आज का हमारा टॉपिक है, क्वालिटी एनालिस्ट प्रोफेशन (What is quality analyst | Quality Analyst kaise bane) आज के दौर में क्वालिटी एनालिस्ट की जॉब बहुत डिमांड मे है। क्वालिटी एनालिस्ट आज कंपनी और उपभक्ताओ के बीच एक कड़ी बन गए है। आज के समय में कंपनियो के बीच बढ़ते हुए कंपिटिशन के दौर मे ग्राहक भी पूरी तरह से जागरूक हो गए है। अब ग्राहक वस्तुओ की गुणवत्ता को ध्यान में रखकर ही नामी कंपनियो की कोई भी वस्तु खरीदना पसंद करते हैं। इस वजह से कंपनियो ने अपने उत्पादों का स्टैंडर्ड मेंटेन रखने के लिए क्वालिटी एनालिस्ट पर भरोसा करना शुरू किया है।
इस पोस्ट मे हम आपको क्वालिटी एनालिस्ट क्या होता है, क्वालिटी एनालिस्ट बनने के लिए योग्यता, जरूरी स्किल, करियर अपोर्चुनीटी और अन्य कई विषयों पर विस्तार से बताने वाले है। इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े, ताकि आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल सके।
इस पोस्ट मे (What is quality analyst | Quality Analyst kaise bane) निम्नलिखित विषयों पर बात करेंगे।
1) क्वालिटी एनालिस्ट प्रोफेशन क्या होता है? (Quality Analyst kaise bane)
2) क्वालिटी एनालिस्ट का वर्क प्रोफाईल
3) योग्यता
4) आवश्यक स्किल
5) करियर अपोर्चुनीटी
6) क्वालिटी एनालिस्ट एवं टेस्टर मे अंतर
7) इंस्टिट्यूट फॉर क्वालिटी एनालिस्ट कोर्स
8) सैलरी
9) निष्कर्ष
10) FAQs
आईये इन सब विषयों पर विस्तार से बात करते हैं।
1) क्वालिटी एनालिस्ट प्रोफेशन क्या होता है? (What is quality analyst)
आज के समय में जिस तरह से मार्केट ग्रा कर रहा है, वैसे ग्राहक जागरूक हो रहे है। ग्राहक वस्तुओ की गुणवत्ता को ध्यान में रखकर ही नामी कंपनियो की कोई भी वस्तु खरीदना पसंद करते हैं। क्वालिटी एनालिस्ट का काम वस्तुओ की क्वालिटी चेक करना होता है।
2) क्वालिटी एनालिस्ट का वर्क प्रोफाईल (quality analyst roles and responsibilities)
किसी भी कंपनी मे क्वालिटी एनालिस्ट का काम जिम्मेदारी भरा होता है। अगर कंपनी के उत्पाद मे थोड़ी सी भी गड़बड़ होती हैं तो, वह उस कंपनी की छवी को पूरी तरह से बिगाड़ सकती हैं। इसलिए बाजार की स्पर्धा में स्वयम की बनाए रखने के लिए कंपनियो को गुणवत्ता पर पूरा ध्यान देना होता है। क्वालिटी एनालिस्ट की नौकरी इन्ही जरूरतों को पुरा करने के लिए होती है।
प्रोफेशनल कंपनी के इन-हाउस लेबल पर क्वालिटी पोसिजर व स्टेंडर्ड को बनाए रखने के लिए प्लानिंग करते हैं और उस पर अमल कराते हैं , ताकि संबंधित उत्पाद या सेवा ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतर सके। ऐसे प्रोफेशनल ग्राहकों की जरूरतों को समझने के लिए मार्केट समय-समय पर सर्वे भी कराते रहते है। इन्हे कच्चे पदार्थ के स्टैंडर्ड पर भी ध्यान देना होता है। इसके अलावा कंपनी मे सुरक्षा रखने के लिए जिम्मेदारी भी इन्ही की होती है। समय-समय पर ऑपरेटिंग स्ताफ से मिलकर उत्पादन प्रक्रिया में गुणवत्ता को सुनिश्चित करने का काम इन्ही का होता है।
3) योग्यता (eligibility for quality analyst)
- क्वालिटी एनालिस्ट के तौर पर काम करने के लिए आपको सायंस स्ट्रीम से 12 वी कक्षा पास करनी होगी।
- उसके बाद आप फूड सायंस टेक्नोलॉजी, टैक्स टाईल टेक्नोलॉजी, बिजनेस स्तडीज, मैनेजमेंट, मटेरियल सायंस टेक्नोलॉजी, पॉलिमर सायंस टेक्नोलॉजी, प्रोसेस इंजीनीयरिंग, फिजिक्स, मैथ, या फिर प्रोडक्शन इंजीनीयरिंग में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट का कोर्स पूरा करना होगा।
- इसके अलावा सिर्फ पीजी और टेक्निकल पृष्ठभूमि वाले प्रोफेशनल्स भी इस पेशे मे आ सकते है।
- सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग फील्ड में काम करने के लिए कंप्यूटर सायंस मे ग्रेजुएशन जरूरी होता है।
4) आवश्यक स्किल
- क्वालिटी एनालिस्ट मे बनने के लिए आपमें आत्म विश्वास , बढ़िया टेक्निकल ऑर्गनाईजेशनल प्लॅनिंग, इंटर-पर्सनल कंयुनिकेशन , प्रॉब्लम सोल्विंग, और न्युमेरिकल स्किल होने चाहिए।
- क्वालिटी एनालिस्ट का काम जिम्मेदारी वाला होता है, इसमें ऑपरेटिंग स्ताफ और सप्लायर के साथ को ओर्डिनेशन तथा क्वालिटी असेसमेंट संबंधी ढेरों जवाबदारी निभानी होती हैं। लिहाजा एक संतुलन टीम के रूप में काम करने की क्षमता होनी चाहिए।
5) करियर अपोर्चुनीटी
जिस तरह से आज के समय में मार्केट ग्रा कर रहा है और ग्राहक जागरूक हो रहा है, उससे बिना क्वालिटी के कोई उत्पाद या सेवा न तो अपने प्रतिस्पर्धी टक्कर दे पाएगी और ना ही उपभोक्ताओं के दिलो-दिमाग मे अपनी छाप छोड़ पायेंगी। इसलिए हर कंपनी मे क्वालिटी एनालिस्ट की मांग होती है। हर कंपनी मे पदों के नाम अलग-अलग हो सकते है, लेकिन कंपनी और संस्थाओ मे वे क्वालिटी एनालिस्ट के रूप में ही सेवाएं देते है। वहा पर मैनफैक्चरिंग, इंजीनीयरिंग, ऑटोमोटिव, टैक्स टाईल, ईलेक्ट्रिकल गैजेट्स, फार्मा प्रोसेसिंग कंपनियो के अलावा सर्विस इंडस्ट्री, बैंक, शैक्षणिक संस्थानो तथा सरकारी विभागों में काफी मौके होते है। सेवा क्षेत्र में कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट भी बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है, यहा भी आपके लिए बेहतरीन अवसर हो सकते है।
6) क्वालिटी एनालिस्ट एवं टेस्टर मे अंतर
हमारे देश में आज भी क्वालिटी एनालिस्ट और क्वालिटी टेस्टर को एक ही माना जाता हैं। लेकिन उसमे बुनियादी फर्क है। क्वालिटी एनालिस्ट के काम का दायरा काफी बड़ा होता है। वे क्वालिटी कंट्रोल से जुड़े सभी सिस्टम पर निगरानी रखते हैं, और इसे मेंटेन रखने का प्रयास करते रहते हैं। वही कंपनियो मे टेस्टर का काम उत्पादों की टेस्टिंग से जुड़ा होता है। मसलन, किसी उत्पाद की इन डिविजुअल टेस्टिंग, टेस्ट के लिए सेटअप तैयार करना, टेस्ट के नतीजो का वेरिफिकेशन करना आदि होता है।
7) इंस्टिट्यूट फॉर क्वालिटी एनालिस्ट कोर्स
- श्रीराम इंस्टिट्यूट फॉर इंडस्ट्रीयल रिसर्च , दिल्ली
- अन्ना यूनिवर्सिटी , चेन्नई
- एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ क्वालिटी मैनेजमेंट, महाराष्ट्र
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टेडीज , बैंगलूर
- शहीद सुकदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टेडीज, दिल्ली
- चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनीयरिंग एंड टेक्नोलॉजी , चंडीगढ़
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी , तिरुचिरापल्ली
8) सैलरी (quality analyst salary)
क्वालिटी एनालिस्ट की सैलरी शुरुआत में 25000 से 40000 रुपए प्रतिमाह (quality analyst salary per month) तक होती हैं। सभी सेक्टर की तरह क्वालिटी एनालिस्ट की सैलरी भी अनुभव के साथ बढ़ती है। वही प्रोफेशनल क्वालिटी एनालिस्ट के पद से शुरुआत करके मैनेजर या डायरेक्टर पद तक आप पहुँच सकते हैं। इन पदों पर पहुँचने के साथ सैलरी भी लाखों मे पहुँच जाती हैं।
9) निष्कर्ष – Quality Analyst kaise bane?
इस पोस्ट मे हमने Quality Analyst kaise bane? इस टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है। इसमें हमने आपको इसमें हमने आपको क्वालिटी एनालिस्ट प्रोफेशन क्या होता है, क्वालिटी एनालिस्ट का वर्क प्रोफाईल, योग्यता, आवश्यक स्किल, करियर अपोर्चुनीटी, क्वालिटी एनालिस्ट एवं टेस्टर मे अंतर, इंस्टिट्यूट फॉर क्वालिटी एनालिस्ट कोर्स, सैलरी इन सब विषयों पर विस्तार से बताया है।
उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट (Quality Analyst kaise bane?) पसंद आई होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी क्वालिटी एनालिस्ट का काम करना चाहते हैं , उन तक यह पोस्ट पहुँच सके, और उनको मदद हो सके।
अपने Quality Analyst kaise bane? तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट Air Traffic Controller Kaise Bane? पड़े।
10) FAQs ( Quality Analyst kaise bane?)
1) क्वालिटी एनालिस्ट क्या होता है?
विभिन्न कंपनियो मे वस्तुओ की गुणवत्ता और क्वालिटी चेक करने को क्वालिटी एनालिस्ट कहते हैं।
2) क्वालिटी एनालिस्ट का काम क्या होता है?
विभिन्न कंपनियो मे वस्तुओ की गुणवत्ता और क्वालिटी चेक करने का काम क्वालिटी एनालिस्ट का होता है। प्रोफेशनल कंपनी के इन-हाउस लेबल पर क्वालिटी पोसिजर व स्टेंडर्ड को बनाए रखने के लिए प्लानिंग करते हैं और उस पर अमल कराते हैं , ताकि संबंधित उत्पाद या सेवा ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतर सके। ऐसे प्रोफेशनल ग्राहकों की जरूरतों को समझने के लिए मार्केट समय-समय पर सर्वे भी कराते रहते है। इन्हे कच्चे पदार्थ के स्टैंडर्ड पर भी ध्यान देना होता है। इसके अलावा कंपनी मे सुरक्षा रखने के लिए जिम्मेदारी भी इन्ही की होती है। समय-समय पर ऑपरेटिंग स्ताफ से मिलकर उत्पादन प्रक्रिया में गुणवत्ता को सुनिश्चित करने का काम इन्ही का होता है।
3) क्वालिटी एनालिस्ट की सैलरी कितनी होती हैं?
क्वालिटी एनालिस्ट की सैलरी शुरुआत में 25000 से 40000 रुपए प्रतिमाह तक होती हैं। सभी सेक्टर की तरह क्वालिटी एनालिस्ट की सैलरी भी अनुभव के साथ बढ़ती है। वही प्रोफेशनल क्वालिटी एनालिस्ट के पद से शुरुआत करके मैनेजर या डायरेक्टर पद तक आप पहुँच सकते हैं। इन पदों पर पहुँचने के साथ सैलरी भी लाखों मे पहुँच जाती हैं।
4) क्वालिटी एनालिस्ट बनने के लिए आवश्यक स्किल
* क्वालिटी एनालिस्ट मे बनने के लिए आपमें आत्म विश्वास , बढ़िया टेक्निकल ऑर्गनाईजेशनल प्लॅनिंग, इंटर-पर्सनल कंयुनिकेशन , प्रॉब्लम सोल्विंग, और न्युमेरिकल स्किल होने चाहिए।
* क्वालिटी एनालिस्ट का काम जिम्मेदारी वाला होता है, इसमें ऑपरेटिंग स्ताफ और सप्लायर के साथ को ओर्डिनेशन तथा क्वालिटी असेसमेंट संबंधी ढेरों जवाबदारी निभानी होती हैं। लिहाजा एक संतुलन टीम के रूप में काम करने की क्षमता होनी चाहिए।
5) क्वालिटी एनालिस्ट बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए?
* क्वालिटी एनालिस्ट के तौर पर काम करने के लिए आपको सायंस स्ट्रीम से 12 वी कक्षा पास करनी होगी।
* उसके बाद आप फूड सायंस टेक्नोलॉजी, टैक्स टाईल टेक्नोलॉजी, बिजनेस स्तडीज, मैनेजमेंट, मटेरियल सायंस टेक्नोलॉजी, पॉलिमर सायंस टेक्नोलॉजी, प्रोसेस इंजीनीयरिंग, फिजिक्स, मैथ, या फिर प्रोडक्शन इंजीनीयरिंग में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट का कोर्स पूरा करना होगा।
* इसके अलावा सिर्फ पीजी और टेक्निकल पृष्ठभूमि वाले प्रोफेशनल्स भी इस पेशे मे आ सकते है।
* सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग फील्ड में काम करने के लिए कंप्यूटर सायंस मे ग्रेजुएशन जरूरी होता है।
यह भी पड़े : – Govt job ki taiyari kaise kare 2023
यह भी पड़े : – JE Kaise Bane?
यह भी पड़े : – Police head constable kaise bane
यह भी पड़े : – Railway ticket collector kaise bane
यह भी पड़े : – 12th arts ke baad govt job list
Be First to Comment