Singer Kaise Bane : सिंगर कैसे बने? – जानिए भारत के टॉप 10 सिंगर, कोर्स और टॉप कॉलेज

नमस्कार दोस्तो! आज का हमारा टॉपिक है, सिंगर कैसे बने? (Singer Kaise Bane) संगीत हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, हम चाहे खुश हो या फिर दुखी , संगीत सुनकर हमे अच्छा लगता हैं। गाना सुनने पर हम आनंदित हो जाते हैं। किसी भी गाने मे महत्वपूर्ण भूमिका एक गायक निभाता है। वह उनकी मधुर आवाज से लोगो का मन जीत लेते है, वह गाने मे जान डाल देते है।

आप मे बहुत लोग ऐसे होंगे, जो गायक बनना चाहते होंगे, परंतु कई लोगो को पता नही होता, की गायक कैसे बनते हैं, गायक बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए, और सही गाईडेंस ना मिलने के कारण वह अपना सपना पूरा नही कर पाते। यदि आप भी गायक बनना चाहते हैं, तो चाहिए जानते हैं, गायक बनने के लिए क्या करना पड़ता है, कौनसा कोर्स करना पड़ता है, सभी जानकारी जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। इस पोस्ट मे आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिलेंगे।

इस पोस्ट मे ( सिंगर कैसे बने? Singer Kaise Bane? ) निम्नलिखित विषयों पर बात करेंगे।

1) गायन की शुरुआत
2) सिंगर बनने के लिए आवश्यक स्किल
3) सिंगर कैसे बने?
4) बॉलीवूड सिंगर कैसे बने?
5) सिंगर बनने के लिए कोर्स
6) संगीत में भारत के टॉप कॉलेज
7) योग्यताएँ
8) आवेदन प्रक्रिया
9) आवश्यक दस्तावेज
10) सिंगर के रूप में करियर
11) भारत के टॉप 10 सिंगर
12) निष्कर्ष
13) FAQs

आईये इन सब विषयों पर विस्तार से बात करते है।

1) गायन की शुरुआत

बिना संगीत की मूवी जैसे अधूरी सी लगती हैं। जहा मूक फिल्मो का दौर चल रहा था वही 14 मार्च 1931 को म्युजिक इंडस्ट्री में जैसे खलबली सी मच गई, जब आई पहली बोलने वाली मूवी ” आलम आरा “। इस दिन से मानो फिल्मो के जगत को जादुई छड़ी मिल गई हो। आलम आरा के बाद कई फिल्मे आई जिन्होंने धीरे-धीरे सिंगिंग को नई ऊँचाईयो तक पहुँचा दिया। इसके बाद भारत में कई सारे गायक और गायिका मिले जिन्होंने आज तक पुरे भारत के साथ विदेशो मे भी अपनी छाप छोड़ रखी हैं। इनमे से एक है, ” लता मंगेशकर ” नेशनल फिल्म अवार्ड BFJA अवार्ड, फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल प्ले बैक सिंगर और ऐसे कई पुरस्कारों से सम्मानित लता मंगेशकर जी को कौन नही जनता? इन्होंने मराठी फिल्म ” किती हसाल ” फिल्म में अपना पहला गाना गाया था। यह महान गायिका कड़ी मेहनत करने के बाद एक नामांकित गायिका बनी।

2) सिंगर बनने के लिए आवश्यक स्किल

  • आपकी आवाज मधुर होने के साथ-साथ आपकी भाषा शैली अच्छी होनी चाहिए।
  • आपको म्युजिक स्केल की नॉलेज होनी चाहिए।
  • सिंगर बनने के लिए आपमें सेल्फ कंफिडेंस का होना आवश्यक है।
  • एक सफल सिंगर बनने के लिए आपमें पेशंस और लगन होना बेहद जरुरी है।
  • सिंगर बनने के लिए आपको ऑडियंस को फेस करना आना चाहिए।
  • सिंगर बनने के लिए आपको समय का पाबंद बनना जरूरी है।
  • आपको गानों के लिरिक्स याद करने मे सक्षम होना आवश्यक है।

3) सिंगर कैसे बने? (Singer Kaise Bane?)

  • आत्मविश्वास ही एक ऐसी बूटी है, जो हमे प्रोत्साहित करती हैं, और हार ना मानने को प्रेरित करती है। आत्मविश्वास के बिना हम मंच पर भी खड़े नही हो सकते, इसलिए खुद पर आत्मविश्वास रखे।
  • एक अच्छा और प्रसिद्ध सिंगर बनने के लिए सुरों का निरंतर अभ्यास करना आवश्यक है। निरंतर अभ्यास के सिवा आप एक अच्छे सिंगर नही बन सकते।
  • सिंगर को खाने का चयन करना अति आवश्यक है। तेलीय पदार्थ कम खाये, फ्रिज का पानी न पिए क्योंकि इन चीजो को करने से आपके गले में खराश, जुकाम आदि शिकायते हो सकती हैं, जो आपकी सिंगिंग मे रुकावट ला सकते है।
  • लिरिक्स ही गाने की जान होता है, इसके बिना कोई गाना पुरा नही हो सकता। इसलिए लिरिक्स पर ज्यादा ध्यान दें।
  • संगीत मे कई प्रकार होते हैं, जैसे कि- क्लासिकल म्युजिक, पंजाबी म्युजिक, इंडियन म्युजिक, रॉक म्युजिक, फिल्म म्युजिक आदि। शुरुआत में सभी प्रकार के गानों पर ध्यान नही दिया जा सकता, तब अपना पसंदीदा प्रकार चुने फिर धीरे धीरे सभी प्रकार के गाने की प्रेक्टिस करे।
  • जितने भी प्रसिद्ध गायक है, उनमे से कई ऐसे है, जो कई बार असफल हुए है, परंतु उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी, और आज वह भारत के प्रसिद्ध गायको मे से एक है। सिंगर के लिए यह बहुत आवश्यक है, की वह जल्दी हताश ना हो।
  • टॉप सिंगर बहुत मेहनत और प्रयास के बाद प्रसिद्ध होते हैं, उनमे कुछ ऐसी क्वालिटी होती है, जिससे वह जाने जाते हैं। उनकी सिंगिंग बहुत अच्छी होती है। यदि आप भी अच्छे सिंगर बनना चाहते हैं तो, टॉप सिंगर को फॉलो करें।
  • एक अच्छा सिंगर बनने के लिए किसी के सानिध्य की जरूरत होती है। हम खुद यह नही बता सकते की हम कितने अच्छे या बुरे गा रहे हैं। इसलिए एक संगीत टीचर ढूंढे , जो आपकी सही परख कर सके।
  • हम अक्सर मंच पर परफॉर्म करने से घबरा जाते है, और इस घबराहट की वजह से अच्छे से गाना नही गा पाते, इसलिए मंच पर परफॉर्म करने का अभ्यास करे।

4) बॉलीवूड सिंगर कैसे बने? – Singer kaise bane?

बॉलीवूड इंडस्ट्री में सिंगर बनना हर सिंगर का सपना होता है। आज के दौर में गानों के माध्यम से भी फिल्म को प्रमोट किया जाता हैं। बॉलीवुड सिंगर बनने के लिए आपको सिंगिंग अकैडमी ज्वाइन करनी होगी। यदि आप सिंगिंग का गुण रखते हैं और सिर्फ आपको गाने के लिए प्लेटफार्म नहीं मिल रहा है तो आप यूट्यूब और सोशल मीडिया पर अपने गाने अपलोड कर सकते हैं। आज के आधुनिक युग में यूट्यूब और सोशल मीडिया अपने टैलेंट को प्रदर्शित करने के लिए एक अच्छा और फ्री माध्यम है, जहां आप अपना टैलेंट दिखा सकते हैं। यूट्यूब और सोशल मीडिया से लोग आपको और देख पाते हैं और कई टॉप सिंगर भी यदि आपकी परफॉरमेंस देख लेते हैं तो वहां से भी आप का चुनाव कर लिया जाता है। इसमें थोड़ा वक्त लगता है परंतु सफलता मिलने के चान्सिज़ अधिक होते हैं। कई सारे ऐसे यूट्यूबर और सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध हुए लोगों को कई टीवी शोज़, मूवीज़, एलबम्स आदि में लिया गया है।

5) सिंगर बनने के लिए कोर्स – Singer course

Singer बनने के लिए सिंगिंग के कोर्स आप कर सकते हैं। इसके लिए सर्टिफिकेट कोर्स या फिर डिप्लोमा कोर्स कई सारे इंस्टीट्यूट करवाते हैं। वहीं singer बनने के लिए सर्टिफिकेट कोर्स का समय 3 से 6 महीने का होता है। जबकि डिप्लोमा कोर्स 1 साल से 2 साल तक होता है। इसके अलावा आप डिप्लोमा इन परफार्मिंग आर्ट्स या BA इन परफार्मिंग आर्ट्स कोर्स लेकर भी singer बनने की अच्छी तालीम ले सकते हैं। जिनमे आपको सिंगिंग एंड म्युज़िक के बारे में विस्तार से सिखाया और समझाया जाता है।

सिंगर कैसे बने जानने के साथ-साथ नीचे कोर्सेज के नाम जानिए-

  • Certificate in Music
  • Diploma in Music
  • Certificate in Musical Instruments
  • Bachelor of Music
  • BA in Music
  • BA Hons Music
  • BA Hons Classical Music
  • Master of Music
  • MA in Music
  • Mphil in Music
  • PhD in Music

6) संगीत में भारत के टॉप कॉलेज (best singing colleges in india)

भारत के टॉप म्युज़िक कॉलेज की लिस्ट नीचे दी गई है:-

  • KM म्युज़िक कंज़र्वेट्री (KMMC)
  • कलकत्ता स्कूल ऑफ़ म्युज़िक
  • एमिटी यूनिवर्सिटी
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
  • मिरांडा हॉउस
  • हिंदू कॉलेज
  • रामजस कॉलेज
  • खैरागढ़ यूनिवर्सिटी
  • रांची यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ लखनऊ

7) योग्यताएँ

  • डिप्लोमा या बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम के लिए ज़रुरी है कि उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 प्रथम श्रेणी से पास किया हो।
  • PG डिप्लोमा या मास्टर डिग्री प्रोग्राम के लिए संबंधित क्षेत्र में प्रथम श्रेणी के साथ बैचलर्स डिग्री होना आवाश्यक है। साथ ही कुछ यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी एडमिशन स्वीकार करतीं हैं।

8) आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करे।
  • यूनिवर्सिटी के वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा ।
  • फिर वेबसाईट मे साईन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करे। जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षणिक योग्यता , वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरे।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करे, और आवश्यक शुल्क का भुगतान करे।
  • यदि एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित हैं, तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करे। फिर रिजल्ट के बाद काउंसिलिंग की प्रतिक्षा करे। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जायेगा और लिस्ट जारी की जायेगी।

9) आवश्यक दस्तावेज

कुछ जरूरी दस्तावेजो की लिस्ट नीचे दी है।

  • आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रीप्ट
  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
  • प्रोफेशनल / एकेडमिक LORs
  • SOP
  • निबंध ( आवश्यकता होने पर)
  • पोर्टफोलियो ( आवश्यकता होने पर)
  • अपडेट किया हुआ सिवि / रिज्युमे
  • एक पासपोर्ट और छात्र विजा
  • बैंक विवरण

10) सिंगर के रूप में करियर – Career in singing

सिंगिंग एक ऐसा करियर ऑप्शन हैं जहां बेशुमार पॉप्युलैरिटी है। सिंगिंग, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बहुत ही अहम हिस्सा है।। सिंगिंग में करियर की बात करें, तो आज के समय में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शानदार करियर बनाया जा सकता है। अगर आपके अंदर सिंगिंग की अच्छी स्किल्स है। तो आपके लिए यहां काम की कमी नहीं है। आज के समय में इंडिया ही नहीं पूरी दुनिया में फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री काफी प्रगति पर है। दिन- प्रतिदिन अनेक मूवीज़, गाने, एलबम्स रिलीज़ होते हैं। जिनमें आप काम करके अपने बेहतरीन करियर की शुरुआत कर सकते हैं।

11) भारत के टॉप 10 सिंगर – Top singer in india

भारत के टॉप 10 सिंगर्स के नाम जानने की, जो इस प्रकार हैं:

  • लता मंगेशकर
  • मोहम्मद रफ़ी
  • उदित नारायण
  • आशा भोसले
  • सोनू निगम
  • अलका याग्निक
  • KK
  • मोहित चौहान
  • ए.आर. रहमान
  • कुमार सानू

12) निष्कर्ष – Singer Kaise Bane?

इस पोस्ट मे हमने सिंगर कैसे बने? (Singer Kaise Bane?) इस टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है। इसमें हमने आपको सिंगर बनने के लिए सभी पॉइंट बताए है।

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी सिंगर बनकर अपना नाम कमाना चाहते हैं उन लोगों तक यह (Singer Kaise Bane?) पोस्ट पहुँच सके, और उनको अपना करियर बनाने में मदद हो सके।

अपने Singer Kaise Bane? तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट Fashion designer kaise bane? पड़े।

13) FAQs ( Singer Kaise Bane?)

1) सिंगिंग की शुरुआत फिल्म इंडस्ट्री में  कब हुई?
सिंगिंग की शुरुआत 14 मार्च 1931 को फिल्म इंडस्ट्री में हुई।

2) लता मंगेशकर ने पहला गाना किस फिल्म में गाया?
लता मंगेशकर जी ने मराठी फिल्म ” किती हसाल ” फिल्म में अपना पहला गाना गाया था।

3) सिंगर कैसे बने? (Singer Kaise Bane?)
singer बनने के लिए कुछ टिप्स –
1. खुद पर आत्मविश्वास रखें।
2. सुरों का निरंतर अभ्यास करें।
3. गले का खास ध्यान रखें।
4. लिरिक्स पर ध्यान दें।
5. हर तरह का म्यूज़िक सुनें।
6. स्टेज शोज़, कॉम्पिटिशंस, यूट्यूब में परफॉर्म करें।
7. ज्यादा से ज्यादा गाने सुनें।
8. हताश ना हों।
9. टॉप गायकों से प्रेरणा लें।
10. म्युज़िक टीचर ढूंढें ।

4) सिंगर के रूप में करियर (Career in singing)
सिंगिंग एक ऐसा करियर ऑप्शन हैं जहां बेशुमार पॉप्युलैरिटी है। सिंगिंग, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बहुत ही अहम हिस्सा है।। सिंगिंग में करियर की बात करें, तो आज के समय में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शानदार करियर बनाया जा सकता है। अगर आपके अंदर सिंगिंग की अच्छी स्किल्स है। तो आपके लिए यहां काम की कमी नहीं है। आज के समय में इंडिया ही नहीं पूरी दुनिया में फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री काफी प्रगति पर है। दिन- प्रतिदिन अनेक मूवीज़, गाने, एलबम्स रिलीज़ होते हैं। जिनमें आप काम करके अपने बेहतरीन करियर की शुरुआत कर सकते हैं।

यह भी पड़े : – Choreographer kaise bane?

यह भी पड़े : – Photographer kaise bane?

यह भी पड़े : – Film Director Kaise Bane

यह भी पड़े : – News Anchor Kaise Bane

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *