sip kya hai : हमने कई बार सुना है कि, छोटी- छोटी बंदो से ही सागर बनता है। और यह बात शत- प्रतिशत सही भी है। निवेश के मामले में भी यही बात लागु होती है। यह बिलकुल भी जाजूरी नही की, बड़ी राशि कमाने के लिए हमे हमेशा बड़ा निवेश ही करना पड़े, और ऐसा करने से सामान्य व्यक्ति की आर्थिक स्थिति पर अनावश्यक बोझ पड़ सकता हैं।, क्योंकि बड़े निवेश करने के चक्कर में वो अपनी माली हालात को ताक में रख देगा। इसलिए अगर नियमित रूप से छोटे-छोटे निवेश भी किए जाए तो लंबी अवधि में बड़ा कोष तैयार हो सकता हैं। और वो भी बिना किसी जोखिम के। SIP भी इसी तरह काम करता है।
SIP कम नुकसान के साथ निवेश करने का एक बहुत ही आसान तरीका है। जिसमे आप हर महीने / अंतराल पर निश्चित रकम निवेश करके एक बड़े लक्ष्य के लिए बचत कर सकते हैं। उसके बाद उस छोटी निवेश की हुई राशि से आप लंबे समय में एक मोटी रकम प्राप्त कर सकते है।
SIP का फुल फॉर्म:- sip ka full form
SIP का फुल फॉर्म सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान यानी की, व्यवस्थित निवेश योजना होता हैं। उदाहरण के लिए, किसी कंपनी के म्युचुअल फंड का एनएवी 100 रुपये है, अगर इस फंड पर 10000 रुपये का निवेश किया जाए तो उस कंपनी का 100 यूनिट निवेशक को मिल जायेगा एक साल के लिए उसे होल्ड कर फंड को तब बेचे जब, तक 10000 का फायदा कमा सकते हैं।
SIP मे निवेश कम पैसे से शुरु कर सकते हैं।, जैसे 100,500 या 1000 रुपये से भी शुरुआत कर सकते हैं।
पैसे बचाने के लिए SIP सबसे बेहतरीन रास्ता है। इसमें निवेशक के उपर किसी तरह का बोझ नही पड़ता है। अपनी आय के हिसाब से निवेश कर अच्छा return हासिल किया जा सकता हैं।
SIP मे निवेश करने के इंटरनेट पर कई प्लेटफॉर्म है। निवेश के लिए कही आने-जाने की जरूरत नही है कि। फिलहाल के वक़्त मे पैसों की बचत करना बहुत जरूरी है। यह इमरजेंसी की स्थिति में मदद करते हैं।
अगर आप किसी से निवेश के मामले में सलाह लेते है तो, आपको SIP मे निवेश करने के लिए जरूर कहा जाता है। दरसल SIP के जरिए आप किसी भी म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते है। और मोटी रकम जुटा सकते है। अच्छी बात ये है कि, SIP को आप 500 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं। ज्यादातर एक्सपर्ट मानते हैं कि, SIP से कम समय में ज्यादा पैसा बनाया जा सकता हैं।
SIP के जरिए निवेशक को एक निश्चित राशि एक निश्चित अवधि के लिए शेयर बाजार, म्युचुअल फंड या फिर सोने आदि में निवेश करनी होती हैं। जो लोग शेयर बाजार के काम करने के तरीके से वाक़िफ़ नही है।, उन लोगों के लिए SIP के जरिए निवेश करना एक बहुत ही बेहतर उपाय है।
SIP मे निर्धारित समय अंतराल पर निर्धारित राशि का निवेश किया जाता है। निवेशक SIP के जरिए शेयर बाजार, म्युचुअल फंड और Gold ETF मे निवेश कर सकता है।
SIP म्युचुअल फंड को माध्यम वर्गीय आदमी की पहुँच में लाया है। क्योंकि, यह उन लोगों को भी निवेश करने योग्य बनाता है, जिनका बजट काफी कम होता हैं। जो एक बार में बड़ा निवेश करने मे असमर्थ हैं पर, वो हर महीने 500 या 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं। तो SIP के जरिए वो ऐसे लोगों की पहुँच में आया है। माध्यम वर्गीय लोग लंबे समय तक छोटे निवेश करने से मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।
अपने SIP kya hai in hindi के बारे तो जान लिया है। इसी के साथ आप Mutual fund के बारे में भी जान ले Mutual fund भी निवेश करने का तरीका है। Mutual fund के बारे में पूरी जानकारी के बाद ही आप निवेश करे। Mutual fund के बारे में जानने के लिए आप हमारी यह पोस्ट ( Mutual fund kya hota hai ) पड़े।
Be First to Comment