नमस्कार दोस्तो! आज का हमारा टॉपिक है, डर्मेटोलॉजिस्ट कैसे बने? (Dermatologist kaise bane? | Dermatologist meaning in hindi) स्किन स्पेशलिस्ट कैसे बने? आज के समय में स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का दायरा बहुत बढ़ गया है, इसका कारण यह है कि, आज हर कोई अपनी सुंदरता को लेकर काफी जागरूक रहता है, अगर किसी को छोटी सी भी स्किन से जुड़ी कोई समस्या हो जाती हैं, तो लोग उससे परेशान हो जाते हैं, और स्किन स्पेशलिस्ट के पास जाते हैं। इसलिए स्किन स्पेशलिस्ट की डिमांड बहुत बढ़ती जा रही हैं।
आज के इस डर्मेटोलॉजिस्ट कैसे बने? स्किन स्पेशलिस्ट कैसे बने? पोस्ट मे हम जानेंगे की डर्मेटोलॉजिस्ट बनने के लिए क्या करे, डर्मेटोलॉजिस्ट बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए, स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनने के लिए प्रवेश प्रक्रिया क्या है, करियर विकल्प और अन्य कई विषयों पर विस्तार से बताने वाले है। यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े, ताकि आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल सके।
इस पोस्ट मे ( Dermatologist meaning in hindi? स्किन स्पेशलिस्ट कैसे बने?) निम्नलिखित विषयों पर बात करेंगे।
1) स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर कौन होते हैं?
2) स्किन स्पेशलिस्ट का काम क्या होता है?
3) स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनने के लिए कोर्स
4) डर्मेटोलॉजिस्ट मे विशेषज्ञता
5) 12 वी के बाद स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर कैसे बने?
6) स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनने के लिए खर्च
7) स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटी
8) स्किन स्पेशलिस्ट बनने के लिए योग्यता
9) स्किन स्पेशलिस्ट बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया
10) आवश्यक दस्तावेज
11) प्रवेश परीक्षा
12) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्किन स्पेशलिस्ट
13) करियर स्कोप
14) स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनने के बाद सैलरी
15) निष्कर्ष
16) FAQs
आईये इन सब विषयों पर विस्तार से बात करते हैं।
1) स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर कौन होते हैं? (Dermatologist meaning in hindi)
त्वचा विज्ञान चिकित्सा में अध्ययन की एक शाखा है, जो त्वचा, खोपडी, बाल , नाखूनों की समस्याओं से संबंधित है।आज के युग में प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ रहा है, इसी कारण लोगो को त्वचा और बालों से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए स्किन स्पेशलिस्ट की मांग बढ़ रही है। त्वचा विशेषज्ञ प्रशिक्षित चिकित्सक होते हैं, जो विभिन्न मे उन मरीजो का इलाज करते हैं, जो त्वचा, बालों, नाखूनो की समस्याओं से पीड़ित है। आप अगर स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपको डर्मेटोलॉजिस्ट की पढाई करनी होगी। इस कोर्स में आपको स्किन, बालों और नाखूनो के बारे में पढाया जाता है।
2) स्किन स्पेशलिस्ट का काम क्या होता है? (Dermatologist work)
- स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर मरीज के हिस्ट्री से लेकर मरीजो के लिए ट्रीटमेन्ट प्लान तैयार करने तक कई तरह के काम करता है।
- त्वचा विशेषज्ञ रोगियो से उनका रिकॉर्ड देखते हैं, उस हिसाब से उनकी जांच करते हैं।
- एक बार मुख्य त्वचा विकार का आकलन करने के बाद , त्वचा विशेषज्ञ उसके साथ निदान पर चर्चा करते हैं। और फिर एक उपयुक्त उपचार एक बार के नुस्के या कुछ समय के लिए दवाई देते हैं।
- कुछ मामलों में त्वचा चिकित्सक जन्म के निशान , झुर्रिया, मुहासे, निशान आदि जैसे सौदर्य प्रसाधनों से संबंधित चिंताओ का समाधान और विश्लेषण भी करते हैं।
3) स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनने के लिए कोर्स
त्वचा विज्ञान चिकित्सा की सबसे अधिक मांग वाली शाखाओ मे से एक है। अधिक मांग होने के कारण इसमें कई वर्षो के कठिन अध्ययन और प्रशिक्षण की आवश्यकता होती हैं। किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस होने के साथ इंटर्नशिप ग्रेजुएशन के बाद छात्र , त्वचा विज्ञान को ट्रेंडिंग की स्पेशल ब्रांच के रूप में आगे बढ़ा सकते है। त्वचा विज्ञान कोर्स के बारे में कुछ जानेंगे की कौनसे कोर्स को कितनी अवधी लगती हैं।
- त्वचा विज्ञान में डिप्लोमा—2 साल
- त्वचा विज्ञान में ग्रेजुएशन –3 साल
- त्वचा विज्ञान वेनेरोलॉजी और कुष्ठ रोग मे मास्टर ऑफ सायंस — 2 साल
- त्वचा विज्ञान वेनेरोलॉजी मे डॉक्टर ऑफ फिलॉसफि— 3 साल
- त्वचा विज्ञान वेनेरोलॉजी मे डॉक्टर ऑफ मेडिसिन— 3 साल
- त्वचा विज्ञान , वेनेरोलॉजी और कुष्ठ रोग मे पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा— 2 साल
4) डर्मेटोलॉजिस्ट मे विशेषज्ञता
डर्मेटोलॉजिस्ट बनने के लिए आप कुछ कोर्स चुन सकते हैं, जैसे कि-
- डर्माटोपैथोलॉजी
- मोह सर्जरी
- कॉस्मेटिक त्वचा विज्ञान
- बाल चिकित्सा त्वचा विज्ञान
- टेलीडर्मेटोलॉजी
- इम्युनोडर्मेटोलॉजी
5) 12 वी के बाद स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर कैसे बने? (Dermatologist kaise bane?)
- तत्व विज्ञान अर्थात डर्मेटोलॉजि को मेडिकल फील्ड के अत्यधिक कॉम्पिटिशन मे से एक फील्ड में गिना जाता है।
- इस क्षेत्र में कई वर्षो की शिक्षा और प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है।
- इस फील्ड में जाने के लिए आपको 12 वी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ पास करनी होगी।
- इसके बाद आप बैचलर ऑफ मेडिसिन बैचलर ऑफ सर्जरी ( MBBS) कोर्स के लिए पात्र होते है।
- MBBS के बाद आप तत्व विज्ञान में मास्टर डिग्री प्रोग्राम (MS ) और मास्टर ऑफ मेडिसिन ( MD) भी कर सकते हैं।
- इसके साथ ऑफिस में स्पेशालाइजेशन भी कर सकते है।
- डर्मेटोलॉजिस्ट के फील्ड में जाने के लिए इच्छुक छात्रों को राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा NEET के माध्यम से MBBS कोर्स में प्रवेश लेना होता है।
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) मे प्रवेश के लिए , कैंडिडेड को सालाना AIIMS की प्रवेश परीक्षा देनी होती हैं।
- अन्य विश्वविद्यालय, संस्थान प्रवेश प्रदान करने के लिए स्वय की मेडिकल प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करती हैं।
- कॉलेजो मे एडमिशन प्रक्रिया बदलती रहती है।
6) स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनने के लिए खर्च
स्किन स्पेशलिस्ट त्वचा, बाल, खोपडी से संबंधित है। MBBS और 1 साल की अनिवार्य इंटरंशिप के बाद एक कैंडिडेड त्वचा विज्ञान मे डिप्लोमा के लिए आवेदन कर सकता है। यदि कोई उम्मीदवार इस कोर्स में डिस्टेस मोड के माध्यम से करना चाहता है तो इस कोर्स की अवधी 3 साल हो जाती हैं। इस कोर्स की औसत फी 40000 से 200000 तक हो सकती हैं। जो हर कॉलेज में अलग-अलग होती है।
7) स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटी
- आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सायंसेस, नई दिल्ली
- महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ सायंसेस
- पद्मश्री डॉ डी. वाई . पाटिल यूनिवर्सिटी
- क्रीश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
- SRM यूनिवर्सिटी
- सशश्र संसाधन चिकित्सा कॉलेज, पुणे
- जवाहर लाल नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
- कस्तुरबा चिकित्सा कॉलेज, मुंबई
8) स्किन स्पेशलिस्ट बनने के लिए योग्यता – eligibility for dermatologist
- आवेदक विज्ञान पृष्ठभूमि से होना चाहिए।
- त्वचा विज्ञान में ग्रेजुएट कार्यक्रम के लिए जाने वाले आवेदक को किसि मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वी या समक्षक पुरा करना चाहिए।
- मास्टर डिग्री कोर्स को आगे बढ़ाने के लिए पात्र होने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS या MBCHB डिग्री या समक्षक मेडिकल डिग्री होनी चाहिए।
- एक अच्छा IELTS/TOEFL स्कोर अंग्रेजी भाषा की दक्षता के रूप में होना आवश्यक है।
9) स्किन स्पेशलिस्ट बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आवेदक को 12 वी तक की बेसिक शिक्षा सायंस स्ट्रीम से पूरी करनी होगी।
- टैक्सटाईल इंजीनीयर बनने के लिए आपको सबसे पहले एंट्रेस एक्जाम के लिए आवेदन करना होगा। छात्र को राष्ट्रीय स्तर की एक्जाम जैसे- NEET या NEET PG या यूनिवर्सिटी स्तर के एक्जाम जैसे AIIMS , JIPMER PG आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आपको अपने एक्जाम के ऑनलाइन या ऑफलाईन के आधार पर एक्जाम देना होगा।
- एंट्रेस एक्जाम प्राप्त अंको के आधार पर छात्रों का आकलन किया जाता है। शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों की एक मेरिट लिस्ट जारी की जाती हैं।
- शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को यूनिवर्सिटी द्वारा कौंसलिंग के लिए बुलाया जाता है। जिसके बाद छात्रों का एडमिशन सुनिश्चित होता है।
10) आवश्यक दस्तावेज
- सभी आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांस ट्रांसक्रीप्शन और ग्रेड कार्ड
- पासपोर्ट साईज फोटो
- पासपोर्ट फोटो कॉपी
- अपडेट किया गया रिज्युमे
- विजा
- अंग्रेजी भाषा कुशलता परीक्षा के अंक
- शिफारिस पत्र या LOR
- स्टेटमेंट ऑफ पर्पस
11) प्रवेश परीक्षा
डर्मेटोलॉजिस्ट के फील्ड में जाने के लिए आपको निम्नलिखित परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है।
- AIIMS PG
- NEET PG
- JIPMER PG
- जवाहर इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ( JIPMER exam)
12) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्किन स्पेशलिस्ट
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की लिस्ट नीचे दी गई है।
- डॉ. हेरोल्ड. लांसर
- डॉ. डोरिसडे
- डॉ. डेविड कोलबर्ड
- डॉ. हावर्ड. मुराड
- डॉ. तमसिन हेवर्ड
- डॉ. जोनाथन. क्रीस्टॉफर
- मारीवाला डर्मेटोलॉजी
- पपरि सरकार
- डॉ. पेट्रिसिया वेक्सलर
- डॉ. एसके. बॉस
- डॉ. रामजी गुप्ता
- डॉ. दिव्या मंचला
- डॉ. बी विजया श्री
- डॉ. यानिस एलेक्जेड्राईड्स
13) करियर स्कोप
त्वचा की समस्याओं के कारण आने वाले समय में डर्मेटोलॉजिस्ट की मांग काफी हद तक बढ़ गई है।
- दुनिया में त्वचा की बढ़ती समस्याओं के कारण आगे आने वाले समय में डर्मेटोलॉजिस्ट की मांग बढ़ेगी।
- डर्मेटोलॉजिस्ट के लिए बहुत सारे रोजगार के अवसर उपलब्ध है।
- डर्मेटोलॉजिस्ट एक प्रतिष्ठित अस्पताल में डर्मेटोलॉजि विभाग में काम कर सकता है।
- डर्मेटोलॉजिस्ट सरकारी और प्राईवेट दोनों तरह के अस्पतालो मे काम कर सकते हैं।
- डर्मेटोलॉजिस्ट विदेशो मे भी नौकरी पा सकते हैं, वहा पर अच्छा पैकेज मिल सकता है।
- डर्मेटोलॉजिस्ट के फील्ड में कई करियर प्रोफाईल है, जिनमे करियर बनाया जा सकता है। जैसे की-
त्वचा विज्ञान प्रोफेसर
त्वचा विशेषज्ञ
थेरेपी मैनेजर- आईवीएफ कृत्रिम प्रजनन
सेल्फ कोओर्डिनेटर
क्लिनिकल एप्लिकेशन स्पेशलिस्ट
चिकित्सा प्रतिनिधि
प्रोडक्ट मैनेजर
14) स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनने के बाद सैलरी – dermatologist salary
डर्मेटोलॉजिस्ट की सैलरी उसके अनुभव, कौशल्य, योग्यता, कार्य क्षेत्र और अन्य कई फैक्टर पर निर्भर होती हैं। शुरुआत में एक डर्मेटोलॉजिस्ट को 5 से 7 लाख का पैकेज मिलता है। सालों के अनुभव और कौशल्य के हिसाब से इनकी सैलरी 15 से 17 लाख सालाना हो सकती हैं। एक डर्मेटोलॉजिस्ट अपना खुद का क्लिनिक भी खोल सकता हैं। जिसमे इनकी अच्छी इनकम और भी अच्छी हो सकती है।
15) निष्कर्ष – Dermatologist meaning in hindi
इस पोस्ट मे हमने Dermatologist kaise bane? स्किन स्पेशलिस्ट कैसे बने? इस टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है। इसमें हमने आपको स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर कौन होते हैं, स्किन स्पेशलिस्ट का काम क्या होता है, स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनने के लिए कोर्स, डर्मेटोलॉजिस्ट मे विशेषज्ञता, 12 वी के बाद स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर कैसे बने, स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनने के लिए खर्च, स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटी, स्किन स्पेशलिस्ट बनने के लिए योग्यता, स्किन स्पेशलिस्ट बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, प्रवेश परीक्षा, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्किन स्पेशलिस्ट, करियर स्कोप, स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनने के बाद सैलरी इन सब विषयों पर विस्तार से बताया है
उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। इस पोस्ट(Dermatologist kaise bane?) को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर बनना चाहते हैं, उन तक यह पोस्ट पहुँच सके, और उनको मदद हो सके।
अपने Dermatologist kaise bane? तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट Cabin Crew Kya Hota Hai? पड़े।
FAQs ( how to become a dermatologist? )
1) क्या डर्मेटोलॉजिस्ट बनने के लिए MBBS करना जरूरी है?
जी हा! त्वचा रोग विशेषज्ञ बनने के लिए स्नातक की डिग्री पूरी करने के लिए आपको पहले MBBS की डिग्री प्राप्त करना आवश्यक है।
2) त्वचा रोग विशेषज्ञ बनने के लिए कितना समय लगता है?
त्वचा रोग विशेषज्ञ बनने के लिए आपको 12 वी के बाद त्वचा विज्ञान में मास्टर डिग्री पूरी करने के लिए 4-5 साल का MBBS डिग्री कोर्स और उसके बाद 3 साल और पुरा करना होगा।
3) डर्मेटोलॉजिस्ट की सैलरी कितनी होती हैं?
डर्मेटोलॉजिस्ट की सैलरी उसके अनुभव, कौशल्य, योग्यता, कार्य क्षेत्र और अन्य कई फैक्टर पर निर्भर होती हैं। शुरुआत में एक डर्मेटोलॉजिस्ट को 5 से 7 लाख का पैकेज मिलता है। सालों के अनुभव और कौशल्य के हिसाब से इनकी सैलरी 15 से 17 लाख सालाना हो सकती हैं। एक डर्मेटोलॉजिस्ट अपना खुद का क्लिनिक भी खोल सकता हैं। जिसमे इनकी अच्छी इनकम और भी अच्छी हो सकती है।
4) कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट की सैलरी कितनी होती हैं?
एक कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट की सैलरी सालाना 10 से 12 लाख तक हो सकती है।
5) असिस्टेंट कॉस्मेटोलॉजिस्ट की सैलरी कितनी होती है?
एक असिस्टेंट कॉस्मेटोलॉजिस्ट की सैलरी 3 लाख रुपये तक हो सकती हैं।
यह भी पड़े : – Neurosurgeon kaise bane?
यह भी पड़े : – Sarkari doctor kaise bane?
यह भी पड़े : – BDS kya hota hai?
यह भी पड़े : – पशु चिकित्सक कैसे बने?
यह भी पड़े : –Forensic Doctor kaise bane?
यह भी पड़े : – 12th arts ke baad govt job list
Be First to Comment