आज का हमारा टॉपिक है, Stock broker kaise bane? आपने कभी न कभी स्टॉक ब्रोकर , शेयर मार्केट, स्टॉक एक्सचेंज इन सबके बारे में सुना ही होगा। यह सभी स्टॉक मार्केट में निवेश करते वक्त या कम टाईम मे शेयर बाजार से पैसे कमाने वक्त बताए जाते है। बहुत से लोगो की इच्छा होती है कि हम कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाए हम एक बार पैसा लगा दे और हम समय- समय पर उसके अच्छे रिटर्न मिलते रहे। तो ऐसे व्यक्ति के लिए शेयर मार्केट सबसे अच्छा रास्ता है।
आम भाषा में स्टॉक ब्रोकर वह होता है जो जो शेयर मार्केट के बीच मे मेडियेटर का काम करता है। तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की स्टॉक ब्रोकर कैसे बने, स्टॉक ब्रोकर का काम क्या होता है, यह बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए और अन्य कई विषयों पर बात करेंगे। इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े, ताकि आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल सके।
इस पोस्ट मे (Stock broker kaise bane? ) निम्नलिखित विषयों पर बात करेंगे।
1) शेयर मार्केट क्या है?
2) स्टॉक ब्रोकर कौन होता है?
3) स्टॉक ब्रोकर का काम क्या होता है?
4) स्टॉक ब्रोकर के प्रकार
5) स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए योग्यता
6) स्टॉक ब्रोकर कैसे बने? (Stock broker kaise bane?)
7) स्टॉक ब्रोकर की सैलरी (stock broker salary)
8) निष्कर्ष
9) FAQs
आईये इन सब विषयों पर विस्तार से बात करते हैं।
1) शेयर मार्केट क्या है? (What is share market in hindi)
शेयर मार्केट मे शेयर का मतलब एक दूसरे के साथ किसी प्रोडक्ट को इधर से उधर करना और मार्केट का मतलब जहा पर खरीदने के लिए तथा बेचने के लिए वह प्रोडक्ट आवेलेबल हो उसे हम शेयर मार्केट कहते हैं। सामान्य शब्दो में कहे तो जहा हम किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदते हैं और उस शेयर को सही समय आने पर बेच देते है, इस पृक्रिया को शेयर मार्केट कहते हैं।
2) स्टॉक ब्रोकर कौन होता है? (stock broker meaning)
जैसा कि हम जानते हैं कि, स्टॉक मार्केट में हम किसी कंपनी के शेयर डायरेक्ट नही खरीद सकते , उसके लिए हमे किसी कंपनी या individual person की जरूरत होती हैं। तो वह कंपनी individual person जो हमारे ऑर्डर को मार्केट तक पहुचाता है , उसे हम स्टॉक ब्रोकर कहते हैं। तो स्टॉक ब्रोकर वह individual person हो सकता है जो स्टॉक एक्सचेंज मे लिस्टेड हो अर्थात भारत के दो सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज NSE, BSE मे यह स्टॉक ब्रोकर हमारे ऑर्डर को स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE, BSE मे पहुचाने के लिए कुछ फ्री चार्ज करती हैं। शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए हमे डिमेट खाता की आवश्यकता होती हैं। जिसके द्वारा हम शेयर मार्केट में निवेश कर पाते है, तो वही डिमेट अकाउंट प्रोवाइडर हमारा स्टॉक ब्रोकर होता है।
3) स्टॉक ब्रोकर का काम क्या होता है? (stock broker job description)
शेयर मार्केट में पहला कदम रखने पर हमे Demat Account और Trading Account की जरूरत पड़ती है। जो की एक स्टॉक ब्रोकर का ही काम होता है। और जब हम किसी कंपनी के स्टॉक को buy करते हैं या sell करते हैं , तो स्टॉक एक्सचेंज NSE, BSE तक पहुँचाने का काम स्टॉक ब्रोकर का ही होता है।
4) स्टॉक ब्रोकर के प्रकार (How many types of stock broker in hindi)
शेयर मार्केट में दो प्रकार के स्टॉक ब्रोकर काम करते हैं।
1) फूल सर्विस स्टॉक ब्रोकर
2) डिस्काउंड स्टॉक ब्रोकर
1) फूल सर्विस स्टॉक ब्रोकर
आपको नाम से ही पता चल गया होगा, फूल सर्विस यानी की सारी सर्विस जो स्टॉक मार्केट मे निवेश करने के लिए जरूरत है, जैसे कि, स्टॉक अकेडमी यानी कौनसा शेयर खरीदना और कौनसा शेयर बेचना Merging , मोबाइल फोन से ट्रेंडिंग की सुविधा IPO की सुविधा इसके अलावा 24*7 कस्टमर सपोर्ट और कई ब्रोकर के तो बहुत से ब्रांच शहरों में होते हैं। भारत में कुछ पॉपुलर स्टॉक ब्रोकर है, जिसमे आप अपना डिमैट खाता खोल सकते हैं।
2) डिस्काउंड स्टॉक ब्रोकर
फूल सर्विस स्टॉक ब्रोकर की तुलना कम ब्रोकरेज लेकर शेयर खरीदने और बेचने की फैसिलिटी प्रोवाईड करता है। इसकी कम फीस इसलिए होती है, क्योकि यह अपने कस्टमर को स्टॉक एडवाईजर और रिसर्च फैसिलिटी नही देता और इसके ऑफिस कुछ शहरों में होते हैं। अकाउंट ओपन करने के साथ इसका अधिकतर काम ऑनलाइन ही किया जाता है, इंडिया में कुछ पॉपुलर डिस्काउंट ब्रोकर है, जैसे कि-
- Zerodha
- South Asian Stock Ltd
- Master Capital Service Ltd
5) स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए योग्यता (eligibility for stock broker)
- स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए कम से कम 12 वी कक्षा पास करनी होगी।
- स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए अच्छी एणालिसिस, बुद्धि और रिसर्च स्किल मजबूत होना चाहिए।
- स्टॉक मार्केट ट्रेंडिंग रूल्स और प्रोसेस की जानकारी अच्छी तरह से पता होनी चाहिए।
- स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए आपको मार्केट में क्या कुछ नया चल रहा है मार्केट कैसा परफॉर्म कर रहा है इन सभी बातो से अपडेट रखना होगा।
6) स्टॉक ब्रोकर कैसे बने? (how to become stock broker in india)
- स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए आपको कम से कम 12 वी कक्षा पास करनी होगी।
- भारतीय शेयर मार्केट के नियमो का पालन करना होगा ।
- SEBI से भारतीय स्टॉक मार्केट मे निवेश करने के लिए अनुमति लेनी होगी।
- स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए स्टॉक मार्केट के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
- अपने स्किल का दिन प्रतिदिन विकास करना होगा। जैसे- टेक्निकल एणालिसिस , रिस्क मैनेजमेंट, और ट्रेंडिंग नीति आदि
- स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए पहले सब ब्रोकर के तौर पर काम करना होगा।
- उसके बाद आप एक स्टॉक ब्रोकर बन सकते हैं।
7) स्टॉक ब्रोकर की सैलरी (stock broker salary)
स्टॉक ब्रोकर की सैलरी उसके काम और कंपनी पर निर्भर होती हैं। बहुत से स्टॉक ब्रोकर ऐसे है जो 2 लाख से 5 लाख रुपए तक कमाते है।
8) निष्कर्ष – Stock broker kaise bane?
इस पोस्ट मे हमने Stock broker kaise bane? इस टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है। इसमें हमने आपको शेयर मार्केट क्या है, स्टॉक ब्रोकर कौन होता है, स्टॉक ब्रोकर का काम क्या होता है, स्टॉक ब्रोकर के प्रकार, स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए योग्यता, स्टॉक ब्रोकर कैसे बने, Stock broker salary इन सभी विषयों पर विस्तार से बताया है।
उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट (Stock broker kaise bane?) पसंद आई होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी स्टॉक ब्रोकर बनना चाहते हैं, उन लोगों तक यह पोस्ट पहुँच सके, और उनको मदद हो सके।
अपने Stock broker kaise bane? तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट Quality Analyst kaise bane? पड़े।
FAQs ( Stock broker kaise bane?)
1) स्टॉक ब्रोकर किसे कहते हैं?
स्टॉक मार्केट में हम किसी कंपनी के शेयर डायरेक्ट नही खरीद सकते , उसके लिए हमे किसी कंपनी या individual person की जरूरत होती हैं। तो वह कंपनी individual person जो हमारे ऑर्डर को मार्केट तक पहुचाता है , उसे हम स्टॉक ब्रोकर कहते हैं।
2) स्टॉक ब्रोकर के काम क्या होते हैं?
शेयर मार्केट में पहला कदम रखने पर हमे Demat Account और Trading Account की जरूरत पड़ती है। जो की एक स्टॉक ब्रोकर का ही काम होता है। और जब हम किसी कंपनी के स्टॉक को buy करते हैं या sell करते हैं , तो स्टॉक एक्सचेंज NSE, BSE तक पहुँचाने का काम स्टॉक ब्रोकर का ही होता है।
3) स्टॉक ब्रोकर के कितने प्रकार होते हैं?
शेयर मार्केट में दो प्रकार के स्टॉक ब्रोकर काम करते हैं।
1) फूल सर्विस स्टॉक ब्रोकर
2) डिस्काउंड स्टॉक ब्रोकर
4) स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए?
स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए कम से कम 12 वी कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है।
5) स्टॉक ब्रोकर की सैलरी कितनी होती है?
स्टॉक ब्रोकर की सैलरी उसके काम और कंपनी पर निर्भर होती हैं। बहुत से स्टॉक ब्रोकर ऐसे है जो 2 लाख से 5 लाख रुपए तक कमाते है।
यह भी पड़े : – Govt job ki taiyari kaise kare 2023
यह भी पड़े : – JE Kaise Bane?
यह भी पड़े : – Police head constable kaise bane
यह भी पड़े : – Railway ticket collector kaise bane
यह भी पड़े : – 12th arts ke baad govt job list
Be First to Comment