डीएमएलटी (DMLT) कैसे करे? । DMLT course details in hindi । DMLT full form

नमस्कार दोस्तो! आज का हमारा टॉपिक है, डीएमएलटी ( DMLT) कैसे करे? (DMLT course details in hindi) डीएमएलटी को डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी के नाम से भी जाना जाता है , यह कोर्स अक्सर उन छात्रों द्वारा किया जाता है जो मेडिकल तकनीशियन या लैब में काम करने की इच्छा रखते है।  यह दो 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है जिसमें 12वीं के बाद विभिन्न तरह की बीमारियों की जांच करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। वह उम्मीदवार जिसने न्यूनतम 50% अंको के साथ 12वीं पास कर लिया है (DMLT course after 12th)वह भारत के विभिन्न सरकारी एंव प्राइवेट कॉलेज में डीएमएलटी कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।

अगर आप भी DMLT कोर्स करना चाहते हैं तो, इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। अंत में आपको आपके सभी सवालों के जवाब प्राप्त होंगे।

आईये इन सब विषयों पर विस्तार से बात करते हैं।

1) DMLT कोर्स क्या है? (what is dmlt course)

यह कोर्स छात्रों को हेल्थकेयर सिस्टम के बारे में विस्तार से सिखाता है जिसमें विभिन्न बीमारियों का पता लगाने के लिए खून, यूरिन, एक्स-रे की जांच करना आदि शामिल है। डीएमएलटी में एडमिशन के लिए कोई भी सामने प्रवेश परीक्षा नहीं है इसलिए कॉलेज एंव विश्वविद्यालय मेरिट के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया को अपनाते है।
भारत के कुछ विश्वविद्यालय है जो आपको प्रवेश परीक्षा के आधार पर डीएमएलटी में एडमिशन की अनुमति देते है, जिनमें मनिपाल विश्वविद्यालय, एमिटी विश्वविद्यालय, जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय आदि शामिल है।

2) DMLT full form

DMLT full form : DMLT का फुल फॉर्म ‘Diploma in Medical Laboratory Technology’ (डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी) होता है। इस कोर्स को ‘मेडिकल टेक्नीशियन’ कोर्स के नाम से भी जाना जाता है।

3) DMLT कोर्स के लिए योग्यता (DMLT course eligibility)

  • डीएमएलटी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने भारत के किसी भी मान्य बोर्ड से 12वी पास किया होना चाहिए।
  • भारत के कुछ कॉलेज आपको 10वी न्यूनतम 50% अंको से पास करने पर डीएमएलटी कोर्स में एडमिशन की अनुमति देते है
  • उम्मीदवार ने विज्ञान वर्ग में 12वी पास किया होना चाहिए।
  • वह उम्मीदवार जो एससी / एसटी क्षेणी के अंतर्गत आते है उन्होंने 12वी न्यूनतम 50% अंको के साथ पास किया होना चाहिए।

4) डीएमएलटी कोर्स क्यो करना चाहिए?

  • डीएमएलटी पूरी दुनिया में हेल्थकेयर सेक्टर में सबसे से तेजी से बढ़ने वाला प्रोफेशन है।
  • वह उम्मीदवार जिसने डीएमएलटी करने का निर्णय किया है उसके लिए भविष्य में बहुत से अवसर मिलने वाले है।
  • दुनिया की अधिकतम बीमारियों को जांचने के लिए लेबोरेटरी में प्रयोग किए जाते है, इसलिए अगर आप एक चुनौतीपूर्ण करियर की तलाश कर रहे है तो डीएमएलटी आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
  • डीएमएलटी कोर्स पूरा करने के बाद अच्छे पैकेज पर नौकरी मिलती है इसके साथ ही आप खुद का व्यापार भी शुरू कर सकते है।

5) डीएमएलटी कोर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (dmlt subjects)

जैसा कि हम जानते है कि, डीएमएलटी 2 वर्ष का कोर्स है जिसमें 4 सेमेस्टर होते है। यहां आपको डीएमएलटी में पढ़ाये जाने वाले कुछ विषयों की जानकारी दी गयी है।

  • प्रथम वर्ष : मानव शरीर रचना विज्ञान, ह्यूमन पैथोलॉजी, एमएलटी बेसिक पैथोलॉजी के फंडामेंटल, क्लीनिकल जैव रसायन की मूल बातें, मौलिक जैव रसायन, बुनियादी मानव विज्ञान, माइक्रोबियल इंस्ट्रुमेंटेशन, अंग्रेजी कम्युनिकेशन, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, व्यावसायिक गतिविधियाँ, सामुदायिक विकास आदि।
  • द्रितीय वर्ष : मानव मनोविज्ञान, हिस्टोपैथोलॉजिकल तकनीक, क्लिनिकल हेमेटोलॉजी, क्लिनिकल बायोकेमिस्ट्री, मेटाबोलिक और तकनीकी जैव रसायन, क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी, तकनीकी माइक्रोबायोलॉजी, क्लिनिकल पैथोलॉजी, सामुदायिक विकास गतिविधियाँ II, पैथोलॉजी लैब आदि।

6) डीएमएलटी कोर्स की फीस (DMLT कोर्स फीस)

डीएमएलटी कोर्स फीस पूरी तरह से उस कॉलेज पर निर्भर करती है जिस कॉलेज में आप एडमिशन लेने जा रहे है, क्योंकि अगर आप भारत के शीर्ष विश्वविद्यालय से कोर्स करने के बारे में विचार कर रहे है तो उम्मीद है कि अन्य प्राइवेट कॉलेज की तुलना में फीस अधिक होगी।

अगर हम भारत की बात करे, तो आप यहां औसतन 20,000 से 60,000 रुपये प्रतिवर्ष फीस देकर डीएमएलटी कोर्स की पढ़ाई कर सकते है।

7) एडमिशन प्रक्रिया

डीएमएलटी कोर्स में एडमिशन मेरिट एंव प्रवेश परीक्षा के आधार पर होते है, जिसकी प्रक्रिया नीचे दी गयी है:

  • मेरिट के आधार पर एडमिशन : उम्मीदवार जिस कॉलेज या विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने का विचार कर रहा है, उसे पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा। जिसमें आपको आवश्यक जानकारी दर्ज करने है एंव दस्ताबेज भी सबमिट करने है।
  • आवेदन करने के उपरांत कॉलेज या विश्वविद्यालय द्वारा आपके 12वी के अंको के आधार पर न्यूनतम कट ऑफ जारी की जाती है जिसमें अगर आपके अंक न्यूनतम कटऑफ से ज्यादा है तो आपका एडमिशन उस कॉलेज में हो जायेगा।
  • प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन : उम्मीदवार को सबसे पहले प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा, जहां आपको आवेदन फीस जमा करनी है एंव आवेदन के दौरान आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है। आवेदन करने के कुछ दिन बाद आपको प्रवेश परीक्षा में भाग लेना है।

प्रवेश परीक्षा देने के कुछ दिन बाद, रिजल्ट जारी किया जाता है जिसके आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाती है जिसमें अगर आप स्थान पा लेते है तो आप एडमिशन के लिए योग्य हो जाते है

योग्य उम्मीदवारों की एडमिशन प्रक्रिया काउंसलिंग के जरिए पूरी करायी जाती है, जिसमें छात्रों को कोर्स फीस आदि भी जमा करनी होती है।

8) प्रवेश परीक्षा

डीएमएलटी कोर्स में एडमिशन के लिए कोई विशेष प्रवेश परीक्षा नहीं है, हालंकि कुछ विश्वविद्यालय डीएमएलटी कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है जिनके माध्यम से आप एडमिशन ले सकते है:

  • मनिपाल विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा
  • जामिया हमदर्द प्रवेश परीक्षा
  • एमिटी विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा
  • AISECT संयुक्त प्रवेश परीक्षा
  • जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च प्रवेश परीक्षा

9) डीएमएलटी कोर्स के बाद उच्च शिक्षा के अवसर

डीएमएलटी एक डिप्लोमा स्तरीय कोर्स है, फिर भी ये छात्रों को थेरोटिकल एंव प्रैक्टिकल के माध्यम से मेडिकल लेबोरेटरी एंव टेक्नोलॉजी के विभिन्न पहलुओं के बारे में सिखाता है।

डीएमएलटी कोर्स के बाद आप सीधे नौकरी या इंटर्नशिप करते है यहां फिर आगे की पढ़ाई जारी रख सकते है। नीचे आपको कुछ कोर्स की सूची दी गयी है जिन्हे आप डीएमएलटी के बाद कर सकते है:

  • बैचलर ऑफ़ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (बीएमएलटी)
  • बीएससी इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन इमेजिंग टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन क्लिनिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी

10) नौकरी प्रोफाईल और वेतन (DMLT salary)

डीएमएलटी कोर्स करने के बाद उम्मीदवार के पास कई विकल्प है जिनमें वह आगे की पढ़ाई जारी रख सकता है या फिर विभिन्न सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में नौकरी का अवसर पा सकता है।

इसके सतह ही नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवार निम्न नौकरी प्रोफाइल में काम कर सकते है।

DMLT salary :

  • लेबोरेटरी – 17000 रुपये प्रति माह
  • रिसर्च तकनीशियन – 22,000 रुपये प्रति माह
  • रिसर्च अस्सिटेंट – 22,800 रुपये प्रति माह
  • मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट – 17000 रुपये प्रति माह
  • लेबोरेटरी एनालिस्ट – 17,400 रुपये प्रति माह
  • टेक्नोलॉजिस्ट – 22000 रुपये प्रति माह

11) निष्कर्ष -DMLT course details in hindi

इस पोस्ट मे हमने DMLT course details in hindi? इस टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है। इसमें हमने आपको DMLT कोर्स क्या है, इस कोर्स के लिए योग्यता क्या है, नौकरी प्रोफाईल और वेतन और अन्य कई विषयों पर विस्तार से बताया है।

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होंगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी DMLT कोर्स करना चाहते हैं, उन लोगों तक यह पोस्ट पहुँच सके, और उनको मदद हो सके।

अपने DMLT course details in hindi तो जान लिया है। इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट बीएमएलटी (BMLT) कैसे करे? पड़े।

12) FAQs (DMLT course details in hindi)

1) क्या DMLT कोर्स के लिए NEET आवश्यक है?
नहीं, DMLT कोर्स के लिए NEET क्लियर करना अनिवार्य नहीं है, आप सीधे एडमिशन ले सकते है।

2) डीएमएलटी कोर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
डीएमएलटी दो साल का डिप्लोमा आधारित प्रोग्राम है, जिसमें 4 सेमेस्टर होते है। जिनमें पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, इम्यूनोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री और फार्माकोलॉजी आदि विषय शामिल हैं।

3) डीएमएलटी के बाद कौन सा कोर्स करें?
अगर उम्मीदवार आगे पढ़ाई करने का निर्णय लेता है तो, आप डीएमएलटी कोर्स करने के बाद ग्रेजुएशन स्तर पर बैचलर ऑफ़ लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (बीएमएलटी) कोर्स कर सकते है।

4) DMLT को किस नाम से जाना जाता है?
डीएमएलटी को डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी के नाम से भी जाना जाता है।  

यह भी पड़े : – Sarkari doctor kaise bane?

यह भी पड़े : – Neurosurgeon kaise bane?

यह भी पड़े : – Dermatologist kaise bane?

यह भी पड़े : – BDS kya hota hai?

यह भी पड़े : – पशु चिकित्सक कैसे बने?

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *