नमस्कार दोस्तो! आज का हमारा टॉपिक है, Pilot kaise bane? आज के समय में हवाई क्षेत्र ने बहुत तरक्की कर ली है। हवाई जहाज के सफर में कम टाईम मे जल्दी पहुँचा जाता है, इसलिए लोगों को कही दूसरे शहर या दूसरे देश जाना होता है तो वह हवाई जहाज से सफर करना पसंद करते हैं। बचपन से कई लोगों का सपना हवाई जहाज उडाने का होता है, लेकिन बड़े होकर पूरी जानकारी ना होने के कारण कई लोगो के सपने अधूरे रह जाते हैं।
तो आज हम पायलट कैसे बने? इस टॉपिक के माध्यम से आपको बतायेंगे की आप पायलट कैसे बन सकते हैं, पायलट बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए, पायलट बनने के लिए कौनसा कोर्स करे, पायलट की सैलरी कितनी होती है, इन सब विषयों पर विस्तार से बतायेंगे। यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े, ताकि आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल सके।
इस पोस्ट मे (air pilot kaise bane?) निम्नलिखित विषयों पर बात करेंगे।
1) पायलट बनने के लिए स्किल
2) पायलट बनने के लिए टिप्स
3) 12 वी के बाद पायलट कैसे बने? (pilot kaise bane after 12th)
4) पायलट बनने मे कितना समय लगता हैं?
5) पायलट बनने के लिए योग्यता (eligibility for become a pilot)
6) आवेदन प्रक्रिया
7) आवश्यक दस्तावेज
8) करियर विकल्प
9) एयर फोर्स पायलट कैसे बने? (airplane pilot kaise bane)
10) एयर फोर्स पायलट के प्रकार
11) पायलट बनने मे कितना खर्च लगता है?
12) हेलिकॉप्टर पायलट कैसे बने?
13) हेलिकॉप्टर पायलट के लिए योग्यता
14) भारत में पायलट ट्रेनिंग सेंटर
15) पायलट बनने के लिए भारत के बेस्ट कॉलेज
16) टॉप रिक्रूटर्स
17) पायलट की सैलरी
18) निष्कर्ष
19) FAQs
आईये इन सब विषयों पर विस्तार से बात करते हैं।
1) पायलट बनने के लिए स्किल
- पायलट बनने के लिए उम्मीदवार के पास मजबूत तकनीकी कौशल्य होना चाहिए।
- अच्छा संचार कौशल्य होना चाहिए।
- अत्यधिक केंद्रित और अनुशाषित व्यक्तव्य होना चाहिए।
- उच्च स्तरीय लचीलापन
- अंतर्निहित और सिखा नेतृत्व गुणवत्ता
- टीम वर्क की अच्छी समझ
- मानसिक स्थिरता और शारीरिक फिटनेस
- उत्कृष्टता के लिए निरंतर प्रयासरत
- आलोचनात्मक सोच और निर्णय लेना
- स्थितिजन्य और पर्यावरण जागरुकता
2) पायलट बनने के लिए टिप्स
पायलट बनने के लिए निम्नलिखित टिप्स नीचे दिए गए हैं।
- 12 वी के परीक्षा के साथ प्रवेश परीक्षा की तैयारी करे।
- बैचलर डिग्री प्राप्त करे।
- उड़ान का अनुभव प्राप्त करे।
- पायलट लाईसन्स के लिए अप्लाई करे।
- प्रशिक्षण पुरा करे।
- एक एयर लाईन पायलट के रूप में एडवांस रहे।
- प्राईवेट पायलट लाईसेंस के लिए अप्लाई करे।
- कमर्शियल पायलट लाईसेंस के लिए अप्लाई करे।
3) 12 वी के बाद पायलट कैसे बने? (pilot kaise bane after 12th)
किसी भी एवी एवीएशन कोर्स में नामांकन करने के लिए आपको संस्थान या एकेडमी द्वारा निर्धारित योग्यता को पुरा करना होता है। भारत में पायलट बनने के लिए पात्रता आवश्यकताए निम्नलिखित हैं।
- ट्रेनिंग शुरू करने के लिए आपकी उम्र 17 वर्ष की होनी चाहिए।
- आपने 12 वी कक्षा में 50% अंक हासिल किए होने चाहिए। यह संस्थान के अनुसार भिन्न हो सकते हैं।
- आपने इंटरमेडियेट स्तर पर अंग्रेजी के साथ MPC विषयों का अध्ययन किया होना चाहिए।
- यदि आप विज्ञान के छात्र नही है तो, आप राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के माध्यम से या संबंधित राज्य बोर्ड से एक निजी उम्मीदवार के रूप में आवश्यक विषयों को कर सकते हैं।
- आपको आवश्यक अधिकारियो द्वारा जारी एक चिकित्सा प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
4) पायलट बनने मे कितना समय लगता हैं?
अगर आप पायलट बनना चाहते हैं तो आपको किसी फ्लाईंग क्लब में एडमिशन लेना होगा। जो डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल ( DGCA) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त हो, इसके साथ ही आपको स्टूडेंट पायलट लाईसेंस के लिए अप्लाई करना होगा। और एंट्रेस एक्जाम पास करना होगा। उसके बाद आपको ट्रेनिंग पूरी करनी होगी। इंडिया में आपको पायलट बनने के लिए 2 से 3 साल का समय लगता हैं। क्योकि हमारे यहा संसाधनों की कमी है, और अगर आप विदेश जाकर पायलट बनना चाहते हैं , तो 1 साल में पायलट बन सकते हैं।
5) पायलट बनने के लिए योग्यता (eligibility for become a pilot)
- पायलट बनने के लिए आप 12 वी कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के साथ न्यूनतम 50% अंको के साथ उत्तीर्ण करना जरूरी है।
- उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आपको इंग्लिश बोलना अच्छे से आना चाहिए।
- आपकी ऊँचाई कम से कम 5 फिट होनी चाहिए।
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 16 वर्ष से अधिकतम आयु 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- उम्मीदवार को कोई भी गंभीर बीमारी नही होनी चाहिए।
- आपके आँखों की रोशनी अच्छी होनी चाहिए।
6) आवेदन प्रक्रिया
- 12 वी कक्षा का रिजल्ट आने के बाद विभिन्न कॉलेजो और यूनिवर्सिटीज मे आवेदन शुरू हो जाते हैं। तो कैंडिडेट अपनी पसंदीदा कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अप्लिकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
- उसके बाद छात्र को प्रवेश परीक्षा में सहभागी होने के लिए बुलाया जाता है।
- इस प्रकार से छात्रों के प्रदर्शन के अनुसार उन्हे बीए इन हिस्ट्री मे एडमिशन मिलता है।
- उसके बाद अपना शुल्क जमा करना होता है।
- अपना आवेदन पत्र जमा करे।
- इसके अलावा बहुत से प्राईवेट संस्थानो मे बिना किसी प्रवेश परीक्षा के भी छात्रों को 12 वी के अंको के आधार पर दाखिला मिल जाता है।
7) आवश्यक दस्तावेज
- 12 वी के मार्कशीट
- अंडर ग्रेजुएशन की मार्कशीट
- पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्कशीट
- सभी आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रीप्ट और ग्रेड कार्ड
- पासपोर्ट साईज फोटो
- विजा
- अपडेट किया हुआ रिज्युमे
- स्टेटमेंट ऑफ पर्पस
- LOR
8) करियर विकल्प
एयरलाईन पायलट
एक पायलट वह होता है जो दुनिया भर में अधिक दूरी पर यात्रियो और कार्गो को एक निश्चित समय पर ले जाने के लिए एयरलाईन को उड़ाने में शामिल होता है। यह पायलटों के लिए सबसे अच्छा करियर माना जाता है। एक वनिजज्यक पायलट यात्रियो और कार्गो को कम दूरी पर ले जाने के लिए क्षेत्रीय एयरलाईन को उडाने मे शामिल होता है।
चार्टर पायलट
विशिष्ट गंतव्यों के लिए यात्रियो को उड़ाने वाले पायलट को चार्टर पायलट के रूप में जाना जाता है। इसे एयर टैक्सी भी कहा जाता है।
लडाकू पायलट
लडाकू पायलट को एक सैन्य पायलट के रूप में भी जाना जाता है। आपको वायु सेना या सेना के लिए काम करने, सैन्य विमान उड़ाने और सैन्य कार्गो और सवारो के परिवहन के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा। लडाकू पायलट हवाई युध्द मे भी शामिल होते हैं।
कार्पोरेट पायलट
एक कार्पोरेट पायलट निजी उद्यानो या व्यक्तियों के लिए छोटे कार्पोरेट टब्रोप्रोप और जेट उडाने मे शामिल होता है, ताकि कॉर्पोरेट अधिकारियो की बैठको मे यात्रा मे सहायता की जा सके।
9) एयर फोर्स पायलट कैसे बने? (airplane pilot kaise bane) (air pilot kaise bane)
भारतीय एयर फोर्स मे पायलट बनने का सपना कई युवाओ का होता है। एक एयर फोर्स पायलट को काफी जटिल ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है। इन्हे फायटर जेट के साथ आक्रमण के लिए ट्रेनिंग भी दी जाती हैं। एयर फोर्स पायलट बनने के लिए योग्यता कमर्शियल पायलट के बराबर ही होती है।
10) एयर फोर्स पायलट के प्रकार
वायु सेना मे पायलट बनने के चार तरीके होते हैं।
- NDA ( National Defense Academy)
- CDSE ( Combined Defense Service Exam)
- SSCE ( Short Service Commission Entry)
- NCC ( National Cadet Corps)
ग्रेजुएशन के बाद पायलट बनने के लिए और इनमे प्रवेश पाने के लिए प्रवेश परीक्षा पास करनी जरूरी है। यह एक कठिन परीक्षा होती हैं। जो UPSC द्वारा आयोजित की जाती हैं। इसकी ट्रेनिंग 3 साल की होती हैं। ट्रेनिंग के बाद उम्मीदवार परमानेंट कमीशन ऑफिसर के रूप में इंडियन एयर फोर्स स्टेशन मे पायलट के तौर पर नियुक्ति पाता है।
11) पायलट बनने मे कितना खर्च लगता है?
पायलट बनने के खर्च कितना लगेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि, आप किस प्रशिक्षण संस्थान में एडमिशन लेते है , हर यूनिवर्सिटी और संस्थान में फीस अलग-अलग होती हैं। पायलट बनने मे कम से कम 22 से 25 लाख तक का खर्चा होता है। आप अगर कम खर्च मे पायलट बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले इंडियन एयर फोर्स जॉइन करनी होगी।
12) हेलिकॉप्टर पायलट कैसे बने? (helicopter pilot kaise bane)
हेलिकॉप्टर पायलट बनने के लिए कैंडिडेट को IGRUA की इंट्रेस इक्जामिनशेन को पास करना होता है। जिसको इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी परीक्षा भी कहा जाता है। यह परीक्षा DGCA यानी डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एवीएशन गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित की जाती हैं। इस लिखित परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट का मेडिकल टेस्ट लिया जाता है। और फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। सफलतापूर्वक परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को हेलिकॉप्टर पायलट बनने के दाखिला मिल जाता है।
13) हेलिकॉप्टर पायलट के लिए योग्यता (eligibility for become a pilot)
- उम्मीदवार ने 12 वी कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ सब्जेक्ट के साथ उत्तीर्ण करनी होगी।
- उम्मीदवार के 12 वी कक्षा में कम से कम 50% अंक आने चाहिए।
- छात्र को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
- कैंडिडेट को स्टूडेंट पायलट लाईसेंस पाने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 16 वर्ष की होनी चाहिए।
- प्राईवेट पायलट लायसेंस पाने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष तक होना आवश्यक है।
- कमर्शियल पायलट लायसेंस के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए।
14) भारत में पायलट ट्रेनिंग सेंटर
- ब्लू डायमंड एवीएशन, पुणे
- एक्युमेन स्कूल ऑफ पायलट ट्रेनिंग, दिल्ली
- एशीयाटिक इंटरनेशनल एवीएशन एकेडमी , इंदौर
- इंडियन एवीएशन अकेडमी , मुंबई
- इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एवीएशन , नई दिल्ली
15) पायलट बनने के लिए भारत के बेस्ट कॉलेज
- बॉम्बे फ्लाईंग क्लब
- इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय उड़ान अकेडमी
- मध्यप्रदेश फ्लाईंग क्लब
- राजीव गाँधी एकेडमी ऑफ एवीएशन टेक्नोलॉजी
- राष्ट्रीय उड़ान प्रशिक्षण संस्थान
- अहमदाबाद एवीएशन ऑफ एरोनोटीक्स लिमिटेड
- इंडिगो कैंडेट प्रशिक्षण कार्यक्रम
- गवर्नमेंट फ्लाईट क्लब
- उद्दयन और विमानन सुरक्षा संस्थान
- ओरियंट फ्लाईंग स्कूल
- पुडुचेरी ठाकुर कॉलेज ऑफ एवीएशन
- सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान
16) टॉप रिक्रूटर्स
- Air India
- IndiGo
- Air Asia
- Spice Jet
- Air Costa
- India Jet Airways
- Alliance Air
- Air India Charters Ltd
17) पायलट की सैलरी (pilot salary)
इंडिया में कमर्शियल पायलट की सैलरी अच्छी होती हैं। इनकी सैलरी 70000 से 2 लाख तक होती हैं, जो अनुभव के साथ 4 लाख तक पहुँच सकती है। भारत में कमर्शियल पायलट की सैलरी 1 लाख से 2 लाख तक हो सकती हैं। यदि आप भारतीय युवा सेना का मार्ग चुन रहे है तो आपका वार्षिक पैकेज 6 से 9 लाख तक हो सकता है।
18) निष्कर्ष – Pilot kaise bane?
इस पोस्ट मे हमने Pilot kaise bane? इस टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है। इसमें हमने आपको पायलट बनने के लिए स्किल, पायलट बनने के लिए टिप्स, 12 वी के बाद पायलट कैसे बने, पायलट बनने मे कितना समय लगता हैं, पायलट बनने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, करियर विकल्प, एयर फोर्स पायलट कैसे बने, एयर फोर्स पायलट के प्रकार, पायलट बनने मे कितना खर्च लगता है, हेलिकॉप्टर पायलट कैसे बने, हेलिकॉप्टर पायलट के लिए योग्यता, भारत में पायलट ट्रेनिंग सेंटर, पायलट बनने के लिए भारत के बेस्ट कॉलेज, टॉप रिक्रूटर्स, पायलट की सैलरी इन सब विषयों पर विस्तार से बताया है।
उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट (Pilot kaise bane?) पसंद आई होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी पायलट बनना चाहते हैं, उन तक यह पोस्ट पहुँच सके और उनको उनके सपनो की उड़ान भरने में मदद हो सके।
अपने Pilot kaise bane? तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट loco pilot kaise bane? पड़े।
FAQs ( Pilot kaise bane?)
1) पायलट बनने के लिए उम्मीदवार की हाईट कितनी चाहिए?
पायलट बनने के लिए उम्मीदवार की हाईट कम से कम 5 फिट होना आवश्यक है।
2) पायलट बनने के लिए उम्मीदवार की आयु कितनी चाहिए?
पायलट बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 16 वर्ष से अधिकतम आयु 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
3) भारत में कमर्शियल पायलट की सैलरी कितनी होती हैं?
भारत में कमर्शियल पायलट की सैलरी 1 लाख से 2 लाख तक हो सकती हैं।
4) पायलट कोर्स की फीस कितनी होती हैं?
पायलट बनने के खर्च कितना लगेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि, आप किस प्रशिक्षण संस्थान में एडमिशन लेते है , हर यूनिवर्सिटी और संस्थान में फीस अलग-अलग होती हैं। पायलट बनने मे कम से कम 22 से 25 लाख तक का खर्चा होता है। आप अगर कम खर्च मे पायलट बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले इंडियन एयर फोर्स जॉइन करनी होगी।
5) पायलट बनने के लिए कौनसा विषय सबसे अच्छा होता है?
पायलट बनने के लिए आपके पास 10+2 मे मुख्य विषयों में भौतिक और गणित होना चाहिए।
यह भी पड़े : – Air Traffic Controller Kaise Bane?
यह भी पड़े : – Air hostess kaise bane?
यह भी पड़े : – Cabin Crew Kya Hota Hai?
यह भी पड़े : – how to become a ship captain
यह भी पड़े : – Railway ticket collector kaise bane
Be First to Comment