Railway me job kaise paye : भारतीय रेल्वे का सफर सबसे safe सफर माना जाता है।भारत का रेल्वे नेटवर्क world का सबसे बड़ा नेटवर्क है। भारतीय रेल ने सभी राज्यो को जोड़ा रखा है। भारतीय रेल पूरे भारत में घुमती है। भारत की लोकसंख्या ज्यादा होने के कारण यहाँ लोग दूर जाने के लिए रेल्वे का ही उपयोग करते हैं।
भारत में सबसे ज्यादा मांग वाली नौकरी रेल्वे की है। यह भारतीय जनता के लिए एक अच्छा रोजगार है । भारतीय हमेशा भारतीय सरकार के साथ-साथ भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ रही है। भारतीय रेल्वे से भारत सरकार को अच्छी कमाई होती है।
Railway me job pane ke liye kya kre?
इस पोस्ट (Indian railway jobs) मे यह निम्नलिखित विषयो पर बात करेंगे।
1) रेल्वे में जॉब पाने के लिए क्या करे? (railway me job ke liye kya kare)
* आवेदन
* प्रवेश पत्र जारी करना
* परीक्षा का रिजल्ट
2) रेल्वे के जॉब के लिए पढाई कौनसी करे? (railway jobs qualification)
* High school
* Intermediate
* Graduation
* ITI
3) 12 वी के बाद रेल्वे में नौकरी (railway jobs after 12th)
4) भारतीय रेल मे नौकरी करने के लिए योग्यता ( Eligibility Criteria)
5) रेल्वे में नौकरी करने के फायदे
6) नौकरी के लिए कॉम्प्रोमाईज
7) रेल्वे में कौन कौन सी पोस्ट होती हैं?
8) निष्कर्ष
9) FAQs
1) रेल्वे में जॉब पाने के लिए क्या करे?
रेल्वे में जॉब पाने के लिए आपको जिस पद पर जॉब चाहिए, उस पद के लिए फॉर्म भरना होगा। हर पद के लिए योग्यताएं भी अलग-अलग होती हैं। जैसे कि-
आवेदन
जब रेल्वे द्वारा रिक्त पदों को भरने का नोटिफिकेशन आयेगा, तब आपको रेल्वे की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर निश्चित समय में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। लेकिन ध्यान रहे पद के अनुसार योग्यताएं भी अलग-अलग होती हैं।
प्रवेश पत्र जारी करना
जिन आवेदको ने आवेदन किया है, उनके लिए रेल्वे भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा के संदर्भ मे एक प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा। उस प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट निकालना होगा। प्रिंट आउट निकलने के लिए आपको आवेदन किया गया राजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालनी होगी। आपके द्वारा सभी जानकारी डालने के बाद आपका प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट निकल जायेगा।उस पर परीक्षा केंद्र का नाम और परीक्षा की तारीख दी रहेगी। तारीख के अनुसार आपको परीक्षा देने जाना होगा।प्रवेश पत्र साथ मे लेकर जाना है। उसे अच्छे से संभलकर रखना है। उसके बिना आपको एक्जाम हॉल में एंट्री नही मिलेगी।
परीक्षा का रिजल्ट
रेल्वे भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा का समापन करने के बाद कुछ दिनों या महीने के बाद आपके परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे। यह परीक्षा के परिणाम मेरिट के आधार पर घोषित किए जाते है। जिनका नाम उस मेरिट लिस्ट मे होगा। वह आगे की प्रोसेस के लिए अग्रसर रहेंगे।आगे की प्रक्रिया रेल्वे भर्ती बोर्ड द्वारा अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग रहेगी।
2) रेल्वे के जॉब के लिए पढाई कौनसी करे?
(railway jobs qualification and salary)
आपको अगर रेल्वे में अच्छी पोस्ट पर नौकरी करनी है तो आपको हाई स्कूल और इंटरमेडियट की पढाई साइंस स्ट्रीम से करनी होगी, ताकि आपको अच्छी पोस्ट नौकरी मिल सके। रेल्वे बोर्ड मे साइंस स्टूडेंट के लिए अच्छी नौकरियां रहती हैं। जैसे कि- स्टेशन मास्टर, टेक्निकल मास्टर, टिकट कलेक्टर और ऐसे पदों के लिए आवेदन सिर्फ साइंस स्टूडेंट ही कर सकते है।
हमने आगे पढाई के according रेल्वे में जॉब का विश्लेषण किया है।
High school
आप अगर 10 वी के बाद ही जॉब करना चाहते हैं, तो आपके लिए रेल्वे में भी जॉब होते है। उसके लिए 10 वी 50% अंको के साथ पास होना आवश्यक है। 10 वी के बाद आपको रेल्वे में group C, group D मे नौकरी मिल सकती हैं। Group D की नौकरी मे आपको रेल्वे गेट खोलना या बंद करना, रेल्वे पटरी को सही करना, रेल्वे पटरी बनाना यह काम करने होते है।
Intermediate
आप यदि 12 वी के बाद रेल्वे में जॉब करना चाहते है तो, आपको 12 वी 50% अंको के साथ पास करनी होगी। आप आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस किसी भी स्ट्रीम से 12 वी पास कर सकते हो। 12 वी के बाद आप टिकट कलेक्टर की नौकरी कर सकते है, और अन्य नौकरियां भी कर सकते है। 12 वी के बाद टिकट कलेक्टर की शुरुआती सैलरी 35000 प्रति माह रहेगी। उसके बाद जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जायेगी।
Graduation
आप ग्रेजुेएशंन के बाद भी रेल्वे की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। 12 वी के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल करने के बाद आप स्टेशन मास्टर की पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। उसके लिए आपको कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए। स्टेशन मास्टर के अंदर मे स्टेशन के सभी कर्मचारी काम करते हैं। स्टेशन मास्टर की शुरुआती सैलरी 35000 रहती हैं। बाद में स्टेशन मास्टर की सैलरी बढ़ती जाती हैं।
ITI
आपके पास यदि ITI की डिग्री है तो आप assistant loco pilot के नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। Loco pilot का काम ट्रेन ड्राईवर की सहायता करना होता है। Loco pilot की सैलरी शुरुआत में 35000 होती हैं। बाद में आपके अनुभव के साथ आपकी सैलरी भी बढ़ती है।
आपने ITI के अलावा अगर B.Tech या अन्य इंजीनियरिंग की तो भी आप assistant loco pilot के लिए आवेदन कर सकते है।
3) 12 वी के बाद रेल्वे में नौकरी (railway jobs after 12th and list of railway jobs and qualifications)
12 वी के बाद बिना डिग्री के आप रेल्वे का इंट्रांस एक्जाम दे सकते है। रेल्वे भर्ती बोर्ड के लिए आप आरआरबी एक्जाम दे सकते है।
12th के बाद यह भी एक्जाम दे सकते है।
- RRB loco pilot
- Good Guard
- Railway constable
- Ticket collector
- Railway driver
- Railway Clark
- Railway information department
4) भारतीय रेल मे नौकरी करने के लिए योग्यता ( Eligibility Criteria)
भारतीय रेल मे नौकरि करने के लिए आपको सबसे पहले आवेदन करना होगा।
आवेदन करने के लिए यह योग्यताएं होनी आवश्यक है।
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी 12 वी 50% अंको के साथ पास होने चाहिए। आगे ITI या अन्य इंजीनियरिंग डिग्री हासिल की होनी चाहिए।
- किसी भी यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
- आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग अधिकतम आयु सीमा हो सकती हैं।
- उच्चतम पदों के लिए आपके पास कंप्यूटर डिप्लोमा की डिग्री भी होनी चाहिए।
5) रेल्वे में नौकरी करने के फायदे
- रेल्वे में नौकरी लगने के बाद नौकरी छूटने का कोई डर नही रहता। एक अच्छा करियर बन जाता हैं।
- रेल्वे में काम करने वालो को अवासीय कॉर्टर मिलता है। वह लोग वही रहते है।
- रेल्वे कर्मचारियों को रेल्वे अस्पतालो मे मुफ्त चिकित्सा मिलती है।
- रेल्वे कर्मचारियों को पूरे भारत में रेल्वे केंटीन मे काफी सस्ता भोजन मिलता है।
- रेल्वे कर्मचारियों के बच्चो के लिए रेल्वे का अपना स्कूल और कॉलेज होते है।
- बच्चो सहित पूरे परिवार को मुफ्त प्रवासी पास रहता है।
- खेल प्रतियोगिताएं और मनोरंजन की सुविधाएं होती हैं।
- रेल्वे कर्मचारियों को सैलरी बहुत अच्छी रहती हैं।
6) नौकरी के लिए कॉम्प्रोमाईज
- रेल्वे की नौकरी पाने के लिए कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा होता है।
- नौकरी के लिए परीक्षा देने के बाद आगे को पर होने के लिए महिनो लग सकते हैं।
- रेल्वे की नौकरी मे दिनचर्या फिक्स नही होती, कभी रात में तो कभी दिन में ड्यूटी रहती हैं। और आप मना भी नही कर सकते।
- रेल्वे की नौकरी स्थानांतरण वाली होती हैं। बार-बार ट्रांसफर होता रहता है। उसकी वजह से बच्चो की पढाई मे परेशानी आती हैं।
7) रेल्वे में कौन कौन सी पोस्ट होती हैं?
भारतीय रेल मे काफी सारे पोस्ट होते है। रेल्वे में अलग-अलग कुल 4 group कैटेगिरी निर्धारित की गई है। जैसे कि- group A, group B, group C और group D नीचे इन सभी ग्रूपों के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Group A
इस ग्रुप मे UPSC के माध्यम से भर्तियां कराई जाती हैंहैं, और बचे हुए पदों पर ITI, इंजीनियरिंग, मेडिकल इनके आवेदन स्विकारे जाते हैं। इस ग्रुप कैटेगिरी मे उच्चतम पद होते है। ग्रुप A के लिए आवेदन करने के लिए स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है।
टेक्निकल पद
- Indian railway service of engineers
- Indian railway store service
- Indian railway service of mechanical engineer
- Railway service of signal in engineer
- Indian railway service of electrical engineer
UPSC के पद
- Indian railway traffic service
- Indian railway personal service
- Indian railway protection force
- Indian railway account service
Group B
ग्रुप B के सभी पद अधिकारी श्रेणि के होते है। ग्रुप C के पदों से होने वाले प्रमोशन ग्रुप B के पद के अधिकार बनते हैं। इसके अलावा कुछ पदों के लिए UPSC के माध्यम से आते है, और बाकी पद प्रोमोशन के द्वारा आते है। ग्रुप B के लिए कोई अप्लाई नही कर सकता। क्योकि इसके सभी पद ग्रुप C के लोगो की प्रमोशन के द्वारा भरे जाते है। ग्रुप B के लिए कोई परीक्षा नही होती।
Group C
ग्रुप C के पदों की रिक्तिया रेल्वे भर्ती बोर्ड द्वारा पूरी की जाती है। इन पदों का काम रेल्वे उपकरण को तैयार करने का होता है। इन पदों का एक्जाम तकनीकी और गैर तकनीकी कैंडर के माध्यम से किया जाता है। ग्रुप C के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो ध्यान रहे इसके लिए आपके पास टेक्निकल या इंजनियरिंग डिग्री होना आवश्यक है। ग्रुप C के लिए 12 वी पास की योग्यता होनी चाहिए।
Group D
ग्रुप D के लिए आप 10 वी बाद भी आवेदन कर सकते हैं। ग्रुप D के भर्ती को पुरा करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रीय रेलवे हेड क्वार्टर के द्वारा की जाती है। ग्रुप D मे ट्रैक मैन, गेटमैन, हेल्पर, ट्रोलीमैन , सहय्यक पॉइंट, मैन पोर्टर यह नौकरियां होती हैं।
भारतीय रेल्वे के प्रमुख पद
- असिस्टेंट स्टेशन मास्टर
- टिकिट कलेक्टर
- कमर्शियल आप्रिटिस
- सिग्नल एवं लेटी कम्युनिकेशन
- भारतीय रेल्वे स्टोर सिर्विस
- भारतीय रेल्वे सिग्नल इंजीनियर्स
- हेड कोंस्टबल
- इंस्पेक्टर
- असिस्टेंट कमंडेड
- टेकनिशीयन
- जूनियर इंजीनियर
- मैकेनिकल इंजीनियर
- सीनियर क्लार्क टाईपिस्ट
- रेजर्वेशन क्लार्क
- भारतीय रेल्वे पर्सनल सर्विस
- भारतीय प्रोटेक्शन फोर्स
- असिस्टेंस सब इंस्पेक्टर
- ट्रैफिक ऑफिसर
- सिक्युरिटी कमिश्नर
- गुड्स गार्ड
- लोको पायलट
- सीनियर सिक्युरिटी कमिश्नर
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
- एलेक्ट्रिशिआन
- भारतीय रेल्वे अकाउंट सर्विसेस
8) निष्कर्ष – Railway me job kaise paye
आज हमने आपको इस पोस्ट(Railway jobs) मे रेल्वे में नौकरी लगने के लिए क्या करे? (Railway me job pane ke liye kya kre?) इसके बारे में विस्तार से बताया है। रेल्वे में जॉब पाने के लिए पहले ग्रेजुेएशंन की डिग्री लगती थी, पर अब आप 10 वी या 12 वी के बाद भी रेल्वे में नौकरी कर सकते है।
रेल्वे मे अलग-अलग तरह की बहुत सारी नौकरियां है, जो आप आपके पसंद और पढाई के अनुसार कर सकते हैं। हमने इस पोस्ट (Railway me job kaise paye) मे आपको रेल्वे जॉब के लिए सब विस्तार में बताया है। आशा है आपको यह पोस्ट (Railway me job kaise paye) मददगार साबित होगी। इस पोस्ट (Railway me job kaise paye) को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि जो अभ्यर्थी रेल्वे में नौकरी करना चाहते है, उन तक यह सब इंफोर्मेशन पहुँच सके।
अपने Railway me job kaise paye तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट ( Govt job ki taiyari kaise kare) पड़े।
FAQs – Railway me job kaise paye
1) 10 वी के बाद रेल्वे में कोनसी नौकरी मिलती हैं?
10 वी के बाद रेल्वे में ग्रुप D मे नौकरी मिलती हैं
2) ग्रुप D मे कौन कौन सी Download होती हैं?
ग्रुप D मे ट्रोलीमैन, गेटमैन, हेल्पर , ट्रैकमैन, सहय्यक पॉइंट मैन पोर्टर यह सब नौकरियां रहती है।
3) रेल्वे में सबसे अच्छी नौकरी कौनसी है?
रेल्वे में ग्रुप A मे सबसे उच्चतम नौकरी होती हैं। उसके लिए आपके पास स्नातक की डिग्री आवश्यक है।
4) रेल्वे में ग्रुप A मे कौनसी नौकरियां रहती हैं?
रेल्वे में ग्रुप A मे :- यह नौकरियां रहती हैं।
- Indian Railway service of engineers
- Indian Railway store service
- Railway service of signal in engineer
- Indian railway service of electrical engineer
- Indian railway traffic service
- Indian railway personal service
- Indian railway protection force
- Indian railway account service
5) रेल्वे मे नौकरी करने के लिए 12 वी के बाद कौनसी एक्जाम दे?
रेल्वे मे नौकरी करने के लिए 12 वी के बाद आरआरबी की एक्जाम दे सकते है।
यह भी पड़े : – CUET क्या है?
यह भी पड़े : – 12th arts ke baad govt job list
Be First to Comment