बीएमएलटी (BMLT) कोर्स कैसे करें? । BMLT full form। BMLT course details in hindi

नमस्कार दोस्तो! आज का हमारा टॉपिक है, बीएमएलटी कैसे करे? (BMLT course details in hindi) बीएमएलटी (BMLT) कोर्स मेडिकल क्षेत्र से जुड़ा हुआ एक कोर्स है। जिन स्टूडेंट्स को मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना होता हैं वह इस कोर्स का चयन करते हैं। BMLT का फुल फॉर्म ‘बैचलर इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी’ होता है। इस कोर्स को ‘मेडिकल टेक्नीशियन’ कोर्स के नाम से भी जाना जाता है। वर्त्तमान समय में बहुत सी बीमारियां बढ़ गई हैं जिसके कारण लोगों को डॉक्टर के पास जाना अनिवार्य हो जाता हैं। लेकिन जब डॉक्टर मरीज को विभिन्न तरह की जांच की सलाह देते है तब उन्हें लैब टेक्नीशियन की जरुरत होती हैं क्योंकि लैब टेक्नीशियन ही मरीजों की बीमारियों की जांच करते हैं। वर्त्तमान समय में मेडिकल के क्षेत्र में अपना शानदार करियर बनाने के लिए बहुत से कैंडिडेट्स इस कोर्स का चयन करते हैं।

अगर आप भी 12 वी कक्षा के बाद बीएमएलटी कोर्स करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े, अंत में आपको आपके सभी सवालों के जवाब प्राप्त होंगे।

आईये इन सब विषयों पर विस्तार से बात करते हैं।

1) BMLT कोर्स क्या है? (BMLT course details in Hindi) (BMLT full form)

BMLT full form : BMLT का फुल फॉर्म ‘बैचलर इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी’ होता है। इस कोर्स को ‘मेडिकल टेक्नीशियन’ कोर्स के नाम से भी जाना जाता है।

BMLT course details in Hindi 3.5 वर्ष का ग्रेजुएशन लेवल कोर्स है। जिसमें स्टूडेंट को 3 वर्ष थ्योरी और 6 महीने इंटर्नशिप करना कम्पल्सरी होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मेडिकल लैब में इस्तेमाल होने वाली सभी मशीनों के बारे में विस्तार से स्टडी कराई जाती है कि जिसमें स्टूडेंट को उन्हें ऑपरेट करना सिखाया जाता है। इसके साथ ही मेडिकल लैब में बीमारियों की टेस्टिंग कैसे करनी चाहिए। उनकी रिपोर्ट तैयार करने से संबंधित विषयों की कंप्लीट जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप आसानी से लैब टेक्नीशियन बन सकते है जिसकी वर्तमान समय में बहुत ज्यादा डिमांड है।

2) BMLT कोर्स क्यों करें? (what is bmlt course)

  • यह मेडिकल सेक्टर का एक ऐसा कोर्स है जिसकी हर समय डिमांड बनी रहती है।
  • इस कोर्स के बाद आप सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल्स, किलिनीक और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्य कर सकते है।
  • इस कोर्स के बाद आप आसानी से हेल्थ सेक्टर, पैरामेडिकल और फार्मेसी सेक्टर में जॉब पा सकते है।
  • BMLT कोर्स के माध्यम से सभी तरह की लैब इक्विपमेंट और मशीनों के बारे में जानने को मिलता है।

3) BMLT कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स (important skills for bmlt course)

  • चिकित्सा से संबंधित क्षेत्र में जिज्ञासा
  • मशीनों के बारे जानकारी
  • कंप्यूटर की जानकारी
  • डिजिटल उपकरणों का इस्तेमाल से संबंधित जानकारी
  • लैब की सामान्य जानकारी
  • नई टेक्नोलॉजी को समझने की जिज्ञासा आदि

4) BMLT कोर्स के लिए भारत की प्रमुख संस्थान (bmlt course in government college)

  • AIIMS दिल्ली और अन्य AIIMS इंस्टिट्यूट
  • राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, बैंगलोर, इंडिया
  • डॉ. ज़ाकिर हुसैन इंस्टिट्यूट, मुजफ्फरपुर, बिहार
  • राजीव गांधी पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट, दिल्ली
  • स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल टेक्नोलॉजी, कोलकाता
  • NRI ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स, भोपाल
  • मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी, जबलपुर
  • इलाहाबाद, यूनिवर्सिटी
  • आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज, पुणे
  • एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी
  • सीएसजेएमयू, कानपुर
  • तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद

5) BMLT कोर्स के लिए योग्यता (bmlt eligibility)

  • BMLT कोर्स करने के लिए स्टूडेंट को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम न्यूनतम 55% मार्क्स से पास किया हो।
  • BMLT कोर्स के लिए स्टूडेंट की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • BMLT कोर्स में एडमिशन मेरिट और एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर किया जाता है। भारत की बहुत से यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट में कई तरह के एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर स्टूडेंट्स का एडमिशन किया जाता है।

6) भारत में BMLT कोर्स कैसे करें? (bmlt kaise kare)

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद BMLT कोर्स का चयन करें।
  • अब शैक्षिक योग्यता, कैटेगिरी आदि के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और आवश्यक एप्लीकेशन फीस की पेमेंट करें।
  • यदि एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है तो पहले एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। एंट्रेंस एग्जाम के मार्क्स के आधार पर आपका सिलेक्शन किया जाएगा और फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

7) BMLT कोर्स के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

  • आपकी 10वीं या 12वीं की परीक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
  • डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ
  • स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • डोमिसाइल सर्टिफकेट/रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
  • टेम्पररी सर्टिफिकेट
  • करेक्टर सर्टिफिकेट
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति सर्टिफिकेट
  • विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट 

8) BMLT कोर्स के लिए प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम

  • AIIMS Paramedical
  • PGIMER paramedical
  • JIPMER paramedical
  • MANIPAL ENTRANCE TEST (MET)
  • BCECE Paramedical
  • AP EAMCET Entrance Exam
  • KEAM Entrance Exam
  • JNUEE

9) BMLT कोर्स के बाद कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल की सूची

  • माइक्रोबायोलॉजी टेक्नीशियन
  • पैथोलॉजी टेक्नीशियन
  • लैबोरेट्री टेक्नीशियन
  • बायोकेमिस्ट्री टेक्नीशियन
  • X-Ray टेक्नीशियन
  • ब्लड बैंक टेक्नीशियन
  • कार्डियक टेक्नीशियन
  • लैबोरेटरी मैनेजर
  • सिस्टम एनालिस्ट
  • सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर
  • हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेटर
  • एजुकेशनल कंसलटेंट
  • लैब सुपरवाइजर
  • ऑप्टिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन
  • MRI टेक्नीशियन

10) BMLT कोर्स के बाद कुछ प्रमुख टॉप रिक्रूटर्स

  • सरकारी हॉस्पिटल
  • प्राइवेट हॉस्पिटल
  • हेल्थ क्लीनिक
  • फार्मास्युटिकल कंपनियां
  • क्राइम लेबोरेटरीज
  • मिल्ट्री हॉस्पिटल
  • पैथोलॉजी लैब
  • कम्युनिटी हॉस्पिटल
  • माइनर इमरजेंसी सेंटर्स
  • मेडिकल कॉलेज

11) BMLT कोर्स करने के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी (bmlt salary per month) (bmlt salary per month in government)

  • माइक्रोबायोलॉजी टेक्नीशियन – 3 लाख से 10 लाख सालाना
  • कार्डियक टेक्नीशियन – 4 लाख से 9 लाख सालाना
  • X-Ray टेक्नीशियन – 4 लाख से 9 लाख सालाना
  • सिस्टम एनालिस्ट – 4 लाख से 9 लाख सालाना
  • हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेटर – 4 लाख से 9 लाख सालाना

12) निष्कर्ष – BMLT course details in hindi

इस पोस्ट मे हमने BMLT course details in hindi इस टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है। इसमें हमने आपको बीएमएलटी कोर्स क्या होता है, यह कोर्स क्यो करे, BMLT कोर्स करने के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी और अन्य कई विषयों पर विस्तार से बताया है।

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होंगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी BMLT कोर्स करना चाहते हैं, उन लोगों तक यह पोस्ट (BMLT course details in hindi) पहुँच सके, और उनको मदद हो सके।

अपने बीएमएलटी (BMLT) कैसे करे? तो जान लिया है। इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट डीएमएलटी (DMLT) कैसे करे? पड़े।

13) FAQs ( BMLT course details in hindi)

1) BMLT का फूल फॉर्म क्या होता है? (BMLT full form)
BMLT का फुल फॉर्म ‘बैचलर इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी’ होता है। इस कोर्स को ‘मेडिकल टेक्नीशियन’ कोर्स के नाम से भी जाना जाता है।

2) BMLT कोर्स कितने साल का होता है?
BMLT यह साढ़े तीन साल की एक ग्रेजुएशन कोर्स है। जिसे पूरा करने के बाद आप हेल्थ सेक्टर में लेबोरेटरी टेक्नीशियन के तौर पर काम कर सकते है।

3) DMLT और BMLT में क्या अंतर है?
BMLT 3 साल का स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम है जबकि DMLT 2 साल का डिप्लोमा पाठ्यक्रम है। बीएमएलटी पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा और 12वीं के मार्क्स दोनों आधार से एडमिशन होता है जबकि डीएमएलटी में 12वीं के मार्क्स के आधार पर एडमिशन होता है। BMLT और DMLT दोनों में ही एडमिशन पाने के लिए विद्यार्थी का 12वीं पास होना जरूरी है।

4) क्या BMLT के बाद एमबीए कर सकता हूं?
MBA के लिए आपका स्नातक होना आवश्यक है और BMLT एक स्नातक डिग्री है। तो, इसके बाद आप एमबीए हॉस्पिटल और हेल्थकेयर के लिए जा सकते हैं ।  

यह भी पड़े : – Sarkari doctor kaise bane?

यह भी पड़े : – Neurosurgeon kaise bane?

यह भी पड़े : – Dermatologist kaise bane?

यह भी पड़े : – BDS kya hota hai?

यह भी पड़े : – पशु चिकित्सक कैसे बने?

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *