आज के हमारे आर्टिकल मे हम IB officer kaise bane? इंटेलिजेंस ब्यूरो कैसे बने? इस टॉपिक पर पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। हमारे भारत देश में युवाओ के मन में आर्मी मे जाने का बहुत जुजुन होता है, इसका कारण देश के प्रति प्रेम होना है। इसीमे जिनको लगता हैं कि देश के प्रति कुछ कर गुजरना है तो वह युवाए IB ऑफिसर बनने का सपना देखते हैं, और इसे पुरा करने मे अपनी जी जान तक लगा देते हैं। ऐसे में अगर युवाओ को सही जानकारी हासिल होगी तो उनको IB ऑफिसर बनने मे मदद मिलेगी, इसी भावना के साथ हम आज का यह आर्टिकल खास कर उन युवको के लिए लिख रहे हैं जो IB ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।
इस पोस्ट मे हम आपको इंटेलिजेंस ब्यूरो क्या होता है, IB ऑफिसर बनने के लिए योग्यताएँ क्या चाहिए, IB ऑफिसर का काम, IB ऑफिसर का वेतन अन्य विषयो पर जानकारी देंगे। इस पोस्ट को लास्ट तक पुरा पढ़े, ताकि आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल सके।
इस पोस्ट मे ( IB ऑफिसर कैसे बने? Intelligence Bureau officer kaise bane?) निम्नलिखित विषयो पर बात करेंगे।
1) IB ऑफिसर क्या होता है?
2) IB ऑफिसर के कार्य
3) IB ऑफिसर बनने के लिए योग्यताएँ (intelligence bureau qualification)
4) IB ऑफिसर कैसे बने? (IB officer kaise bane)
5) IB ऑफिसर चयन प्रक्रिया (intelligence bureau selection process)
6) IB ऑफिसर का पद खतरों से भरा होता है।
7) IB ऑफिसर का वेतन (intelligence bureau salary)
8) निष्कर्ष
9) FAQs
आईये इन सब विषयो पर विस्तार से बात करते हैं।
1) IB ऑफिसर क्या होता है?
IB का फुल फॉर्म इंटेलिजेंस ब्यूरो होता है। यह देश के आंतरिक मसलो पर नजर रखने वाली खुफिया एजेंसी है। इसे दुनिया की सबसे पुरानी खुफिया एजेंसी के नाम से जाना जाता हैं। IB की स्थापना करने का उद्देश्य देश की सुरक्षा को बनाए रखना है।
इनके बारे में अर्थात इनके विभाग, सेवा और कार्यो के बारे में इनके परिवार के सदस्यों को भी जानकारी नही होती। यहाँ तक की IB के अंतर्गत काम करने वाले सदस्यों को भी इसकी स्थिति के बारे में सीमित अंदाजा ही होती हैं। और इसी वजह से पब्लिक डोमेन में भी आईबी और उसके कार्यो के बारे में अधिक जानकारी नही होती।
2) IB ऑफिसर के कार्य (work of intelligence bureau)
- IB ऑफिसर का मुख्य कार्य देश की आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखना और इससे जुड़ी सभी संबंधित गतिविधियों पर नजर रखना होता है।
- देश की सभी खुफिया जानकारी को इकठ्ठा करना और आतंकवाद विरोधी कार्यो को लागू करना IB का काम होता है।
3) IB ऑफिसर बनने के लिए योग्यताएँ (intelligence bureau qualification)
- उम्मीदवार के पास IB ऑफिसर बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्नातक ( ग्रेजुएशन) या स्नातकोत्तर की डिग्री होना आवश्यक है।
- कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
- उम्मीदवार को क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम आयु 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा मे छुट दी जाती है।
4) IB ऑफिसर कैसे बने?
IB यह गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है। IB के ऑफिसर पोस्ट को दो पदों मे विभाजित किया जाता है। इसमें एक है आईबी एसीआईओ और दूसरा है आई आईबी सुरक्षा सहाय्यक का पद । आईये जानते हैं दोनो मे ऑफिसर कैसे बने ।
आईबी एसीआईओ ( IB ACIO)
IB ACIO का फुल फॉर्म इंटेलिजेंस ब्यूरो असिस्टेंस सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर्स होता है। इन पदों पर भर्ती हेतु भारतीय गृह मंत्रालय द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसमें उत्तीर्ण उम्मीदवार इंटेलिजेंस ब्यूरो मे ग्रेड-ll ग्रुप- सी पद पर नियुक्त किये जाते हैं। और परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती हैं।
IB Security Assistant ( आईबी सुरक्षा सहाय्यक)
जिन उम्मीदवारों का चयन इस पद पर होता है, वह सुरक्षा सहाय्यक के रूप में काम करते हैं। इसके साथ-साथ सुरक्षा सहाय्यक को प्रशिक्षित करने से लेकर आपातकालीन परिस्थितियों में अपने वरिष्ठ ऑफिसर के ऑर्डर को फॉलो करना होता है। किसी भी प्रकार की चोरी, लूटमार जैसी स्थिति को संभालने के साथ अपने वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट करते हैं। इसके अलावा सुरक्षा उपकर्मो एवं अन्य स्टोरेज डीवाईस की सुरक्षा पर भी ध्यान देना होता है।
5) IB ऑफिसर चयन प्रक्रिया (intelligence bureau selection process)
इंटेलिजेंस ब्यूरो मे भर्ती होने के लिए भर्ती परीक्षा को उत्तीर्ण करना होता है। यह परीक्षा टियर-l, टियर-ll और इंटरव्यू में विभाजित की गई है।
टियर-l मे चार खंड होते हैं, इसमें वस्तुनिष्ट् प्रश्न होते हैं। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालो की टियर-ll की परीक्षा होती हैं।
इसके लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का निर्धारित समय दिया जाता है। जिसमे उन्हे अपनी समझ और सोच के परिचय देने के साथ निबंध पुरा करना होता है।
इसके बाद अंत में इंटरव्यू देना होता है, और फिर सभी परीक्षाओं के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाती हैं। मेरिट के अनुसार IB ऑफिसर के पद पर नियुक्ति की जाती हैं।
6) IB ऑफिसर का पद खतरों से भरा होता है।
IB ऑफिसर का काम बहुत जोखिम वाला होता है। क्योकि देश की सुरक्षा संबंधित जानकारी जुटाने के लिए उन्हे अलग-अलग समय अलग-अलग जगहो पर जाना होता है। कई बार जानकारी जुटाने के लिए इन्हे विदेशों में भी जाना पड़ता है। जहा जानकारी जुटाने के लिए उन्हे अपनी जान भी खतरे में डालकर काम करना पड़ता है। इन्हे अपनी असली पहचान छुपाकर दूसरी आईडी के साथ रहना पड़ सकता है। ऐसे ही अन्य चुनोतियों का सामना करना पड़ता है। देश के बहुत से ऐसे मुद्दे और समस्याएं होती हैं जिन्हे इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा अपने स्तर पर ही सुलझाया जाता है।
7) IB ऑफिसर का वेतन (intelligence bureau salary)
आईबी एसीआईओ – इस पद पर चयनित ऑफिसर को 45000 रुपए प्रतिमाह से लेकर 150000 रुपए प्रतिमाह (intelligence bureau per month salary) तक वेतन मिलता है।
IB Security Assistant- इस पद पर चयनित ऑफिसर को 55000 रुपए प्रतिमाह से 200000 रुपए प्रतिमाह प्लस ग्रेड पे-2000 ( पीबी) के रूप में वेतनमान (intelligence bureau salary) मिलता है। पदों के आधार पर वेतन कम या ज्यादा हो सकता है।
8) निष्कर्ष – ib officer kaise bane
इस पोस्ट मे हमने ib officer kaise bane? इंटेलिजेंस ब्यूरो कैसे बने? इसके संबंधित सभी दी है। इसमें हमने आपको IB ऑफिसर क्या होता है, IB ऑफिसर के कार्य, IB ऑफिसर बनने के लिए योग्यताएँ, IB ऑफिसर कैसे बने, IB ऑफिसर चयन प्रक्रिया, IB ऑफिसर का पद खतरों से भरा होता है, IB ऑफिसर का वेतन इन सब मुद्दों पर विस्तार से बताया है।
उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट (ib officer kaise bane) पसंद आई होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी IB ऑफिसर बनना चाहते हैं, उन लोगों तक यह पोस्ट पहुँच सके, और आगे की तैयारी करने मे उनको मदद हो सके।
अपने ib officer kaise bane? तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट – Govt job ki taiyari kaise kare 2023 पड़े।
9) FAQs – ib officer kaise bane
1) IB का फुल फॉर्म क्या होता है?
IB का फुल फॉर्म इंटेलिजेंस ब्यूरो होता है।
2) IB ऑफिसर के कार्य क्या होते हैं?
* IB ऑफिसर का मुख्य कार्य देश की आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखना और इससे जुड़ी सभी संबंधित गतिविधियों पर नजर रखना होता है।
* देश की सभी खुफिया जानकारी को इकठ्ठा करना और आतंकवाद विरोधी कार्यो को लागू करना IB का काम होता है।
3) इंटेलिजेंस ब्यूरो क्या है?
इंटेलिजेंस ब्यूरो यह एक खुफिया एजेंसी है, जो देश की सुरक्षा का कार्य करती हैं।
4) IB मे कितने पद होते हैं?
IB मे दो केटेगिरी के पद होते हैं, एक आईबी एसीआईओ और दूसरी आईबी सुरक्षा सहाय्यक।
5) IB ऑफिसर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए?
उम्मीदवार के पास IB ऑफिसर बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्नातक ( ग्रेजुएशन) या स्नातकोत्तर की डिग्री होना आवश्यक है। कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। उम्मीदवार को क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।
6) IB ऑफिसर बनने के लिए आयु सीमा क्या चाहिए?
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम आयु 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा मे छुट दी जाती है।
7) IB ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है?
आईबी एसीआईओ – इस पद पर चयनित ऑफिसर को 45000 रुपए प्रतिमाह से लेकर 150000 रुपए प्रतिमाह तक वेतन मिलता है।
IB Security Assistant- इस पद पर चयनित ऑफिसर को 55000 रुपए प्रतिमाह से 200000 रुपए प्रतिमाह प्लस ग्रेड पे-2000 ( पीबी) के रूप में वेतनमान मिलता है।
पदों के आधार पर वेतन कम या ज्यादा हो सकता है।
यह भी पड़े : – Nagar palika cmo kaise bane
यह भी पड़े : – DEO kaise bane
यह भी पड़े : – 12th arts ke baad govt job list
यह भी पड़े : – Tehsildar kaise bane
Be First to Comment