आज का हमारा टॉपिक है डिटेक्टिव कैसे बनें? (detective kaise bane?) जब हम छोटे होते हैं, तब टीवी मे हम डिटेक्टिव को देखते हैं और हमे उनका काम भा जाता है, और तब हमारे मन में बड़े होकर डिटेक्टिव का ख्वाब आता है, कई बार बच्चे डिटेक्टिव का खेल भी खेलते हैं, परंतु जब बड़े हो जाते हैं, तब हमारा सपना खो सा जाता है। क्योकि हमे यह सुनने में आता है कि डिटेक्टिव के पास ज्यादा काम नही होते, और इस कारण हम डिटेक्टिव बनने के लिए मना कर देते हैं, परंतु ऐसा नहीं है, डिटेक्टिव बनना एक जासूसी करने की कला है । आपने जेम्स बॉन्ड का नाम तो सुना ही होगा वह एक अच्छे डिटेक्टिव थे। उनके पास जासूसी करने की एक अलग कला थी।
डिटेक्टिव एक ऐसा प्रोफेशनल व्यक्ति होता है, जो जासूसी का काम करता है। यदि किसी व्यक्ति को डिटेक्टिव की जरूरत होती हैं, तो वह डिटेक्टिव एजन्सि से काटेक्ट करता हैहै, और एक डिटेक्टिव हो हायर करता है। आग आप भी डिटेक्टिव बनना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट आपके लिए है। इस पोस्ट मे हम डिटेक्टिव क्या होता है, डिटेक्टिव बनने के लिए योग्यता, डिटेक्टिव कैसे बने, डिटेक्टिव का कार्य क्या होता है, डिटेक्टिव की सैलरी कितनी होती हैं, अन्य विषयो पर बताने वाले है। सब जानकारी हासिल करने के लिए हमारी पोस्ट पूरी पढ़े। ताकि आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल सके।
इस पोस्ट मे (डिटेक्टिव क्या होता हैं? डिटेक्टिव कैसे बने?) निम्नलिखित विषयो पर बात करेंगे।
1) डिटेक्टिव क्या होता है?
2) डिटेक्टिव के कार्य क्या होते हैं?
3) डिटेक्टिव बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए?
4) डिटेक्टिव कैसे बने? (how to become a detective)
5) डिटेक्टिव बनने के लिए क्या करे?
6) डिटेक्टिव का वेतन
7) निष्कर्ष
8) FAQs
आईये इन सब विषयो पर विस्तार से जानते हैं।
1) डिटेक्टिव क्या होता है? (meaning of detective)
Detective meaning in hindi : डिटेक्टिव एक जासूस होता है। डिटेक्टिव एजन्सि मे होने वाले कार्यो को डिटेक्टिव के द्वारा किया जाता है। पुलिस ऑफिसर भी कई केस सॉल्व करने मे डिटेक्टिव की मदद लेते हैं। यदि आप किसी व्यक्ति की जासूसी करना चाहते हैं तो, आप किसी पर्सनल डिटेक्टिव को हायर कर सकते हैं, डिटेक्टिव आपके द्वारा बताये कार्य को पुरा करता है।
2) डिटेक्टिव के कार्य क्या होते हैं?
- डिटेक्टिव सरकारी और प्राईवेट दोनों क्षेत्रों में होते हैं। प्राईवेट एजन्सि मे काम करने वाले डिटेक्टिव को पर्सनल व्यक्ति भी हायर कर सकता है, परंतु गोवर्नमेंट डिटेक्टिव सरकारी कार्य ही करते हैं।
- कुछ कार्य ऐसे होते हैं, जो पुलिस के द्वारा सूनझाये नही जा सकते, तब पुलिस डिटेक्टिव की मदद से अपने कार्य सुलझाते है।
- डिटेक्टिव अपनी आईडेंटीटी बिना दिखाये , दूसरे व्यक्ति की जासूसी करने का काम करते हैं ।
3) डिटेक्टिव बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए?
- डिटेक्टिव बनने के लिए सबसे पहले आपको 12 वी कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
- 12 वी के बाद भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिटेक्टिव कोर्स करे।
- ध्यान रखे डिटेक्टिव कोर्स आप भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ही करे। ताकि आपको मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट प्राप्त हो सके।
- अगर आप एक अच्छा डिटेक्टिव बनना चाहते हो तो, डिटेक्टिव के सारे गुण आपके पास होने चाहिए।
- आपकी शारीरिक और बौद्धिक क्षमता अच्छी होनी चाहिए।
4) डिटेक्टिव कैसे बने? (how to become a detective)
बचपन में डिटेक्टिव शब्द सुनने में ज्यादा मजा आता है, और बच्चे तो डिटेक्टिव के दिवाने होते हैं, अगर आप भी डिटेक्टिव बनना चाहते हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि डिटेक्टिव बनने के लिए क्या करे? बड़े-बड़े लोग, कंपनियां, कॉर्पोरेट, सेलिब्रिटी, और पर्सनल लोगो के लिए जासूसी करते हैं। भारत में बहुत सारी यूनिवर्सिटीज है, जो डिटेक्टिव बनने के लिए डिटेक्टिव कोर्स कराते हैं। जिन्हे करके आप डिटेक्टिव बन सकते हैं। परंतु आपको ध्यान रखना होगा कि भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ही आपको यह कोर्स करना है, ताकि आपको मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट प्राप्त हो सके।
5) डिटेक्टिव बनने के लिए क्या करे?
एक अच्छे डिटेक्टिव बनने के लिए आपके अंदर डिटेक्टिव वाले सभी गुण होने चाहिए। डिटेक्टिव बनने के लिए कुछ खूबियों की जरूरत होती हैं, जो हम नीचे पॉइंट मे बताने जा रहे हैं।
किसी भी प्रकार के काम करने के लिए तैयार रहे।
डिटेक्टिव किसी पर्सनल व्यक्ति के लिए भी हायर किया जाता है, जिसमे उन्हे उस व्यक्ति से संबंधित सभी जानकारी हासिल करने के बाद उसकी जासूसी करनी होती हैं, ऐसा करते वक्त उनको अपनी जान पर खेलकर सब करना होता है, कई बार पकड़े जाने का डर लगा रहता है। इस तरह के काम डिटेक्टिव को करने होते हैं। उस हिसाब से आपकी तैयारी चाहिए।
टेक्नोलॉजी का उपयोग करना सीखे।
आज के नए दौर में टेक्नोलॉजी का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। आप हर काम करने मे टेक्नोलॉजी की मदद ले सकते हैं। टेक्नोलॉजी की सहायता से किसी व्यक्ति की जानकारी को हासिल कर सकते हैं, सोशल मिडिया अकाउंट से भी आप उस व्यक्ति की जानकारी हासिल कर सकते हैं। डिलीट मोबाईल डाटा वापस प्राप्त करते आना चाहिए। इन सब के लिए आपको टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते आना चाहिए।
एक्टिंग करना सीखे।
एक अच्छे डिटेक्टिव को एक्टिंग आना बहुत जरूरी है। डिटेक्टिव को कई किरदार निभाने पड़ते हैं, किसी की जासूसी करने के लिए भेस बदलकर रहना पड़ता है, झुट बोलना पड़ता है। ऐसे में आपको अच्छी एक्टिंग करते आना बहुत जरूरी है। क्योकि जिस व्यक्ति की आप जासूसी कर रहे हो उसे आप पर कोई शक ना हो, और उसे ऐसा ना लगे की आप उसकी जासूसी कर रहे हो।
जोखिम उठाने के लिए तैयार रहना होगा।
डिटेक्टिव का काम ही ऐसा होता है कि उन्हे अपनी आईडेंटीटी छुपाकर काम करना होता है। इसमें उन्हे सामने वाले व्यक्ति यानी जिस व्यक्ति की आप जासूसी कर रहे हो उस व्यक्ति का स्वभाव उसका बैकग्राउंड कुछ पता नही होता है, वह क्या कर सकता है इसका कोई अंदाजा नही होता, इसलिए आपको जोखिम उठाने के लिए तैयार रहना होगा।
फॉरेंसिक विशेषज्ञ बने।
आपको अच्छा डिटेक्टिव बनने के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञ का ज्ञान होना भी आवश्यक है, क्योकि कभी-कभी किसी व्यक्ति की फॉरेंसिक जांच करने पर डिटेक्टिव को समझ नही आता ऐसे वक्त अगर आपको उसका ज्ञान होगा, तो आप वह जानकारी अच्छे से समझ सकते हैं।
क्रिएटिव बने।
आप अगर अच्छा डिटेक्टिव बनना चाहते हैं तो आपको क्रिएटिव बनना होगा। क्योकि डिटेक्टिव एक ऐसा पद होता है, जिसमे आपको कदम कदम पर क्रिएटिविटी दिखानी पड़ती है। इसलिए पहले से ही क्रिएटिव रहे।
निडर बने।
डिटेक्टिव बनने के लिए जान हथेली पर रखनी पड़ती है, क्योकि इस व्यवसाय में आपकी जान को भी खतरा हो सकता है। तो इसलिए आपको निडर बनना होगा।
6) डिटेक्टिव का वेतन (detective salary)
किसी भी डिटेक्टिव का वेतन उसकी डिटेक्टिव एजन्सि पर निर्भर होता है। और यदि आपको कोई पर्सनल व्यक्ति हायर करता है तो आपकी सैलरी उस व्यक्ति पर निर्भर होगी, की वह कितनी देता है। परंतु आप अगर एक सरकारी डिटेक्टिव है तो आपको 50000 रुपए प्रतिमाह से 80000 रुपए तक सैलरी मिल सकती हैं।
7) निष्कर्ष – डिटेक्टिव कैसे बने?
इस पोस्ट मे हमने डिटेक्टिव क्या होता हैं? detective kaise bane? इस टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है। इसमें हमने आपको डिटेक्टिव क्या होता है, डिटेक्टिव के कार्य क्या होते हैं, डिटेक्टिव बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए, डिटेक्टिव कैसे बने, डिटेक्टिव बनने के लिए क्या करे, डिटेक्टिव का वेतन इन सब विषयो पर विस्तार से बताया है।
उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी डिटेक्टिव बनना चाहते हैं उन लोगों तक यह पोस्ट पहुँच सके, और उनका सपना पूरा होने मे मदद हो सके।
अपने डिटेक्टिव कैसे बने? तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट – Govt job ki taiyari kaise kare 2023 पड़े।
8) FAQs – डिटेक्टिव कैसे बने?
1) डिटेक्टिव किसी कहते हैं?
डिटेक्टिव एक जासूस होता है। डिटेक्टिव एजन्सि मे होने वाले कार्यो को डिटेक्टिव के द्वारा किया जाता है।
2) डिटेक्टिव के काम क्या होते हैं?
* गोवर्नमेंट डिटेक्टिव सरकारी कार्य ही करते हैं।
* कुछ कार्य ऐसे होते हैं, जो पुलिस के द्वारा सूनझाये नही जा सकते, तब पुलिस डिटेक्टिव की मदद से अपने कार्य सुलझाते है।
* डिटेक्टिव अपनी आईडेंटीटी बिना दिखाये , दूसरे व्यक्ति की जासूसी करने का काम करते हैं ।
3) डिटेक्टिव बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए?
डिटेक्टिव बनने के लिए आपको 12 वी के बाद डिटेक्टिव कोर्स करना होगा।
4) सरकारी डिटेक्टिव की सैलरी कितनी होती हैं?
आप अगर एक सरकारी डिटेक्टिव है तो आपको 50000 रुपए प्रतिमाह से 80000 रुपए तक सैलरी मिल सकती हैं।
यह भी पड़े : – Govt job ki taiyari kaise kare 2023
यह भी पड़े : – ib officer kaise bane
यह भी पड़े : – 12th arts ke baad govt job list
यह भी पड़े : – Tehsildar kaise bane
Be First to Comment