इस पोस्ट मे सरकारी कंप्यूटर टीचर कैसे बने? Government computer teacher kaise bane? इसके बारे में बात करेंगे। वर्तमान समय में कंप्यूटर के जरिए बहुत से काम किए जा रहे हैं, कंपिनी और ऑफिशियल काम कंप्यूटर से किये जाने लगे हैं, हर विभाग में कंप्यूटर से काम किया जाता है, यहा तक की competative exam भी कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन तरीके से लिए जाते हैं। आज के समय में सरकारी नौकरी हर किसी की चाह है, पर सरकारी नौकरी लगना आसान नहीं है, उसके लिए बहुत मेहनत और लगन से पढाई करनी पड़ती है, तब जाके आप कोई भी सरकारी नौकरी पा सकते हैं। सरकारी नौकरी करने के लिए अभ्यर्थी इस लिए भी उत्सुक हैं, क्योकि सरकारी नौकरी मे बहुत सारी सरकारी सुविधाएं तो मिलती ही है, इसीके साथ समाज में सम्मानित पद भी प्राप्त होता है।
आज सरकारी कंप्यूटर टीचर कैसे बने? Sarkari Computer Teacher kaise Bane? इसमें हम सरकारी कंप्यूटर टीचर बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए, सरकारी टीचर बनने के लिए qualification क्या चाहिए, सरकारी टीचर कैसे बने, सरकारी टीचर की सैलरी अन्य विषयो पर जानेंगे, इसलिए यह पोस्ट पूरी जरूर देखें, ताकि आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल सके।
इस पोस्ट मे सरकारी कंप्यूटर टीचर कैसे बने? Government Computer Teacher kaise Bane? निम्नलिखित विषयो पर बात करेंगे।
1) सरकारी कंप्यूटर टीचर बनने के लिए क्या करे?
2) सरकारी कंप्यूटर टीचर बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए?
3) सरकारी कंप्यूटर टीचर बनने के लिए Qualification (government computer teacher qualification)
4) सरकारी कंप्यूटर टीचर कैसे बने? (government computer teacher salary)
5) सरकारी कंप्यूटर टीचर की सैलरी कितनी होती हैं?
6) निष्कर्ष
7) FAQs
आईये इन सब विषयो पर विस्तार से बात करते हैं।
1) सरकारी कंप्यूटर टीचर बनने के लिए क्या करे?
सरकारी टीचर बनने के लिए सबसे पहले आप 10 वी कक्षा पास करे। 10 वी कक्षा के बाद फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स सब्जेक्ट के साथ 12 वी कक्षा अच्छे अंको से पास करे। उसके बाद किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट मे BSC करे, या कंप्यूटर साइंस मे B. Tech या Bca कोर्स करे। कंप्यूटर साइंस में बैचलर या मास्टर डिग्री करने के बाद B. Ed ( बैचलर ऑफ एजुकेशन) करे। B. Ed पुरा होने के बाद सरकारी कंप्यूटर टीचर के लिए आवेदन करे।
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में कंप्यूटर टीचर के लिए समय-समय पर भर्ती निकाली जाती है। यह वैकंसि निकलने पर आवेदन करे, और केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा आयोजित चयन परीक्षा में भाग लेकर वह परीक्षा उत्तीर्ण करे।
2) सरकारी कंप्यूटर टीचर बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए? (government computer teacher eligibility)
Computer teacher eligibility in Hindi
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से कंप्यूटर साइंस में स्नातक (ग्रेजुएशन) B.sc उत्तीर्ण करे।
- B.Sc. के अलावा आप B. Tech या BCA मे भी बैचलर डिग्री कर सकते हैं।
- उसके बाद किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से B. Ed उत्तीर्ण करे।
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिकतम आयु 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों के लिए आधिकातम आयु में छुट दी जाती है।
3) सरकारी कंप्यूटर टीचर बनने के लिए Qualification
- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी कक्षा साइंस स्ट्रीम से PCM सब्जेक्ट के साथ उत्तीर्ण हो।
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.SC स्नातक की डिग्री कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट मे उत्तीर्ण करे।
- B.SC के अलावा आप किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B. Tech या BCA मे भी बैचलर डिग्री कर सकते हैं।
- बैचलर डिग्री के बाद M.Sc., M.CA या MTech. इन कंप्यूटर साइंस मे उत्तीर्ण हो।
- बैचलर और मास्टर डिग्री के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed. की डिग्री प्राप्त की हो।
Best computer course for teacher | computer teacher course in Hindi
- BE (computer science)
- B.Tech (computer science)
- BSC Computer Science
- MSC computer science
- BCA
- MCA
- DCA
- PGDCA
- IIT
4) सरकारी कंप्यूटर टीचर कैसे बने?
- सरकारी टीचर बनने के लिए आप बैचलर और मास्टर डिग्री के बाद B.Ed. की डिग्री प्राप्त करे।
- उसके बाद सरकारी कंप्यूटर टीचर के लिए आवेदन करे।
- केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर टीचर के रिक्त पदों के लिए भर्ती हेतु कंप्यूटर टीचर की वैकंसि निकाली जाती है।
- जब गोवर्नमेंट कंप्यूटर टीचर के लिए नोटिफिकेशन जारी होती हैं, उस वक्त एप्लिकेशन फॉर्म भरे।
- आवेदन करने के कुछ दिन बाद टीचर भर्ती हेतु आयोजित होने वाली एक्जाम उत्तीर्ण करे।
- यह लिखित एक्जाम होती हैं।
- जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास कर लेते है , उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
- लिखित परीक्षा और इंटरव्यू मे उत्तीर्ण होने के बाद आपकी नियुक्ति कंप्यूटर टीचर की पोस्ट पर हो जाती है।
5) सरकारी कंप्यूटर टीचर की सैलरी कितनी होती हैं? (government computer teacher salary)
सरकारी कंप्यूटर टीचर की सैलरी 25000 प्रतिमाह से 50000 प्रतिमाह तक होती हैं। अनुभव के साथ इनकी सैलरी में बढ़ोत्तरी होती हैं। सभी राज्यों के सरकारी टीचर की सैलरी अलग-अलग होती हैं।
6) निष्कर्ष – Government computer teacher kaise bane
इस पोस्ट मे हमने सरकारी कंप्यूटर टीचर कैसे बने? Government Computer Teacher kaise Bane? इसके बारे में सभी जनक दी है। इसमें आपने सरकारी कंप्यूटर टीचर बनने के लिए क्या करे, सरकारी कंप्यूटर टीचर बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए, सरकारी कंप्यूटर टीचर बनने के लिए Qualification, सरकारी कंप्यूटर टीचर कैसे बने, सरकारी कंप्यूटर टीचर की सैलरी कितनी होती हैं, इन सब विषयो पर विस्तार से जाना है।
उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी, इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी सरकारी कंप्यूटर टीचर बनना चाहते हैं, उन तक यह पोस्ट पहुँच सके, और उनको उनके सपने पूरे करने मे मदद हो सके।
अपने Government computer teacher kaise bane तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट (Police head constable kaise bane) पड़े।
7) FAQs – Government computer teacher kaise bane
1) सरकारी कंप्यूटर टीचर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए?
* उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी कक्षा साइंस स्ट्रीम से PCM सब्जेक्ट के साथ उत्तीर्ण हो।
* उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.SC स्नातक की डिग्री कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट मे उत्तीर्ण करे।
* B.sc के अलावा आप किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B. Tech या BCA मे भी बैचलर डिग्री कर सकते हैं।
* बैचलर डिग्री के बाद M.Sc, MCA या M.Tec इन कंप्यूटर साइंस मे उत्तीर्ण हो।
* बैचलर और मास्टर डिग्री के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed की डिग्री प्राप्त की हो।
2) सरकारी कंप्यूटर टीचर की सैलरी कितनी होती हैं?
सरकारी कंप्यूटर टीचर की सैलरी 25000 प्रतिमाह से 50000 प्रतिमाह तक होती हैं।
3) सरकारी कंप्यूटर टीचर बनने के लिए आयु सीमा क्या चाहिए?
सरकारी कंप्यूटर टीचर बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिकतम आयु 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों के लिए आधिकातम आयु में छुट दी जाती हैं।
यह भी पड़े : – Teacher kaise bane
यह भी पड़े : – ACP kaise bane
यह भी पड़े : – Sarkari vakil kaise bane
यह भी पड़े : – Navy officer kaise bane
Be First to Comment