Mutual fund kya hota hai | मूच्यूअल फंड क्या होता हैं ?

अगर आपको शेअर बाजार की बरीकियो की ज्यादा जानकारी नही है और आप इसमें निवेश करके फायदा कामना चाहते हैं तो फिर मूच्यूअल फंड (Mutual fund kya hota hai) आपके लिए बेहतर विकल्प होता हैं। मूच्यूअल फंड का मैनेजर आपके पैसों को सारी चीजे सूझ- बूझकर इस तरीके से लगता हैं की या निवेश करता है की आपको कम से कम नुक्सान हो और अच्छा फायदा भी मिल सके।

Mutual fund definition ( Mutual fund kya hota hai)

A mutual fund is a pool of money managed by a professional find manager for the purpose of better investment and high ruturns.

मूच्यूअल फंड का हिंदी में मतलब (mutual fund kya hota hai in hindi):-

मूच्यूअल फंड का मतलब होता है पारस्परिक निधि। थोड़ा और सरल भाषा में कहे तो साझा रकम।मूच्यूअल फंड मे कई लोगो का पैसा एक साथ मिलाकर शेअर बाजार या निवेश योजनाओ मे लगाया जाता हैं। इस तरह से मूच्यूअल फंड्स मे आपके साझा पैसे का सामूहिक निवेश किया जाता हैं। उसका जो भी फायदा होता है, वह भी सबके निवेश हिस्सों के हिसाब से बाटकर दे दिया जाता हैं।

Mutual फंड्स की एक विशेषज्ञ टीम रहती हैं। ये टीम एक बाजार को समझने वाले प्रोफेशनल्स रखे जाते है। कंपनियों और उनके शेयरों के पिछले रिकॉर्ड और आगे की संभावनाओं को ध्यान मे रखते हुए वह टीम, लोगो के पैसो को इस तरह से निवेश करती है कि, उसमे उन्हें कम से कम नुक्सान के साथ अच्छा रिटर्न मिल सके .और निवेश करने वाले, लोगों का पैसा कहा और कैसे निवेश इस तरह करना है यह काम वो टीम करती है।

इस तरह से mutual funds आपको बड़ी बड़ी कीमत वाले निवेश उपयो मे भी, कम पैसे लगाकर निवेश का लाभ प्राप्त करने में सहायता उपलब्ध करते है।

म्यूचूअल फंड यूनिट :-

एक म्यूचुअल फंड में कई तरह के निवेश उपायो को शामिल किया जाता हैं। इसमे कई तरह के शेअर भी हो सकते है, और कई तरह के बॉन्ड भी हो सकते हैं। इसी तरह डेरिवेटिव और ट्रेजरी बिल भी शामिल हो सकता है। ये जो निवेश की पूरी खिचडी होती है उस पूरी खिचड़ी को एक कुछ संख्या में बार दिया जाता है। इसमे से जो 1 हिस्सा होता है वह आप mutual फंड की एक इकाई या एक यूनिट कहा जाता है।

उदाहरण के लिए एक म्युचुअल फह wxyz है, जिसमे का 20% stock w मे लगा है 10% stock x मे लगा है। 20% stock Y मे लगा है? 5% stock z में लगा है। 30 government bonds मे लगा है। 10% cash derivatives और 5% treasury bills में लगा है।

जब किसी व्यक्ति को इस मुच्यूअल फंड की एक यूनिट मिलेगी तो वह इन सभी तरह के निवेशों मे इनके अनुपातों के हिसाब से स्वामित्व पाने का हकदार होगा। Return भी सभी निवेशो के मिले- जुले प्रदेशनो के आधार पर पाने का हकदार होगा।

अब मान लेते हैं की, ऐसी एक मुच्यूअल फंड यूनिट की कीमत 50 रुपये है, और आपने 1000 रुपये निवेश किए है, तो आपको उस मुच्यूअल फंड की 20 यूनिटों का स्वामित्व मिल जायेगा।

अपने म्यूच्यूअल फण्ड (mutual fund kya hota hai hindi mein) के बारे तो जान लिया है। इसी के साथ आप SIP के बारे में भी जान ले। SIP भी निवेश करने का तरीका है। SIP के बारे में पूरी जानकारी के बाद ही आप निवेश करे। SIP के बारे में जानने के लिए आप हमारी यह पोस्ट ( SIP kya hota hai) पड़े।

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *