Interview ki taiyari kaise kare: इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें? – जानिए इंटरव्यू की तैयारी करने के लिए 11+ टिप्स

नमस्कार दोस्तो! आज का हमारा टॉपिक है, इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे? (Interview ki taiyari kaise kare?) अगर आपको किसी भी इंटरव्यू की तैयारी करनी होती हैं, तो आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है, और एक सही तरीका अपनाकर आप इंटरव्यू क्लियर कर सकते हैं। इंटरव्यू के लिए आपको एक सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है, जो आप फॉलो करने के बाद सफल हो सकते हैं।

इस पोस्ट मे हम इंटरव्यू में सफल होने के लिए आपको कुछ उपयोगी तरीको के बारे में बताने जा रहे है, इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे, इस बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

इंटरव्यू क्या होता है (what is interview)

इंटरव्यू दो शब्दों से मिल कर बना है inter और view। इंटरव्यू शब्द लैटिन और फ्रेंच शब्दों से मिलकर बना है। दोनों शब्दों से मिलकर Interview साक्षात्कार बनता है। जिसका अर्थ है बीच में देखना या एक दूसरे को देखना। आम तौर पर एक इंटरव्यू का मतलब है। एक साक्षात्कार विचारों का एक उद्देश्यपूर्ण आदान-प्रदान है, दो या अधिक व्यक्तियों के बीच प्रश्नों और संचार (Communications) का उत्तर देना होता है। इसे इंटरव्यू कहा जाता है।

इस पोस्ट मे ( interview ki taiyari kaise kare in hindi) निम्नलिखित विषयों पर बात करेंगे।

1) इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे?
2) अपना रिज्युमे अच्छे से बनाए
3) कंपनी के बारे में जाने
4) पूछे गए सवालों को अच्छे से सुने
5) हर सवाल का पुरा जवाब दे
6) इंटरव्यू की प्रेक्टिस करे
7) आत्मविश्वास बनाए रखे
8) रूम में जाने के पहले परमिशन ले
9) इंटरव्यू देते वक्त फोन सायलेंट रखे
10) पूरे दस्तावेज साथ मे रखे
11) पॉजिटिव रहे
12)  समय से पहले पहुँचे
13) इंटरव्यू में फॉर्मल ड्रेस पहनकर जाए
14) अनुभवी लोगो से सलाह ले
15) इंटरव्यू के दौरान आँखों का कांटेक्ट बनाए रखे
16) निष्कर्ष
17) FAQs

आईये इन सब विषयों पर विस्तार से जानते है।

Interview preparation tips :

1) इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे? (interview ki taiyari kaise kare in hindi)

आप किसी भी इंटरव्यू की तैयारी करते हैं, तो आपको कई अलग-अलग तरीको से तैयारी करनी होती हैं। एक सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है, तभी आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इंटरव्यू में सफल होने के लिए कई बातो को ध्यान में रखना पड़ता है, इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसे फॉलो करने के बाद आप यकीनन सफल होंगे।

2) अपना रिज्युमे अच्छे से बनाए

किसी भी कंपनी मे जब आप इंटरव्यू देने जाते हैं, तब सबसे पहले आपका रिज्युमे देखा जाता हैं। इसके लिए आपको एक बेहतरीन रिज्युमे बनाना आवश्यक है। जब तक आप सही रिज्युमे नही बना लेते, तब तक आप सफल नहीं हो पाओगे। इसलिए आप जितना हो सके उतना बेहतरीन रिज्युमे बनाए, इसके लिए आप सिंपल फॉर्मेट का ही चुनाव करे, क्योकि ज्यादातर कंपनियों मे इसी प्रकार के रिज्युमे को महत्व दिया जाता है।

रिज्युमे बनाते समय कुछ चीजो का ध्यान रखना होगा, वह यह है कि, रिज्युमे हमेशा सफेद पेपर पर बनाए, रिज्युमे का  फ्रांट नॉर्मल रखे, रिज्युमे मे दी गई सभी जानकारी सही होनी चाहिए, रिज्युमे मे आपका एजुकेशन, एक्सपिरियंस, हॉबि आदि से जुड़ी जानकारी होनी भी आवश्यक है। इससे आपके रिज्युम मे सफल होने के चांस काफी बढ़ जाते हैं।

3) कंपनी के बारे में जाने

आप जिस कंपनी के लिए इंटरव्यू देना चाहते हैं, आपको उस कंपनी से जुड़ी कुछ खास जानकारी पता होनी चाहिए।  क्योंकि अक्सर आपको इंटरव्यू में इस प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं, ऐसे में अगर आपको उस कंपनी के बारे में अच्छे से जानकारी होगी तो आपको इंटरव्यू देने मे आसानी होगी। और आप कंपनी से जुड़ी सवालों का बेहतर ढंग से जवाब दे पाएंगे। इसलिए इंटरव्यू के लिए जाने से पहले कंपनी के बारे में जान ले।

4) पूछे गए सवालों को अच्छे से सुने

इंटरव्यू में पूछे गए सवालों को अच्छे से सुन ले, उसके बाद ही जवाब दे। अक्सर लोग सवाल पुरा सुने बिना ही जवाब देना शुरू कर देते है, जो की उनकी सबसे बड़ी गलती होती हैं। इस गलती के कारण आपका इंटरव्यू में सफल होने के चांस कम हो जाते हैं।किसी भी इंटरव्यू में पहले पूछा गया सवाल अच्छे से सुने उसके बाद ही जवाब दे, यह आपके पर्सनालिटी  के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।

5) हर सवाल का पुरा जवाब दे

इंटरव्यू देते वक्त एक बात हमेशा याद रखे, सवाल का जवाब आधा अधूरा या शॉर्ट मे ना दे, बल्कि सविस्तर उत्तर दे। आधा अधूरा जवाब देने से इंटरव्यू क्लियर करने मे परेशानी हो सकती हैं। आप हमेशा पूछे गए सवालों का बेहतर ढंग से जवाब देने का प्रयास करे।

6) इंटरव्यू की प्रेक्टिस करे

इंटरव्यू देने जाने के पहले इंटरव्यू की अच्छे से तैयारी करना बेहद जरूरी है। ऐसा करने से इंटरव्यू में सफल होने के चाँसेस बढ़ जाते हैं, और आप अच्छे से इंटरव्यू दे पाते है। इंटरव्यू की प्रेक्टिस करने से इंटरव्यू का अच्छा खास अनुभव हो जाता है। और इंटरव्यू किस प्रकार से देना है, इसकी जानकारी होती है।

7) आत्मविश्वास बनाए रखे

जब भी आप इंटरव्यू देने जाओ तब आपको खुद के अंदर आत्मविश्वास रखना बेहद जरूरी है। अगर आप पूरे आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू देंगे तो, इससे आपके सफल होने के चांस बढ़ जाते हैं। और आपका अच्छा इंप्रेशन पड़ता है।

8) रूम में जाने के पहले परमिशन ले

यह तो सबको पता होता है कि इंटरव्यू एक ऑफिसियल रूम में लिया जाता है। उस रूम में आप और इंटरव्यू लेने वाले अधिकारी होते है। ऐसे में आप जब रूम में प्रवेश करते हैं, तब अधिकारियो से रूम में आने के लिए परमिशन ले। इसके बाद ही रूम में प्रवेश करे। इससे आपका इंप्रेशन अच्छा पड़ता है, और इंटरव्यू लेने वाले अधिकारियों को इंप्रेस करता है।

9) इंटरव्यू देते वक्त फोन सायलेंट रखे

इंटरव्यू देते वक्त अगर आपका फोन बजता है, तो अधिकारियों के उपर आपका खराब इंप्रेशन पड़ता है। आप  हो सके तो फोन साथ ले जाने से बचे। पर अगर आप साथ मे ले भी जाते हैं, तो फोन को स्विच ऑफ या सायलेंट कर दे। यदि आपको फोन इंटरव्यू के दौरान बजता है, तो यह आपकी लापरवाही समझ कर आपको रिजेक्ट कर दिया जाता हैं। इसलिए आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए।

10) पूरे दस्तावेज साथ मे रखे

जब भी आप इंटरव्यू देने जाओ उस वक्त अपने सभी दस्तावेज साथ ले जाए। क्योंकि कई बार इंटरव्यू देते वक्त अधिकारी आपको कोई डॉक्यूमेंट मांगते हैं, और अगर आपके पास वह डॉक्यूमेंट है, तो आसानी से आप उनको वह दिखा सकते हैं।

11) पॉजिटिव रहे

आप क्या सोचते है, यह बहुत महत्वपूर्ण होता है। अगर आप आपकी सोच पॉजिटिव रखते हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। पॉजिटिव सोच से आप जो चाहे बन सकते हैं।

12)  समय से पहले पहुँचे

आपको इंटरव्यू का एक निश्चित समय दिया जाता है, आप उस समय से पहले ही वहा पहुँच जाए। बहुत बार आप जब समय पर पहुचना चाहते हैं, तब आपको रास्ते में ट्रैफ़िक के वजह हो या और कोई करणावश आप समय पर पहुँच नही पाते, इसलिए कुछ समय पहले ही आप वहा पहुँच जाए।

13) इंटरव्यू में फॉर्मल ड्रेस पहनकर जाए

इंटरव्यू में आपको स्टाईलिश कपड़े या स्टाईलिश शूज पहन कर ना जाए। आप फॉर्मल कपड़े, शूज और घडी पहन कर जब इंटरव्यू के लिए जाते हैं, तो आपका इंप्रेशन अच्छा पड़ता है। और आपका लोक भी अच्छा लगता हैं।

14) अनुभवी लोगो से सलाह ले

जो लोक इंटरव्यू क्लियर कर चुके है, और उनका अच्छा करियर बना है, ऐसे लोगों से आपको सलाह लेनी चाहिए। उनका अनुभव सुनना चाहिए, ऐसा करने से आपको इंटरव्यू का अंदाज आता है, किस प्रकार से इंटरव्यू लिया जाता है, यह पता चलता है।

15) इंटरव्यू के दौरान आँखों का कांटेक्ट बनाए रखे

जब आप इंटरव्यू के लिए जाते हैं, और अधिकारी आपको सवाल पूछते है, तब आपकी नजरे अधिकारी के उपर होनी चाहिए। अगर आप इधर-उधर दिखते हुए किसी सवाल का जवाब देते है तो, आपका खराब इंप्रेशन पड़ता है, एवं इस गलती से आप इंटरव्यू से रिजेक्ट भी हो सकते हैं। ऐसे में आँखों का कांटेक्ट बनाए रखना चाहिए।

16) निष्कर्ष – interview ki taiyari kaise kare in hindi

इस पोस्ट मे हमने इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे? इस टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है। इसमें हमने आपको इंटरव्यू से जुड़ी और आपके लिए फायदेमंद सूचनाएं बताई हैं।

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट(interview ki taiyari kaise kare?) पसंद आई होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी इंटरव्यू की तैयारी कर रहे है, उन लोगों तक यह पोस्ट पहुँच सके, और उनको इंटरव्यू के लिए मदद हो सके।

अपने Interview ki taiyari kaise kare? तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट Content Writer Kaise Bane? पड़े।

17) FAQs – Interview ki taiyari kaise kare?

1) इंटरव्यू के लिए किस टाईप के कपड़े पहनकर जाए?
इंटरव्यू के लिए हमेशा फॉर्मल कपडे पहन कर जाए।

2) इंटरव्यू के लिए कौन कौनसे डॉक्यूमेंट साथ ले जाए?
इंटरव्यू के लिए जाते वक्त आपके सभी डॉक्युमेंट साथ लेकर जाए।

3) क्या इंटरव्यू के लिए रिज्युमे बनाना जरूरी है?
जी हा! किसी भी कंपनी मे जब आप इंटरव्यू देने जाते हैं, तब सबसे पहले आपका रिज्युमे देखा जाता हैं। इसके लिए आपको एक बेहतरीन रिज्युमे बनाना आवश्यक है।

4) क्या इंटरव्यू के लिए जाते वक्त फोन साथ लेकर जा सकते है?
वैसे तो आप फोन ना लेकर जाए यही बेहतर रहेगा। लेकिन अगर आपको फोन साथ मे ले जाना है तो आप लेकर जा सकते हैं, पर याद रहे, आपका फोन स्विच ऑफ या सायलेंट करके रखे, ताकि इंटरव्यू देते वक्त आपकी रिंगटोन ना बजे और आपका इंप्रेशन खराब ना हो।  

यह भी पड़े : – Govt job ki taiyari kaise kare 2023

यह भी पड़े : – ACP kaise bane

यह भी पड़े : – IG Kaise Bane

यह भी पड़े : – News Anchor Kaise Bane?

यह भी पड़े : – SP officer kaise bane

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *