बैंक पीओ कैसे बने? | Bank PO Kaise Banate Hai? | Bank PO के लिए योग्यता, सिलेक्शन प्रोसेस,सैलरी

आज का हमारा टॉपिक है, बैंक पीओ कैसे बने? Bank PO Kaise Banate Hai? आज के समय में हर कोई अच्छी नौकरी करना चाहता है। कोई डॉक्टर, कोई इंजीनियर, कोई पायलट तो कोई बैंक के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता है। बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनने के लिए पढाई के साथ कठिन परिश्रम भी करने पड़ते हैं। बहुत से छात्र बैंक PO बनने का सपना देखते हैं, और उसे पुरा करने के लिए बहुत मेहनत भी करते हैं। लेकिन कई लोगों को बैंक PO  क्या होता है, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नही होती।

तो आज हम हमारी पोस्ट के माध्यम से उन लोगो तक बैंक PO  कैसे बने इसकी सभी जानकारी पहुँचाने वाले है, जो बैंक PO बनना चाहते हैं, पर उन्हे उसके बारे में जानकारी नही है। इस पोस्ट मे हम बैंक पीओ बनने के लिए योग्यता, बैंक पीओ क्या होता है, बैंक पीओ कैसे बने, बैंक पीओ की सैलरी और अन्य विषयो पर विस्तार से बतायेंगे। इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़े, ताकि आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल सके।

इस पोस्ट मे हम ( बैंक पीओ कैसे बने? Bank PO Kaise Banate Hai?) निम्नलिखित विषयो पर बात करेंगे।

1) PO का फुल फॉर्म (bank po full form)
2) बैंक पीओ क्या होता है? (what is bank po)
3) बैंक पीओ के कार्य
4) बैंक पीओ बनने के लिए योग्यता
5) बैंक पीओ कैसे बने?
6) बैंक पीओ एक्जाम पैटर्न
7) बैंक पीओ बनने के लिए तैयारी कैसे करे?
8) बैंक पीओ की सैलरी
9) निष्कर्ष
10) FAQs

आईये इन सब विषयो पर विस्तार से बात करते है।

1) PO का फुल फॉर्म (bank po full form)

बैंक PO का फुल फॉर्म बैंक प्रोबैशनरी ऑफिसर ( Bank Probationary Officer) होता है।

bank po full form in hindi: हिंदी में बैंक PO को “परिविक्षाधीन अधिकार” कहा जाता है।

2) बैंक पीओ क्या होता है? (what is bank po)

बैंक पीओ का पद जूनियर मैनेजर या असिस्टेंट मैनेजर की तरह होता है। बैंक पीओ वह है, जो नकद-लेनदेन, पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड एवं ग्राहकों की खाते की जानकारी रखता है। सीधी भाषा में कहे तो, बैंक पीओ ग्राहकों को सेवाएं उपलब्ध करवाता है।

3) बैंक पीओ के कार्य (bank po work)

  • एक बैंक पीओ का कार्य ग्राहकों को ऋण प्रदान करना होता है।
  • ऋण देते समय ग्राहकों से कुछ जरूरी दस्तावेज लेना होता है। उन दस्तावेजो को ठीक से जांच करके ऋण देना होता है।
  • बैंक पीओ मार्केटिंग, फ़ाईनन्स आदि अन्य जानकारीयो को रखता एवं ग्राहकों तक पहुचाता है।
  • बैंक पीओ ग्राहकों को सुविधाएँ पहुचाता है, जैसे पास बुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड से संबंधित ग्राहकों की समस्याओं का समाधान करता है।
  • इसके अलावा नकद-लेनदेन और खातो से संबंधित जानकारी देता है।

4) बैंक पीओ बनने के लिए योग्यता (bank po eligibility)

  • बैंक पीओ बनने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक ( ग्रेजुएशन) पास करना होगा।
  • बैंक पीओ एक्जाम के लिए आवेदन करने के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होनी आवश्यक है।
  • बैंक पीओ बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्गो के लिए अधिकतम आयु सीमा मे छुट दी जाती है। जैसे कि-

OBC कैटेगिरी के लिए 3 साल की छुट, और SC/ST कैटेगिरी के लिए 5 साल की छुट दी जाती है।

5) बैंक पीओ कैसे बने? (Bank PO Kaise Banate Hai?)

  • बैंक PO  बनने के लिए सबसे पहले आपको स्नातक पुरा करना होगा।
  • समय-समय पर बैंक PO  की भर्ती की वैकैंसि निकलती हैं।
  • बैंक PO एक्जाम फॉर्म भरना होगा।
  • PO बनने के लिए IBPS एक्जाम को पास करना होता है।
  • PO की भर्ती के लिए तीन चरणो मे परीक्षा आयोजित की जाती है।
  • सभी एक्जाम उत्तीर्ण करनी होगी।
  • तीनो चरण की परीक्षाएं पास करने के बाद बैंक PO की नियुक्ति की जाती है।

6) बैंक पीओ एक्जाम पैटर्न (exam pattern of bank po)

बैंक पीओ की परीक्षा IBPS आयोजित करवाती हैं। परीक्षा तीन चरणो में होती है, एक प्राथमिक परीक्षा, दूसरी मुख्य परीक्षा और आखिरी इंटरव्यू इन सब परीक्षाओं को पास करना होता है।

* प्रारंभिक परीक्षा ( Preliminary Exam)
प्रारंभिक परीक्षा में 3 पेपर होते हैं। अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और तर्क क्षमता।
प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 अंको के प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्नो को हल करने के लिए 1 घंटे का समय होता है। इसमें नेगेटिव मार्किग का प्रावधान होता है।

* मुख्य परीक्षा ( Mains Exam)
मुख्य परीक्षा में कुल 5 पेपर होते हैं।
l) तर्क और कंप्यूटर योग्यता
ll) सामान्य ज्ञान और बैंकिंग ज्ञान
lll) अंग्रेजी भाषा
lV) डेटा विश्लेषण और व्याख्या
V) अंग्रेजी भाषा ( पत्र लेखन और निबंध)

इन पाँचो विषय के परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है। इन सभी पेपर के लिए कुल 200 अंक निर्धारित है। इसमें भी नेगेटिव मार्किग का प्रावधान है।इसलिए प्रश्नो का जवाब सोच-समझकर दे।

* साक्षात्कार ( Interview)
जो उम्मीदवार प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेते हैं, उन्हे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू मे आपके योग्यता का आकलन किया जाता है। इंटरव्यू में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार की बैंक PO के पद पर नियुक्ति होती हैं।

7) बैंक पीओ बनने के लिए तैयारी कैसे करे?

अगर आप बैंक PO बनना चाहते हैं तो इसके लिए पहले से ही तैयारी करना शुरू कर दे, ताकि जब आप इस पद के लिए आवेदन करे तब परीक्षा को क्लियर कर सको।

  • इसके लिए आप जिस बैंक में PO बनना चाहते हैं, उस बैंक की परीक्षा में संबंधित सभी जानकारी हासिल करे।
  • सिलेबस, पाठ्यक्रम, प्रश्न पत्र और परीक्षा के संबंध में जानकारी होनी चाहिए।
  • बैंकिंग की तैयारी करने के लिए IBPS की किताबों का अध्ययन करे।
  • आप चाहो तो कोचिंग भी कर सकते हैं।
  • कंप्यूटर विषय में ध्यान दें, क्योकि कंप्यूटर विषय से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • करंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान ध्यान दें।
  • पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र देखे और अध्ययन करे।
  • परीक्षा की तैयारी करते समय और परीक्षा के समय आत्मविश्वास बनाए रखे।
  • सेल्फ स्टडी करे।
  • गणित और अंग्रेजी विषय पर ज्यादा ध्यान दें। अधिकतर छात्र गणित और अंग्रेजी विषय में ही असफल होते हैं।

8) बैंक पीओ की सैलरी (bank po salary in india)

परिविक्षाधिन अधिकारी ( Bank PO) की सैलरी 25000 रुपए प्रतिमाह से 45000 रुपए प्रतिमाह तक होती है। अन्य बैंको के अपेक्षा SBI PO को अधिक वेतन मिलता है।

9) निष्कर्ष – Bank PO Kaise Banate Hai?

इस पोस्ट मे हमने बैंक पीओ कैसे बने? Bank PO Kaise Banate Hai? इस टॉपिक पर सभी जानकारी दी है। इसमें हमने आपको PO का फुल फॉर्म, बैंक पीओ क्या होता है, बैंक पीओ के कार्य, बैंक पीओ बनने के लिए योग्यता, बैंक पीओ कैसे बने, बैंक पीओ एक्जाम पैटर्न, बैंक पीओ बनने के लिए तैयारी कैसे करे, बैंक पीओ की सैलरी इन सभी विषयो पर विस्तार से बताया है।

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी बैंक PO  बनना चाहते है, उन तक यह पोस्ट पहुँच सके, और उनको मदद हो सके।

अपने Bank PO Kaise Banate Hai तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट – Police head constable kaise bane पड़े।

10) FAQs (Bank PO Kaise Banate Hai?)

1) बैंक PO का फुल फॉर्म क्या होता है?
बैंक PO का फुल फॉर्म बैंक प्रोबैशनरी ऑफिसर ( Bank Probationary Officer) होता है।

2) बैंक पीओ को हिंदी में क्या कहते हैं?
हिंदी में बैंक PO को “परिविक्षाधीन अधिकार” कहा जाता है।

3) बैंक पीओ बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए?
बैंक पीओ बनने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक ( ग्रेजुएशन) पास करना होगा।  बैंक पीओ एक्जाम के लिए आवेदन करने के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होनी आवश्यक है।

4) बैंक पीओ की सैलरी कितनी होती है?
परिविक्षाधिन अधिकारी ( Bank PO) की सैलरी 25000 रुपए प्रतिमाह से 45000 रुपए प्रतिमाह तक होती है। अन्य बैंको के अपेक्षा SBI PO को अधिक वेतन मिलता है।

5) बैंक पीओ बनने के लिए आयु सीमा क्या चाहिए?
बैंक पीओ बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गो के लिए अधिकतम आयु सीमा मे छुट दी जाती है। जैसे कि- OBC कैटेगिरी के लिए 3 साल की छुट, और SC/ST कैटेगिरी के लिए 5 साल की छुट दी जाती है।  

यह भी पड़े : – Govt job ki taiyari kaise kare 2023

यह भी पड़े : – CBI Officer Kaise Bane?

यह भी पड़े : – ib officer kaise bane

यह भी पड़े : – 12th arts ke baad govt job list

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *