IPO kya hai : पैसे किसी प्यारे नही होते और अगर थोड़े पैसे कही इंवेस्ट करके और भी ज्यादा पैसे कमाए जाए तो वो किसको अच्छा नही लगेगा। ये तो सबको पता है कि, पैसे सबको प्यारे होते हैं। उसी तरह से बहोत सारी कंपनिया भी ऐसे ही इंवेस्ट करती रहती है। और साथ मे ही पैसे इंवेस्ट कराने बहोत सारे तरीके भी लाये जाते है, उसी मे से एक है IPO.
तो आज हम आपको यही बतायेंगे की, ये IOP है क्या और कैसे आप IPO मे पैसे इंवेस्ट करके अच्छे return पा सकते है।
IPO की योजना बनाने वाली कंपनी आमतौर पर एक अंडररायटर या चयन करेगी। वे एक एक्सचेंज भी चुनेंगे जिसमे शेयर जारी किए जायेंगे और बाद में सार्वजनिक रूप में कारोबार किया जायेगा।
IPO की हिंदी परिभाषा – ipo definition
IPO (ipo kya hai hindi) का मतलब एनिशियल पब्लिक ऑफरिंग ( initial public offering) जिसे शॉर्ट में IPO कहते हैं। जब एक कंपनी अपने समान्य स्टाक या शेयर को पहली बार जनता के लिए जारी करती है तो उसे आईपीओ इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग ( सार्वजनिक प्रस्ताव) कहते हैं।
लिमिटेड कंपनियों द्वारा IPO इसलिए जारी किया जाता है, जिसमे वह शयर बाजार में सूचीबद्ध हो सके। शयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद कंपनी के शेयरो की खरीद शयर बाजार में हो सकेगी। कंपनी निवेश या विस्तार करने की हालत में फंडिंग एकठ्ठा करने के लिए IPO जारी करती हैं।
एक firm के IPO शुरु करने के दो मुख्य कारण पूंजी जुटाना और पूर्व निवेशकों को समृद्ध करना होता हैं।
IPO दो तरह के होते हैं:- (ipo types)
- फिक्स्ड प्राइस आईपीओ ( fixed price IPO)
- बुक बिल्डिंग आईपीओ (book building IPO)
फिक्स्ड प्राइस आईपीओ ( fixed price IPO)
फिक्स्ड प्राइस आईपीओ को एश्यु प्राइस के रूप मे संदर्भित किया जाता है। जो कुछ कंपनिया अपने शेयरो की प्रारंभिक बिक्री के लिए निर्धारित करती हैं। निवेशकों को उन शेयरो के बारे में पता चलता है, जिन्हे कंपनी सार्वजनिक करने का फेसला करती है। एश्यु बंद होने के बाद बाजार में शेयरो की मांग का पता लगाया जा सकता हैं। यदि निवेशक उसी IPO मे हिस्सा लेते हैं, तो उन्हें यह सुनिच्चित करना होता है की, वे आवेदन करते समय शेयरो की पूरी कीमत का भुगतान करे।
बुक बिल्डिंग आईपीओ (Book building IPO)
बुक बिल्डिंग के मामले मे IPO शुरु करने वाली कंपनी निवेशकों को शेयरो पर 20% मूल्य बैंड प्रदान करती हैं। इच्युक निवेशक अंतिम किमत तय होने से पहले शेयरो पर बोली लगाते हैं। यहा निवेशकों को उन शेयरो की संख्या निर्दिष्ट करने की आवश्यकता है, जिन्हे वे खरीदना चाहते है, और वह राशि वे प्रति शेयर भुगतान करने को तैयार है।
अपने IPO के बारे तो जान लिया है। इसी के साथ आप Mutual fund के बारे में भी जान ले Mutual fund भी निवेश करने का तरीका है। Mutual fund के बारे में पूरी जानकारी के बाद ही आप निवेश करे। Mutual fund के बारे में जानने के लिए आप हमारी यह पोस्ट ( Mutual fund kya hota hai ) पड़े।
Be First to Comment