10 वी के बाद क्या करे (10 ke baad kya kare)

10 वी की परीक्षा जैसे ही खत्म होती हैं, वैसे ही विधार्थियो को और उनके माता पिता को यही समझ नहीं आता की, अब 10 वी तो हो गयी पर अब (10 ke baad kya kare) 10 के बाद क्या करे? कौन सी स्ट्रिम चुने? कौन सा सब्जेक्ट ले? कौन सा कोर्स करे? ( 10 ke baad konsa course kare) और अगर आगे की पढाई नही करनी हो तो, कौन सा जॉब करे? यह सवाल बच्चो और उनके माता पिता के दिमाग में घूमते रहते हैं। अक्सर विधार्थि और माता पिता स्ट्रिम चुनने मे गलती कर देते हैं। तो हमे गलति करने से बचना है।

10 के बाद ज्यादा तर विधार्थि इंटर ( 11 वी 12 वी) करने का सोचते हैं, और ज्यादा तर माता पिता भी यही बोलते हैं की, उनके बच्चे ने इंटर करना चाहिए। 10 वी के बाद इंटर करना एक बहुत ही अच्छा फैसला है। पर अगर कोई विधार्थि किसी कारणवश इंटर नही कर पाता है तो, उसके लिए भी बहुत सारे कोर्स है। तो आप हमारी इस पोस्ट मे यह सब जान जायेंगे की, आपको या आपके बच्चे को 10 के बाद क्या करना चाहिए। आपको इस पोस्ट को पुरा पढ़ने के बाद यह क्लियर हो जायेगा की 10 वी के बाद क्या करे ( 10 ke baad kya kare) or ( 10 ke baad konsa course kare)

आप 10 वी के बाद यह सब कर सकते हैं। (10 ke baad konsa course kare)

1) विज्ञान ( science) से 11 वी 12 वी
2) वानीज्य ( commerce) से 11 वी 12 वी
3) कला ( Arts) से 11 वी 12 वी
4) आईटीआई ( ITI) कोर्स
5) शॉर्ट टर्म ( short term) कोर्स
6) पॉलिटेक्निक ( polytechnic) कोर्स
7) पैरामेडिकल ( paramedical) कोर्स
8) नौकरी ( job)

तो आईये सविस्तर जानते है यह सब सब्जेक्ट और कोर्स के बारे में- (10 ke baad kya kare in hindi)

1) विज्ञान ( science) से 11 वी 12 वी

10 वी के बाद 11 वी 12 वी में साइंस लेकर पढ़ने को बहुत ही अहम माना जाता है । विधार्थियो के माता पिता भी यही चाहते हैं की, उनका बच्चा विज्ञान से इंटर करे, ताकि आगे चलकर बहुत सारे रास्ते उसके सामने हो।

साइंस से 11 वी 12 वी करने का यह फायदा रहता है की, आप graduation मे अपना स्ट्रीम बदल सकते हो। यह सब साइंस लेने पर ही आसानी से होगा। यदि आप आर्ट या कॉमर्स से 11 वी 12 वी करते हो तो, graduation आप साइंस से नही कर सकते। साइंस के अलावा किसी और स्ट्रीम मे यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। साइंस से 11 वी 12 वी करने पर आगे बहुत सारे रास्ते रहते हैं। उसमे आप करियर बना सकते हैं।

साइंस लेने के बाद आप यह सब कर सकते हैं।

  • डॉक्टर
  • इंजीनियर
  • मर्चेंट नेवि
  • फॉरेंसिक साइंस
  • एवीऐशन
  • आईटी
  • एथिकल हैकिंग
  • शोध ( research)

साइंस स्ट्रीम भी दो भागो में बटा हुआ रहता है।

1) मेडिकल (PCB)
2) नॉन-मेडिकल ( PCM)

इसमे फिजिक्स और केमिस्ट्री कॉमन होता हैं। मेडिकल( PCB) मे फिजिक्स और केमिस्ट्री के साथ जीव विज्ञान ( Biology) होता हैं। नॉन मेडिकल (PCM)मे फिजिक्स और केमिस्ट्री के साथ गणित (Mathematics) होता हैं। आप चाहो तो मेडिकल (PCB) फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ मैथेमेटिक्स (PCB-M) भी पढ़ सकते है।यदि आप 11 वी 12 वी मे साइंस ले लेते है तो, आपके सामने बहुत सारे करियर बनाने के विकल्प होते है। आगे चाहो तो आप कुछ कोर्स भी कर सकते हो। और आपकी स्ट्रीम भी बदल सकती हैं। इसके अलावा आपको विश्व प्रसिद्ध संस्थान जैसे- IITs, NITs AIIMs आदि में जाने का मौका मिल सकता है। यहाँ अगर आप को एडमिशन मिल गया तो, करियर की तो चिंता ही छोड़ दो।

साइंस कई लोगो को मुश्किल विषय लगता हैं। पर असल मे साइंस उतना भी मुश्किल नही होता, जितना हम समझ लेते है, और साइंस चुनने के पहले ही मना कर देते हैं। बल्कि इसमे कई सारे सिखने जैसी चीजे है, जो हमे जिंदगी भर काम आने वाली रहती है। साइंस मे नए-नए प्रयोग (experiment) करने को मिलते है, जो किसी को बोर नही करते। और साइंस एक मजेदार विषय लगने लगता हैं। और अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट ( 12th ke baad kya kare science student) को पड़े।

2) वाणीज्य (commerce) मे 11 वी 12 वी

साइंस अगर किसी विधार्थि को मुश्किल लगता हो तो, उसको वाणीज्य (commerce) करने की सलाह दी जाती हैं। आप अगर हिसाब किताब (accounting) करने मे माहिर हो, और आप व्यापार (business) करना चाहते हो इसके साथ, अर्थशास्त्र (economics) मे रुचि है तो, बेशक आप वाणीज्य (commerce) कर सकते हो।

  • कॉमर्स से 11 वी 12 वी करने के बाद आप यह कर सकते हैं।
  • आकाउंटेंट
  • बीसीए (BCA)
  • बीबीए (BBA)
  • B. Com
  • चर्टर्ड आकाउंटेंट
  • मैनेजमेंट अकाउंटिंग
  • कंपनी सेक्रेटरी
  • Actuaries
  • फाइनेंशियल प्लानर

11 वी 12 वी कॉमर्स लेने वाले विधार्थि ग्रेजुएशन मे आर्ट मे जा सकते है, पर साइंस मे नही जा सकते।

दसवी के बाद कॉमर्स लेने का यह फायदा है की 11 वी 12 वी कॉमर्स करने के बाद बहुत सारे प्रोफेशनल कोर्स आप कर सकते हो।

कंपनी सेक्रेट्री ,फाइनेंशियल एनालिस्ट , चर्टर्ड आकाउंटेंट, बैंक कैशियर जैसे और भी बहुत सारी अच्छी नौकरी आपको मिल सकती हैं। कॉमर्स मे मुख्यता पैसा और प्रबंधन ( Money & Management) के बारे में सिखाया जाता है। और यह सिखकर आप आसानी से खुद का व्यापार या फैमिली बिजनेस कर सकते है। और अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट ( 12th commerce ke baad kya kare?) को पड़े।

3) कला (ARTS) से 11 वी 12 वी

जो विधार्थी सरकारी नौकरी पाना चाहते है, उनके लिए आर्ट एक अच्छा विकल्प है। क्योकि ज्यादातर जो सरकारी नौकरी पाने के लिए जो परीक्षा ( Competitive exam) रहती हैं, उसमे ज्यादा तर आर्ट स्ट्रीम के ही टॉपिक पाठ्यपुस्तक मे रहते है, जैसे कि आपको UPSC, BPSC ऐसी परीक्षा देनी है तो आपको 11 वी 12 वी मे आर्ट्स स्ट्रीम ज्यादा फायदेमंद रहेगी

सरकारी नौकरी पाने के अलावा भी आर्ट्स स्ट्रीम मे कई सारे करियर बनाने के विकल्प ( carrier option) होते है। जैसे की –

  • शिक्षक ( Teacher)
  • एनिमेटर
  • वकील ( Lawyer)
  • ईवेंट मैनेजर
  • ग्राफिक डिजाईनर
  • पत्रकार (Journalist )

आर्ट्स स्ट्रीम के 11 वी 12 वी मे यह विषय होते है।

  • अंग्रेजी
  • क्षेत्रीय भाषा
  • जियोग्रफी
  • साईकोलॉजि
  • इकोनॉमिक्स
  • पोलिटिकल साइंस
  • सोशियोलॉजी
  • इतिहास ( History )

आर्ट्स में 11 वी 12 वी के बाद आप अपना स्ट्रीम नही बदल सकते है। आप अगर साइंस या कॉमर्स मे ग्रेजुेएशं करना चाहते हो तो वह आप नहीं कर सकते। 12 के बाद स्पर्धा परीक्षा दे कर सरकारी नौकरी आप कर सकते है। सरकारी नौकरी पाने के लिए आर्ट्स से 11 वी 12 वी करना उचित रहेगा। क्योकि UPSC, BPSC आदि में अधिकतर प्रश्न आर्ट्स के विषयों से ही आते हैं।

आर्ट्स मे साइंस या कॉमर्स की तरह पढ़ना नही होता तो आप पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते हैं। या ऑनलाईन कमाई भी आप कर सकते है और अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट ( 12th आर्ट्स से करने के बाद क्या करे? | 12th arts ke baad govt job list) को पड़े।

4) आईटीआई (ITI) कोर्स

ITI का फूल फॉर्म Industrial Training Institute होता है।

10 के बाद आप अगर 11 वी 12 वी नही करना चाहते हो और तुरंत जॉब पाना चाहते हो तो, आप ITI कोर्स कर सकते हैं। ITI के कोर्स का अवधि 1 से 3 साल तक का रहता है। ITI कोर्स करने वाले विधार्थि को ट्रेनी कहा जाता है।

क्रमांककोर्स का नामअवधि
1टूल एंड डाईमेकर इंजीनियरिंग3 साल
2फिटर इंजीनियरिंग2 साल
3पंप ऑपरेटर1 साल
4मैनुफैक्चर फुट वीयर1 साल
5फ्रूट एंड वेजिटेबल1 साल
6इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग1 साल
7रेफ्रिजेटर इंजीनियरिंग1 साल

अगर आप विदेशो मे नौकरी करना चाहते हो तो ITI एक बेहतरीन ऑप्शन है। ITI करने के बाद विदेशो मे जल्दी नौकरी मिल जाती हैं। इसके अलावा आप आपका खुद का बिजिनेस भी शुरू कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट ( 12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स ) को पड़े।

5) शॉर्ट टर्म (Short Term) कोर्स

विधार्थि 10 वी के बाद अगर 11 वी 12 वी के अलावा कुछ नया और अलग हुनर सिखना चाहे तो वह शॉर्ट टर्म कोर्स करके अपना हुनर दिखा सकते हैं। आजकल के विधार्थि नए-नए हुनर (skill) सिखना चाहते हैं। यह सिख के जल्दी पैसा भी कमाया जा सकता है, और खुदका बिजनेस भी हो सकता हैं।

10 वी के बाद दो प्रकार के शॉर्ट टर्म कोर्स आते हैं।

1) डिप्लोमा कोर्स
2) सर्टिफिकेट कोर्स

इसके अलावा और भी कोर्स है जो आप 10 वी के बाद कर सकते है। जैसे की-

  • SEO एणालिस्ट
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • सायबर सिक्योरिटी
  • होटल मैनेजमेंट
  • सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन MS Office
  • सर्टिफिकेट इन पॉली फार्मिंग
  • ईवेंट मैनेजमेंट

6) पॉलिटेक्निक ( Polytechnic) कोर्स

10 वी के बाद 11 वी 12 वी अगर नही करना चाहते हो तो आपके पास एक ऑप्शन पॉलीटेक्निक कोर्स का भी रहता है। आपको अगर जल्दी नौकरी करनी है और पैसे कमाने है, तो पॉलीटेक्निक कोर्स एक अच्छा फैसला है। पॉलीटेक्निक कोर्स यह टेक्निकल कोर्स है, इसलिए इसे करने के बाद जल्द ही जॉब मिलने की संभावना बढ़ जाती हैं।

पॉलीटेक्निक कोर्स की अवधि 3 साल होती हैं। यह कोर्स करने के बाद आप अगर आगे और पढ़ना चाहते हो तो आपको Lateral entry के जरिए बीटेक के सेकंड ईयर मे एडमिशन मिलता है, और आप B.Tech भी कर सकते है पर, B.Tech मे आपको first year मे एडमिशन लेना होगा।

Polytechnic courses list after 10th :

क्रमांककोर्स का नाम
1डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
2डिप्लोमा इन बायोटेक्नीकल इंजीनियरिंग
3डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
4डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
5डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
6डिप्लोमा इन मेकेनिकल इंजीनियरिंग
7डिप्लोमा इन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
8डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन (Instrumentation) इंजीनियरिंग
9डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
10डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग

7) पैरामेडिकल कोर्स

पैरामेडिकल कोर्स उन मेडिकल कोर्स में से एक है जिसे आप बिना नीट (NEET) क्वालीफाई किए कर सकते है। आप अगर 10 के बाद ही हेल्थ केअर सेंटर मे जाना चाहते हो और उसमे अपना करियर बनाना चाहते हो तू , यह आसान तरीका है अच्छे करियर बनाने के लिए।

आजकल डॉक्टर हो या एक्सरे असिस्टेंट सबकी डिमांड बढ़ गई है। क्योकि रोजाना नए-नए वायरस भीड़ मचा रहे हैं। ऐसे में डॉक्टर के अलावा कोई काम नही बनता। ऐसे में अगर आप मेडिकल फील्ड मे एडमिशन लेते हैं तो आपका करियर यकीनन बेहतरीन रहेगा । आप अगर 10 वी के बाद ही मेडिकल फील्ड मे जाना चाहते हो तो आप पैरामेडिकल कोर्स कर सकते हैं। यह कम समय में हो भी जाता हैं

पैरामेडिकल कोर्स दो तरह के होते हैं

1) सर्टिफिकेट कोर्स:- सर्टिफिकेट कोर्स बहुत ही कम समय मे हो जाता हैं, इसकी अवधि 3 महीने से 1 साल तक की होती हैं।
2) डिप्लोमा कोर्स:- डिप्लोमा कोर्स 1 साल से 2 साल तक का होता हैं। डॉक्टर बनने के लिए 10 वी के बाद क्या करे? (10 ke baad kya kare) तो आप यह पैरामेडिकल कोर्स कर सकते हैं।.

Paramedical courses list after 10th :

क्रमांककोर्स का नामअवधि
1डिप्लोमा इन एक्सरे टेक्नोलॉजी2 साल
2डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्निक्स2 साल
3डिप्लोमा इन ECG टेक्नोलॉजी2 साल
4डिप्लोमा इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट1 से 2 साल
5डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ1 साल
6डिप्लोमा इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी2 साल
7सर्टिफिकेट इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी6 से 12 महीने
8MIR टेक्नीशियन (सर्टिफिकेट)3 से 12 महीने

8) नौकरी (Job)

वैसे तो 10 वी के बाद तुरंत नौकरी करना उचित नहीं होगा। क्योकि 10 वी के बाद आपकी उम्र भी कम रहती हैं, और आपको अभी बहुत कुछ सिखना होता है। और आप जितना सीखोगे उतनी ही अच्छी नौकरी पाओगे। 10 के बाद ज्यादा अच्छी नौकरी मिलती नही है, पर अगर आप पैसा या समय की परेशानी से 10 वी के बाद नौकरी करना चाहते हो तो, उसके साथ आप पढाई भी कर सकते हो। आप दूरस्थ शिक्षा (Distance education) के जरिए अपनी पढाई कर सकते हो। इसकी फीस भी कम होती हैं, और कभी-कभी ही जाना होता हैं, और परीक्षा देने जाना होता हैं। इसमे आप नौकरी भी कर सकते हो और पढाई भी कर सकते हो। ताकि आगे आप और अच्छी नौकरी कर सके।

वैसे तो 10 वी के बाद भी आपको प्राइवेट और सरकारी दोनों में नौकरी मिल सकती हैं, पर ज्यादा अच्छी नौकरी नही रहती, कुछ छोटी-मोटी नौकरी ही मिलेगी।
प्राइवेट सेक्टर में आपको डाटा एंट्री ऑपरेटर, Clerk, पिउन, आदि जॉब तो मिल जाती है, पर उसकी कोई जॉब सिक्युरिटी नही रहती।

सरकारी जॉब मे आप इसके लिए ट्राई कर सकते हैं।

  • इंडियन आर्मी
  • इंडियन एयर फोर्स
  • इंडियन नेवी
  • इंडियन रेल्वे
  • पोस्ट ऑफिस
  • BSF

इनकी परीक्षा भी रहती हैं, और ट्रेनिंग भी रहती हैं।

निष्कर्ष (Conclusion) for (10 ke baad kya kare)

हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है कि, 10 वी के बाद क्या कर सकते है (10 ke baad kya kare)। तो 10 वी के बाद बहुत ऑप्शन होते है, और यही से करियर बनाने की शुरुआत होती हैं। तो जो भी फैसला ले सोच समझकर ले। माता पिता अपने बच्चो की राय पहले जाने, फिर बच्चो को जिस विषय में रुचि है, उसी विषय मे एडमिशन लेने की सलाह दे ।
कई बार विधार्थियो को किसी अन्य विषय मे रुचि होती हैं, पर घरवालो के कहने पर या फिर दोस्तो के साथ जाने के लिए वह किसी अन्य स्ट्रीम मे एडमिशन करवा लेते हैं। पर आगे जाकर उस विषय में विधार्थि का मन नही लगता और वह निराश हो जाते हैं। तो ऐसे ना करे अपनी पसंदीदा स्ट्रीम चुने।
आशा है कि यह पोस्ट (10 ke baad kya kare) पढ़के आपको अच्छा लगा होगा , और करियर चुनने मे आपकी मदद हुई होगी जो विधार्थि 10 वी मे है, या 10 वी पास करने वाले है, ऐसे विधार्थियो को यह पोस्ट जरूर शेयर करे, ताकि उनकी भी स्ट्रीम चुनने मे मदद हो सके।

अपने 10 वी के बाद क्या करे? (10 ke baad kya kare) तो जान लिया है | इसी के साथ आपको पढ़ाई करने के तरीके भी पता होना चाहिए। इसके लिए आप हमारी यह पोस्ट ( पढाई करने का सही तरीका | padhne ka tarika) पड़े।

10 वी के बाद क्या करे? (10 ke baad kya kare) FAQs

1) 10 वी के बाद कौनसा सब्जेक्ट ले?

10 वी के बाद जो विधार्थि डॉक्टर या इंजीनियर बनाना चाहते हैं, वह साइंस ले। जिन विधार्थियो को एकाउंटिंग मे रुचि है वह कॉमर्स ले। और जो विधार्थि सरकारी नौकरी करना चाहते हैं ,वह आर्ट्स ले सकते हैं।

2) 10 वी के बाद कौनसा जॉब कर सकते हैं?

10 के बाद डाटा एंट्री ऑपरेटर्स, पिउन, सिक्यूरिटी, ड्राइवर, आदि जॉब कर सकते है।

3) 10 वी के बाद साइंस लेने को कितने मार्क चाहिए होते है?

10 वी के बाद साइंस लेने को 10 वी मे आपका 45% से 50% चाहिए होते है। पर प्राईवेट कॉलेज मे कही कही 75 % से 80% भी मार्क जरूरी होते है।

4) जल्दी जॉब पाने के लिए कौनसा कोर्स करे?

10 वी के बाद आप जल्दी जॉब पाना चाहते हो तो आप पैरामेडिकल कोर्स करे, उसमे कम अवधि के कोर्स भी होते हैं।

5) पैरामेडिकल कोर्स में कौनसे कोर्स सबसे कम अवधि के होते है?

पैरामेडिकल कोर्स में सर्टिफिकेट इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी यह कोर्स 6-12 महीने का रहता है, or MRI टेक्निशियन ( सर्टिफिकेट) 3-12 महीने का रहता है।

6) 1 साल का कौनसा कोर्स होता है?

10 वी के बाद ITI मे 1 साल का कोर्स रहता है, और पैरामेडिकल मे भी 1 साल तक के कोर्स रहते है।