CBI Officer Kaise Bane? | सीबीआई ऑफिसर कैसे बने? | जानिए योग्यता, सैलरी और कार्य की पूरी जानकारी

आज का हमारा टॉपिक है, CBI Officer Kaise Bane? सीबीआई ऑफिसर कैसे बने? आज तक आपने बहुत से मूवी मे हीरो को सीबीआई का रोल प्ले करते देखा होगा, या फिर टीवी मोबाइल में न्यूज़ में आपने सीबीआई का नाम सुना होगा। यह नाम सुनकर हमारे मन में एक सवाल आता है, की आखिर यह सीबीआई कौनसी पोस्ट होती है, इसका फुल फॉर्म क्या होता है। हम बस टीवी मे देख लेते हैं और  छोटे बच्चे तो मानो सीबीआई का रोल प्ले करने वाले हीरो के फैन ही बन जाते हैं। पर क्या आपको पता है असल जिंदगी में सीबीआई का रोल क्या होता है?

तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको सीबीआई से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले है। इसमें हम आपको सीबीआई का फुल फॉर्म, सीबीआई का काम, सीबीआई बनने के लिए आवश्यक योग्यता, सीबीआई कैसे बने, सीबीआई ऑफिसर का वेतन अन्य विषयो पर बताने वाले है, इसलिए यह पोस्ट पूरी पढ़े, ताकि आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल सके।

इस पोस्ट मे ( cbi officer kaise bane in hindi ? ) निम्नलिखित विषयो पर बात करेंगे।

1) सीबीआई का फुल फॉर्म (cbi officer full form)
2) सीबीआई ऑफिसर के कार्य (cbi officer work)
3) सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए योग्यता
4) सीबीआई ऑफिसर कैसे बने? (CBI Officer Kaise Bane)
5) सीबीआई ऑफिसर की सैलरी
6) निष्कर्ष
7) FAQs

आईये इन सब विषयो पर विस्तार से बात करते हैं।

1) सीबीआई का फुल फॉर्म (cbi officer full form)

सीबीआई का फुल फॉर्म Central Bureau of Investigation होता है।

हिंदी में इसे केंद्रीय जाँच ब्युरो कहा जाता हैं।

सीबीआई का हेड ऑफिस नई दिल्ली में है। यह देश की सबसे बड़ी जांच ऐजेंसी है , जो अपराध और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों से जुड़ी जांच पड़ताल करती हैं। सीबीआई को नाम 1 अप्रैल 1963 को दिया गया था।

2) सीबीआई ऑफिसर के कार्य (cbi officer work)

  • सीबीआई का काम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार की मदद करना।
  • सीबीआई स्पेशल क्राईम, आतंकवाद, बम विस्फोट, अपहरण, आंतरराष्ट्रीय अपराध जैसे मामलों की जांच करता है।
  • एंटीकरप्शन डिविजन सरकारी कर्मचारियों , पिएसयू, सरकारी संस्थाओ, लोक प्रतिनिधियो द्वारा किए गए आर्थिक अपराध और घोटालो की जांच करता है।
  • एक्सपोर्ट इम्पोर्ट, नारकोटिक्स, इकोनॉमिक ऑफेंस डिविजन फॉरेन करन्सी, एतिहासिक महत्व की चीजो की तस्करी, वन्य जीवों और उनके अंगो को खरीदने, बेचने से जुड़े मामले सीबीआई देखती है।

3) सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए योग्यता (cbi officer eligibility)

Eligibility for cbi officer :

  • सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करना आवश्यक है।
  • फ़ाईनल इयर के स्टूडेंट भी एलीजिबल होते हैं।
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से अधिकतम आयु 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होती हैं।
  • आपकी नजर तेज होनी चाहिए।
  • तेज दिमाग के साथ आपकी शारीरिक और मानसिक स्थिति अच्छी होनी चाहिए।
  • सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए पुरुष उम्मीदवार की हाईट 165 सेमी होनी चाहिए, और महिला उम्मीदवार की हाईट कम से कम 150 सेमी होनी आवश्यक है।
  • आरक्षित वर्गो के लिए 5 सेमी की छुट दी जाती है।
  • पुरुषो के लिए सीने का नाप फुलाकर 76 सेमी होना चाहिए।

4) सीबीआई ऑफिसर कैसे बने? (how to become cbi officer)

सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन पुरा होना आवश्यक है। ग्रेजुएशन के बाद आप कॉम्पिटेटिव एक्जाम देकर सीबीआई ऑफिसर बन सकते हैं। दूसरे आप पुलिस विभाग से डेप्युटेशन ( Deputation) यानी प्रतिनियुक्त या प्रमोशन के बाद भी सीबीआई ऑफिसर बन सकते हैं।

Exams for cbi officer :

सीबीआई बनने के लिए ग्रुप A की UPSC Civil Exam देनी होती हैं। और IPS बनना होता है। जब आप IPS के पद पर 7 साल अच्छे से काम करोगे तब सीबीआई मे जा सकते हैं। यहाँ आपको 3 से 4 साल के लिए काम दिया जाता है, इसके साल बढ़ाए भी जा सकते हैं।

UPSC CSE पास करने के बाद आप सीबीआई मे डिप्टी SP के पद पर भी जोईनिंग ले सकते हैं।

सीबीआई मे इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए SSC GCL एक्जाम देना होगा, जिसमे 4 चरण होते हैं।

TIER-1, TIER-2, TIER-3, TIER-4

TIER-1

यह ऑब्जेक्टिव टाईप का पेपर होता है। इसमें 100 प्रश्न होते हैं, जिनके लिए 200 मार्क निर्धारित होते हैं। इसमें रिजनिंग ( तर्क) , जनरल अवेयरनेस  ( सामान्य ज्ञान) इंग्लिश और गणित के प्रश्न होते हैं। यह कंप्यूटर आधारित एक्जाम होता है। इसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।

TIER-2

इसमें 200 अंको का एक पेपर Quantitative Apttitude ( मात्रात्मक योग्यता जिसमे प्रोबैबिलिटी, डेटा एनालिसिस जैसे प्रश्न पूछे होते हैं) और 200 अंको का एक पेपर इंग्लिश का होता है। हर पेपर के लिए 2-2 घंटे दिए जाते हैं। यह एक्जाम भी कंप्यूटर आधारित होता है।

TIER-3

यह निबंधात्मक लिखित परीक्षा होती हैं। इसमें सविस्तर रूप में प्रश्न के उत्तर देने होते हैं।

TIER-4

इसमें कंप्यूटर स्किल, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट की जांच होती हैं। जिन उम्मीदवारों का चयन होता है, उन्हे ट्रेनिंग के बाद जोईनिंग मिलती है।

Note– सब इंस्पेक्टर के उपर की कोई भी पोस्ट प्रमोशन के बाद ही मिलती है, अगर आपको सीबीआई ऑफिसर बनना है तो उसके लिए सबसे पहले आपको सब इंस्पेक्टर बनना होगा, और प्रमोशन के बाद आप सीबीआई ऑफिसर बन सकते हैं।

5) सीबीआई ऑफिसर की सैलरी (cbi officer salary)

सीबीआई ऑफिसर की सैलरी 10000 से 35000 रुपए प्रतिमाह और ग्रेड पे 4200 रुपए होता है।

इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाएं, जैसे रहने के लिए कोर्टर, महंगाई भत्ता , यात्रा भत्ता ( TA) फ्री मेडिकल, पेशन यह सब लागू होता है।

6) निष्कर्ष -CBI Officer Kaise Bane?

इस पोस्ट मे हमने CBI Officer Kaise Bane? सीबीआई ऑफिसर कैसे बने? इसके बारे में सभी जानकारी दी है। इसमें हमने आपको सीबीआई का फुल फॉर्म, सीबीआई ऑफिसर के कार्य, सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए योग्यता, सीबीआई ऑफिसर कैसे बने, सीबीआई ऑफिसर की सैलरी इन विषयो पर विस्तार से बताया है।

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी सीबीआई ऑफिसर बनना चाहते हैं, उन तक यह पोस्ट पहुँच सके, और उनको अपना सपना पूरा करने मे मदद हो सके।

अपने CBI Officer Kaise Bane? तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट – डिटेक्टिव कैसे बने? पड़े।

7) FAQs – CBI Officer Kaise Bane?

1) CBI का फुल फॉर्म क्या होता है?
सीबीआई का फुल फॉर्म Central Bureau of Investigation होता है।

2) सीबीआई को हिंदी में क्या कहते हैं?
हिंदी में सीबीआई केंद्रीय जाँच ब्युरो कहा जाता हैं।

3) सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए?
सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करना आवश्यक है।

4) सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए आयु सीमा क्या चाहिए?
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से अधिकतम आयु 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।  आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होती हैं।

5) सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार की हाईट कितनी चाहिए?
सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए पुरुष उम्मीदवार की हाईट 165 सेमी होनी चाहिए, और महिला उम्मीदवार की हाईट कम से कम 150 सेमी होनी आवश्यक है। आरक्षित वर्गो के लिए 5 सेमी की छुट दी जाती है।

6) सीबीआई ऑफिसर की सैलरी कितनी होती हैं?
सीबीआई ऑफिसर की सैलरी 10000 से 35000 रुपए प्रतिमाह और ग्रेड पे 4200 रुपए होता है।

7) सीबीआई ऑफिसर को वेतन के अलावा कौनसी सुविधाएं मिलती है?
सीबीआई ऑफिसर को वेतन के अलावा सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाएं, जैसे रहने के लिए कोर्टर, महंगाई भत्ता , यात्रा भत्ता ( TA) फ्री मेडिकल, पेशन यह सब लागू होता है। 

यह भी पड़े : – Govt job ki taiyari kaise kare 2023

यह भी पड़े : – ib officer kaise bane

यह भी पड़े : – 12th arts ke baad govt job list

यह भी पड़े : – Tehsildar kaise bane

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *