नमस्कार दोस्तो! आज का हमारा टॉपिक है, न्यूज एंकर कैसे बने? (News Anchor Kaise Bane?) पत्रकारिता का सबसे बड़ा नियम यह है, की इसमें आपको सभी से सवाल करने आने चाहिए, फिर चाहे वह एक सत्ता पक्ष हो या फिर आम आदमी। पत्रकारिता मे आपको विपक्ष की तरह रहते सत्ता पक्ष से सवाल करने आने चाहिए और न्यूज एंकर का किरदार उसमे बड़ा होता है।
यदि आप भी न्यूज एंकर बनना चाहते हैं, तो यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े। इस पोस्ट मे आपके आपके सभी सवालों के जवाब मिलेंगे।
इस पोस्ट मे ( न्यूज एंकर कैसे बने?) निम्नलिखित विषयों पर बात करेंगे।
1) न्यूज एंकर कौन होते हैं? (generalist meaning in hindi)
2) न्यूज एंकर के कार्य
3) न्यूज एंकर बनने के लिए आवश्यक स्किल
4) न्यूज एंकर के लिए लोकप्रिय कोर्सेस
5) न्यूज एंकर बनने के लिए योग्यता
6) न्यूज एंकर बनने के लिए भारतीय कॉलेज
7) आवेदन प्रक्रिया
8) आवश्यक दस्तावेज
9) जर्नलिज्म करने के लिए बेस्ट बुक्स
10) बेस्ट न्यूज एंकर
11) टॉप रिक्रूटर्स
12) न्यूज एंकर की सैलरी
13) निष्कर्ष
14) FAQs
आईये इन सब विषयों पर विस्तार से बात करते हैं।
1) न्यूज एंकर कौन होते हैं? (generalist meaning in hindi)
न्यूज एंकर वह होता है, जो विभिन्न मीडिया स्रोतों से आने वाले डेटा से विश्लेषण, व्याख्या और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होता है। इसके अलावा एक समाचार एंकर को संपादन ( editing) लेखन और प्रूफरीडिंग की कला भी आनी चाहिए। उनसे आसपास क्या हो रहा है, इस बात की अच्छी जानकारी होनी चाहिए, उन्हे दर्शकों के सामने संक्षिप्त और स्पष्ट तरीके से समाचार प्रस्तुत करने मे सक्षम होना चाहिए।
2) न्यूज एंकर के कार्य (news anchor job description)
- न्यूज पढ़ना।
- ऑन- एयर पढ़ने के लिए स्क्रिप्ट तैयार करना।
- इकठ्ठा किए गए समाचारों का विश्लेषण और व्याख्या करना।
- समाचारों की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए विश्लेषण करना।
- एक कहानी के बारे में विचार इकठ्ठे करने के लिए साक्षात्कार कका संचालन करना।
- आसपास की परिस्थिति से परिचित रहना।
- मनोरंजक मगर संक्षिप्त तरीके से समाचार प्रसारित करना।
- राजनैतिक गतिविधियों की जानकारी रखना।
3) न्यूज एंकर बनने के लिए आवश्यक स्किल
- बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल
- इच्छा, धैर्य और कौशल का मिश्रण
- कैमरे के सामने खुद को अच्छे तरीके से प्रस्तुत करना
- आवाज को व्यवस्थित करने की अच्छी क्षमता
- धैर्य और दृढता
- रननीतिक सोच कौशल्य
- तनाव से निपटने के लिए काम करने की क्षमता
4) न्यूज एंकर के लिए लोकप्रिय कोर्सेस
- डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
- डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
- बीए इन जर्नलिज्म
- बैचलर इन जर्नलिज्म
- बीए इन मास मीडिया
- बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
- पीजीडी इन जर्नलिज्म
- पीजी डिप्लोमा इन रेडियो एंड टीवी जर्नलिज्म
- एमए इन जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन
5) न्यूज एंकर बनने के लिए योग्यता (news anchor eligibility)
- न्यूज़ एंकर बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी stream में बारहवीं कक्षा (12th) होना चाहिए।
- इंटरमीडिएट कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए।
- अभ्यर्थी के पास Journalism Course की डिग्री होनी चाहिए।
- बारहवीं कक्षा पास करने के बाद जर्नलिज्म Diploma कोर्स करना होगा।
- या ग्रेजुएशन पास करने के बाद बीए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स करना होगा।
- उम्मीदवार को हिंदी और English Language का ज्ञान होना चाहिए।
- आपके पास जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की डिग्री होनी चाहिए।
- हिंदी और अंग्रेजी भाषा बोलने अच्छी से आनी चाहिए.
- Communication Skills अच्छी होनी चाहिए।
- आपके अन्दर आत्मविश्वास होना चाहिए।
- आपकी आवाज मधुर और आकर्षक हो।
- दर्शकों को आकर्षित करने का गुण होना चाहिए।
6) न्यूज एंकर बनने के लिए भारतीय कॉलेज
- सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन, पुणे
- मीडिया और कला के एएएफटी विश्वविद्यालय
- क्राइस्ट कॉलेज, बैंगलोर
- दिल्ली कला और वाणिज्य विश्वविद्यालय, पुणे
- एमिटी यूनिवर्सिटी, मुंबई
- कमला नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
- मद्रास इंस्टिट्यूट कॉलेज
- सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय, पुणे
- किशनचंद चेलाराम कॉलेज
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया, बैंगलोर
7) आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करे।
- यूनिवर्सिटी के वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा ।
- फिर वेबसाईट मे साईन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करे। जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षणिक योग्यता , वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरे।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करे, और आवश्यक शुल्क का भुगतान करे।
- यदि एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित हैं, तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करे। फिर रिजल्ट के बाद काउंसिलिंग की प्रतिक्षा करे। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जायेगा और लिस्ट जारी की जायेगी।
8) आवश्यक दस्तावेज
कुछ जरूरी दस्तावेजो की लिस्ट नीचे दी है।
- आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रीप्ट
- स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल / एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध ( आवश्यकता होने पर)
- पोर्टफोलियो ( आवश्यकता होने पर)
- अपडेट किया हुआ सिवि / रिज्युमे
- एक पासपोर्ट और छात्र विजा
- बैंक विवरण
9) जर्नलिज्म करने के लिए बेस्ट बुक्स
- How to Become a Journalist 2.0
- The ABC of News Anchoring
- News Anchor Sweetheart by Jack Engelhard
- Writing & Reporting News by Carole Rich
- The Elements of Journalism: What News people Should Know and the Public Should Expect by Bill Kovach
10) बेस्ट न्यूज एंकर (best news anchor)
भारत के मुख्य न्यूज एंकर
- बरखा दत्त
- रविश कुमार
- शेखर गुप्ता
- राजदीप सरदेसाई
- निधि राज़दान
- करण थापर
- शेरीन भान
- विनोद दुआ
- ओम थानवी
11) टॉप रिक्रूटर्स
- Aaj Tak
- ABP News
- DD News
- India News
- India TV
- NDTV India
- News 24
- News18 India
- Sansad TV
- Zee Business
- Zee Hindustan
- Zee News
12) न्यूज एंकर की सैलरी (news anchor salary)
एक न्यूज़ एंकर की सैलरी अच्छी खासी होती है. इन्हें इतनी सैलरी मिलती है कि लक्ज़री जीवन जी सकते हैं। एक एंकर की सैलरी 40000 रुपए प्रतिमाह से 1 लाख रुपए प्रतिमाह तक हो सकती हैं।
12) निष्कर्ष – News Anchor Kaise Bane?
इस पोस्ट मे हमने आपको न्यूज एंकर कैसे बने? इस टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है। इसमे हमने आपको न्यूज एंकर कौन होते हैं, न्यूज एंकर के कार्य , न्यूज एंकर बनने के लिए आवश्यक स्किल, न्यूज एंकर के लिए लोकप्रिय कोर्सेस, न्यूज एंकर बनने के लिए योग्यता, न्यूज एंकर बनने के लिए भारतीय कॉलेज, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, जर्नलिज्म करने के लिए बेस्ट बुक्स, बेस्ट न्यूज एंकर, टॉप रिक्रूटर्स, न्यूज एंकर की सैलरी इन सब विषयों पर विस्तार से बताया है।
उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट (News Anchor Kaise Bane?) पसंद आई होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी न्यूज एंकर बनना चाहते हैं, उन लोगों तक यह पोस्ट पहुँच सके, और उनको मदद हो सके।
अपने News Anchor Kaise Bane? तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट Fashion designer kaise bane? पड़े।
13) FAQs ( News Anchor Kaise Bane?)
1) न्यूज एंकर क्या होता है?
न्यूज एंकर वह होता है, जो विभिन्न मीडिया स्रोतों से आने वाले डेटा से विश्लेषण, व्याख्या और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होता है।
2) न्यूज एंकर की सैलरी कितनी होती हैं?
एक एंकर की सैलरी 40000 रुपए प्रतिमाह से 1 लाख रुपए प्रतिमाह तक हो सकती हैं।
3) न्यूज एंकर बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए?
इंटरमीडिएट कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी के पास Journalism Course की डिग्री होनी चाहिए। बारहवीं कक्षा पास करने के बाद जर्नलिज्म Diploma कोर्स करना होगा। या ग्रेजुएशन पास करने के बाद बीए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स करना होगा।
4) न्यूज एंकर के कार्य क्या होते है?
* न्यूज पढ़ना।
* ऑन- एयर पढ़ने के लिए स्क्रिप्ट तैयार करना।
* इकठ्ठा किए गए समाचारों का विश्लेषण और व्याख्या करना।
* समाचारों की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए विश्लेषण करना।
* एक कहानी के बारे में विचार इकठ्ठे करने के लिए साक्षात्कार कका संचालन करना।
यह भी पड़े : – Choreographer kaise bane?
यह भी पड़े : – Photographer kaise bane?
यह भी पड़े : – Film Director Kaise Bane
यह भी पड़े : – IG Kaise Bane
यह भी पड़े : – SP officer kaise bane
Be First to Comment