फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं? | Film Director Kaise Bane – जानिए सैलरी, योग्यता और Best Film 7+ Direction Course Institute

नमस्कार दोस्तो! आज का हमारा टॉपिक है, Film Director Kaise Bane? फिल्म डिरेक्टर कैसे बनते हैं? वर्तमान समय में फिल्म इंडस्ट्री ने काफी प्रगति हासिल की है, हमे फिल्म के माध्यम से काफी कुछ सिखने को मिलता है, ऐसे में बहुत लोगो का सपना होता है कि वह भी फिल्म इंडस्ट्री में जाए, अपना नाम ऊँचा करे । फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सारे अलग-अलग विभाग होते हैं, जैसे कि – एक्टिंग, डिरेक्टर, प्रोडक्शन, सिंगर, वीडियोग्राफर आदि कई सारे विभाग होते है। इन मे से कई लोगों का सपना एक्टर बनने का होता है, तो कोई डिरेक्टर बनना चाहता है।

आप भी अगर डिरेक्टर बनना चाहते हैं, तो आपको बता दे की, डिरेक्टर बनना आसान नहीं होता, उसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है, और आप अगर डिरेक्टर बनना चाहते हैं तो, आपको यह पता होना चाहिए कि, डिरेक्टर बनने के लिए क्या पढाई करे, कौनसे कोर्स करे, फिल्म डिरेक्टर का काम क्या होता है, तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से यह सब बाते आपसे शेयर करने जा रहे हैं। इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े, ताकि आपको सब समझ में आ जाए, और आपके सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट मे मिल जाए।

इस पोस्ट मे (film director kaise ban sakte hain? फिल्म डिरेक्टर कैसे बनते हैं? ) निम्नलिखित विषयो पर बात करेंगे।

1) फिल्म डिरेक्टर किसे कहते हैं?
2) फिल्म डिरेक्टर बनने के लिए योग्यता और आवश्यक स्किल
3) फिल्म डिरेक्टर कैसे बने? (film director kaise bane in hindi)
4) फिल्म डिरेक्टर कोर्स कैसे करे?
5) फिल्म डिरेक्टर कोर्स की फीस (film director course)
6) Best Film Direction Course Institute
7) फिल्म डिरेक्टर की सैलरी (film director salary)
8) निष्कर्ष
9) FAQs

आईये इन सब विषयों पर विस्तार से बात करते हैं।

1) फिल्म डिरेक्टर किसे कहते हैं? (film director kise kahte hai)

जो व्यक्ति शुरू से लेकर अंत तक फिल्म को दिशा-निर्देश देता है यानी की फिल्म के सभी भाग , यूनिट को मैनेज करता है, उसे फिल्म डिरेक्टर कहा जाता है।

किसी भी फिल्म को बनाने में डिरेक्टर की बहुत बड़ी भूमिका होती है। फिल्म डिरेक्टर फिल्म मेकिंग के दौरान दिशा-निर्देश देता है कि, फिल्म कैसा होगा, किस टॉपिक पर होगा, कौनसा भाग किस जगह पर होना चाहिए और आदि चीजो की जिम्मेदारी फिल्म डिरेक्टर पर होती है। फिल्म के शूटिंग से लेकर फिल्म पब्लिशिंग तक फिल्म को दिशा-निर्देश देना होता है। फिल्म मेकिंग के दौरान फिल्म डिरेक्टर के साथ कई असिस्टेंट डिरेक्टर होते हैं, जो की मुख्य डिरेक्टर की मदद करते हैं।

Film director kaise ban sakte hain

2) फिल्म डिरेक्टर बनने के लिए योग्यता और आवश्यक स्किल (Eligibility for film director )

  • फिल्म डिरेक्टर बनने के लिए कम से कम 12 वी पास उम्मीदवार चाहिए।
  • 12 वी किसी भी स्ट्रीम से कर सकते हैं।
  • 12 वी के बाद किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करे।
  • हाईस्कूल की पढाई पूरी होने के बाद फिल्म डिरेक्शन मे Diploma in Film Direction Course करना होगा।
  • डिप्लोमा की डिग्री होना आवश्यक है।
  • या फिर आप ग्रेजुएशन पर पीजी डिप्लोमा इन डिरेक्शन कोर्स करे।
  • फिल्म डिरेक्टर बनने के लिए उम्मीदवार रचनात्मक होना चाहिए, और आपमें क्रिएटिविटी का गुण होना चाहिए।
  • आपके पास समाज को देखने का अलग नजरिया होना चाहिए, ताकि उसपर आप अच्छे से फिल्म बना सके।

3) फिल्म डिरेक्टर कैसे बने? (film director kaise bane in hindi)

फिल्म इंडस्ट्री के क्षेत्र में फिल्म डिरेक्टर बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। आप कम पढ़े-लिखे होंगे तो भी चलेगा, परंतु आपके पास क्रिएटिविटी का गुण होना चाहिए, तो आपको फिल्म डिरेक्टर बनने से कोई रोक नही सकता। आप दो तरीको से फिल्म डिरेक्टर बन सकते हैं, कैसे वह नीचे पढ़े।

पहला तरीका
  • सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी कक्षा उत्तीर्ण हो ।
  • उसके बाद किसी फिल्म इंस्टीट्यूट से फिल्म डिरेक्शन कोर्स पुरा करे।
  • यह कोर्स पुरा करने के बाद किसी फिल्म या टीवी प्रोडक्शन हाउस में असिस्टेंट जॉब के लिए अप्लाई करे।
  • टीवी या फिल्म प्रोडक्शन कंपनी मे फिल्म डिरेक्टर असिस्टेंट के पद पर कुछ साल अच्छे काम करे।
  • जब आपको असिस्टेंट के पद पर कार्य करने का अनुभव होगा, तब आप खुद फिल्म डिरेक्टर बन जाओगे।
दूसरा तरीका

अगर आपके पास पैसों की कमी है और आप फिल्म डिरेक्टर बनना चाहते हैं, तो आप बिना फिल्म डिरेक्शन कोर्स किए भी फिल्म डिरेक्टर बन सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी कक्षा उत्तीर्ण करे।
  • 12 वी के बाद किसी भी विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पुरा करे।
  • ग्रेजुएशन पुरा करने के बाद किसी फिल्म या टीवी डिरेक्टर के असिस्टेंट के रूप में करियर बना सकते हैं।
  • किसी फिल्म डिरेक्टर के असिस्टेंट बनकर आप फिल्म इंडस्ट्री में जा सकते हैं।
  • सभी फिल्म डिरेक्टर को शुरुआत में असिस्टेंट का ही कार्य करना पड़ता है। चाहे फिल्म डिरेक्टर का कोर्स किया हो या नही।
  • उसके बाद आप अनुभव आने पर फिल्म डिरेक्टर बन सकते हैं।

दोनों तरीको से आप फिल्म डिरेक्टर बन सकते हैं। परंतु जब आप फिल्म डिरेक्टर का कोर्स करके फिल्म डिरेक्टर बनते हैं, तो आपको फिल्म मेकिंग और फिल्म डिरेक्शन का ज्ञान पहले से होता है। और आप बिना कोर्स किए अगर फिल्म डिरेक्टर बनना चाहते हैं, तो उसमे थोड़ा ज्यादा समय लगेगा।

4) फिल्म डिरेक्टर कोर्स कैसे करे? (film director course kaise kare)

फिल्म डिरेक्टर बनने के लिए 12 वी के बाद अगर आप डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो, आपको 12 वी के बाद फिल्म इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा इन फिल्म डिरेक्शन कोर्स , बीएससी इन सिनेमा कोर्स कर सकते है। यदि डिग्री कोर्स करना चाहते है तो, आपको ग्रेजुएशन के बाद पीजी डिप्लोमा इन फिल्म एंड टीवी डिरेक्शन कोर्स करना होगा।

5) फिल्म डिरेक्टर कोर्स की फीस (film director course fees)

फिल्म डिरेक्टर के कोर्स की अवधी और फीस अलग-अलग रहती हैं।

  • सबसे कम समय का कोर्स 3 से 6 महीने का होता है, सर्टिफिकेट कोर्स इन फिल्म डिरेक्शन कोर्स। 3 से 6 महीने के कोर्स की फीस 30 से 90 हजार रुपये होती हैं।
  • डिप्लोमा इन फिल्म डिरेक्शन कोर्स और पीजी डिप्लोमा इन डिरेक्शन कोर्स कि फीस 70 हजार से 1 लाख रुपये तक होती हैं, इस कोर्स की अवधी 2 साल तक की होती हैं।
  • बीएससी इन फिल्म मेकिंग कोर्स की फीस 10 हजार से 1 लाख रुपये तक होती हैं, इस कोर्स की अवधी 3 साल की होती हैं।

6) Best Film Direction Course Institute

आज के समय में अनेको संस्थान फिल्म डिरेक्शन के कोर्सेसे करवा रहे हैं। इसमे आप किसी भी अच्छे और प्रसिद्ध इंस्टीट्यूट से फिल्म डिरेक्शन कोर्स करे ।

कुछ प्रसिद्ध फिल्म डिरेक्शन इंस्टीट्यूट –

  • मुंबई फिल्म इंस्टीट्यूट, मुंबई
  • डिजिटल फिल्म एकेडमी, मुंबई
  • ICE इंस्टीट्यूट, मुंबई
  • इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया , कोलकाता
  • क्राफ्ट फिल्म स्कूल, दिल्ली
  • अनापूर्ण इंटरनेशन स्कूल ऑफ फिल्म एंड मीडिया, हैदराबाद
  • फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन
  • एशियन अकादमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन, नोएडा

7) फिल्म डिरेक्टर की सैलरी (film director salary)

फिल्म डिरेक्टर की सैलरी निश्चित नहीं होती, उन्हे प्रोजेक्ट के आधार पर वेतन मिलता है। फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर लोग असिस्टेंट या इंटर्न के रूप मे कार्य करते हैं, इंटर्नशिप के दौरान फिल्म डिरेक्टर को वेतन नही के बराबर ही मिलता है, केवल पॉकेट खर्च ही मिलता है।

असिस्टेंट डिरेक्टर को 25 से 50 हजार रुपये तक मासिक वेतन दिया जाता हैं। इनका वेतन भी निश्चित नहीं होता। अनुभव होने पर सैलरी लाखों तक भी मिल सकती है।

8) निष्कर्ष – film director kaise ban sakte hain

इस पोस्ट मे हमने Film Director Kaise Bane? फिल्म डिरेक्टर कैसे बनते हैं? इस टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है। इसमे हमने आपको फिल्म डिरेक्टर किसे कहते हैं, फिल्म डिरेक्टर बनने के लिए योग्यता और आवश्यक स्किल, फिल्म डिरेक्टर कैसे बने, फिल्म डिरेक्टर कोर्स कैसे करे, फिल्म डिरेक्टर कोर्स की फीस, Best Film Direction Course Institute, फिल्म डिरेक्टर की सैलरी इन सब विषयो पर विस्तार से बताया है।

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट (film director kaise ban sakte hain) पसंद आई होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जी अभ्यर्थी फिल्म डिरेक्टर बनना चाहते है, उन लोगों तक यह पोस्ट(film director kaise ban sakte hain) पहुँच सके, और उनको उनका सपना पूरा करने मे मदद हो सके।

अपने Film Director Kaise Bane? तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट PSU kya hai? पड़े।

FAQs ( Film Director Kaise Bane? फिल्म डिरेक्टर कैसे बनते हैं?)

1) फिल्म डिरेक्टर किसे कहते हैं?
जो व्यक्ति शुरू से लेकर अंत तक फिल्म को दिशा-निर्देश देता है यानी की फिल्म के सभी भाग , यूनिट को मैनेज करता है, उसे फिल्म डिरेक्टर कहा जाता है।

2) फिल्म डिरेक्टर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए?
फिल्म डिरेक्टर बनने के लिए आप 12 वी के बाद फिल्म डिरेक्शन कोर्स कर सकते हैं, या फिर आप ग्रेजुएशन के बाद भी फिल्म डिरेक्टर बन सकते हैं।

3) क्या कम पढाई पर भी फिल्म डिरेक्टर बन सकते हैं?
आप कम पढ़े-लिखे होंगे तो भी चलेगा, परंतु आपके पास क्रिएटिविटी का गुण होना चाहिए, तो आपको फिल्म डिरेक्टर बनने से कोई रोक नही सकता।

यह भी पड़े : – Govt job ki taiyari kaise kare 2023

यह भी पड़े : – Anganwadi Karyakarta Kaise Bane

यह भी पड़े : – Police head constable kaise bane

यह भी पड़े : – Railway ticket collector kaise bane

यह भी पड़े : – 12th arts ke baad govt job list

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *