फैशन डिजाईनर
- डिप्लोमा इन फैशन टेक्निशियन
- डिप्लोमा इन फैशन स्टाईलिस्ट
- डिप्लोमा इन Vogue फैशन सर्टिफिकेट
- डिप्लोमा इन फैशन स्टाईलिस्ट एंड इमेज कंसल्टट
- डिप्लोमा इन फैशन एंड टैक्सटाईल डिजाईन
12 के बाद बैचलर कोर्सेस
- बैचलर इन फैशन डिजाईन
- बैचलर इन टैक्सटाईल डिजाईन
- BSc फैशन डिजाईनर
- बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी
- बैचलर ऑफ फैशन डिजाईन एंड टेक्नोलॉजी
- बिए Honors ( फैशन जैनलिस्म)
- बिए Honors इन फैशन डिजाईन एंड क्रिएटिव डिरेक्शन
- बैचलर इन फैशन डिजाईन एंड मैनेजमेंट
- बैचलर इन डिजाईन एंड फैशन मैनेजमेंट
- बिए Honors इन फैशन डिजाईन एंड मैनुफैक्चरिंग
मास्टर कोर्सेस
- मास्टर इन फैशन डिजाईनर
- मास्टर इन सस्टेनेबल फैशन डिजाईन
- मास्टर इन फैशन मैनेजमेंट
- मास्टर प्रोग्राम इन फैशन टैक्सटाईल एंड टैक्सटाईल डिजाईन
- मास्टर इन फैशन कलेक्शन मैनेजमेंट
- मास्टर इन स्टाईलिंग , इमेज एंड फैशन कम्युनिकेशन
- मास्टर इन फैशन ब्रांड मैनेजमेंट
- मास्टर इन फैशन टेक्नोलॉजी
- MA फैशन फोटोग्राफि
- MA फैशन डिजाईन टेक्नोलॉजी
5) फैशन डिजाईनिंग कोर्स के विषय
फैशन डिजाईनर मे हिंदी के अंदर आने वाले कुछ विषय निम्नलिखित हैं।
- एलिमेंट ऑफ फैशन एंड डिजाईन
- पैटर्न मेकिंग एंड गारमेंट कोंस्ट्रक्शन
- फैशन पोर्टर्फलिया एंड डिजाईन कलेक्शन
- कल्चर एंड फैशन कम्युनिकेशन
- क्लोथिंग क्वालिटी मैनेजमेंट
- बिजनेस डेवलोपमेंट
- ट्रैपिंग एंड निडल क्राफ्ट
- एप्रिल कंप्यूटर एडिट डिजाईन
- फैशन मार्केटिंग
- फैशन डिजाईन
- टैक्सटाईल एंड एप्रिल टेस्टिंग
- फैशन इलस्ट्रेशन एंड डिजाईन
- टैक्सटाईल वेट प्रोसेसिंग
6) टॉप इंडियन कॉलेज (fashion designer top college)
- पर्ल अकादमी
- नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी
- वोग इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी
- एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी
- नॉर्थन इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी मोहाली
- आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन एंड डिजाईन
- सिम्बॉयोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाईन
- ARCH कॉलेज ऑफ डिजाईन एंड बिजनेस
- इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाईन
- जे.डी . इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाईन
7) आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करे।
- यूनिवर्सिटी के वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा ।
- फिर वेबसाईट मे साईन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करे। जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षणिक योग्यता , वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरे।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करे, और आवश्यक शुल्क का भुगतान करे।
- यदि एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित हैं, तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करे। फिर रिजल्ट के बाद काउंसिलिंग की प्रतिक्षा करे। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जायेगा और लिस्ट जारी की जायेगी।
8) आवश्यक दस्तावेज
कुछ जरूरी दस्तावेजो की लिस्ट नीचे दी है।
- आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रीप्ट
- स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल / एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध ( आवश्यकता होने पर)
- पोर्टफोलियो ( आवश्यकता होने पर)
- अपडेट किया हुआ सिवि / रिज्युमे
- एक पासपोर्ट और छात्र विजा
- बैंक विवरण
9) एंट्रेस एक्जाम
फैशन डिज़ाइनिंग के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्ज़ाम इस प्रकार हैं:
- FDDI AIST Entrance Exam
- NID Entrance Exam
- United World Institute of Design Aptitude Test
- All India Entrance Test for Design
- Symbiosis Entrance Exam for Design
- Pearl Academy Entrance Exam
- IIAD Entrance Exam
- MDAT
- NIIFT Entrance Exam
- GLS Institute of Design DAT
- ISDI Challenge
- TDV Entrance Exam
- SHIATS Entrance Exam
10) फैशन डिजाइनिंग में करियर के अवसर (fashion designer career)
फैशन डिजाइनिंग में करियर के अवसर हैं:
- फैशन डिज़ाइनर
- रिटेल बायर
- रिटेल मैनेजर
- फैशन स्टाइलिस्ट
- ज्वेलरी एंड फुटवियर डिज़ाइनर
- पर्सनल शॉपर
- मेकअप आर्टिस्ट
- फैशन मॉडल
- फैशन फोटोग्राफर
- फैशन जर्नलिस्ट
- टेक्सटाइल डिज़ाइनर
11) टॉप 10 इंडियन फैशन डिजाईनर (best fashion designer in india)
देश के टॉप फैशन डिज़ाइनर के नाम नीचे दिए हैं:
- सब्यसांची मुखर्जी
- रोहित बाल
- मनीष मल्होत्रा
- तरुन तहिलयानी
- मसाबा
- अंजू मोदी
- अनामिका खन्ना
- अबू जानी और संदीप खोसला
- ऋतू कुमार
- नीता लुल्ला
12) टॉप रिक्रूटिंग कंपनिया (fashion designer top recruitment companies)
- Alan Solly
- A.N.D
- Swarovski
- Lifestyle
- Raymond’s
- Pantaloons
- Speaker
13) फैशन डिजाईनर स्कोप और सैलरी (fashion designer salary in india)
आज की बढ़ती और ट्रेंड्स से भरी दुनियां में फैशन के क्षेत्र में काफी स्कोप मिल सकता है। बशर्ते आपका क्रिएटिविटी का लेवल आज की बदली सोच वाले वातावरण से मेल खाता हो। ख़ुदको हर समय अपडेट रखना और नई चीज़ो के चलन पर ध्यान देते हुए आप इस क्षेत्र में बेहतरीन उचाईयों को छू सकतें है।
फैशन डिज़ाइनर का सालाना इनकम 3 लाख से 6 लाख तक होता है।
14) निष्कर्ष – Fashion designer kaise bane?
इस पोस्ट मे हमने Fashion designer kaise bane? इस टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है। इसमें हमने आपको फैशन डिजाईनिंग क्या है, फैशन डिजाईनर की जिम्मेदारिया, फैशन डिजाईनर बनने के लिए योग्यता, फैशन डिजाईनिंग कोर्सेज, फैशन डिजाईनिंग कोर्स के विषय, टॉप इंडियन कॉलेज, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, एंट्रेस एक्जाम, फैशन डिजाईनर मे करियर के अवसर, टॉप 10 इंडियन फैशन डिजाईनर, टॉप रिक्रूटिंग कंपनिया, फैशन डिजाईनर स्कोप और सैलरी इन सब विषयों पर विस्तार से बताया है।
उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट (Fashion designer kaise bane?) पसंद आई होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी फैशन डिजाईनर बनना चाहते हैं, उन लोगों तक यह पोस्ट पहुँच सके, और उनको अपना करियर बनाने में मदद हो सके।
अपने Fashion designer kaise bane? तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट CISF Constable kaise bane? पड़े।
15) FAQs ( Fashion designer kaise bane?)
1) फैशन डिजाईनर क्या होता है?
ग्राहकों की मांग के अनुसार वस्त्र, जीवनशैली और संपूर्ण लुक को बनाने के जुड़े सामान को डिजाईन करना उस एक क्रिएटिव लुक देने की कला को फैशन डिजाईनिंग कहते हैं।
2) फैशन डिजाईनर की सैलरी कितनी होती हैं?
फैशन डिज़ाइनर का सालाना इनकम 3 लाख से 6 लाख तक होता है।
3) फैशन डिजाईनर बनने के लिए कौनसी एंट्रेस एक्जाम देनी होती है?
फैशन डिज़ाइनिंग के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्ज़ाम इस प्रकार हैं:
* FDDI AIST Entrance Exam
* NID Entrance Exam
* United World Institute of Design Aptitude Test
* All India Entrance Test for Design
* Symbiosis Entrance Exam for Design
4) फैशन डिजाईनर की जिम्मेदारिया क्या होती हैं?
* मार्केट रिसर्च , पॉप्युलर और फैशन में चल रहे कपड़े, तरीके व डिजाईन से मोटिवेशन लेने की प्रक्रिया से जुड़ना।
* डिजाईन के आधार पर सही कपड़े का सिलेक्शन करना।
* विशेष मांग पर तैयार होने वाले पैकेजेस के डिजाईन तैयार करना।
* मार्केट में मौजूद डिजाईन को और बेहतर और नए डिजाईन बनाना।
* प्रस्तुत करने से पहले प्रोडक्ट या पैकेज की थीम, स्टोरी व सीजन को ग्राहक के सामने प्रस्तुत करना।
5) फैशन डिजाईनर बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए?
* फैशन डिजाईनर बनने के लिए 12 वी कक्षा पास करे। बीएससी फैशन डिजाईनर के लिए आप 12 वी किसी भी स्ट्रीम से पास कर सकते हैं।
* डिप्लोमा कोर्सेस के लिए 10 वी कक्षा पर भी एडमिशन मिलता है।
* मास्टर डिग्री पूरी करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री प्राप्त की हो।
* आपके पास क्रिएटिविटी होना आवश्यक है, जिससे आप एक अच्छे डिजाईनर बन सके।
यह भी पड़े : – Govt job ki taiyari kaise kare 2023
यह भी पड़े : – ACP kaise bane
यह भी पड़े : – IG Kaise Bane
यह भी पड़े : – SP officer kaise bane
यह भी पड़े : – TI kaise bane?
Be First to Comment