आज का हमारा टॉपिक है, PSU kya hai ( PSU कैसे बने?) आज के समय में हर किसी को अच्छी नौकरी चाहिए, पर अच्छी नौकरी उसी को मिलती है, जो मेहनत और लगन से पढाई करता है। ज्यादातर लोग सरकारी जॉब मे इंटरेस्ट रखते हैं क्योंकि सरकारी नौकरी एक सैफ जॉब होता है, और सरकारी नौकरी मे वेतन तो अच्छा मिलता है, इसी के साथ कई सारी सरकारी सुविधाएँ और समाज में सम्मान भी मिलता है।
तो आज हम PSU कैसे बने इस विषय में बात करेंगे। इसमें हम आपको PSU का फुल फॉर्म, PSU बनने के लिए qualification, PSU कैसे बने, PSU की सैलरी और अन्य कई विषयो पर विस्तार से बताने वाले है। इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े , ताकि आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल सके।
इस पोस्ट मे ( PSU kya hai?) निम्नलिखित विषयो पर बात करेंगे।
1) PSU का फुल फॉर्म
2) PSU क्या है? (public sector undertaking meaning)
3) PSU बनने के लिए Qualification
4) PSU कैसे बने?
5) कुछ प्रमुख PSU
6) PSU का वेतन
7) निष्कर्ष
8) FAQs
आईये इन सब विषयों पर विस्तार से बात करते हैं।
1) PSU का फुल फॉर्म (PSU full form)
PSU का फूल फॉर्म Public Sector Undertaking ( पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग) होता है।
2) PSU क्या है? (public sector undertaking meaning)
What is a public sector undertaking : पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग यानी पीएसयू यह करियर का एक बेहतर विकल्प है। पीएसयू की जॉब कई तरह के करियर के अवसर और ग्रोथ कराती हैं। लेकिन इस जॉब मे काम के साथ ही जिम्मेदारीया भी इसमे बहुत होती हैं। इस नौकरी मे गलती की कोई गुंजाईश नही होती। इसमे कैंडिडेड को पीएसयू मे कई चीजे सिखने के लिए मिलती हैं।
3) PSU बनने के लिए Qualification
- पीएसयू बनने के लिए कई कंपनियो मे सिर्फ
- ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य होती है।
- ज्यादातर पीएसयू मे गेट क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती हैं।
- ज्यादातर पदों के लिए 60% अंको के साथ विज्ञान ( बीटेक, बीई, बीएससी) मे ग्रेजुएशन की डिग्री लगती हैं।
- पीएसयू बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिकतम आयु 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा मे कुछ वर्ष की छुट दी जाती है।
4) PSU कैसे बने? (PSU kaise bane?)
पीएसयू बनने के लिए अलग-अलग रास्ते होते हैं। कई पीएसयू मे नेट NET तो कई मे गेट GATE एक्जाम के माध्यम से भर्ती होती है। कैंपस इंटरव्यू सिलेक्शन और सीधे सिलेक्शन भी होता है।
गेट एक्जाम
ज्यादातर पीएसयू मे Gate के स्कोर के आधार पर भर्ती होती है। इसमे उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है, और फिर जीडी और पीआई की बारी आती है। गेट का स्कोर तीन सालों के लिए वैध होता है। गेट मे क्वालीफाइंग मार्क लाने वाले कैंडिडेट को पीएसयू की वेबसाइट पर आवेदन करना होता है। PSU कुछ Gate स्कोर के आधार पर भर्ती करते हैं, जैसे कि, HPCL, BPCL, IOCL, NTPC, Power Grid, CONCOR, GAIL, DDA, BHEL, BEL, TCIL, NALCO, MECL, MECON, etc
गेट एक्जाम
गेट एक्जाम क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार इस तरह की भर्ती संगठनों की भर्ती प्रक्रिया मे हिस्सा ले सकते है।
1) इंटरव्यू सिलेक्शन प्रोसेस
2) सीधी चयन प्रक्रिया
1) इंटरव्यू सिलेक्शन प्रोसेस
कुछ पीएसयू कैपेसो मे जाती हैं। वहा से छात्रों की भर्ती करती हैं, छात्रों का टैलेंट और काबिलियत देखकर कैपेस इंटरव्यू के माध्यम से भी पीएसयू मे जॉब हासिल की जाती हैं।
2) सीधी चयन प्रक्रिया
कुछ पीएसयू मे प्रतियोगिता के आधार पर भर्ती होती है। इसलिए अगर आप गेट एक्जाम मे सही परफॉर्म नही कर पाते तो आप प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से भी पीएसयू मे नौकरी पा सकते हैं।
5) कुछ प्रमुख PSU
- ऑयल एंड नेचुरल गैस कंपोजेशन ( ONGC)
- स्टील ऑथोरिटि ऑफ इंडिया लिमिटेड ( SOIL)
- भारत हैवी एलेक्ट्रिकल लिमिटेड ( BHEL)
- गैस ऑथोरिटि ऑफ इंडिया लिमिटेड ( GOIL)
- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( IOCL)
- नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन ( NTPC)
- कोल इंडिया लिमिटेड ( CIL)
6) PSU का वेतन (psu salary)
PSU की नौकरी आप के जॉब करने पर आपकी सैलरी निर्भर होती है। ज्यादातर पीएसयू को 25000 रुपए से 80000 रुपए प्रतिमाह (psu salary per month) तक वेतन मिलता है।
7) निष्कर्ष
इस पोस्ट मे हमने (PSU kya hai) PSU कैसे बने? इस टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है। इसमे हमने आपको PSU का फुल फॉर्म, PSU क्या है, PSU बनने के लिए Qualification, PSU कैसे बने, कुछ प्रमुख PSU, PSU का वेतन इन सब विषयो पर विस्तार से बताया है।
उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी PSU बनना चाहते हैं, उन लोगों तक यह पोस्ट पहुँच सके और उनको मदद हो सके।
अपने PSU kya hai? तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट IG Kaise Bane? पड़े।
8) FAQs ( PSU कैसे बने?)
1) PSU का फूल फॉर्म क्या होता है?
PSU का फूल फॉर्म Public Sector Undertaking ( पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग) होता है।
2) PSU बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए?
ज्यादातर पीएसयू मे गेट क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती हैं। ज्यादातर पदों के लिए 60% अंको के साथ विज्ञान ( बीटेक, बीई, बीएससी) मे ग्रेजुएशन की डिग्री लगती हैं।
3) PSU बनने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा क्या चाहिए?
पीएसयू बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिकतम आयु 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा मे कुछ वर्ष की छुट दी जाती है।
4) पीएसयू की श्रेणियां कौन-कौन सी है?
पीएसयू की तीन श्रेणियां है- महारत्न, नवरत्न और मिनी रत्न।
यह भी पड़े : – Govt job ki taiyari kaise kare 2023
यह भी पड़े : – Anganwadi Karyakarta Kaise Bane
यह भी पड़े : – Police head constable kaise bane
यह भी पड़े : – Railway ticket collector kaise bane
यह भी पड़े : – 12th arts ke baad govt job list
Be First to Comment