आज हम IAS officer kaise bane in hindi? इस विषय पर बात करेंगे। जो अभ्यर्थी UPSC परीक्षा में बैठने का फैसला करते हैं, उन अभ्यर्थीयो के मन में हमेशा यह सवाल आता है कि IAS कैसे बने? UPSC सिविल सेवा परीक्षा UPSC द्वारा आयोजित की जाती हैं। यह भारत में सबसे कठिन परीक्षा होती है। देश भर के लाखों उम्मीदवार हर साल इस IAS परीक्षा की तैयारी करते हैं। इस परीक्षा के लिए अध्ययन करना बहुत जरूरी है। यह परीक्षा तीन चरणो में होती तो, UPSC प्रिलिम्स, मेंस और इंटरव्यू ।
IAS भारत सरकार के अधीन अखिल भारतीय सेवाओं की प्रशासकीय शाखा है। IAS भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा के साथ-साथ अखिल भारतीय सेवाओं की तीन भुजाओं मे से एक है। IAS भारत की स्थायी नौकरशाही का एक हिस्सा है और कार्यपालिका का एक अविभाज्य अंग है। इस पोस्ट मे हम IAS बनने के लिए क्या-क्या तैयारी करनी चाहिए, इसके साथ आपके पास क्या योग्यता चाहिए अन्य विषयो पर बतायेंगे, यह पोस्ट आखिर तक पढ़े, ताकि कोई टॉपिक ना छूटे, और आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल सके।
इस पोस्ट मे IAS कैसे बने? How to Become IAS? निम्नलिखित विषयो पर बात करेंगे।
1) IAS का फुल फॉर्म (full form of ias officer)
2) IAS कैसे बने? (IAS kaise bane?)
3) 12 वी के बाद IAS अधिकारी कैसे बने? (12th ke baad ias officer kaise bane?)
4) IAS कैसे बने ? सविस्तर टॉपिक
1. बेसिक्स क्लियर करे
2. NCERT पढ़े तथा बेसिक्स पुस्तके पढ़े
3. UPSC के गत साल के प्रश्न पत्र हल करे
4. करंट अफेयर्स देखे
5. मॉक से पढाई करे
6. रिविजन करे
5) IAS का फॉर्म भरे
6) IAS चयन और प्रशिक्षण
7) IAS ऑफिसर की कार्य और कर्तव्य
8) IAS की सैलरी (monthly salary of an ias officer)
9) निष्कर्ष
10) FAQs – IAS officer kaise bane in hindi
आईये इन सब विषयो पर विस्तार से बात करते हैं।
1) IAS का फुल फॉर्म (full form of ias officer)
IAS का फुल फॉर्म Indian Administrative Service होता है।
2) IAS कैसे बने?
IAS को सेवा आवंटन निर्दिष्ट वर्ष के दौरान आवंटित श्रेणि आरक्षण के आधार पर किया जाता है। IAS ऑफिसर बनने के लिए UPSC परीक्षा उत्तीर्ण करनी जरूरी है, जो की तीन चरणो मे आयोजित की जाती हैं, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार । IAS बनने के लिए सबसे पहले UPSC सिलेबस की अच्छे से तैयारी करे। आपका हर रोज अध्ययन करना आपको बहुत फायदेमंद रहेगा।
3) 12 वी के बाद IAS अधिकारी कैसे बने? (12th ke baad ias officer kaise bane)
12 वी के बाद IAS बनने के लिए NCERT किताबो से अच्छी से तैयारी करे। NCERT की किताबे UPSC की तैयारी में अधिकांश विषयो की तैयारी का आधार बनती हैं। NCERT की तैयारी 6 वी की किताबो से 12 वी तक की किताबो से करें। UPSC के लिए वैकल्पिक विषयो की सूची को देखे और उस विषय में स्नातक की तैयारी करे। आपका ग्रेजुएशन मे आर्ट्स बैकग्राउंड ना होते हुए भी आप वैकल्पिक विषय और UPSC से संबंधित किताबे पढ़कर पढाई करे।
4) IAS कैसे बने ? सविस्तर टॉपिक
IAS ऑफिसर बनने के लिए दृढता और कठिन परिस्थितियों में भी कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है। IAS परीक्षा स्मार्ट वर्क के साथ धैर्य और कड़ी मेहनत के महत्त्व को सिखाती है।
नीचे कुछ टॉपिक पर बतायेंगे जो IAS बनने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को सफल करने मे मदद करेंगे।
1. बेसिक्स क्लियर करे
आप अगर IAS बनना चाहते हो, और उसके लिए तैयारी कर रहे हो तो सबसे पहले आपने बेसिक्स क्लियर करे। UPSC परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझ ले इसके लिए UPSC प्रिलिम्स, मेंस और CSAT सिलेबस पर विस्तृत से ध्यान दें। बेसिक विषय की नीव रखे। आपके मूल बाते और पाठ्यक्रम स्पष्ट होना चाहिए।
2. NCERT पढ़े तथा बेसिक्स पुस्तके पढ़े
UPSC उम्मीदवार को NCERT की किताबो को पढ़ना चाहिए। UPSC परीक्षा के पहले कम से कम 3 से 4 बार इन किताबो को दोहराना चाहिए। इन पुस्तको से काफी मदद मिलती है। इनकी अच्छे से तैयारी होने के बाद UPSC सिलेबस मे उल्लेखित सभी विषयो के लिए अनुशंसित मानक UPSC पुस्तके चुने। अध्ययन करते समय हमेशा नोट्स बनाकर पढ़े।
3. UPSC के गत साल के प्रश्न पत्र हल करे
UPSC के गत साल के प्रश्न पत्र हल करने से आपको यह समझ में आयेगा की किस तरह के प्रश्न इस परीक्षा में पूछे जाते हैं। IAS परीक्षा के कठिनाई के स्तर के बारे में वैचारिक स्पष्टता मिलती है। प्रश्न पत्र हल करने से समय का प्रबंधन समझ में आता है। और UPSC परीक्षा पास करने के लिए किन क्षेत्रों पर अधिक ध्यान देना है यह पता चलता है।
4. करंट अफेयर्स देखे
करंट अफेयर्स UPSC सिविल सेवा परीक्षा का विभिन्न अंग है। करंट अफेयर्स इस परीक्षा की तैयारी का अनिवार्य हिस्सा है। अच्छा स्कोर पाने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के समाचार और घटनाओ की बुनियाद अच्छे से ध्यान में ले।
5. मॉक से पढाई करे
मॉक से तैयारी करने से UPSC प्रदर्शन को जानने मे मदद मिलती है। हमेशा अनुभागीय, मूल और पूर्ण लंबाई वाले मॉक का इस्तेमाल करे।
6. रिविजन करे
पहली बार UPSC परीक्षा को क्रैक करने के लिए रिविजन बहुत महत्वपूर्ण है। आपने अध्ययन करते समय जो नोट्स बनाये है , उनका अच्छे से रिविजन करे। बार बार समाचार, मासिक और त्रैमासिक को ध्यान से पढे।
5) IAS का फॉर्म भरे
IAS बनने के लिए सबसे पहले हर साल जारी किए जाने वाले फॉर्म को भरे। UPSC हर साल IAS के लिए आवेदन पत्र जारी करती हैं । उसके लिए अधिकारिक वेबसाईट पर जाकर अपना फॉर्म भरे। फॉर्म भरने से पहले सभी आवश्यक विवरणों को ध्यान से पढ़े ।
6) IAS चयन और प्रशिक्षण (IAS selection process)
UPSC के परिणाम घोषित होने और UPSC कट ऑफ वर्षो के बाद UPSC के माध्यम से चयनित किये गए उम्मीदवारों को देश भर के विभिन्न केंद्रो मे प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाता है। LBSNAA यह IAS के भर्तियो के लिए राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी है । भारत दर्शन के साथ-साथ नौकरी विशिष्ट प्रशिक्षण , यानी IAS अधिकारियों के प्रशिक्षण का चरण 1 और चरण 2 LBSNAA से शुरू होता है।
7) IAS ऑफिसर के कार्य और कर्तव्य (ias officer duty)
- राजस्व और अपराध के मामलों में अदालत के अधिकारियों के रूप में कार्य करना, कानून और व्यवस्था बनाए रखना ।
- जमीनी स्तर पर सरकार की नीतियों को लागू करना।
- जब उप विभागीय मेजिस्ट्रेट , अतिरिक्त जिला मेजिस्ट्रेट के रूप में फील्ड पदों पर तैनात किया जाता है , तब जिला अधिकारी और मंडलायुक्त मे सरकार के एजंट के रूप में कार्य करना ।
- किसी विशिष्ट मंत्रालय या विभाग के प्रभारी मंत्री के परामर्श से नीति के निर्माण और कार्यो सहित सरकार के प्रशासन और दैनिक कार्यवाही को करना।
8) IAS की सैलरी (monthly salary of an ias officer)
IAS का वेतन पदों के अनुसार भिन्न होता है। 7 वे वेतन आयोग के अनुसार IAS वेतन का स्तर 10 होता है। IAS का वेतन 50000 रुपए प्रतिमाह से 250000 रुपए प्रतिमाह तक पहुँचता है।
9) निष्कर्ष – IAS officer kaise bane in hindi
आज के इस पोस्ट मे हमने IAS officer kaise bane in hindi ? (How to Become IAS?) इस टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है। इसमें हमने आपको IAS कैसे बने, 12 वी के बाद IAS अधिकारी कैसे बने, IAS कैसे बने ? कुछ सविस्तर टॉपिक ,IAS का फॉर्म भरे, IAS चयन और प्रशिक्षण, IAS ऑफिसर की कार्य और कर्तव्य, IAS की सैलरी इन विषयो पर विस्तार से बताया है।
उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट (IAS officer kaise bane in hindi) पसंद आई होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी IAS बनने के लिए UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन तक यह पोस्ट पहुँच सके, और उनको मदद हो सके।
अपने IAS officer kaise bane in hindi? तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट – Govt job ki taiyari kaise kare 2023 पड़े।
10) IAS कैसे बने से जुड़े सवाल – FAQs
1) IAS का फुल फॉर्म क्या होता है? (Full form of ias officer)
IAS का फुल फॉर्म Indian Administrative Service यह होता है।
2) IAS बनने के लिए कौनसी परीक्षा देनी होती हैं?
IAS बनने के लिए UPSC सिविल सेवा परीक्षा देनी होती हैं।
3) IAS की सैलरी कितनी होती हैं?
IAS का वेतन पदों के अनुसार भिन्न होता है। 7 वे वेतन आयोग के अनुसार IAS वेतन का स्तर 10 होता है। IAS का वेतन 50000 रुपए प्रतिमाह से 250000 रुपए प्रतिमाह तक पहुँचता है।
4) IAS के भर्तियों के लिए कौनसी राष्ट्रीय प्रशिक्षण अकादमी है?
LBSNAA यह IAS के भर्तियो के लिए राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी है ।
यह भी पड़े : – Govt job ki taiyari kaise kare 2023
यह भी पड़े : – 12th arts ke baad govt job list
यह भी पड़े : – Tehsildar kaise bane
यह भी पड़े : – सरकारी डॉक्टर कैसे बने?
Be First to Comment