Cricketer kaise bane? : जानिए cricketer kaise bane step by step in hindi

नमस्कार दोस्तो! आज का हमारा टॉपिक है, क्रिकेटर कैसे बने? (Cricketer kaise bane?) क्रिकेट में भारत को धर्म का दर्जा प्राप्त है। यहां क्रिकेट मैच के पीछे भीड़ भरी सड़के सुनसान हो जाती हैं। कई खिलाड़ियों को भारत की ओर से खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। वहीं बात जब क्रिकेटर बनने की आती हैं, तो देश में न जानें कितने युवा इसके पीछे जान लगा देते हैं।

अगर आप भी क्रिकेटर बनना चाहते हैं तो, इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे। इसमें आपके सभी सवालों के जवाब मिलेंगे।

इस पोस्ट मे ( Cricketer kaise bane?) निम्नलिखित विषयों पर बात करेंगे।

1) क्रिकेटर कौन होते हैं?
2) क्रिकेटर बनने के लिए स्किल
3) क्रिकेटर बनने के लिए स्टेंट बाय स्टेंट गाईड
4) क्रिकेटर बनने के लिए कितने पैसे लगते हैं?
5) क्रिकेट एकेडमी मे एडमिशन कैसे ले?
6) क्रिकेट भर्ती फॉर्म
7) रेल्वे से क्रिकेटर कैसे बने?
8) निष्कर्ष
9) FAQs

आईये इन सब विषयों पर विस्तार से बात करते हैं।

1) क्रिकेटर कौन होते हैं? (Cricketer kon hota hai)

क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी को क्रिकेटर कहा जाता है। क्रिकेटर कोई एक ही काम नहीं करता है बल्कि वो बैटिंग, बोलिंग, फील्डिंग, विकेट कीपिंग भी करता है।

2) क्रिकेटर बनने के लिए स्किल (skills for become a cricketer)

  • अभ्यास : आपको खेल में महारत हासिल करने के लिए खूब अभ्यास करने की जरूरत है। अभ्यास से आप खेल में अपनी क्षमताओं को निखार सकते हैं और अपने खेल को प्रोफेशनल लेवल पर ले जा सकते हैं।
  • खेल की बुनियादी जानकारी : सिर्फ बल्ले या गेंद के इस्तेमाल को समझना ही काफी नहीं है। खेल को समझने के लिए आपको खेल में इस्तेमाल होने वाली वोकैबुलरी, किट, रूल्स & रेगुलेशंस की जानकारी होनी चाहिए।
  • अपने मजबूत हिस्से को पहचानें : इस खेल में आप को यह समझना होगा कि खेल के किस हिस्से में आपकी पकड़ मजबूत है। आपको निरंतर अभ्यास करके यह जानना होगा कि आप एक अच्छे गेंदबाज़ हैं या बल्लेबाज़। साथ ही आपको यह भी सीखना होगा कि अपने कमजोर भाग पर कैसे काम करें और अपनी ताकत को कैसे बढ़ाएं।

3)क्रिकेटर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड (cricketer kaise bane step by step in hindi or cricketer kaise bane in hindi)

एक प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने के क्रम में कुछ ऐसी चीजें है, जो आपको हमेशा अपने दिमाग में रखनी होंगी और अपना एक लक्ष्य निश्चित करके उसकी ओर काम करना होगा। नीचे क्रिकेटर  बनने के हर कदम की कुंजी साझा की गई है।

* क्रिकेट अकादमी से जुड़ें
अगर आप खुद को देश के लिए उस नीली जर्सी में खेलते देखने का ख़्वाब देख रहे हैं, तो उस ख़्वाब को हकीक़त में बदलने का सबसे पहला कदम है एक क्रिकेट एकेडमी से जुड़ना। एक प्रोफेशनल कोच के माध्यम से खेल की बारिकियां सीखने से आपकी खेल में पकड़ मजबूत होगी। इसके साथ ही आपके रोज़ के अभ्यास का एक हिस्सा कारगर सलाह व तरीके सीखने में जाएगा, जिसके लिए आपको अलग से समय नहीं निकालना होगा। एक अच्छी क्रिकेट एकेडमी से जुड़ने से आपको आपकी ताकत और कमज़ोरी का पता चलेगा व आपको सुधार करने के तरीके भी पता चलेंगे।क्रिकेट अकादमी में जुड़ने से आपका सामना प्रतिस्पर्धा खिलाड़ियों से होगा, जो आपको खेल सुधारने के लिए उत्साहित करेंगे।

* अच्छा कोच खोजें
क्रिकेट खिलाड़ियों का सबसे मजबूत संबंध अपने कोच के साथ होता है, क्या आपने कभी सोचा है, ऐसा क्यों? कोच से खिलाड़ियों का लगाव इसलिए ज्यादा होता है, क्योंकि कोच न सिर्फ आपको खेल से अवगत कराता है बल्कि आपको खुद की बनाई सीमा से आगे लाकर दुनिया को आपका हुनर दिखाता है, जो शुरूआती दौर में सिर्फ कोच की अनुभवी आंखों को दिख रहा होता है। अपना कोच चुनने से पहले अच्छे से रिसर्च और बैकग्राउंड चेक कर खुद को संतुष्ट करें, फिर कोच चुने। कई रिटायर्ड खिलाड़ी कोच बनकर विभिन्न अकादमी से जुड़ जाते है या खुद की एकेडमी शुरू कर लेते हैं।

* प्रोफेशनल टीम से जुड़ें
खुद के खेल को प्रोफेशनल स्तर पर ले जाने की एक कड़ी है कि आप प्रोफेशनल लेवल पर खेलना शुरू करें। इसके लिए आपको एक पेशेवर टीम से जुड़ने की जरूरत है। आप अपनी शुरुआत अपनी स्कूल या कॉलेज की क्रिकेट टीम से कर सकते हैं, जहां खेलने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। फिर आप एक ऐसी टीम से जुड़ कर उसके लिए खेलना शुरु कर सकते है, जो विभिन्न प्राइवेट क्रिकेट टूर्नामेंट खेलती हों। आप किसी क्लब के साथ भी जुड़ सकते हैं, जहां खेलने से किसी प्रसिद्ध क्लब द्वारा आपके चुने जाने की संभावना बढ़ जाती है। बस आप क्लब से जुड़ने की सभी शर्तों पर खरे उतरने चाहिए।

* टूर्नामेंट्स खेलना शुरू करें
आपको अपनी शुरुआत छोटे स्तर से करनी है, लेकिन लक्ष्य बड़ा रखना है। एक बार जब आप किसी टीम या क्लब के लिए खेलना शुरू करेंगे, तब आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप देश के विभिन्न हिस्सों में होने वाले टूर्नामेंट खेलने जाएं। यहां से आपके पेशेवर खिलाड़ी बनने का रास्ता एक प्रतिस्पर्धी टीम से जुड़ने व उसके बाद राज्य की टीम में दाखिल होने का है। अगर आप रणजी ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो इस क्षेत्र में अच्छा करियर बनाने की संभावना आपके लिए बढ़ जाती है।

* क्रिकेटर बनने के लिए फिटनेस पर दें ध्यान
क्रिकेटर  की फिटनेस ही उसका सबसे बड़ा हथियार है, इसलिए अधिकतर क्रिकेटर रोज़ वर्क आउट करते हैं और एक बैलेंस्ड डाइट का सेवन करते हैं। एक अच्छी फिटनेस पाने के लिए रोज़ जिम जाना जरूरी है और बेसिक कार्डियो से लेकर हाई इंटेंसिटी वर्क आउट को अपने जिम रूटीन में शामिल करना जरूरी है।
आपको अपनी डाइट से गैर-जरूरी कार्बोहायड्रेट व शुगर वाले पदार्थों को हटाने और प्रोटीन के सेवन पर ध्यान देने की जरूरत है। यह क्रिकेटर कैसे बने? इस सफर का सबसे जरूरी मोड़ है और इसका पालन आपको अपने पूरे कैरियर में करना है। खेल में एंट्री लेने का प्रयास करने वाले खिलाड़ी से लेकर प्रोफेशनल खिलाड़ी तक सभी को शारीरिक चुस्ती को बरकरार रखने की जरूरत होती है।

* नेशनल टीम के लिए सिलेक्शन प्रोसेस
क्रिकेट में भाग लेने वाले सभी देशों की नेशनल टीम के अलावा A-टीम भी होती है। नेशनल टीम में अपनी जगह बनाने के लिए पहले A-टीम में जगह बनानी पड़ेगी। हालांकि, यह कोई जरूरी नहीं है कि सिर्फ A-टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों को ही नेशनल टीम में खेलने का मौका मिले। नेशनल टीम पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को A-टीम का हिस्सा बनने का मौका दिया जाता है। सभी देशों की A-टीम एक दूसरे के साथ मुकाबला करती हैं, ताकि A-टीम के खिलाड़ियों को विदेशी पिच में खेलने का अनुभव मिल सके। नेशनल टीम में खुद की जगह बनाने के लिए किसी भी शख्स को बहुत मेहनत करनी पड़ती है।
नेशनल टीम का हिस्सा बनने के अलावा आप विभिन्न देशों में आयोजित होने वाली लीग या फ्रैंचाइज़ी का भी हिस्सा बन सकते हैं। IPL (भारत), काउंटी क्रिकेट (इंग्लैंड), BBL (ऑस्ट्रेलिया) आदि कुछ प्रसिद्ध लीग्स के उदाहरण हैं। लेकिन इन लीग का हिस्सा बनने से पहले BCCI द्वारा जारी गाइडलाइन्स को ज़रुर देख लें, अगर आप एक भारतीय हैं तो।

* खुद पर विश्वास रखें
क्रिकेटर बनने की आखिरी व सबसे अहम कड़ी खुद के सपने और खुद पर भरोसा रखना है। भरोसे के साथ संयम रखकर निरंतर प्रयास करने से परिणाम ज़रुर मिलते हैं। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई खिलाड़ियों ने विपरीत परिस्थितियों में अपने खेल पर भरोसा रखा और खेल के सितारे बनकर उभरे। नीचे ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के उदाहरण का जिक्र है-

  • उमेश यादव : कोयले की खदान में काम करने वाले शख्स का बेटा
  • रवींद्र जडेजा : चौकीदार का बेटा
  • मोहम्मद शमी : किसान का बेटा
  • मुनाफ पटेल : एक भूमिहीन व फैक्ट्री मज़दूर का बेटा जिसके पिता रोज़ाना के 35 रुपए कमाते थे
  • महेंद्र सिंह धोनी: टिकट कलेक्टर के रूप में काम किया
  • वसीम जाफ़र : बस ड्राइवर का बेटा
  • वीरेंद्र सहवाग : आटा चक्की चलाने वाले का बेटा

4) क्रिकेटर बनने के लिए कितने पैसे लगते हैं? (cricketer kaise bane step by step in hindi)

अगर सही मायनों में देखा जाए तो क्रिकेटर बनने के लिए कोई भी पैसे नहीं लगते हैं लेकिन हां क्रिकेट को सीखने के लिए जरूर पैसे लगते हैं जो कि आपको क्रिकेट अकादमी में ज्वाइन करने के लिए और वहां सीखने के लिए देने पड़ते हैं अगर आप अच्छे से क्रिकेट सीख जाते हैं। इसके साथ ही आप बिना पैसों के एक सफल क्रिकेटर बन सकते हैं।

5) क्रिकेट एकेडमी मे एडमिशन कैसे ले? (cricketer kaise bane in hindi)

आज के समय में आपको क्रिकेट अकादमी खोजने के लिए इंटरनेट पर सर्च करना होगा आप अपने शहर की बेस्ट क्रिकेट अकादमी में वहाँ जाकर एडमिशन ले सकते हैं और इसके अलावा अकादमी में एडमिशन लेने से पहले आप वहां के कोच की पूरी जानकारी जरूर लें। पता करें कि जहाँ आप प्रवेश ले रहें हैं वहां कौन मुख्य कोच हैं एवं उन्होंने किन किन खिलाडियों को ट्रेनिंग दी हैं और वे खिलाड़ी कहाँ तक पहुँच पाए हैं। साथ ही यह भी ध्यान रखें जहाँ आप प्रवेश ले रहें हैं उस अकादमी का क्रिकेट क्लब जो कि DDCA (Delhi & District Cricket Association) से जुड़ा है या नहीं।

6) क्रिकेट भर्ती फॉर्म

नेशनल क्रिकेट अकादमी समय-समय पर सेमिनार के जरिए सीनियर खिलाड़ियों के साथ मिलकर युवा खिलाड़ियों के सामने अपने टैलेंट देखते हैं और उनको मौका देते हैं। नेशनल क्रिकेट अकादमी के फॉर्म और उनके एडमिशन के लिए ट्रायल भी चलते रहते हैं जिनके अंदर खिलाड़ी ट्रायल दे सकते हैं। नेशनल क्रिकेट अकादमी में जगह बनाने के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी के अंदर जो भी सेमिनार होते हैं उनमें हिस्सा लेकर ट्रायल देते रहे।

7) रेलवे से क्रिकेटर कैसे बनें? (railway se cricketer kaise bane)

रेलवे की टीम में ज्वाइन करने के लिए ट्रायल देना होता है जिसमें केवल रेलवे के ही लोग ट्रायल को दे सकते हैं। जिसमें आप भी हिस्सा ले सकते हैं अगर आप ट्रायल में चुन लिए जाते हैं तो आप रेलवे की ओर से रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं। अगर आप एक बार रणजी ट्रॉफी खेल लेते हैं और उसमें अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपका सिलेक्शन भारतीय टीम में भी हो सकता है। इसलिए आपको किसी भी तरह मेहनत करके सबसे पहले रणजी ट्रॉफी के ट्रायल को निकालना होता है उसके बाद अगर आप उसमें एक बार सिलेक्ट हो जाते हैं तो आपको क्रिकेट में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

8) निष्कर्ष (how to become a cricketer?)

इस पोस्ट मे हमने Cricketer kaise bane? इस टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है। इसमें हमने आपको क्रिकेटर बनने के लिए स्टेंट बाय स्टेंट जानकारी (cricketer kaise bane step by step in hindi) बताई हैं।

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट (Cricketer kaise bane?) पसंद आई होंगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो लोग क्रिकेटर बनना चाहते हैं, उन लोगो तक यह पोस्ट पहुँच सके, और उनको उनका सपना पूरा करने मे मदद हो सके।

अपने Cricketer kaise bane? तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट Football player kaise bane? पड़े।

9) FAQs ( Cricketer kaise bane?)

1) क्रिकेटर कौन होते हैं? (cricketer kaise bane)
क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी को क्रिकेटर कहा जाता है।

2) क्रिकेटर को क्या- क्या काम करने होते हैं?
क्रिकेटर कोई एक ही काम नहीं करता है बल्कि वो बैटिंग, बोलिंग, फील्डिंग, विकेट कीपिंग भी करता है।

3) क्रिकेटर बनने के लिए कितने पैसे लगते हैं?
अगर सही मायनों में देखा जाए तो क्रिकेटर बनने के लिए कोई भी पैसे नहीं लगते हैं लेकिन हां क्रिकेट को सीखने के लिए जरूर पैसे लगते हैं जो कि आपको क्रिकेट अकादमी में ज्वाइन करने के लिए और वहां सीखने के लिए देने पड़ते हैं अगर आप अच्छे से क्रिकेट सीख जाते हैं। इसके साथ ही आप बिना पैसों के एक सफल क्रिकेटर बन सकते हैं।

4) रेलवे से क्रिकेटर कैसे बनें? (railway se cricketer kaise bane)
रेलवे की टीम में ज्वाइन करने के लिए ट्रायल देना होता है जिसमें केवल रेलवे के ही लोग ट्रायल को दे सकते हैं। जिसमें आप भी हिस्सा ले सकते हैं अगर आप ट्रायल में चुन लिए जाते हैं तो आप रेलवे की ओर से रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं। अगर आप एक बार रणजी ट्रॉफी खेल लेते हैं और उसमें अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपका सिलेक्शन भारतीय टीम में भी हो सकता है। इसलिए आपको किसी भी तरह मेहनत करके सबसे पहले रणजी ट्रॉफी के ट्रायल को निकालना होता है उसके बाद अगर आप उसमें एक बार सिलेक्ट हो जाते हैं तो आपको क्रिकेट में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

यह भी पड़े : – Choreographer kaise bane?

यह भी पड़े : – Photographer kaise bane?

यह भी पड़े : – Film Director Kaise Bane

यह भी पड़े : – News Anchor Kaise Bane

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *