Forensic Doctor kaise bane? जानिए Qualification, Course, Salary

नमस्कार दोस्तो! आज का हमारा टॉपिक है, Forensic Doctor Kaise Bane? आज के समय में बहुत तगडा  कम्पिटिशन चल रहा है, हर कोई अच्छी नौकरी या फिर बिजिनेस करना चाहता है, किसी को इंजीनियर बनना है, तो किसी को डॉक्टर बनना है, ऐसे में बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जिनको फॉरेंसिक डॉक्टर बनना है। परंतु क्या आप जानते हैं, फॉरेंसिक डॉक्टर कैसे बनते हैं।

तो चलिए आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बतायेंगे की, फॉरेंसिक डॉक्टर कैसे बनते हैं, फॉरेंसिक डॉक्टर बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए, उनकी सैलरी कितनी होती है, और अन्य कई विषयों पर इस पोस्ट मे जानेंगे। आपके सभी सवालों के जवाब पाने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

इस पोस्ट मे ( Forensic Doctor Kaise Bane? ) निम्नलिखित विषयों पर बात करेंगे।

1) फॉरेंसिक डॉक्टर बनने के लिए योग्यता
2) फॉरेंसिक डॉक्टर कैसे बने?
3) फॉरेंसिक डॉक्टर कोर्स
4) फॉरेंसिक डॉक्टर सैलरी
5) निष्कर्ष
6) FAQs

आईये इन सब विषयों पर विस्तार से बात करते हैं।

1) फॉरेंसिक डॉक्टर बनने के लिए योग्यता (eligibility for forensic science)

  • फॉरेंसिक डॉक्टर बनने के लिए बायोलॉजी विषय से 12th कम से कम 60% से 75% अंकों से पास होना चाहिए।
  • Forensic Science कोर्स से ग्रेजुएशन पूर्ण करना अनिवर्य है।
  • MSc करने के लिए BSc in Forensic Science से ग्रेजुएशन पूर्ण होना चाहिए।
  • 1 साल या 6 माह का Internship कोर्स पूर्ण होना जरूरी है।

2) फॉरेंसिक डॉक्टर कैसे बने? (how to become forensic doctor or Forensic Doctor Kaise Bane?)

Forensic Doctor बनने के लिए वर्तमान समय में कई कॉलेजों में Forensic Science कोर्स उपलब्ध है। 12th Complete करने के बाद आप Forensic Science में Diploma या फिर डिग्री कोर्स करने के बाद Forensic डॉक्टर बन सकते हैं।

यदि आपने 12th बायोलॉजी के बाद आपने Bsc Forensic Science से ग्रेजुएशन पूर्ण किया है तो आप Forensic डॉक्टर बन सकते हैं। यदि आप चाहे तो ग्रेजुएशन के बाद Msc in Forensic Science and Criminology से Master भी कर सकते हैं।

Forensic डॉक्टर बनने के Steps इस प्रकार हैं

1. 10+2 बायोलॉजी विषय से पास करें:
Forensic डॉक्टर बनने के लिए 12th बायोलॉजी विषय से पास होना जरूरी है। अगर आप अच्छे अंकों से 12th पास करते है तो Merit List के माध्यम से आपको कॉलेज में एडमिशन मिल सकता हैं।
बायोलॉजी विषय से कम से कम 60% से 75% अंको से 12th पास होना चाहिए। 12th के बाद आप Forensic कोर्से में प्रवेश के लिए होने वाले एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2. Forensic Science से ग्रेजुएशन पूर्ण करें:
बायोलॉजी विषय से 12th पास करने के बाद आप डिग्री या Diploma कोर्स कर सकते हैं। कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी Diploma और डिग्री कोर्स उपलब्ध कराते हैं।
Forensic Science में BSc करने के लिए 60% अंकों से 12th पास होना अनिवार्य है।
Forensic डॉक्टर बनने के लिए आपको BSc in Forensic Science अथवा BSc in Forensic and Criminology, MBBS के बाद Forensic Science से MD जैसे कोर्स Complete करना होता है।
इसके साथ ही आप 12th के बाद आप Forensic Science के किसी भी कोर्स को कर सकते हैं। इन Courses में एडमिशन के लिए आपको Entrance एग्जाम Qualify करना होता है।
इसके बाद ही आप इन कोर्स में अध्ययन कर सकते हैं. ये सभी कोर्स 3 से 4 साल तक के होते हैं। Forensic Science में Human Anatomy और  Physiology एवं लिखित प्रशिक्षण के साथ Practice Knowledge भी दिया जाता है।

3. Internship पूर्ण करें:
Forensic Science में Diploma अथवा डिग्री कोर्स करने के बाद आप Master भी कर सकते हैं। यदि Forensic Science से आपने ग्रेजुएशन डिग्री Complete कर ली तो इसके बाद आपको Internship कोर्स करना जरूरी हैं।
Internship कोर्स करने के बाद ही आप Forensic डॉक्टर बन सकते हैं। Internship कोर्स कम से कम 6 महीने अथवा 1 साल तक के होते है. इन कोर्स को Complete करने के बाद आप Forensic डॉक्टर बन जाते हैं।

3) फॉरेंसिक डॉक्टर कोर्स (forensic doctor course)

@ Diploma कोर्स: समय अवधि-3 से 6 माह अथवा 1 साल तक होती है.

  • Forensic Medicine.
  • Forensic Diploma.

@ ग्रेजुएशन कोर्स: समय अवधि 3 साल

  • Bachelor of Accident Forensic.
  • Bachelor of Criminal Justice Forensic Science.
  • Bachelor of Forensic Science.
  • Bachelor of Law Hons LLB.
  • Bachelor of Criminology.
  • Bachelor of Forensic Investigation.
  • Bachelor of Applied Science in Forensic Studies.

@ पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स: Graduation के बाद समय अवधि 2 साल.

  • Master of Forensic Behavioral Science.
  • MSc in Forensic Psychology.
  • Master in Forensic.
  • Anthropology-Master of Philosophy in Forensic Science.
  • MSc in Forensic Science and Criminology.
  • MSc in Information Security and Cyber Forensics.
  • MD in Forensic Medicine and Toxicology.

@ PhD कोर्स: समय अवधि 3 साल

  • Ph.D. in Disciplines of Forensic Science.
  • MPhil in Forensic Science.
  • Ph.D. in Forensic Medicine.
  • Forensic Psychology.
  • Doctor of Philosophy in Chemistry in Forensic Science.

4) फॉरेंसिक डॉक्टर सैलरी (forensic doctor salary)

Forensic doctor salary in india :

फॉरेंसिक डॉक्टर की सैलरी 30000 रुपए प्रतिमाह से 35000 रुपए प्रतिमाह (salary of forensic doctor in india per month) तक होती है। अनुभव के साथ इनका वेतन भी बढ़ता है।

5) निष्कर्ष – Forensic Doctor Kaise Bane?

इस पोस्ट मे हमने Forensic Doctor Kaise Bane? इस टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है। इसमें हमने आपको फॉरेंसिक डॉक्टर बनने के लिए योग्यता, फॉरेंसिक डॉक्टर कैसे बने, फॉरेंसिक डॉक्टर कोर्स, फॉरेंसिक डॉक्टर सैलरी इन सब विषयों पर विस्तार से बताया है।

उम्मीद है कि आपकी यह पोस्ट पसंद आई होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी फॉरेंसिक डॉक्टर बनना चाहते हैं, उन लोगों तक यह पोस्ट पहुँच सके, और उनको मदद हो सके।

अपने Forensic Doctor Kaise Bane? तो जान लिया है। इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट Sarkari doctor kaise bane? पड़े।

6) FAQs ( Forensic Doctor Kaise Bane?)

1) फॉरेंसिक डॉक्टर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए?
* फॉरेंसिक डॉक्टर बनने के लिए बायोलॉजी विषय से 12th कम से कम 60% से 75% अंकों से पास होना चाहिए।
* Forensic Science कोर्स से ग्रेजुएशन पूर्ण करना अनिवर्य है।
* Msc करने के लिए Bsc in Forensic Science से ग्रेजुएशन पूर्ण होना चाहिए।
* 1 साल या 6 माह का Intership कोर्स पूर्ण होना जरूरी है।

2) फॉरेंसिक डॉक्टर की सैलरी कितनी होती हैं?
फॉरेंसिक डॉक्टर की सैलरी 30000 रुपए प्रतिमाह से 35000 रुपए प्रतिमाह तक होती है। अनुभव के साथ इनका वेतन भी बढ़ता है।

3) फॉरेंसिक डॉक्टर बनने के लिए डिप्लोमा कोर्स कौनसे है?
Diploma कोर्स: समय अवधि-3 से 6 माह अथवा 1 साल तक होती है.
* Forensic Medicine.
* Forensic Diploma.

4) फॉरेंसिक डॉक्टर बनने के लिए Phd कोर्स कौनसे है?
Phd कोर्स: समय अवधि 3 साल
* Ph.D. in Disciplines of Forensic Science.
* MPhil in Forensic Science.
* Ph.D. in Forensic Medicine.
* Forensic Psychology.
* Doctor of Philosophy in Chemistry in Forensic Science.

यह भी पड़े : – Sarkari doctor kaise bane?

यह भी पड़े : – Neurosurgeon kaise bane?

यह भी पड़े : – Dermatologist kaise bane?

यह भी पड़े : – BDS kya hota hai?

यह भी पड़े : – पशु चिकित्सक कैसे बने?

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *