नमस्कार दोस्तो! आज का हमारा टॉपिक है, Assistant Commandant Kaise Bane? वर्तमान समय में ज्यादातर भारतीय सेना मे शामिल होना चाहते हैं। भारत की तीन सशस्त्र सेनाएँ है, यह तो आप सभी जानते होंगे। जल सेना, वायु सेना और थल सेना।
भारतीय सशस्त्र की तीनों सेनाओ मे अनेको पद होते हैं, उनमे से एक असिस्टेंट कामांडेट का पद होता है। असिस्टेंट कामांडेट का पद भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आधीन केंद्रीय पुलिस सेवाओ मे होता है। आप मे से कई लोगों का सपना असिस्टेंट कामांडेट बनने का होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं, असिस्टेंट कामांडेट बनने के लिए क्या करना पड़ता है, असिस्टेंट कामांडेट बनना आसान नहीं होता, इस पद को पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।
आज आज हम इस पोस्ट मे जानेंगे, की असिस्टेंट कामांडेट क्या होता है, असिस्टेंट कामांडेट बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए, असिस्टेंट कामांडेट कैसे बने, असिस्टेंट कामांडेट का वेतन और अन्य कई विषयों पर विस्तार से जानेंगे। इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े, ताकि आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल सके।
इस पोस्ट मे ( Assistant Commandant Kaise Bane?) निम्नलिखित विषयों पर बात करेंगे।
1) असिस्टेंट कामांडेट क्या होता है?
2) असिस्टेंट कामांडेट बनने के लिए योग्यता
3) असिस्टेंट कामांडेट कैसे बने?
4) असिस्टेंट कामांडेट चयन प्रक्रिया
5) असिस्टेंट कामांडेट का वेतन
6) निष्कर्ष
7) FAQs
आईये इन सब विषयों पर विस्तार से बात करते हैं।
1) असिस्टेंट कामांडेट क्या होता है? (assistant commandant kya hota hai)
असिस्टेंट कामांडेट को सहाय्यक कामांडेट भी कहा जाता है। असिस्टेंट कामांडेट का पद अर्ध-सैन्य बलों में राजपत्रित अधिकारी का पद होता है। इनका पद अर्ध-सैन्य बलों में साहसिक एवं चुनोतीपूर्ण अधिकारी के रूप में होता है। सहाय्यक कामांडेट का पद भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय पुलिस सेवाओ मे होता है। इनका पद प्रतिष्ठित एवं सर्वोच्च है। अधिकारी के रूप में इनका पद प्रथम स्थान पर होता है।
2) असिस्टेंट कामांडेट बनने के लिए योग्यता (assistant commandant eligibility)
- असिस्टेंट कामांडेट बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम मे 12 वी कक्षा पास करे।
- 12 वी के बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक ( ग्रेजुएशन) पास करे।
- उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से अधिकतम आयु 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा मे कुछ वर्षो की छुट मिलती है।
- पुरुष उम्मीदवार की हाईट 165 cm होनी चाहिए।
- महिला उम्मीदवार की हाईट 157 cm होनी चाहिए।
- पुरुष उम्मीदवार का वजन 50 किलो और महिला उम्मीदवार का वजन 48 किलो होना चाहिए।
- पुरुष का सीना 81 cm होना चाहिए, जो फुलाने पर 86 cm होना चाहिए।
3) असिस्टेंट कामांडेट कैसे बने? (Assistant Commandant Kaise Bane?)
- असिस्टेंट कामांडेट बनने के लिए सबसे पहले 12 वी कक्षा उत्तीर्ण करे।
- उसके बाद किसी भी सब्जेक्ट मे स्नातक ( ग्रेजुएशन) पुरा करे।
- ग्रेजुएशन पास करने के बाद असिस्टेंट कामांडेट भर्ती के लिए आवेदन करना होगा।
- समय-समय पर Assistant Commandant Requirement के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाता है।
- जब असिस्टेंट कामांडेट के रिक्त पदों की भर्ती के लिए Application Form निकलता है, उस समय अप्लाई करे।
- एप्लिकशन फॉर्म भरने के बाद लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू क्लियर करना होता है।
- संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC) असिस्टेंट कामांडेट की भर्ती के लिए तीन चरणो परीक्षा आयोजित करती हैं।
- सबसे पहले लिखित परीक्षा होती हैं, यह परीक्षा दो पेपर मे होती हैं।
- लिखित परीक्षा पास करने के बाद शारीरिक परीक्षा होती है।
- शारीरिक परीक्षा और इंटरव्यू पास करने के बाद मेडिकल के लिए बुलाया जाता है।
- मेडिकल टेस्ट के बाद असिस्टेंट कामांडेट का चयन किया जाता है।
4) असिस्टेंट कामांडेट चयन प्रक्रिया (assistant commandant selection process)
असिस्टेंट कामांडेट का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से होता है, सहायक कामांडेट की भर्ती परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC) करती हैं।
लिखित परीक्षा ( Written Exam)
यह प्रथम चरण की परीक्षा होती हैं। इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं। जनरल एबिलिटी व इंटीलिजेंस और निबंध, हिंदी व अंग्रेजी कॉम्प्रेंशन ।
पेपर -1 जनरल एबिलिटी एंड इंटीलिजेस का होता है, इसमें कुल 250 अंको के वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाते हैं, प्रश्नो को हल करने के लिए 2 घंटो का निर्धारित समय दिया जाता हैं।
पेपर -2 निबंध हिंदी और अंग्रेजी कॉम्प्रेंशन का होता है। इसमें निबंधनात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं। किसी विषय पर निबंध लिखना होता है। सभी प्रश्नो दीर्घ उत्तरीय होते हैं, इसके लिए आप हिंदी या अंग्रेजी भाषा का प्रयोग कर सकते हैं।
शारीरिक परीक्षा ( Physical Test)
लिखित परीक्षा पास करने के बाद फिजिकल टेस्ट होती हैं, फिजिकल टेस्ट में दौड़, लम्बी खुद, उच्ची खुद होता है, सभी टेस्ट में पास होना आवश्यक है।
पुरुष उम्मीदवार को 100 मीटर की दूरी 16 सेकंड में तय करना होगा।
महिला उम्मीदवार को 800 मीटर की दूरी 18 सेकंड में तय करना होगा।
मेडिकल जांच ( Medical Test)
लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा पास करने के बाद मेडिकल के लिए बुलाया जाता हैं। मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का चयन असिस्टेंट कामांडेट के रूप में होता है।
5) असिस्टेंट कामांडेट का वेतन (assistant commandant salary)
असिस्टेंट कामांडेट का वेतन अच्छा खासा होता है।
असिस्टेंट कामांडेट की सैलरी 15000 रुपए प्रतिमाह से 40000 रुपए प्रतिमाह तक होता है। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी मिलती है।
6) निष्कर्ष – Assistant Commandant Kaise Bane?
इस पोस्ट मे हमने Assistant Commandant Kaise Bane? इस टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है। इसमें हमने आपको असिस्टेंट कामांडेट क्या होता है, असिस्टेंट कामांडेट बनने के लिए योग्यता, असिस्टेंट कामांडेट कैसे बने, असिस्टेंट कामांडेट चयन प्रक्रिया, असिस्टेंट कामांडेट का वेतन इन सभी विषयों पर विस्तार से बताया है।
उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट (Assistant Commandant Kaise Bane) पसंद आई होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे , ताकि जो अभ्यर्थी असिस्टेंट कामांडेट बनना चाहते हैं, उन लोगों तक यह पोस्ट पहुँच सके और उनको मदद हो सके।
अपने Assistant Commandant Kaise Bane? तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट (सरकारी वकील कैसे बनते हैं?) पड़े।
7) FAQs ( Assistant Commandant Kaise Bane?)
1) असिस्टेंट कामांडेट क्या होता है?
असिस्टेंट कामांडेट को सहाय्यक कामांडेट भी कहा जाता है। असिस्टेंट कामांडेट का पद अर्ध-सैन्य बलों में राजपत्रित अधिकारी का पद होता है।
2) असिस्टेंट कामांडेट बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए?
असिस्टेंट कामांडेट बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम मे 12 वी कक्षा पास करे। 12 वी के बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक ( ग्रेजुएशन) पास करे।
3) असिस्टेंट कामांडेट बनने के लिए उम्मीदवार का वजन कितना चाहिए?
असिस्टेंट कामांडेट बनने के लिए पुरुष उम्मीदवार का वजन 50 किलो और महिला उम्मीदवार का वजन 48 किलो होना चाहिए।
4) असिस्टेंट कामांडेट बनने के लिए उम्मीदवार की हाईट कितनी चाहिए?
पुरुष उम्मीदवार की हाईट 165 cm होनी चाहिए।
महिला उम्मीदवार की हाईट 157 cm होनी चाहिए।
5) असिस्टेंट कामांडेट की सैलरी कितनी होती हैं?
असिस्टेंट कामांडेट का वेतन अच्छा खासा होता है।
असिस्टेंट कामांडेट की सैलरी 15000 रुपए प्रतिमाह से 40000 रुपए प्रतिमाह तक होता है। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी मिलती है।
यह भी पड़े : – Govt job ki taiyari kaise kare 2023
यह भी पड़े : – ACP kaise bane
यह भी पड़े : – IG Kaise Bane
यह भी पड़े : – SP officer kaise bane
यह भी पड़े : – TI kaise bane?
यह भी पड़े : – police head constable kaise bane
Be First to Comment