Income tax inspector kaise bane | इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने?

आज हम Income tax inspector kaise bane ? इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने? इस टॉपिक पर जानकारी लेंगे। आज के समय में सरकारी नौकरी पाने की चाहत हर किसी को है, मगर सरकारी नौकरी मिलना इतना आसान नही है, उसके लिए बहुत मेहनत और लगन के साथ पढाई करनी होती हैं, और उसी के साथ बाकी चीजो का भी ख्याल रखना होता है, जो हर किसी से नही होता। आप अगर सब जरूरी चीजे जानकर उस हिसाब से पढाई करते हो या बाकी तैयारी करते हो, तो यकीनन आप कामयाब होंगे।

अगर आप इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहते है तो हमारी Income tax officer kaise bane ? इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने? यह पोस्ट पूरी पढ़े। इस पोस्ट मे हम इनकम टैक्स ऑफिसर क्या होता है, इनकम टैक्स ऑफिसर के काम क्या होते हैं, इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए qualification क्या चाहिए, इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी कितनी होती हैं और अन्य विषयो के बारे में विस्तार से जानेंगे, यह सब जानने के लिए हमारी यह पोस्ट पूरी पढ़े, ताकि आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल सके।

इस पोस्ट मे income tax officer kaise bane in hindi इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने? निम्नलिखित विषयो पर बात करेंगे।

1) इनकम टैक्स ऑफिसर क्या होता है?
2) इनकम टैक्स ऑफिसर के काम क्या होते हैं?
3) इनकम टैक्स ऑफिसर के लिए Qualification
4) इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने? (income tax officer kaise bante hai)
5) इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए क्या करे?
6) इनकम टैक्स ऑफिसर एक्जाम पैटर्न
7) इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी (income tax officer salary)
8) निष्कर्ष
9) FAQs

आईये इन सब विषयो पर विस्तार से बात करते हैं।

1) इनकम टैक्स ऑफिसर क्या होता है?

इनकम टैक्स को हिंदी में आयकर कहते हैं। आयकर वह कर होता है, जो सरकार लोगो के आय पर , आय मे से लेती है। भारत सरकार का प्रमुख आय स्त्रोत इनकम टैक्स है। आयकर सरकार के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत स्थित सभी संस्थाओ द्वारा उत्पन्न आय पर लागू होता है। भारत सरकार सात लाख से ज्यादा वार्षिक आय प्राप्त करने वाले से इनकम टैक्स लेती है, टैक्स रेट के हिसाब से टैक्स का भुगतान करना पड़ता है। कानून के अनुसार हर व्यक्ति कर देने या कर वापसी करने के लिए पात्र है, उन्हे हर साल एक  आयकर रिटर्न फाइल करना होता है।

2) इनकम टैक्स ऑफिसर के काम क्या होते हैं?

इनकम टैक्स ऑफिसर का काम सालाना सात लाख से ज्यादा वार्षिक आय प्राप्त करने वाले लोगो से इनकम टैक्स  लेना, उनकी आयकर रिटर्न फाइल  करना होता है।

3) इनकम टैक्स ऑफिसर के लिए Qualification

Income tax officer qualification

  • इनकम टैक्स ऑफिसर  बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम के साथ 12 वी कक्षा उत्तीर्ण करे।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्नातक ( ग्रेजुएशन) की डिग्री प्राप्त करे।
  • ग्रेजुएशन पास करना अनिवार्य है।
  • बी. ए. पास करने के बाद ही आप इनकम टैक्स ऑफिसर के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्गो को अधिकतम आयु सीमा मे कुछ साल की छुट मिलती है।

4) इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने? (how to become income tax officer)

Income tax officer kaise bane
Income tax officer kaise bane

आप मे से काफी लोग इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनना चाहते होंगे, पर क्या आपको पता है कि इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने के लिए क्या करना होता है, तो दोस्तो इनकम टैक्स ऑफिसर  बनने के लिए आपको SSC CGL Exam ( Combined Graduation Level )  पास करना होगा।  इस परीक्षा के माध्यम से इनकम टैक्स ऑफिसर और इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की भर्ती होती हैं।

  • इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्नातक ( ग्रेजुएशन) की डिग्री सर्टिफिकेट प्राप्त करे।
  • उसके बाद SSC CGL exam देने के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भरे।
  • SSC ( Staff Selection Commission) हर साल इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए नोटिफिकेशन जारी करती हैं।
  • उस समय Application form भरे।
  • Application form भरने के कुछ दिन बाद SSC CGL exam होती हैं। वह एक्जाम दे।
  • SSC CGL exam तीन चरणो में होती हैं। इन तीन चरणो को Tier l, ll, lll नाम से जाना जाता है।
  • तीनो चरणो में पास होने के बाद आप इनकम टैक्स ऑफिसर बन सकते हैं।

5) इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए क्या करे? (income tax officer banane ke liye kya kare)

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए SSC CGL एक्जाम के तीन चरणो मे शामिल होना पढ़ता है।

Income tax officer exam process

  • इसमें Tier-l की एक्जाम ऑनलाइन होती हैं।
  • Tier-ll की परीक्षा भी ऑनलाइन ही होती हैं।
  • यह दोनों परीक्षा पास करने के बाद Tier-lll की परीक्षा ऑफलाईन होती हैं।
  • तीनो परीक्षा पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है।
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट लिस्ट बनती हैं।
  • मेरिट लिस्ट तीनो चरणो के परीक्षा के अंको पर आधारित होती हैं।
  • जिनका नाम मेरिट लिस्ट में होता है, उनकी इनकम टैक्स ऑफिसर के पद पर नियुक्ति होती हैं।

6) इनकम टैक्स ऑफिसर एक्जाम पैटर्न (income tax officer exam pattern)

आयकर विभाग आयकर अधिकारी बनने के लिए SSC CGL परीक्षा का आयोजन करती हैं। यह परीक्षा तीन चरणो मे आयोजित की जाती हैं। SSC CGL परीक्षा पास करने के बाद इनकम टैक्स ऑफिसर या इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति की जाती है। इसके तीन चरण Tier-l, ll, lll के नाम से जाने जाते हैं।

  • Tier-l SSC CGL exam का प्रथम चरण का यह एक्जाम होता है। इस मे कुल चार पेपर होते हैं । इसमें जनरल इंटलेजन्सी, जनरल अवेरनेस , रिजनिंग इंग्लिश, Quantitative Aptitude के पेपर होते हैं। प्रत्येक पेपर मे 25 , 25 प्रश्न पूछे जाते हैं, कुल मिलाकर 100 अंको के प्रश्न होते है। प्रत्येक प्रश्न को 2 अंक होते हैं, कुल मिलाकर 200 अंको के सभी पेपर होते हैं। यह पेपर ऑनलाइन होते हैं, इसके लिए 1 घंटे का निर्धारित समय दिया जाता है।
  • Tier-ll यह दूसरे चरण की परीक्षा होती हैं। इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं, यह Quantitative Aptitude और जनरल इंग्लिश के पेपर होते हैं। प्रत्येक पेपर 100 -100 प्रश्नो के होते हैं, प्रत्येक प्रश्न को 2 अंक होते हैं, यानी की 200 अंको के दोनों पेपर होते है। प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे का निर्धारित समय दिया जाता है, दोनों पेपर को 4 घंटे का समय होता है। यह ऑनलाइन परीक्षा होती हैं। इसमें Objective प्रश्न पूछे जाते हैं, और इसमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है।
  • Tier-lll यह अंतिम चरण की परीक्षा होती हैं। यह परीक्षा ऑफलाईन और Descriptive Type की होती हैं। इसमें निबंध और पत्र लेखन के व्याख्यात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं, और इसके लिए 1 घंटे का निर्धारित समय दिया जाता है।
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ( Document Verification) – तीनो चरणो की परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है। इसमें 10 वी, 12 वी के मार्कशीट के साथ स्नातक की डिग्री देखी जाती है, इसीके साथ की कुछ जरूरी दस्तावेज भी देखे जाते है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट जारी की जाती हैं। मेरिट के बाद इनकम टैक्स ऑफिसर  का चयन किया जाता हैं।

7) इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी (income tax officer salary)

Salary of income tax officer : इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी अच्छी खासी होती हैं, लगभग 60000 रुपए प्रतिमाह (income tax officer per month salary) इनकी सैलरी होती हैं।

8) निष्कर्ष – Income tax officer kaise bane

इस पोस्ट मे हमने  Income Tax Inspector kaise Bane ? इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने? इसके बारे में सभी जानकारी दी है। इस पोस्ट को पढ़कर आपको इनकम टैक्स ऑफिसर क्या होता है, इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए qualification क्या चाहिए, इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने, इनकम टैक्स ऑफिसर एक्जाम पैटर्न (income tax officer exam pattern), इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है इन सब विषयों के बारे में पता चला है।

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी इनकम टैक्स ऑफिसर या इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं, उन लोगों तक यह पोस्ट पहुँच सके और उनको मदद हो सके।

अपने Income tax officer kaise bane तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट (Clerk kaise Bane) पड़े।

9) FAQs – Income tax officer kaise bane

1) इनकम टैक्स को हिंदी में क्या कहते हैं?
इनकम टैक्स को हिंदी में आयकर कहते हैं।

2) SSC का फुल फॉर्म क्या है?
SSC का फुल फॉर्म Staff Selection Commission होता है।

3) इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए?
इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार ने 12 वी कक्षा के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्नातक ( ग्रेजुएशन) की डिग्री प्राप्त करनी चाहिए। यह ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।

4) इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आयु सीमा क्या चाहिए?
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गो को अधिकतम आयु सीमा मे कुछ साल की छुट मिलती है।

5) इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी कितनी होती हैं।
इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी अच्छी खासी होती हैं, लगभग 60000 रुपए प्रतिमाह इनकी सैलरी होती हैं।

यह भी पड़े : – Govt job ki taiyari kaise kare 2023

यह भी पड़े : – IPS Officer Kaise Bane

यह भी पड़े : – ACP kaise bane

यह भी पड़े : – Police head constable kaise bane

यह भी पड़े : – DSP kaise bane

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *