Best short term courses after 12th | शॉर्ट टर्म कोर्सेस

Best short term courses after 12th : शॉर्ट टर्म कोर्स में छह महीने से एक साल तक के कोर्स होते है। यह कोर्स आप 12th , ग्रेजुेएशं के बाद या बिजनेस या जॉब करने से पहले कर सकते हैं। चाहे आप जॉब करो या बिजिनेस शॉर्ट टर्म कोर्स करना चाहिए। यह शॉर्ट टर्म कोर्स करने से हमारा नॉलेज और भी बढ़ता है। और कुछ अलग और नया सिखने को मिलता है।
आप अगर कुछ नया और अलग सिखना चाहते हैं, तो यह शॉर्ट टर्म कोर्स करके अपना हुनर दिखा सकते है। आज-कल के विधार्थि नए-नए हुनर (Skill) सिखना चाहते हैं। यह सिखाकर जल्दी पैसा भी कमाया जा सकता है। और खुदका बिजिनेस भी हो सकता है। आज आप हमारी पोस्ट मे शॉर्ट टर्म कोर्स के बारे में जानेंगे। कितने प्रकार के शॉर्ट टर्म कोर्स होते है। और कौन कौन से शॉर्ट टर्म कोर्स होते हैं यह सब आप हमारी पोस्ट से जान जायेंगे।

शॉर्ट टर्म कोर्स क्या है?( What is short term course?)

शॉर्ट टर्म कोर्स ऐसे कोर्स है, जिनकी अवधि मुख्यत: 6 महीने से 1 साल या फिर ज्यादा से ज्यादा 2 साल तक होती हैं। ऐसे कई विभिन्न कोर्स है, जिन्हे आप कम समय में करके पाईवेट क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

इन कोर्सेस को करने के लिए विशेष योग्यता की जरूरत नहीं होती । आप 10 वी, 12 वी के बाद इन कोर्स मे एडमिशन ले सकते हैं। तो कई कोर्स ऐसे होते हैं, जिसमे आप ग्रेजुेएशं के बाद एडमिशन ले सकते हैं। यह डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स होते हैं।

शॉर्ट टर्म कोर्स के फायदे

1) यह कोर्स छोटा होने के साथ बिना योग्यता वाला कोर्स होता है। छात्र इसे न्यूनतम योग्यता के आधार पर कर सकते है। इसकी वजह से छात्र को अपनी पसंद की फील्ड में सीखने और आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
2 ) 6 महीने के कोर्स में बहुत से डिसिप्लिन को कवर किया जाता है
10 वी, 12 वी के बाद आप फाइनेंस, एकाउंटिंग, कंप्यूटर, एनिमेशन, फोटोग्रफी, नाटक, कला, भाषाएँ, क्रीएटवी राइटिंग ऐसे अन्य फील्ड में आप एडमिशन ले सकते हैं।
3) शॉर्ट टर्म कोर्स में छात्रों को इंडस्ट्री के हिसाब से जरूरी स्किल्स सिखाते हैं। और उन्हे सही जॉब पाने में मदद करते है।

शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए योग्यता

1) आप शॉर्ट टर्म कोर्स 10 वी 12 वी या ग्रेजुेएशं के बाद कर सकते हैं। या फिर नौकरी करते समय भी आप स्किल डेवलप करने के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं।
2) कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स ऐसे होते है, जिसमे आप 10 वी के बाद एडमिशन ले सकते हैं।
3) कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स ऐसे होते है जिसमे आप 12 वी के बाद एडमिशन ले सकते हैं।
4) कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स ऐसे होते हैं, जिसमे आप ग्रेजुेएशं के बाद एडमिशन ले सकते हैं।

शॉर्ट टर्म कोर्स इन साइंस – Best short term courses after 12th in science

साइंस के क्षेत्र में कुछ शॉर्ट टर्म कोर्सेज के लिस्ट नीचे दिए गए हैं

• Food Safety Management
• Electronic Media
• Electrical Power System Protection
• Environmental Management in Europe
• IOT Programming and Big Data

शॉर्ट टर्म कोर्स इन कॉमर्स – Best short term courses after 12th in Commerce

कॉमर्स के क्षेत्र में कुछ शॉर्ट टर्म कोर्सेज के लिस्ट नीचे दिए गए हैं-

• Graduate Diploma in Banking and Finance Law
• Graduate Certificate of Finance and Banking
• Post Graduate Certificate in International Development
• Post Graduate Certificate in Business
• Graduate Certificate in International Development
• Graduate Certificate in Economic Analysis
• Graduate Certificate in Economics
• Graduate Certificate in Political Economy
• Graduate Certificate in Business (4 months)
• Graduate Certificate in Risk Policy and Regulation (4 months)
• Graduate Certificate in Applied Finance
• Graduate Certificate in Finance & Investment Analysis
• Graduate Certificate in Luxury Branding

लॉ के क्षेत्र में वोकेशनल कोर्स – Best short term courses after 12th in Law

लॉ के क्षेत्र में कुछ वोकेशनल कोर्सेज के लिस्ट नीचे दिए गए हैं-

  • Berkeley Legal Studies Global Access Program
  • Diploma of Legal Studies
  • Advanced Diploma in International Law
  • PG Certification International Trade and Commercial Law
  • Graduate Diploma in Law
  • Diploma of Laws

लैंग्वेज कोर्स – Best short term courses after 12th in Language

ऊपर बताए गए 6 महीने के कोर्स के अलावा, यहां कुछ प्रमुख भाषा कोर्स दिए गए हैं, जिन्हें आप भारत या भारत के बाहर जाकर भी कर सकते हैं-

  • Certificate in Urdu
  • Certificate in Spoken Tamil
  • Certificate in the Arabic Language • PG Certificate in Malayalam-Hindi Translation
  • Certificate in the Russian Language
  • Certificate in Spanish Language & Culture
  • Certificate in Tibetan Language & Literature • Certificate in French / Italian

शॉर्ट टर्म कोर्स इन आर्ट्स – Best short term courses after 12th in arts

अर्ट्स के छेत्र में कुछ शॉर्ट टर्म कोर्सेज के लिस्ट नीचे दिए गए हैं-

  • Certificate in Visual Arts
  • Photography and Introduction to Digital Imaging [7 months]
  • Graduate Certificate in Tourism, Hotel and Event Management
  • Intensive Legal English Plus International Law LL.M [4 months]
  • European Baking and Pastry Arts
  • Legal Studies-Global Access Program

निष्कर्ष – Best short term courses after 12th

आपने हमारी इस पोस्ट मे शॉर्ट टर्म कोर्सेस के बारे में जाना। जो आप 10 वी, 12 वी या फिर ग्रेजुेएशं के बाद कर सकते हैं। आज के समय में रोजाना अलग-अलग स्किल डेवलप हो रही है। ऐसे मे छात्रों को भी कुछ अलग करने की , अपना हुनर दिखाने की जिज्ञासा रहती हैं। और शॉर्ट टर्म कोर्स करने के बाद आप और अलग-अलग स्किल सीखते हैं। जो की आज के समय मे काफी पॉपुलर है।

आज हर किसी को कुछ नया चाहिए, शॉर्ट टर्म कोर्स करने के बाद आप नए स्किल सीखते हैं, और शॉर्ट टर्म कोर्स करने के बाद अच्छी नौकरी भी मिल जाती हैं। आपने हमारी इस पोस्ट मे वह सब जान लिया है।

आशा है कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आई होंगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि, ओरो को भी शॉर्ट टर्म कोर्स के बारे में जानकारी मिल सके।

Best short term courses after 12th- FAQs

1) शॉर्ट टर्म कोर्स में सबसे अच्छा कोर्स कौनसा है?
आज कल के छात्र ज्यादातर होटल मैनेजमेंट, फैशन डिजाईनिंग, लॉ, मैनेजमेंट, मास कम्युनिकेशन यह कोर्स करना पसंद करते हैं।

2) सबसे सस्ता कोर्स कौनसा है?
आजके समय में योगा को काफी महत्व दिया जाता है। तो आप योगा इंस्ट्रक्टर का कोर्स कर सकते है। यह कोर्स सस्ता होता है। और योगा इंस्ट्रक्टर की सैलरी भी अच्छी रहती हैं।

3) सबसे कम समय का कोर्स कौनसा होता है?
डिप्लोमा आईटि यह कोर्स सबसे कम समय का होता है।

4) 6 महीने के कौनसे कोर्सेस रहते है?
कॉमर्स में 6 महीने के कोर्स
मानविकी और कला में 6 महीने के कोर्सेज
साइंस स्ट्रीम में शॉर्ट टर्म कोर्स
लॉ के फील्ड में वोकेशनल कोर्सेस लैंग्वेज कोर्सेज

अपने Best short term courses after 12th तो जान लिया है | इसी के साथ आपको 12th ke baad kya kare science student भी पता होना चाहिए। इसके लिए आप हमारी यह पोस्ट ( 12th ke baad kya kare science student) पड़े।

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *