Photographer kaise bane? | फोटोग्राफर कैसे बनें जानिए – जानिए योग्यता, कोर्स और सैलरी

आज का हमारा टॉपिक है, Photographer kaise bane? हर किसी का पैशन अलग-अलग होता है, किसी को डिजाईनर बनना होता है, तो किसी को फोटो ग्राफर बनना होता है। हर किसी को अपना टैलेंट अलग-अलग तरीके से दिखाना होता है। ऐसे में आज हम बात करने वाले है प्रोफेशनल फोटोग्राफर की जो, की लोगो के हर मूमेंट को कैप्चर करके उनकी यादे ताजा रखने मे मदद करता है।

फोटोग्राफि टेक्नोलॉजी और आर्ट का मिश्रण है, इसलिए कहा जाता है कि, एक तस्वीर बिना कहे बहुत कुछ कह जाती हैं। आज के इस दौर में फोटोग्राफि हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। हम अपनी यादों को फोटो के रूप में कैद कर लेते है, और यह यादें हमेशा अपने साथ रहती हैं। लेकिन अब फोटोग्राफि शौक से उपर उठकर एक अच्छा करियर विकल्प भी बन गई है। यदि आप भी फोटोग्राफि के शौकीन है, और एक अच्छा फोटोग्राफर बनना चाहते हैं, तो आज की यह पोस्ट आपको इस क्षेत्र से संबंधित पूरी जानकारी देने वाली है। प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने इस बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े।

इस पोस्ट मे ( Photographer kaise bane?) निम्नलिखित विषयों पर बात करेंगे।

1) फोटोग्राफर कौन होता है?
2) फोटोग्राफर बनने के लिए आवश्यक गुण और स्किल
3) फोटोग्राफि के प्रकार
4) फोटोग्राफि मे स्पेशलाईजेशन
5) फोटोग्राफर कैसे बने? (how to become a photographer)
6) लोकप्रिय फोटोग्राफि कोर्सेस (photography course in hindi)
7) फोटोग्राफि के लिए भारत में टॉप कॉलेज
8) योग्यता (eligibility for photography course)
9) आवेदन प्रक्रिया
10) आवश्यक दस्तावेज
11) फोटोग्राफि करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
12) करियर
13) लोकप्रिय जॉब प्रोफाईल एंड सैलरी (photographer salary in india)
14) निष्कर्ष
15) FAQs

आईये इन सब विषयों पर विस्तार से बात करते हैं।

1) फोटोग्राफर कौन होता है? (Who is Photographer)

फोटोग्राफर एक ऐसा प्रोफेशनल एक्सपर्ट होता है, जो किसी खास मौके पर तस्वीरे खिचता है। कुछ लोगो को बचपन से ही फोटो खीचने का शौक होता हैं, लेकिन आगे किसी को फोटोग्राफि क्षेत्र में अपना करियर बनाना है, तो उसके लिए इससे संबंधित कोई कोर्स करना होता है। जिससे वह अपना काम अच्छे से करने मे एक्सपर्ट हो सके।

2) फोटोग्राफर बनने के लिए आवश्यक गुण और स्किल

आपको अगर एक अच्छा फोटोग्राफर बनना है तो आपके पास कुछ आवश्यक गुण और स्किल होने चाहिए, जैसे कि-

  • फोटोग्राफर की नजर पारखी होनी चाहिए। प्रोफेशनल फोटोग्राफर अलग-अलग लोकेशन मे छुपी चीजे पहचानते हैं और उन्हे अपनी फोटोग्राफि के माध्यम से सामने लाते है।
  • एक अच्छे फोटोग्राफर मे लाईटिंग , कम्पोजिशन एक्सप्लोजर कंट्रोल आदि से संबंधित अच्छी समझ होनी चाहिए। इसीके साथ Adobe Photoshop जैसे प्रोफेशनल फोटोग्राफि सॉफ्टवेयर प्रोग्राम की नॉलेज भी होनी चाहिए।
  • फोटोग्राफि एक आर्ट है, प्रोफेशनल लेवल पर यह चुनोतीपूर्ण होता है, क्लाईंट को खुश करने के लिए सिंगल सेंस को इंटरेस्टिंग और यूनिक बनाने के लिए फोटोग्राफर के पास क्रिएटिविटी होनी चाहिए।
  • फोटोग्राफर को अपने क्लाईंट , मॉडल, एक्टर लोकेशन गाईड आदि से मिलने और काम करना होता है। इसलिए फोटोग्राफर के पास अपने क्लाईंट से बात करने का आत्मविश्वास होना चाहिए। और फोटोग्राफर की कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए।
  • फोटो कैप्चर करने के लिए सही एंगल का चुनाव करते आना चाहिए।

3) फोटोग्राफि के प्रकार (Type of photography)

  • वनजीव्य फोटोग्राफि
  • पोट्रेट फोटोग्राफि
  • लैंडस्कोप फोटोग्राफि
  • फूड फोटोग्राफि
  • फैशन फोटाग्राफि
  • शादी की फोटोग्राफि
  • इंडस्ट्रियल फोटोग्राफि
  • मैक्रो फोटोग्राफि
  • इवेंट फोटोग्राफि
  • एंट्रो फोटोग्राफि
  • एरियल फोटोग्राफि
  • स्पोर्ट फोटोग्राफि
  • स्ट्रीट फोटोग्राफी
  • आर्किटेक्चर फोटोग्राफि
  • केंडिड फोटोग्राफि
  • एच डी आर फोटोग्राफि
  • लोंग एक्सपोजर फोटोग्राफि
  • मोबाइल फोटोग्राफि
  • वाईल्डलाईफ फोटोग्राफि
  • ट्रैवल फोटोग्राफि
  • फोटोजर्नलिज्म
  • स्टॉक फोटोग्राफि

4) फोटोग्राफि मे स्पेशलाईजेशन

मीडिया, फैशन और एडवरटाईजिंग इंडस्ट्री में जबरदस्त विकास के साथ , फोटोग्राफि एक अट्रैक्टिव , इंटरेस्टिंग, और पॉपुलर करियर विकल्प के रूप में माना जाता है। फोटोग्राफि मे करियर के कई सारे विकल्प मौजूद हैं, उनके आधार पर आप स्पेशलाईजेशन कर सकते हैं, जैसे कि-

  • ट्रैवल फोटोग्राफि
  • फैशन फोटोग्राफि
  • एरियल फोटोग्राफि
  • स्पोर्ट फोटोग्राफि
  • आर्किटेक्चर फोटोग्राफि
  • केंडिड फोटोग्राफि
  • लोंग एक्सपोजर फोटोग्राफि
  • मोबाइल फोटोग्राफि
  • वाईल्डलाईफ फोटोग्राफि
  • फोटोजर्नलिज्म
  • स्टॉक फोटोग्राफि

5) फोटोग्राफर कैसे बने? (how to become a photographer)

  • फोटोग्राफर बनने के लिए सबसे पहले आपको 12 वी कक्षा पास करनी होगी।
  • उसके बाद जहा फ़ाईन आर्ट विषयों में इसे एक ऑप्शनल बैचलर डिग्री के रूप में ऑफर किया जाता हैं, वही कुछ कॉलेज इसे डिग्री कोर्स के साथ पार्ट टाइम कोर्स के रूप में भी प्रस्तुत करते हैं। कुछ कॉलेजो मे फोटोग्राफि मे तीन साल के बीए कोर्स की सुविधा उपलब्ध है।

फोटोग्राफर बनने के लिए कुछ आवश्यकताएं है, जो नीचे दी है।

1) फोटोग्राफर बनने के लिए सबसे पहले फोटोग्राफि इक्विपमेंट ले। जैसे डॉक्टर अपने सर्जिकल इक्विपमेंट के बिना अधूरे होते हैं, वैसे फोटोग्राफर कैमरे के बिना अधूरे होते है। इसलिए सबसे पहले फोटोग्राफि इक्विपमेंट लेकर प्रेक्टिस करना शुरू करे।

2) फोटोग्राफि कोर्सेस आपके स्किल को इंप्रुव करने मे मदद करेंगे । ऐसी कई यूनिवर्सिटी है, जो फोटोग्राफि कोर्सेस ऑफर करती हैं। आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से एक फोटोग्राफि कोर्स चुने। फोटोग्राफि कोर्स करने से आपको फार्मिंग, एडीटिंग, शटर स्पीड आदि चीजो का नॉलेज मिलेगा। कोर्स के साथ आप इंटर्नशिप भी कर सकते हैं।

  • फोटोग्राफि मे अपने स्किल को बनाए रखने के लिए प्रेक्टिस बहुत जरूरी है, इसलिए अच्छे से प्रेक्टिस करे।
  • अपनी स्किल और टैलेंट को दुनिया के सामने लाना भी बहुत जरूरी है। जब लोग आपके काम देखेंगे और जानेंगे, तभी आपको आपने करियर में सक्सेस मिलेगा। इसलिए आप एक पोर्टफोलिया, ब्लॉग, या सोशल एकाउंट से अपना टैलेंट अपनी स्किल को आसानी से दुनिया के सामने ला सकते हैं।

6) लोकप्रिय फोटोग्राफि कोर्सेस (photography course in hindi)

फोटोग्राफि मे करियर बनाने के लिए आपको नई टेनिकस् और इक्विपमेंट के बारे में जानना बहुत जरूरी है। दुनिया भर के विभिन्न यूनिवर्सिटी और कॉलेज कई प्रकार की फोटोग्राफि कोर्सेस उपलब्ध कराते हैं। अगर आप शॉर्ट टर्म कोर्सेस करना चाहते हैं, तो आप डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करे। जो 3 महीने से 1 साल तक की अवधी के होते हैं। कुछ लोकप्रिय कोर्सेस है, जो ज्यादा लोग करना पसंद करते हैं, जैसे कि-

  • Diploma in Photography
  • Associate Degree in Photography
  • Bachelors BFA in Photography
  • Diploma in Professional Photography
  • BA Hons in Photojournalism
  • BA Hons in Fashion Photography
  • Diploma in Camera and Lighting Techniques
  • MBA in Photography
  • BA Visual Art and Photography
  • Professional Diploma in Art Photography
  • Introductory Course in Wedding Photography
  • Foundation Course in Wildlife photography

7) फोटोग्राफि के लिए भारत में टॉप कॉलेज

  • दिल्ली कॉलेज ऑफ फोटोग्राफि, नई दिल्ली
  • विजुअल आर्ट फैकल्टी बीएचयू
  • Ks अकादमी ऑफ फोटोग्राफिक आर्ट, तमिलनाडू
  • आई आई पी अकादमी , दिल्ली
  • एशियन अकादमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन , नोएडा
  • मास कम्युंनिकेशन रिसर्च सेंटर , जामिया मिलिया इस्लामिया , नई दिल्ली
  • द लाईट एंड लाइफ एकेडमी , उटी
  • कॉलेज ऑफ आर्ट यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, नई दिल्ली

8) योग्यता (eligibility for photography course)

  • आपको अगर फोटोग्राफर बनना है , और उसके लिए डिप्लोमा या BSc, BFA जैसे अंडर ग्रेजुएट कोर्स करने है तो उसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम मे 12 वी कक्षा पास होना अनिवार्य है।
  • फोटोग्राफि मे PG प्रोग्राम के लिए कम से कम 50% अंको के साथ किसी भी सब्जेक्ट मे ग्रेजुएशन की डिग्री चाहिए।
  • एब्रोड की यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए IELTS और TOEFL टेस्ट स्कोर जरूरी होते हैं।
  • भारत में एशियाई अकादमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन जैसे फेमस इंस्टिट्यूट AAFT GEE मे प्राप्त अंको के आधार पर प्रवेश देते हैं।

9) आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाईट मे जाकर राजिस्ट्रेशन करे।
  • यूनिवर्सिटी के वेबसाईट मे रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाईट मे साईन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करे जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षणिक योग्यता , वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरे।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करे और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करे।
  • यदि एडमिशन प्रवेश प्रक्रिया पर आधारित हैं तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करे और फिर रिजल्ट के बाद कौंसलिंग की प्रतिक्षा करे। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जायेगा, और लिस्ट जारी की जायेगी।

10) आवश्यक दस्तावेज

  • आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रीप्ट
  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की फोटोकॉपी
  • IELTS या TOEFL , आवश्यक टेस्ट स्कोर
  • प्रोफेशनल/ एकेडमिक LORs
  • SOP
  • निबंध ( आवश्यकता होने पर)
  • पोर्टफोलियो ( आवश्यकता होने पर)
  • अपडेट किया हुआ सीवी/ रिज्युमे
  • एक पासपोर्ट और छात्र विजा
  • बैंक विवरण

11) फोटोग्राफि करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स

  • प्रसिद्ध फोटो जर्नलिस्ट रॉबर्ट कैपा का कहना था कि, यदि आपकी तस्वीर पर्याप्त रूप से अच्छी नही आ रही हैं तो, इसका मतलब है कि आप अपने ऑब्जेक्ट के नजदीक आके क्लिक करें। ऑब्जेक्ट के पास जाकर फोटो खीचने से फोटो बहुत ही बेहतर आएगी, क्योकि फोटो फ्रेम में खाली स्थान भर जाता है, जिससे फोटो की क्लियारिटि बढ़ जाती हैं।
  • बेहतर फोटोग्राफर बनने के लिए आपको ट्राईपॉड के साथ इस्तेमाल करना चाहिए, इससे आपकी फोटो पूरे फोकस के साथ बहुत ही अच्छी दिखाई देगी।
  • आपको अच्छा फोटोग्राफर बनने के लिए रोजाना फोटोग्राफि का अभ्यास करना होगा । आप जितना ज्यादा अभ्यास करेंगे, उतना ही अच्छा आपको फोटोग्राफि के बारे में जानकारी मिलेगी।
  • फोटोग्राफि करते समय बहुत सारे एलिमेंट लाए जाने का तरीका होता है। लेकिन आप अपने फोटोग्राफि मे एलिमेंट बिल्कुल भी न लाए। क्योकि यदि आप ऐसा करते है तो, आपका फोटोग्राफ बहुत ज्यादा भरा हुआ दिखेगा। जिससे आपकी खीची हुई फोटो खराब दिखेगी।
  • आप जब भी फोटोग्राफि करे तो, अच्छा फोटोग्राफर बनने के लिए एक बात याद रखे की, आप अलग-अलग एंगल से फोटो क्लिक करे।

12) करियर (Career in photography)

फोटोग्राफर की जरूरत न्यूज चैनल से लेकर इवेंट मैनेजमेंट तक की फील्ड में है, और कई क्षेत्रों में फोटोग्राफर की जरूरत होती हैं,  जैसे कि-

  • फिल्म प्रोडक्शन हाउस
  • एडवरटाईजिंग एजेंसिस
  • स्पोर्ट
  • NGOs
  • प्रोफेशन फोटो स्टूडियो
  • इंडस्ट्रीयल एंड मेडिकल इंस्टिट्यूट
  • इवेंट मैनेजमेंट ओर्गनाईजेशन
  • फेशन शो एंड बुटीक्वेस
  • टीवी एंड न्यूज चैनल
  • न्यूज पेपर एंड मैगजीन

13) लोकप्रिय जॉब प्रोफाईल एंड सैलरी (photographer salary in india)

फोटोग्राफि के अंतर्गत करियर के बहुत सारे विकल्प है। एक अच्छे फोटोग्राफर की सैलरी अनुभव, नॉलेज, कंपनी आदि के आधार पर निर्भर होती है। एक फोटोग्राफर शुरुआत में कम से कम 2 लाख से 3.5 लाख प्रतिवर्ष के कमाता है। नीचे फोटोग्राफि फील्ड से रिलेटेड जॉब प्रोफाईल और उनकी एवरेज सैलरी दी गई है।

Photographer salary in india

  • फ्रीलांसर फोटोग्राफर—–30000- 50000
  • फैशन फोटोग्राफर—–30000-60000
  • फ़ाईन आर्ट फोटोग्राफर—–20000-50000
  • मेडिकल फोटोग्राफर—–18000-50000
  • प्रोडक्ट फोटोग्राफर—–18000-60000
  • वाईल्डलाईफ फोटोग्राफर—–25000-55000
  • वेडिंग फोटोग्राफर—–60000-120000
  • फिल्म सेट फोटोग्राफर—–35000-70000

14) निष्कर्ष – Photographer kaise bane?

इस पोस्ट मे हमने Photographer kaise bane? इस टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है। इसमें हमने आपको फोटोग्राफर कौन होता है, फोटोग्राफर बनने के लिए आवश्यक गुण और स्किल, फोटोग्राफि के प्रकार, फोटोग्राफि मे स्पेशलाईजेशन, फोटोग्राफर कैसे बने, लोकप्रिय फोटोग्राफि कोर्सेस, फोटोग्राफि के लिए भारत में टॉप कॉलेज, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, फोटोग्राफि करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स, करियर, लोकप्रिय जॉब प्रोफाईल एंड सैलरी इन सब विषयों पर विस्तार से बताया है।

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट(Photographer kaise bane?) पसंद आई होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनना चाहते हैं, उन लोगों तक यह पोस्ट पहुँच सके, और उनको अपना सपना पूरा करने मे मदद हो सके।

अपने Photographer kaise bane? तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट Air Traffic Controller Kaise Bane? पड़े।

15) FAQs ( Photographer kaise bane?)

1) फोटोग्राफर कौन होता है?
फोटोग्राफर एक ऐसा प्रोफेशनल एक्सपर्ट होता है, जो किसी खास मौके पर तस्वीरे खिचता है।

2) फोटोग्राफर की सैलरी शुरुआत में कितनी होती है?
एक फोटोग्राफर की सैलरी शुरुआत में 15000 से 25000 रुपए प्रतिमाह तक होती हैं।

3) प्रोफेशनल फोटोग्राफर की सैलरी कितनी होती है?
एक अच्छे और प्रोफेशनल फोटोग्राफर 1 महीने के करीब 80000 से 100000 रुपए तक कमाता है।

4) फोटोग्राफि मे PG प्रोग्राम के लिए कितने अंको की जरूरत होती है?
फोटोग्राफि मे PG प्रोग्राम के लिए कम से कम 50% अंको के साथ किसी भी सब्जेक्ट मे ग्रेजुएशन की डिग्री चाहिए।

5) फोटोग्राफि के लिए भारत में टॉप कॉलेज
* दिल्ली कॉलेज ऑफ फोटोग्राफि, नई दिल्ली
* विजुअल आर्ट फैकल्टी बीएचयू
* Ks अकादमी ऑफ फोटोग्राफिक आर्ट, तमिलनाडू
* आई आई पी अकादमी , दिल्ली
* एशियन अकादमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन , नोएडा
* मास कम्युंनिकेशन रिसर्च सेंटर , जामिया मिलिया इस्लामिया , नई दिल्ली
* द लाईट एंड लाइफ एकेडमी , उटी
* कॉलेज ऑफ आर्ट यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, नई दिल्ली 

यह भी पड़े : – Govt job ki taiyari kaise kare 2023

यह भी पड़े : – JE Kaise Bane?

यह भी पड़े : – Police head constable kaise bane

यह भी पड़े : – Railway ticket collector kaise bane

यह भी पड़े : – 12th arts ke baad govt job list

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *