Telecom Industry Me Career kaise banaye? | Career in Telecom Industry

आज का हमारा टॉपिक है, Telecom Industry Me Career kaise banaye ? वर्तमान समय में मोबाइल और इंटरनेट जैसे हाईटेक कम्युनिकेशन लोगो की पहली जरूरत बन गई है। मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही हैं, और अब अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या एक अरब से ज्यादा हो जायेगी। यह सेक्टर जिस तेज गति से आगे बढ़ रहा है, उसी तेज गति से इस सेक्टर में जॉब का ग्राफ भी बढ़ रहा है।

आज बहुत लोग ऐसे है, जो इंटरनेट, और मोबाइल जैसे हाईटेक कम्युनिकेशन मे जॉब करना पसंद करते हैं। पर क्या आपको पता है कि, इस सेक्टर में नौकरी पाने के लिए क्या करना चाहिए? तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बतायेंगे की, टेलिकॉम सेक्टर में जॉब कैसे पाए, इसके लिए क्या योग्यता चाहिए, कौनसा कोर्स करे, टेलिकॉम सेक्टर में वेतन कितना मिलता है और अन्य कई विषयो पर बतायेंगे। यह पोस्ट आखिर तक जरूर पढ़े, ताकि आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल सके।

इस पोस्ट मे (Telecom Sector Me Job Kaise Paye?) निम्नलिखित विषयो पर बात करेंगे।

1) टेलिकॉम सेक्टर में जॉब पाने के लिए योग्यता
2) कोर्स में क्या सिखाते हैं?
3) टेलिकॉम मे करियर के ऑप्शन (Career Scope in Telecom Industry)
4) यहा कर सकते हैं जॉब? (Telecom Sector में रोजगार के क्षेत्र)
5) टेलिकॉम कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान
6) टेलिकॉम सेक्टर में सैलरी (Salary in Telecom Industry)
7) निष्कर्ष
8) FAQs

आईये इन सब विषयों पर विस्तार से बात करते हैं।

1) टेलिकॉम सेक्टर में जॉब पाने के लिए योग्यता

  • आप अगर टेलिकॉम सेक्टर में जाना चाहते हो, तो आपको PCM ग्रुप से 12 वी पास होना जरूरी है।
  • इसके बाद टेलिकॉम मे B.Tech. या B.E कोर्स करे।
  • अगर आप इसमे MBA करना चाहते हैं तो, आपको सायंस या इंजीनियरिंग में स्नातक होना आवश्यक है।
  • इस फील्ड में आप डिप्लोमा इन ईलेक्ट्रोनिकस एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, B. E या B. Tech इन  टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, M. BA इन टेलीकम्युनिकेशन जैसे कोर्स भी आप कर सकते हैं।

2) कोर्स में क्या सिखाते हैं?

कोर्स के दौरान ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को एनालॉग और डिजिटल कम्युनिकेशन , मल्टीमीडिया एवं डाटा कम्युनिकेशन, नेटवर्किंग, ऑप्टिकल कम्युनिकेशन, मॉड्युलेशन टेक्निक आदि के बारे में समस्त जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। इसके विभिन्न कॉर्स मे टेलीफोन एवं मोबाइल उपकरणों की असेंबलिंग आदि की भी जानकारी दी जाती है।

3) टेलिकॉम मे करियर के ऑप्शन (Career in Telecom Industry)

भारत में टेलिकॉम इंडस्ट्री का विकास बाकी देशों के मुताबिक कई गुना ज्यादा है। जैसे-जैसे यह क्षेत्र आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इस क्षेत्र में जॉब्स का भी सृजन हो रहा है। हर साल हजारो युवा इस क्षेत्र में प्रवेश करते हैं। भारत का मोबाइल फोन बाजार विश्व में सर्वाधिक तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। चीन के बाद टेलीकम्युनिकेशन का सबसे बड़ा नेटवर्क भारत में ही है। मोबाइल फोन का उपयोग करने वालो की संख्या मे हो रही अभुतपूर्ण वृद्धि से टेलिकॉम इंडस्ट्री में लाखों लोगों को रोजगर मिल रहा है।

4) यहा कर सकते हैं जॉब? (Telecom Sector में रोजगार के क्षेत्र)

* डिफ़ेंस सेक्टर ( Defense Sector)
कोर्स के बाद आप टेलीकम्युनिकेशन से जुड़ी कंपनियों के अलावा डिफ़ेंस सेक्टर में भी जॉब कर सकते हैं। डिफ़ेंस सेक्टर में एयरफोर्स, नेवि, स्टेट फोर्स, आर्मी आदि में भी समय-समय पर इसके जानकारो के लिए भर्ती निकलती रहती हैं।

* टेलिकॉम कंपनियां ( Telecom Companies)
आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल रहता है, जिस तरह से मोबाइल कस्टमर बढ़ रहे है, उसी तरह से मोबाइल कंपनिओ के बीच प्रतिस्पर्धा भी बढ़ रही है। अपनी कंपनियों को आगे बढ़ाने के लिए कंपनियां योग्य व्यक्ति को अच्छे पैकेज देकर हायर कर रही हैं। टेलिकॉम से जुड़ा कोर्स करने के बाद इन मोबाइल कंपनिओ मे आप प्रोजेक्ट मैनेजर, सिस्टम इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, ओपरेशन हेड के रूप में काम कर सकते हैं।

* रिसर्च विंग (Research Wing)
टेलीकम्युनिकेशन में B.E, B.Tech, M.E, M.Tech आदि कोर्स करने के बाद आप इंडियन स्पेस रिसर्च ओर्गनाईजेशन, डिफ़ेंस रिसर्च एंड ओर्गनाईजेशन, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऐसे नामांकित संस्थाओ मे रिसर्च असिस्टेंट, रिसर्च एसोसिएट और साईंटिस्ट आदि के रूप में काम कर सकते हैं।

5) टेलिकॉम कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान (College for Telecommunication Course)

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर
  • पुणे विश्वविद्यालय , पुणे
  • यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, चंडीगढ़
  • भारती स्कूल ऑफ टेलीकम्युनिकेशन एंड मैनेजमेंट, नई दिल्ली
  • बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची

6) टेलिकॉम सेक्टर में सैलरी (Salary in Telecom Industry )

टेलिकॉम सेक्टर के कर्मचारीयों को 15000 रुपए प्रतिमाह से 40000 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी मिलती हैं।
टेलिकॉम सेक्टर में पद और अनुभव के अनुसार कम ज्यादा वेतन मिलता है।

7) निष्कर्ष – Telecom Industry Me Career kaise banaye

इस पोस्ट मे हमने Telecom Industry Me Career kaise banaye? इस टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है। इसमें हमने आपको टेलिकॉम सेक्टर में जॉब पाने के लिए योग्यता, कोर्स में क्या सिखाते हैं, टेलिकॉम मे करियर के ऑप्शन, यहा कर सकते हैं जॉब, टेलिकॉम कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान, टेलिकॉम सेक्टर में सैलरी इन सब विषयो पर विस्तार से बताया है।

उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट (Telecom Sector Me Job Kaise Paye) पसंद आई होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी टेलिकॉम सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते है, उन लोगों तक यह पोस्ट पहुँच सके और उनको मदद हो सके।

अपने Telecom Industry Me Career kaise banaye ? तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट RBI Officer Kaise Bane पड़े।

8) FAQs (Telecom Industry Me Career kaise banaye?)

1) टेलिकॉम सेक्टर में सैलरी कितनी मिलती हैं?
टेलिकॉम सेक्टर के कर्मचारीयों को 15000 रुपए प्रतिमाह से 40000 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी मिलती हैं। टेलिकॉम सेक्टर में पद और अनुभव के अनुसार कम ज्यादा वेतन मिलता है।

2) टेलिकॉम सेक्टर में जॉब पाने के लिए योग्यता क्या चाहिए?
इस सेक्टर मे जॉब पाने के लिए 12 वी के बाद टेलिकॉम मे B.Tech या B.E कोर्स करे। अगर आप इसमे MBA करना चाहते हैं तो, आपको सायंस या इंजीनियरिंग में स्नातक होना आवश्यक है।  इस फील्ड में आप डिप्लोमा इन ईलेक्ट्रोनिकस एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, B. E या B. Tech इन  टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, M. BA इन टेलीकम्युनिकेशन जैसे कोर्स भी आप कर सकते हैं।

3) टेलिकॉम सेक्टर में कहा जॉब कर सकते है?
टेलिकॉम सेक्टर में डिफ़ेंस सेक्टर ( Defense Sector), टेलिकॉम कंपनियां ( Telecom Companies), रिसर्च विंग (Research Wing) यहाँ पर जॉब मिलती है।

4) टेलिकॉम सेक्टर में कोर्स कराने वाली प्रमुख संस्थाएँ कौनसी है?
नीचे दी गई संस्थाएँ टेलिकॉम कोर्स कराती हैं।
* इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर
* पुणे विश्वविद्यालय , पुणे
* यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, चंडीगढ़
* भारती स्कूल ऑफ टेलीकम्युनिकेशन एंड मैनेजमेंट, नई दिल्ली
* बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची

यह भी पड़े : – Govt job ki taiyari kaise kare 2023

यह भी पड़े : – PCS Officer Kaise Bane

यह भी पड़े : – रेल्वे में गुड्स गार्ड कैसे बने?

यह भी पड़े : – Railway ticket collector kaise bane

यह भी पड़े : – 12th arts ke baad govt job list

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *