Post graduation kya hota hai । पोस्ट ग्रेजुएशन कैसे करे? । जानिए योग्यता,कोर्सेज, काम और सैलरी

नमस्कार दोस्तो! आज का हमारा टॉपिक है, पोस्ट ग्रेजुएशन कैसे करे? (Post graduation kya hota hai) हर छात्र यह चाहता है की वह अपने समर्थ के अनुसार ज्यादा से ज्यादा पढ़े ऐसे में बहुत से छात्र 12th पास करने के बाद Graduation की डिग्री जरूर लेते है और जो छात्र स्नातक के बाद भी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते है, वह स्नातक के बाद PG जिसका पूरा नाम है पोस्ट ग्रेजुएशन करते है। ऐसे में पोस्ट ग्रेजुएशन क्या है हमें जरूर पता होना चाहिए। पोस्ट ग्रेजुएशन एक ऐसी डिग्री है जिसके बाद छात्र अपने चुने गए स्ट्रीम में मास्टरी हाशिल करते है।
आज के समय में किसी भी कंपनी या एजुकेशनल क्षेत्र में मास्टर डिग्री के छात्रों का काफी डिमांड है, ऐसे में यदि आप भी अपना स्नातक पूरा कर चुके है, और आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते है तो, हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। अंत में आपको आपके सभी सवालों के जवाब प्राप्त होंगे।

आईये इन सब विषयों पर विस्तार से बात करते हैं।

1) Post Graduation क्या है ? (Post graduation kya hota hai)

Post graduation meaning in hindi : Post Graduation को हिन्दी में स्नातकोत्तर कहते है, जिसे शॉर्ट में पी.जी भी कहा जाता है ।  यह दो से तीन वर्षों का मास्टर डिग्री होता है, जिसे कोई भी छात्र स्नातक पूरा करने के बाद कर सकता है। वहीं जो भी छात्र किसी भी कोर्स से अपना पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा कर लते है, उन छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएट कहा जाता है, और इस डिग्री को आप किसी भी स्ट्रीम या कोर्स जैसे-MA/MCom/MSC/MBA से पूरा कर सकते है।
इन सभी के अलावा पोस्ट ग्रेजुएशन वह छात्र करना ज्यादा पसंद करते है जो छात्र किसी विशेष विषय में उच्च शिक्षा ग्रहण करने की चाह रखते है। इसके अलावा यदि आप यह डिग्री पूरा कर लेते है तो आपको उच्च पदों पर नौकरी की शंभवना ज्यादा होती है और आपको किसी नौकरी में प्रमोशन के आसार भी बड़ जाते है।
वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री के अंदर आने वाले सारे कोर्स हो हम PG Course कह सकते है और यह सभी कोर्स आप देश व विदेश के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से पूरा कर सकते है।

2) पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए योग्यता

किसी भी पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश लेने के लिए स्नातक के मार्क्स इस बात पर निर्भर करता है, की आप पीजी में कौन सा कोर्स करने जा रहे और इस कोर्स को आप किस तरह के कॉलेज या यूनिवर्सिटी से करने वाले है।
कुछ कॉलेज ऐसे होते हो की प्रवेश परीक्षा को पास करने के बाद प्रवेश लेने की अनुमति प्रदान करते है, वही बहुतों कॉलेज ऐसे भी जो स्नातक के मार्क्स के आधार पर प्रवेश स्वीकार करते है।

3) पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के नाम (post graduation course)

पोस्ट ग्रेजुएट में निम्नलिखित डिग्री आती है

  • Master of Law (LLM)
  • Master of Arts (MA)
  • Master of Arts in Management (MAM)
  • Master of Arts in Personal Management (MAPM)
  • Master of Architecture (M.Arch)
  • Executive Fellow Program In Management (EFPM)
  • Executive Management Programme (EMP)
  • Executive Post Graduate Certificate (Executive PG Certificate)
  • Master of Business Studies (MBS)
  • Master of Computer Applications (MCA)
  • Master Of Communication And Journalism (MCJ)
  • Master of Comparative Laws (MCL)
  • Master of Computer Management (MCM)
  • Executive Post Graduate Programme (Executive PG Programme)
  • Master of Corporate Secretaryship (M.C.S)
  • Master of Chirurgical (M.Ch)
  • Master of Commerce (M.Com)
  • Doctor of Medicine (MD)
  • Management Development Programme (MDP)
  • Master of Business Administration (MBA)
  • Master of Business Economics (MBE)
  • Master of Business Laws (MBL)
  • Master of Business Management (MBM)
  • Master of Dental Surgery (MDS)
  • Masters in Design (M.Des)
  • Master of Fishery Sciences (MF.Sc)
  • Master of Foreign Trade (MFT)
  • Master of Hospital Administration (MHA)
  • Master of Hospitality And Hotel Management (MHHM)
  • Master of Hospitality Management (MHM)
  • Master of Human Resource Management (MHRM)
  • Master Of Health Science (MH.Sc)
  • Masters of Hospitality and Tourism Management (MHTM)
  • Master of International Business (MIB)
  • Master of Library Science (ML.Sc)
  • Master of Marketing Management (MMM)
  • Master of Journalism (M.J)
  • Masters in International Management (MIM)
  • Master of Financial Services (MFS)
  • Master of Laws (ML)
  • Master of Library and Information Science (MLI.Sc)
  • Master of Labour Management (MLM)
  • Master of Engineering (ME)
  • Master of Education (M.Ed)
  • Master of education in Artificial Intelligence (M.Ed AI)
  • Master of Fine Arts (MFA)
  • Master of Finance And Control (MFC)
  • Master of Film Management (MFM)
  • Master of Management Program (MMP)
  • Master of Management Studies (MMS)
  • Master of Occupational Theraphy (MOT)
  • Master of Performing Arts (MPA)
  • Master of Social Dynamics (MSD)
  • Master of Social Work (MSW)
  • Master of Science (M.Sc)
  • Master of Tourism Administrations (MTA)
  • Master of Tourism Management (MTM)
  • Master of Physiotheraphy (MPT)
  • Master of Pharmacy (M.Pharma)
  • Master of Philosophy (M.Phil)
  • Master of Science (M.S)
  • Master of Technology (M.Tech)
  • Master of Theology (M.Th)
  • Master of Visual Arts (MVA)
  • Master of Psychiatric Epidemiology (MPE)
  • Master of Veterinary Science (MV.Sc)
  • Master of Vocational (M.Voc)
  • Master of Business Administration (MBA)
  • Master of Industrial Relation and Personal Management (MIR and PM)
  • Master of Personnel Management (MPM)
  • Masters in Public Systems Management (M.P.S.M)
  • Master of Personal Management and Industrial Relation (MPM and IR)
  • Post Graduate Programme (PG Programme)
  • Master of Surgery ( MS)

4) पोस्ट ग्रेजुएशन कितने साल का होता है?

पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री में अलग-अलग कोर्स का समय अवधि विभिन्न तरह के होते है ऐसे में कुछ पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स एक साल का होता है तो कुछ दो साल का वही कुछ चुनिंदा कोर्स है जो की तीन और चार साल का भी होता है।

5) पोस्ट ग्रेजुएशन कैसे करें ?

  • 12वीं पास करें- यदि आप ने शुरू से किसी विशेष विषय या स्ट्रीम से Post Graduation करने का मन बनाया है तो इसके लिए आप 12वीं में उसी स्ट्रीम या विषय का चुनाओ करें जिस स्ट्रीम से आप अपना Post Graduation पूरा करना चाहते है।
  • स्नातक पुरा करे- स्नातकोत्तर यानी पोस्ट ग्रेजुएशन के किसी भी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपको स्नातक पास करना अनिवार्य है।
  • पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश ले
    यदि आप अपना स्नातक अच्छे मार्क्स से पास कर लेते है इसके बाद यदि आप PG भारत के किसी प्रचलित कॉलेज से पूरा करना चाहते है तो इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है। वहीं बहुतों कॉलेज से जो सीधा स्नातक के मार्क्स के आधार पर प्रवेश स्वीकार कर लेते है ऐसे में अपना मनपसंद पीजी कोर्स का चुनाओ करें और प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करें। और कोर्स करना यानी क्लास चालू करें अपने PG के सारे समेस्टर को पास करें इसके बाद आप पोस्ट ग्रेजुएट हो जाते है।

6) पोस्ट ग्रेजुएशन में फीस कितनी लगती है ?

आप यह डिग्री या कोर्स की तरह के कॉलेज या यूनिवर्सिटी से पूरा करने वाले है यदि आप अपना पीजी कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करते है तो प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले हमेशा इसमें फीस कम होती है।
फिर भी यदि हम एक अनुमान के लिए पीजी के फीस की बात करें तो यह दो लाख से लेकर पाँच लाख के बीच हो सकती है, वही कुछ मामलों में यदि आप MDS ,MD,MBA इत्यादि कोर्स करते है तो इसकी फीस अन्य PG कोर्स के मुकाबले ज्यादा होती है।

7) पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए प्रवेश परीक्षा

कुछ प्रवेश परीक्षा के नाम है जिसे पास करने के बाद आप पोस्ट ग्रैजवैशन डिग्री के लिए किसी कोर्स को करने के लिए देश के प्रचलित कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश पा सकते है।

  • NMAT
  • MAT
  • NEET-MDS
  • CAT
  • CMAT
  • ICET
  • KMAT
  • Odisha JEE
  • TANCET
  • CUSAT
  • XAT
  • IIFT
  • MH-CET
  • IBSAT
  • ATMA
  • NEET-PG
  • KIITEE
  • GMAT
  • GRE
  • GATE
  • JIPMER-PG
  • PGIMER MD
  • SNAP
  • HPMAT
  • UPES MET

8) पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद वेतन

पोस्ट ग्रेजुएशन पुरा किये हुए फ्रेशर का वेतन इस बात पर निर्भर करता है की, आपने अपना पीजी किस कोर्स से पूरा किया है हर कोर्स के अलग-अलग स्ट्रीम होते है और सभी स्ट्रीम में वेतन अलग-अलग प्रकार के होते है। इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद वेतन किनता मिलता है यह इस बात पर भी निर्भर करता है की आप PG के बाद किस तरह के कंपनी या छेत्र में जॉब प्राप्त करते है।
फिर भी हम यदि पीजी ग्रैजूइट के अनुमानित वेतन की बात करें तो एक पीजी फ्रेशर के तौर पर आपको किसी भी कंपनी में वेतन भारतीय रुपया 25000 प्रति माह से लेकर 30000 प्रति माह हो सकता है। जैसे जैसे आपका अनुभव उस छेत्र में बड़ता जाता है आपके वेतन में उछाल आता है तथा आपकी वेतन 50000 प्रति माह या उससे भी ज्यादा भी हो सकती है।

9) पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद क्या करे

आपके लिए करियर के अनेकों विकल्प खुल जाते है ऐसे में यह कुछ छेत्र है जहां आप पीजी के बाद कर सकते है।

  • यदि आप पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते है तो आप इस कोर्स को पूरा करने के बाद पीएचडी या MPhil कर सकते है।
  • आप चाहे तो पीजी के बाद Bed पूरा कर टीचिंग के छेत्र में अपना कॅरियर बना सकते है।
  • सरकार पोस्ट ग्रैजूइट छात्रों के लिए कई तरह के नौकरी भर्ती के लिए आवेदन निकालते रहती है जिसका परीक्षा पास कर आप जॉब प्राप्त कर सकते है।
  • आप पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद किसी भी प्राइवेट कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है जॉब कैसे पाए जाने।
  • आप चाहे तो पीजी के बाद खुद का स्टार्ट अप शूर कर सकते है।
  • इसके अलावा आप चाहे तो खुद का कोचिंग इंस्टिट्यूट भी शुरू कर सकते है।

10) पोस्ट ग्रेजुएशन करने के फायदे

  • पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आपके पास स्नातकोत्तर की डिग्री होती है जिसके बाद आप पोस्ट ग्रैजूइट कहलाते है।
  • पीजी करने के बाद आपको समाज में काफी मान सम्मान होता है।
  • पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आपको किसी विशेष विषय में उच्च ज्ञान प्राप्त होता है जिसमें आप अनुभवी कहलाते है।
  • पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आप बैंक,PSU तथा आईटी सेक्टर में जॉब प्राप्त कर सकते है।
  • PG जी की डिग्री आप एक वर्ष में भी पूरा कर सकते है जिसमें आपको सर्टिफिकेट प्राप्त होता है।
  • इस डिग्री को लेने के बाद आप किसी भी बड़े इंस्टिट्यूट में पढ़ा सकते है।

11) पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद जॉब क्षेत्र

  • IT Industry
  • Medical Fields
  • Sales and Marketing
  • Digital Marketing
  • Banking Sector
  • Finance operations
  • Human resources
  • Governmet Sectore
  • Indian Railway
  • Educational Sectore

12) पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज

  • Sri Venkateswara College, Delhi
  • Atma Ram Sanatan Dharma College, Delhi
  • St. Stephen’s College, Delhi
  • Ramkrishna Mission Vidyamandira, Howrah
  • Miranda House, Delhi
  • Rama Krishna Mission Vivekananda Centenary College
  • Gargi College, Delhi
  • Kirori Mal College, Delhi
  • Madras Christian College, Chennai
  • Hindu College, Delhi
  • PSGR Krishnammal College for Women, Coimbatore
  • Lady Sriram College for Women, Delhi
  • Loyola College, Chennai
  • St. Xavier’s College, Kolkata
  • Deen Dayal Upadhyay College, Delhi
  • Hans Raj College, Delhi

13) निष्कर्ष (Post graduation meaning in hindi)

इस पोस्ट मे हमने पोस्ट ग्रेजुएशन कैसे करे? इस टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है। इसमें हमने आपको पीजी क्या होता है, पीजी करने के फायदे, पीजी करने के बाद वेतन और अन्य कई विषयों पर विस्तार से बताया है।
उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होंगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी पीजी करना चाहते हैं, उन लोगों तक यह पोस्ट पहुँच सके, और उनको मदद हो सके।

अपने Post graduation kya hota hai? तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट Software engineer kaise bane? पड़े।

14) FAQs (Post graduation in hindi)

1) पीजी का फूल फॉर्म होता क्या है ? (post graduation meaning in hindi)
पीजी का पूरा नाम पोस्ट ग्रेजुएशन होता है।

2) पीजी का मतलब क्या होता है?
पीजी एक स्नातकोत्तर डिग्री है जिसके अंदर अनेकों कोर्स आते है जिसे पूरा करने के बाद आप पोस्ट ग्रैजूइट कहलाते है।

3) पीजी करने के लिए क्या योग्यता चाहिए?
पीजी करने के लिए आपको 12वीं पास करने के बाद तीन वर्षों का स्नातक कोर्स पास करना होता है जिसके बाद आप पीजी कर सकते है।

4) m.a. और पीजी में क्या अंतर है?
पीजी का पूरा नाम पोस्ट ग्रेजुएशन होता है जो की स्नातक के बाद करने वाला मास्टर डिग्री है वही MA एक कोर्स है जो की पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री के अंदर आता है।

5) पीजी पूरा करने में कितना समय लगता है?
यह इस बात पर निर्भर करता है की आप पीजी में किस प्रकार का कोर्स कर रहें है जिसमें एक वर्षों से लेकर चार वर्षों तक का कोर्स होता है। 

यह भी पड़े : – Aeronautical Engineer Kaise Bane?

यह भी पड़े : – JE kaise bane?

यह भी पड़े : – Bsc Maths ke Baad Kya Kare?

यह भी पड़े : – BSc chemistry kya hota hai?

यह भी पड़े : – PGDCA Course Kaise Kare?

यह भी पड़े : – MBA Kaise Kare?

यह भी पड़े : – B.Tech Kaise Kare?

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *