NEET EXAM 2023 | National Eligibility cum Entrance Test

NEET EXAM 2023 : भारत मे हर साल NEET की परीक्षा होती हैं। यह परीक्षा भारत में बेहतर चिकित्सा और दंत चिकित्सा शिक्षा के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ( MoHFW) ने एकल अंडर ग्रेजुेएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा के रूप में, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा की शुरुआत की। नीट यूजी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मेडिकल कौंसलिंग कमेटी ( MCC) के अखिल भारतीय कौंसलिंग कोटे की 15% सीटो के लिए पात्र होते है साथ ही स्टेट कोटे की 85% सीटों और निजी संस्थानों की कौंसलिंग के लिए भी पात्र होते है। जो की संबंधित राज्य प्रवेश समितियों द्वारा आयोजित की जाती हैं।

NEET की परीक्षा 12 वी के बाद दी जाती हैं। इसे पास करने के लिए छात्रों को बहुत मेहनत करनी पड़ती है। अगर किसी से एक बार बार में अच्छे अंक नही लाये जाते, तो छात्र एक या दो साल तक यह परीक्षा बार बार देते है। उसके लिए क्लासेस भी रहती हैं। जिसमे NEET परीक्षा में आने वाले प्रश्नो के पाठ्य पुस्तक से सिखाया जाता हैं। गत वर्ष की प्रश्न पत्र सुलझाएं जाते है। इससे छात्रों को काफी फायदा होता है।

डिम्ड और केंद्रीय विश्व विद्यालयों, ईएसआईसी और एएफएमसी संस्थानों की सभी सीटो पर प्रवेश के लिए भी नीट 2023 कौंसलिंग एमसिसि द्वारा आयोजित की जाती है। यह एकमात्र परीक्षा है जिससे अखिल भारतीय कोटा सीटो के साथ-साथ राज्य स्तरीय कोटा सीटें भी भरी जाती हैं।

इस पोस्ट (NEET EXAM 2023) मे आप नीट से जुड़ी जानकारी जानेंगे। जैसे कि नीट का फुल फॉर्म, नीट परीक्षा का इतिहास, उद्देश, पात्रता, पेपर पैटर्न ऐसे ही अन्य हम आगे सब विस्तार से बतायेंगे। यह पोस्ट (NEET EXAM 2023) पूरी पढ़े, ताकि आपको आपके सवालों के जवाब मिल सके।

इस पोस्ट (NEET EXAM 2023) मे आपको निम्नलिखित विषय के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

1) NEET फूल फॉर्म
2) नीट परीक्षा का इतिहास
3) नीट परीक्षा को शुरू क्यों किया गया?
4) एनटिए द्वारा नीट 2023 पात्रता
5) नीट परीक्षा महत्वपूर्ण घटनाक्रम
6) नीट परीक्षा पैटर्न
7) नीट काउंसलिंग प्रक्रिया
8) निष्कर्ष
9) FAQs

आईये इन सब विषयों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

1 ) NEET फुल फॉर्म (neet exam full form)

neet exam full form
neet exam full form

NEET का फुल फॉर्म नेशनल एलीजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट ( National Eligibility cum Entrance Test NEET) है। हिंदी में इसे राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा कहते हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजन्सी ( NTA) ऑफलाईन मोड में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का आयोजन प्रतिवर्ष करती हैं।

2) नीट परीक्षा का इतिहास (neet exam kya hota hai)

नीट परीक्षा पहली बार वर्ष 2012 मे आयोजित होने का प्रस्ताव था। परंतु विभिन्न कारणों से सीबीएसई और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था, और फिर 5 मई 2013 को देश में पहली बार नीट परीक्षा आयोजित की गई, जो की स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों चिकित्सा प्रोग्राम मे प्रवेश पाने के ईच्छुक उम्मीदवारों के लिए थी। यह पहली मेडिकल परीक्षा थी जिसमे 10 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया। 18 जुलाई 2013 को सुप्रिम कोर्ट ने 115 याचिकाओ के समर्थन  मे फैसला सुनाया और नीट परीक्षा को रद्द कर दिया और घोषणा की की, एमसीआई कॉलेजो द्वारा अपनाई जाने वाली प्रवेश प्रक्रिया मे हस्तक्षेप नही कर सकते है। उसके बाद गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, सहित कई राज्यो ने यह कहते हुए परीक्षा का जोरदार खंडन किया की, पाठ्यक्रम में भारी बदलाव था। इसलिए नीट परीक्षा को भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2012 मे असवैधानिक घोषित किया गया। हालाँकि इसे 11 अप्रैल 2016 को पलट दिया गया। और इस तरह से नीट परीक्षा भारत में शुरू हुयी।

3) नीट परीक्षा को शुरू क्यों किया गया?

नीट परीक्षा  भारत में मुख्य रूप से भारत के शीर्ष मेडिकल कॉलेजो मे मेडिकल और डेंटेल कॉलेजो की सीटों को भरने के लिए आयोजित की जाती है। नीट परीक्षा  का उद्देश्य यह है एमबीबीएस और बीड़ीएस पाठ्यक्रमो मे प्रवेश प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना। इसलिए पूरे देश में मौजुत कई मेडिकल परीक्षाओं को हटाने के लिए नीट परीक्षा  शुरू की गई थी।

4) एनटिए द्वारा नीट 2023 पात्रता (neet exam eligibility)

नीट परीक्षा को देने के लिए कुछ अनिवार्य मानदंड है जो की नीट परीक्षा में भाग लेने के लिए पात्र बनने के लिए पुरा करना होता है। वह कुछ इस तरह है।

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • 31 दिसंबर तक छात्र की आयु कम से कम 17 वर्ष चाहिए।
  • छात्र को विज्ञान के विषयो के साथ कम से कम 50% अंको के साथ 12 वी पास होना चाहिए। वह भी हर विषय में अलग-अलग 50% अंको के साथ।
  • अनुसूचित जाति से संबंधित छात्रों को 12 वी 40% अंको के साथ और विज्ञान विषयो के साथ पास होना चाहिए।

5) नीट परीक्षा महत्वपूर्ण घटनाक्रम

  • नीट परीक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन पत्र अंतिम तिथि से पहले सफलतापूर्वक जमा किया जाना चाहिए।
  • आपने नीट परीक्षा के लिए आवेदन करने के बाद एडमिट कार्ड पाने के लिए समय पे ध्यान दें, एडमिट कार्ड हमेशा परीक्षा की तारिक से ठीक 15 दिन पहले अधिकारिक वेबसाइट पर लाईव कर दिया जाता हैं।
  • परीक्षा की तारिक अधिकारिक अधिसूचना के साथ जारी की जाती हैं। उस पर ध्यान दें।
  • परीक्षा होने के एक महिना बाद प्राधिकरण द्वारा ऑनलाइन नीट परीक्षा के परिणाम स्कोर कार्ड के रूप में घोषित किए जाते हैं।

6) नीट परीक्षा पैटर्न (neet exam pattern)

  • परीक्षा का नाम – नीट
  • नीट का फुल फॉर्म– नेशनल एलिजिबिलिटि कम इंट्रांस  परीक्षा
  • परीक्षा तारीख (neet ug 2023 exam date) – ऑनलाइन तारीख जारी की जाती है
  • अवधि / समय – 3 घंटे (2:00 बजे से 5:00 बजे तक)
  • भाषा माध्यम– अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती, असमी, उर्दू, ओड़िया, तेलुगु, तमिल
  • प्रश्नो का प्रकार– बहुविकल्पीय प्रश्न ( Multiple Choice                    questions)
  • कुल प्रश्न – 180
  • परीक्षा के खंड
    * फिजिक्स – 180 अंक
    * केमिस्ट्री – 180 अंक   
    * बायोलॉजी( जूलॉजी /बॉटनी)- 360 अंक       
  • कुल अंक – 720 (neet exam total marks)
  • अंकन योजना
    * सही उत्तर के लिए+ 4 अंक
    * गलत उत्तर के लिए-1 अंक
    * अनुत्तरित प्रश्नो के लिए 0 अंक  

7) नीट काउंसलिंग  प्रक्रिया (neet counselling process)

नीट स्कोरकार्ड मिलने के बाद छात्र  नीट काउंसलिंग पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते है।यह  एनटीए द्वारा तीन राउंड में आयोजित की जाती हैं। छात्रों को परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर तीन राउंड में सीटे आवंटित की जाती है। जब तक सरकारी कॉलेजो मे सीटे भर नही जाती तब तक यह प्रक्रिया चलती रहती हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेजो मे 15% अखिल भारतीय कोटा सीटो के साथ ही केंद्रीय विश्व विद्यालयों, एएफएमएस और ईएसआईसी संस्थानों के लिए काउंसलिंग मेडिकल काउंसलिंग द्वारा की जाती हैं। और बाकी राज्यो के कोटे की 85% सीटे संबंधित राज्य काउंसलिंग निकायों द्वारा प्रदान की जाती है।

निष्कर्ष – NEET EXAM 2023

आपने इस पोस्ट(NEET EXAM 2023) मे NEET परीक्षा के बारे में जानकारी पढ़ी। की neet परीक्षा किस तरह से होती हैं। NEET परीक्षा आयोजित करने के पीछे का उद्देश इसी कई बाते आपने इस पोस्ट मे देखी। जिन छात्रों को 12th के बाद डॉक्टर बनाना है वह neet परीक्षा देते है।

यह परीक्षा मेडिकल फील्ड के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह परीक्षा देने के बाद छात्रों का नॉलेज भी बढ़ता है। और कॉन्फिडेन्स भी आता है। 12th साइंस स्ट्रीम वाले छात्रों ने यह परीक्षा देनी चाहिए।

आशा है कि आपको यह पोस्ट (NEET EXAM 2023) पसंद आई होगी। यह पोस्ट (NEET EXAM 2023) 12th साइंस वाले छात्रों को शेयर करे ताकि उनको NEET के बारे में जानकारी मिल सके।

NEET EXAM 2023 – FAQs

1) NEET का फुल क्या है?
NEET का फूल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटि कम इंट्रांस् टेस्ट ( National Eligibility Cum Entrance test) होता है।

2) NEET परीक्षा कितने मार्क की होती हैं?
NEET परीक्षा 720 मार्क की होती हैं।

3) NEET परीक्षा में कौन कौन से सब्जेक्ट पर प्रश्न आते हैं?
NEET परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी इन चार सब्जेक्ट पर प्रश्न पूछे जाते है।

4) NEET के लिए एलिजिबिलिटि क्या है?
31 दिसंबर तक छात्र 17 साल का होना चाहिए। छात्र 12 साइंस स्ट्रीम का होना चाहिए।

5) NEET मे निगेटिव मार्कीग रहती है क्या?
NEET परीक्षा में नेगेटिव मार्कीग रहती हैं। -180 तक निगेटिव मार्क आ सकते है।

6) इस वर्ष NEET की परीक्षा कब है?
NEET की परीक्षा इस साल 7 मई 2023 को रहेगी।

अपने NEET EXAM 2023 तो जान लिया है | इसी के साथ आपको 10 वी के बाद क्या करे (10 ke baad kya kare) भी पता होना चाहिए। इसके लिए आप हमारी यह पोस्ट ( 10 वी के बाद क्या करे) पड़े।

यह भी पड़े : – Neurosurgeon kaise bane?

यह भी पड़े : – Dermatologist kaise bane?

यह भी पड़े : – BDS kya hota hai?

यह भी पड़े : – पशु चिकित्सक कैसे बने?

यह भी पड़े : –Forensic Doctor kaise bane?

यह भी पड़े : – 12th arts ke baad govt job list

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *