Air hostess kaise bane | एयर होस्टेस कैसे बने?

Air hostess kaise bane : वर्तमान समय में नौकरी के लिए बहुत तगडा कंपिटिशन हैं, ऐसे में किसी भी क्षेत्र मे नौकरी मिलना इतना आसान नहीं रहा। जहा भी जाओगे स्ट्रगल ही करना पड़ेगा, और आप जितनी मेहनत करोगे उतना ही अच्छा फल आपको मिलेगा। किसी भी क्षेत्र में नौकरी करने से पहले कुछ qualification चाहिए होता है, उसमे आपकी पढाई देखी जाती है, कॉर्सेस देखे जाते हैं, बहुत सी चीजे आपको करनी पड़ती है। और आज के समय में ज्यादा तर बच्चे कोर्स कर रहे हैं, यह आपको किस फील्ड में जाना है उस पर डिपेंड है।

   आज जो छात्र 10 वी, 12 वी कक्षा में है या आने वाले है उनके सपने बहुत बड़े बड़े है, और वह वैसे मेहनत भी कर रहे हैं। ऐसे में कोई इंजिनयर बनना चाहता है, कोई डॉक्टर बनना चाहता है, तो कोई एयर होस्टेस बनके हवा में उड़ान भरना चाहता है, आप हम एयर होस्टेस के बारे में बात करेंगे। लोगो का ऐसा कहना है कि एयर होस्टेस का काम एक वेटर का काम होता है। पर असल में देखा जाए तो, रेस्टोरेंट के वेटर और एयर होस्टेस मे बहुत अंतर है। दोनों का काम अलग है, रेस्टोरेंट के वेटर का काम खाना परोसने का होता है, और एयर होस्टेस का काम खाना परोसने के अलावा यात्रियों की सुरक्षा और यात्रा के दौरान उनका ख्याल रखने का काम एयर होस्टेस का होता है।

आज हम एयर होस्टेस कैसे बने? ( Air hostess Kaise Bane ?) इसके बारे में पूरी जानकारी जानेंगे। इसमें हम आपको एयर होस्टेस कौन होते हैं? एयर होस्टेस क्यु बने? एयर होस्टेस कैसे बने? एयर होस्टेस की सैलरी इन सब विषयो पर विस्तार से बात करेंगे।

इस पोस्ट मे एयर होस्टेस कैसे बने? ( how to become air hostess ) निम्नलिखित विषयो पर बात करेंगे।

1) एयर होस्टेस कौन होती हैं?
2) एयर होस्टेस का काम क्या होता है?
3) एयर होस्टेस बनने के लिए आवश्यक कौशल्य
4) एयर होस्टेस क्यु बने?
5) एयर होस्टेस कैसे बने?
6) भारत में एयर होस्टेस बनने के लिए योग्यता
7) 12 वी के बाद एयर होस्टेस कैसे बने? (Air hostess courses after 12th)
8) एयर होस्टेस के लिए ट्रेनिंग कोर्सेस (Air hostess course fees)
9) एयर होस्टेस सिलेक्शन प्रोसेस
10) आवेदन प्रक्रिया
11)आवश्यक दस्तावेज
12) इंट्रेस् एक्जाम
13) एयर होस्टेस सैलरी (Air hostess salary)
14) निष्कर्ष
15) FAQs

आईये इन सब विषयो पर विस्तार से बात करते हैं।

1) एयर होस्टेस कौन होती हैं?

एयर होस्टेस आमतौर पर एयर लाईन द्वारा नियुक्त की गई सदस्य होती हैं। एयर लाईन विमान, उद्योग जेट विमान, सैन्य विमान, व्यावसायिक विमानों पर यात्रियों की सुरक्षा और सुव्यवस्था की जिम्मेदारी एयर होस्टेस की होती हैं।

2) एयर होस्टेस का काम क्या होता है?

एयर होस्टेस का कोई एक ही काम नही होता, उनको अलग-अलग काम मिलते है, जैसे कि-

यात्रियों की सुरक्षा

एयर होस्टेस का काम यात्रियों को खाना देने तक ही सीमित नहीं होता, इसके अलावा बीमार यात्रियों का ध्यान रखना और विमान उड़ान भरते समय यात्रियों के आपातकालीन व सुरक्षा प्रबंधकों का निरीक्षण करना होता है, ताकि विमान और विमान में बैठे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

उड़ान से पहले और बाद में विमान की जांच करना

एयर होस्टेस विमान उड़ान भरने से पहले सभी सुरक्षा सुविधाओ की जांच करती है। और सभी उपकरण सही से काम कर रहे है या नही यह देखती है। यही काम वह विमान ने उड़ान भरने के बाद भी करती हैं, इसके अलावा यात्रियों का सामान अच्छे से रखा गया है कि नही यह देखती है। यात्रियों के सीट व्यवस्थित है या नही यह देखती है। और विमान की हल्की फुल्की सफाई भी करती है।

विमान से उतरने मे यात्रियों की मदद करना

जब विमान जमीन पर उतरता है तब यात्रियों का सामान उतारने मे और यात्रियों को विमान से उतरने के लिए मदद करती हैं।

3) एयर होस्टेस बनने के लिए आवश्यक कौशल्य

  • टीम में बारीकी और व्यवस्थित तरीके से काम करना।
  • लोगो से बात चित करने मे निपुण।
  • समस्या का समाधान करने की कला।
  • बच्चे और बुजुर्गो के प्रति सहानुभूति दिखाना।
  • विमान मे कुछ भी तनाव पूर्वकपरिस्थिति आने पर शांतता बनाये रखना। और नियमो का पालन करना।
  • अच्छी यादाश्त और जल्द सोचने की क्षमता।
  • पेशेवरना अंदाज।

4) एयर होस्टेस क्यु बने?

  • एक फ्लाईट अटेंटेड की रूप में काम करने से आपको दुनिया की अलग-अलग खूबसूरत जगह देखने का मौका मिलता है।
  • विमान में अलग-अलग जगहो देशों के लोगों से बतचित करके अलग-अलग भाषा, संस्कृति व पेशे के बारे में जानकारी मिलती हैं।
  • एयर कंपनिया एयर होस्टेस को फ्री स्वस्थ लाभ व बीमा प्रदान करती हैं।
  • एयर होस्टेस को परिवार के साथ यात्रा करने पर टिकट और यात्रा के खर्च पर छुट मिलती है।

5) एयर होस्टेस कैसे बने? (Air hostess kaise bane)

  • किसी मान्यता प्राप्त केबिन क्रू संस्थान से एयर होस्टेस की ट्रेनिंग कोर्स पुरा करे।
  • आप जिस एयर लाईन मे काम करना चाहते है उसके बारे में गहनता से रिसर्च करे।
  • एयर लाईन की वेबसाइट पर जाकर करियर पेज को अच्छे से पढ़े और समझ ले।
  • आपका पासपोर्ट अप टू डेट है यह जान ले और उसकी अंतिम तिथि 12 महीने बाद ही है यह सुनिश्चित करे।
  • किसी भी देश में आपका विजा प्रतिबंधित ना हो यह सुनिश्चित कर ले।
  • जहा आपको आवेदन देना है वहा की जानकारी रखे।
  • आपको अगर कोई एयर लाईन बुलाती है तो आपको वहा इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के लिए जाना होगा।
  • अगर आप इंटरव्यू में पास हुए तो आपको अपने पसंदीदा संस्थान में ट्रेनिंग के लिए एडमिशन मिल जायेगा।

6) भारत में एयर होस्टेस बनने के लिए योग्यता

एयर होस्टेस बनने के लिए कुछ शारीरिक, मेडिकल और शैक्षणिक योग्यता आपके पास चाहिए, जैसे कि-

शारीरिक और मेडिकल योग्यता
  • एयर होस्टेस बनने के लिए न्यूनतम आयु (air hostess age limit) 18 से 21 वर्ष चाहिए।
  • उम्मीदवार की लंबाई (air hostess height) 5 फिट से 5 फिट 2 इंच तक होनी चाहिए।
  • आपका वजन आपकी लंबाई के हिसाब से होना चाहिए।
  • आपके शरीर पर कोई टैटू या पर्सिंग नही होना चाहिए।
  • उम्मीदवार पेय पदार्थ या खाने की ट्रोलि उठाने मे और आपतकालीन दरवाजा खोलने मे सक्षम हो।
  • उम्मीदवार की आँखों की जांच अनिवार्य है। लेन्स या चश्मे के साथ उम्मीदवार को कम से कम दूर व पास की नजर 20/40 होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार की सुनने की क्षमता जांच की जाती हैं।
  • उम्मीदवार किसी भी मानसिक बीमारी का शिकार ना हो।
  • उम्मीदवार का DOT फिंगर प्रिंट एवं ड्रग स्क्रीनिंग पास करना आवश्यक है।
शैक्षणिक योग्यता (air hostess qualification)
  • एयर होस्टेस बनने के लिए 12 वी तथा उसके आगे की पढाई पूरी की हो।
  • जिन उम्मीदवारों ने हाईस्कूल की पढाई पूरी ना की हो उनको एक GET टेस्ट यानी जनरल एजुकेशन डेवलपमेंट टेस्ट देना होगा।
  • होस्पिटैलिटी, ट्रैवल एंड टुरिझम की डिग्री जिनको प्राप्त होगी उन्हे वरीयता दी जायेगी।
  • गणित व कंप्यूटर की सामान्य जानकारी फायदेमंद रहेगी।
  • अंग्रेजी भाषा में अच्छी पकड़ के साथ किसी अन्य अंतर राष्ट्रीय भाषा में अच्छी पकड़ रही तो अच्छा लाभ होगा।
  • उम्मीदवार ने एयर लाईन द्वारा निर्धारित स्थान पर 3 से 6 सप्ताह तक ट्रेनिंग प्रोग्राम पुरा किया हो।
  • रूपात्मक ट्रेनिंग प्रोग्राम पुरा करने पर आपको किसी एक देश के अधिकृत इकाई जो सिविल एवियेशन के सभी पहलुओ को नियमित करती हो उससे लाईसन्स या सर्टिफिकेट मिल सकता हैं।

7) 12 वी के बाद एयर होस्टेस कैसे बने?

Air hostess courses after 12th : एयर होस्टेस बनने के लिए 12 वी पूरी होने के बाद किसी एवियेशन ट्रेनिंग संस्थानों में आवेदन भेज सकते हैं। पर ध्यान रहे एयर होस्टेस के ट्रेनिंग के लिए एक मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वी करना अनिवार्य है।

8) एयर होस्टेस के लिए ट्रेनिंग कोर्सेस

भारत एवं पूरी दुनिया में एयर होस्टेस के कुछ टॉप एयर होस्टेस ट्रेनिंग कोर्सेस कुछ इस तरह है।

एक वर्ष की अवधी वाले एयर होस्टेस ट्रेनिंग

डिप्लोमा
  • Diploma in Air Hostess Training
  • Diploma in Cabin Kriw of Flight Attendant Training
  • Diploma in Hospitality and Travel Management
  • PGDM in Airport Ground Services
  • PGDM in Aviation , Hospitality, Travel and Costumer Service
सर्टिफिकेट कोर्सेस

3 से 6 एवं 6 से 12 महीने के लिए

  • Airlines Hospitality
  • Air Hostess training
  • Air Hostess Management
  • Cabin Cabin Kriw of Flight Attendant
एवियेशन मे डिग्री प्रोग्राम

2 से 3 वर्ष के लिए

  • BBA in Aviation
  • B.Sc. in Air Hostess training
  • Bachelor of travel and tourism management
  • B. Sc. aviation
  • MBA in Aviation management
  • BBA in Airport Management

9) एयर होस्टेस सिलेक्शन प्रोसेस

  • इंटरव्यू
  • ग्रूमिंग
  • ग्रुप डिस्कशन ( GD)
  • सीनियर एचआर इंटरव्यू
  • मेडिकल टेस्ट
  • ज्वाईनिंग लेटर
  • एयर होस्टेस/ केबिन क्रू /फ्लाईट अटेंडेंट ट्रेनिंग
  • परीक्षा
  • एयर होस्टेस

10) आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर राजिस्ट्रेशन करे।
  • यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट से आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • साईन इन के बाद आपका कोर्स चुने।
  • अब शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारी के साथ फॉर्म भरे।
  • इसके बाद फॉर्म सबमीट करे और आवश्यक भुगतान करे।
  • यदि एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित हैं तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए राजिस्ट्रेशन करे। और फिर रिजल्ट के बाद काउंसिलिंग की प्रतिक्षा करे। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जायेगा और लिस्ट जारी की जायेगी।

11)आवश्यक दस्तावेज

  • अधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसकृप्त
  • स्केन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • प्रोफेशनल/ अकेडमीक LORS
  • SOP
  • IELTS आवश्यक टेस्ट स्कोर
  • निबंध, पर्टफोलिया ( यदि आवश्यक हो)
  • अपडेट किया हुआ रिज्युमे/ सीवी
  • एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
  • बैंक विवरण

12) इंट्रेस् एक्जाम

एयर होस्टेस कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया के लिए कुछ निजी संस्थान 12 वी के अंको के आधार पर प्रवेश देते है। और कुछ शीर्ष कॉलेज और विश्व विद्यालय AIAEE, NCHMCT, JEE और AEEE जैसी प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं ।

13) एयर होस्टेस सैलरी (Air hostess salary)

Salary of air hostess : एयर होस्टेस की सैलरी इस बात पर निर्भर करती हैं की आप कौनसी एयर लाईन मे काम कर रहे हो। आमतौर पर एयर होस्टेस लगभग 25000 INR से 40000 INR तक प्रतिमाह की कमाई करती हैं। घरेलू एयर लाईन के साथ सीनियर पद पर काम करने वाली एयर होस्टेस की सैलरी लगभग 50000 INR से 75000 INR (air hostess salary per month) प्रतिमाह तक होती है। निजी एयर लाईन मे 2 लाख से 3 लाख तक की सैलरी भी एयर होस्टेस को मिलती है

14) निष्कर्ष – Air hostess kaise bane

इस पोस्ट मे हमने आपको एयर होस्टेस कैसे बने? ( air hostess kaise bane ?)  इस बारे में सभी जानकारी दी है। इस पोस्ट मे हमने एयर होस्टेस क्या होती हैं? एयर होस्टेस का काम क्या होता है? एयर होस्टेस बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए? एयर होस्टेस की सैलरी (air hostess salary) ? एयर होस्टेस बनने के लिए कोर्सेस अन्य विषयो पर विस्तार से बताया है। इस पोस्ट एयर होस्टेस कैसे बने? इसके साथ साथ आपको सभी योग्यता और गुणों से रूबरू कराने का हमारा प्रयास है

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट (air hostess kaise bane) पसंद आई होगी। यह पोस्ट (air hostess kaise bane) ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि जो अभ्यर्थी एयर होस्टेस बनना चाहती हो उन तक यह पोस्ट पहुँच सके, और उनके सपनो की उड़ान भरने में मदद हों सके।

अपने Air hostess kaise bane तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट (Indian navy kaise join kare) पड़े।

15) FAQs – Air hostess kaise bane

1) एयर होस्टेस बनने के लिए हाईट कितनी चाहिए?
एयर होस्टेस बनने के लिए हाईट कम से कम 157.5 सेमी होनी चाहिए।

2) एयर होस्टेस का कोर्स कितने साल का होता है?
एयर होस्टेस का कोर्स 3 महीने से 3 साल तक का होता है। यह आप कौनसा कोर्स चुनते है इस बात पर निर्भर करता है।

3) एयर होस्टेस बनने के लिए कितने प्रकार के कोर्स होते है?
एयर होस्टेस बनने के लिए 3 प्रकार के कोर्स होते हैं।

4) एयर होस्टेस बनने के लिए उम्र सीमा कितनी चाहिए
एयर होस्टेस बनने के लिए न्यूनतम आयु 18 साल से अधिमतम आयु 25 साल तक चाहिए।

5) एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है?
एक एयर होस्टेस की सैलरी 50 000 रुपये प्रतिमाह से 150 000 रुपए प्रतिमाह तक हो सकती है।

यह भी पड़े : – Indian navy kaise join kare

यह भी पड़े : – Govt job ki taiyari kaise kare 2023

यह भी पड़े : – 12th arts ke baad govt job list

यह भी पड़े : – CUET क्या है?

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *