एयरोनॉटिकल इंजीनियर कैसे बनें? | Aeronautical Engineer Kaise Bane? – जानिए कार्य, योग्यता, कोर्सेस और सैलरी

आज का हमारा टॉपिक है, Aeronautical Engineer Kaise Bane? आज के समय में हर फील्ड में हमे इंजीनियर की जरूरत होती हैं। जैसे कि बिल्डिंग बनाने के लिए सिविक इंजीनियर चाहिए, गाडियो को बनाने और ठीक करने के लिए मैकेनिकल इंजीनियर चाहिए वैसे ही हवाई जहाज के किसी भी पार्ट में आई कमी को ऐयरोनॉटिकल इंजीनियर ठीक करता है।

इस पोस्ट मे हम आपको ऐयरोनॉटिकल इंजीनियर कैसे बने, ऐयरोनॉटिकल इंजीनियर बनने के लिए योग्यता, ऐयरोनॉटिकल इंजीनियर की सैलरी और अन्य कई विषयों पर हम विस्तार से बताने वाले है। इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े, ताकि आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल सके।

इस पोस्ट मे ( Aeronautical Engineer Kaise Bane?) निम्नलिखित विषयों पर बात करेंगे।

1) ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग क्या होता है?
2) ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग के फायदे
3) ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग के लिए आवश्यक स्किल
4)  ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयर के कार्य
5)  ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयर कैसे बने? (how to become aeronautical engineer after 12)
6) ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग सिलेबस
7) ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग के लिए कोर्सेस
8) भारत में ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग के लिए टॉप यूनिवर्सिटी
9) ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयर बनने के लिए योग्यता (eligibility for aeronautical engineering)
10) आवेदन प्रक्रिया
11) आवश्यक दस्तावेज
12) प्रवेश परीक्षाएं
13) करियर स्कोप
14) टॉप रिक्रूटर्स
15) सैलरी
16) निष्कर्ष
17) FAQs

आईये इन सब विषयों पर विस्तार से बात करते हैं।

1) ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग क्या होता है?

ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग, इंजीनीयरिंग मे ऐसी फील्ड है, जिसमे एयरक्राफ्ट को ओपरेट करना , उसकी डिझाईंन और डेवलोपमेंट शामिल हैं। यह कोर्स नए प्रोफेशनल को कमर्शियल या मिलिट्री एयरक्राफ्ट, मिसाईल और स्पेसक्राफ्ट के कंस्ट्रक्शन, डिझाईंन, टेस्टिंग और एणालिसिस मे ट्रेनिंग देता है। इसके अलावा ऐयरोनॉटिकल  इंजीनीयरिंग मे कमर्शियल एवियेशन, डिफ़ेंस सिस्टम और स्पेस एक्सप्लोरेशन मे रिसर्च करना भी शामिल है।

2) ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग के फायदे

ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग सिर्फ विमानों को डिझाईंन करने, उनका रखरखरखाव के तकनीकी विषयों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वर्तमान मे एवियेशन लॉ और रेगुलेशन, सप्लाई चैन, ह्युमन रिसर्च मैनेजमेंट, बिहेवियर सायकोलॉजी जैसे क्षेत्रों से भी जुड़ा है। यह व्यक्तियों को इंडस्ट्री मे बढ़ते रोजगार मे काम करके अनुभव प्राप्त करने का अवसर देता है।

3) ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग के लिए आवश्यक स्किल

ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग के पास कुछ आवश्यक स्किल होने चाहिए। जैसे कि-

  • त्वरित निर्णय लेना
  • जटिल अन्वेशन
  • विशेषज्ञ गणितीय योग्यता
  • समस्या को सुलझाना
  • समय प्रबंधन
  • टीम वर्क
  • सहयोग
  • नेतृत्व
  • एकाधिक भाषा ( पसंदीदा)
  • मौखिक और लिखित संचार कौशल्य
  • कंप्यूटर टूल्स

4)  ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयर के कार्य (work of aeronautical engineer)

ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग, एयरक्राफ्ट के साथ काम करते हैं। ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग का मुख्य काम होता है, एयरक्राफ्ट और प्रोफेशनल सिस्टम को डिझाईंन करना और एयरक्राफ्ट व कंस्ट्रक्शन मटेरियल के एयरोडाइनेमिक प्रदर्शन की पढाई करना । वह धरती के वतावरण के अंदर फ्लाईट की थ्योरी, टेक्नोलॉजी का काम करते हैं।

5)  ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयर कैसे बने? (how to become aeronautical engineer after 12)

  • ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयर बनने के लिए सबसे पहले आपको 12 वी के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ऐयरोनॉटिकल या एयरोस्पेस इंजीनियरिंग मे चार साल की डिग्री प्राप्त करनी होगी। इन डिग्रीओ मे गणित , फिजिक्स और विज्ञान के कोर्सेस शामिल होते हैं। आप प्राक्टिकल मे भी हिस्सा ले, जो वायुगतिकीय सिद्धांतों का प्रशिक्षण करते हैं और इंजीनियरीग के यांत्रिक पक्ष को समझने के लिए आवश्यक तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान करते हैं।
  • *ग्रेजुएशन के बाद आपको इंजीनियर बनने के लिए फंडामेंटल इंजीनियरिंग परीक्षा देनी होगी, और पास करनी होगी। FE आपको तब तक एक इंजीनियर के रूप में काम करने की अनुमति देता है, जब तक की आप पे लेने के लिए पर्याप्त अनुभव अर्जित नही कर लेते।
  • PE के लिए क्वालीफिकेशन करने के लिए , आपको इंजीनियरिंग सेटिंग मे अनुभव की आवश्यक होगी। आप एक नियुक्ता खोजे, जो आपको प्रशिक्षित करने और निर्देश देने के लिए तैयार है, जब तक की आप पूरी तरह से लाईसेंस प्राप्त नही कर लेते।
  • क्षेत्र में कम से कम चार वर्षों तक काम करने के बाद , आप एक लाईसेंस प्राप्त इंजीनियर बनने के लिए प्रोफेशनल इंजीनियरिंग परीक्षा दे सकते हैं।

6) ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग सिलेबस (aeronautical engineering syllabus)

ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग मे निम्नलिखित विषय पढाये जाते है।

सेमिस्टर – l
गणित l, कम्युनिकेटिव इंग्लिश, फिजिक्स ला, केमिस्ट्री, सिविल इंजीनियरिंग बेसिक, बैसिक्स ऑफ मैकेनिक्स, प्राक्टिकल लैब

सेमिस्टर- ll
बेसिक्स ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग , मटीरियल सायंस, फिजिक्स 2, थर्मोडायनामिक्स, एनवोर्रोंमेंटल इंजीनियरिंग, प्राक्टिकल लैब

सेमिस्टर-lll
गणित 3 , ऐयरक्राफ्ट परफॉर्मैंसे, ऐयरक्राफ्ट स्ट्रक्चर, बॉडी डिझाईंन 1 , प्रिंसिपल ऑफ एयरोडाइनेमिक , बिम्स एंड ट्रस, प्राक्टिकल लैब

सेमिस्टर- lV
प्रोपलशंन सिस्टम, फंडामेंटल ऑफ गैस टरबायिन इंजन , एयरक्राफ्ट स्ट्रक्चर 2 , बॉडी डिझाईंन 2 , ड्राफ्ट तकनीक, टर्निंग परफॉर्मांस स्टडी , प्राक्टिकल लैब

सेमिस्टर – V
एक्सपेरिमेंटल स्ट्रेस एणालिसिस, एयरक्राफ्ट स्टेबिलिटी एंड कंट्रोल, कंट्रोल ऑफ एयरक्राफ्ट, मेंटेनेंस ऑफ एयरक्राफ्ट, मिसाईल प्रोपल्शन, एडवांस प्रोपल्शन तकनीक, ईंलेक्टिंव 1, प्राक्टिकल लैब

सेमिस्टर – Vl
प्रोफेशनल येथिकस, प्रिंसिपल ऑफ एनवायरमेंटल सायंस और इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट सायंस, मेंटेनेंस ऑफ एयरक्राफ्ट 2, टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट, प्राक्टिकल लैब, ईंलेक्टिंव 2

सेमिस्टर -Vll
येमार्जेंसी ओपरेशंस, सेफ्टी ऑफ ओपरेशंस, ईंलेक्टिंव 3, ग्लोबल एवियेशन सेक्टर, प्रोजेक्ट, प्राक्टिकल लैब

सेमिस्टर – Vlll
एयर ट्रैफिक कंट्रोल, GPS टेक्नोलॉजी, ईंलेक्टिंव 4, पर्सनल मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट, प्राक्टिकल लैब

7) ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग के लिए कोर्सेस

ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग मे अंदरग्रेजुएट और डिप्लोमा लेवल पर कई कोर्सेस है, जैसे कि-

  • BTech in Avionics
  • BSc in Aeronautics
  • BEng Aerospace Engineering
  • Bachelors in Aeronautical Engineering
  • BE/BTech in Aeronautical Engineering
  • BE in Aircraft Engineering
  • Diploma in Aeronautical Engineering
  • MEng in Aeronautical Management
  • Master’s in Aeronautical and Aerospace Engineering
  • Master’s in Aerospace Engineering
  • MTech in Space Engineering and Rocketry
  • PhD in Aeronautical and Automobile Engineering

8) भारत में ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग के लिए टॉप यूनिवर्सिटी

भारत में ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग की पढाई कराने वाले टॉप कोलेजस की लिस्ट नीचे दी है।

  • PEC यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, चंडीगढ़
  • SRM यूनिवर्सिटी, चेन्नई
  • जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजीकल विश्वविद्यापीठ, काकीनाडा
  • NIT, नई दिल्ली
  • IIT, खड़गपुर
  • सत्यबामा विश्वविद्यालय, चेन्नई

9) ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयर बनने के लिए योग्यता (eligibility for aeronautical engineering)

ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयर मे अगर आप अपना करियर बनाना चाहते है तो, सबसे पहले आपको 12 वी PCM सब्जेक्ट के साथ कम से कम 50% अंको से उत्तीर्ण करना होगा।

  • उसके बाद आप बीटेक इन ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग , डिप्लोमा इन ऐयरक्राफ्ट मेंटिनेंस इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग जैसे कोर्स आप इस फील्ड में करियर बना सकते हैं।
  • उसके बाद आप मास्टर डिग्री कर सकते हैं।
  • मास्टर डिग्री करने के बाद आप चाहो तो PHD कर सकते हैं।
  • पी एच डी करने के लिए UGC NET , TIFR, GRF-GATE या राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी।
  • भारत में ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग की पढाई करने के लिए आपको JEE Mains, JEE Advanced जैसे प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी।
  • एक अच्छे IELTS/TOEFL एक अंग्रेजी कुशलता के रूप में होना आवश्यक है।

10) आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करे।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासपोर्ट प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाईट मे साईन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करे।
  • अब शैक्षणिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरे।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म सबमीट करे और आवश्यक भुगतान भरे।
  • यदि एडमिशन प्रवेश प्रक्रिया पर आधारित हैं, तो पहले प्रवेश प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करे, और फिर रिजल्ट के बाद काउंसिल की प्रतिक्षा करे। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जायेगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

11) आवश्यक दस्तावेज- Aeronautical Engineer Kaise Bane?

  • आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रीप्ट
  • स्केन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • IELTS या TOEFL आवश्यक टेस्ट स्कोर
  • प्रोफेशनल एकेडमिक LORs
  • SOP
  • निबंध ( आवश्यक होने पर)
  • पोर्टफोलियो ( आवश्यक होने पर)
  • अपडेट किया गया सीवी/ रेजुम्य
  • एक पासपोर्ट और छात्र विजा
  • बैंक विवरण

12) प्रवेश परीक्षाएं

  • JEE Mains
  • AICET
  • MERI Entrance Exam

13) करियर स्कोप

ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग करने के बाद आपके पास नीचे दिए हुए करियर स्कोप रहते हैं।

  • रिसर्च असिस्टेंट
  • लेक्चरर/ प्रोफेसर
  • एयरोस्पेस मेडिसिन एक्सपर्ट
  • एयरक्रेश एन्वेस्टीगेशन एक्सपर्ट
  • एयरक्राफ्ट मैंटेनस इंजीनियर
  • टेक्निकल अफसर
  • QA इंजीनीयर
  • एयरक्राफ्ट डिझाईंन
  • एयरवर्दिनेस इंजीनीयर
  • एयरोडाइनामिस्ट
  • स्ट्रेस एनालिस्ट

14) टॉप रिक्रूटर्स

  • ISRO
  • DRDO
  • Boeing
  • Lockheed Martin
  • Airbus
  • General Dynamics
  • Northrop Grumman
  • SpaceX
  • Blue Origin
  • Reaction engines
  • Flight Clubs
  • TATA Advanced System
  • Mahindra Aerospace
  • Taneja Aerospace
  • Indian Air Force
  • Aeronautical Development Establishment
  • Brahmos Aerospace
  • Hindustan Aeronautical LTD (HAL)
  • National Aeronautical Lab ( NAL)
  • Hindustan Aeronautics
  • Government off India , Department of Space ,  Indian Space Research Organization

15) सैलरी (aeronautical engineer salary)

ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयर को 29,530 से 30,850 प्रतिमाह वेतन मिलता है। अनुभव के साथ उनकी पोस्ट और सैलरी दोनों मे increement होती हैं।

16) निष्कर्ष – Aeronautical Engineer Kaise Bane?

इस पोस्ट मे हमने Aeronautical Engineer Kaise Bane?  इस टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है। इसमें हमने आपको ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग क्या होता है, ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग के फायदे, ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग के लिए आवश्यक स्किल, ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयर के कार्य, ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयर कैसे बने, ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग सिलेबस, ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग के लिए कोर्सेस, भारत में ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग के लिए टॉप यूनिवर्सिटी, ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयर बनने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, प्रवेश परीक्षाएं, करियर स्कोप, टॉप रिक्रूटर्स, सैलरी इन सब विषयों पर विस्तार से बताया है।

उम्मीद है कि, आपको हमारी पोस्ट (Aeronautical Engineer Kaise Bane?) पसंद आई होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, तक जो अभ्यर्थी ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयर बनना चाहते है, उन लोगों तक यह पोस्ट (Aeronautical Engineer Kaise Bane?) पहुँच सके और उनको मदद हो सके।

अपने Aeronautical Engineer Kaise Bane? तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट Air Traffic Controller Kaise Bane? पड़े।

17) FAQs ( Aeronautical Engineer Kaise Bane?)

1) ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयर क्या होता है?
ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग, इंजीनीयरिंग मे ऐसी फील्ड है, जिसमे एयरक्राफ्ट को ओपरेट करना , उसकी डिझाईंन और डेवलोपमेंट शामिल हैं।

2) क्या बिना JEE के ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग मे एडमिशन मिलता है?
जी हा! आप बिना JEE  के भी ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग मे एडमिशन ले सकते है।

3) ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग कौन सी प्रवेश परीक्षा आवश्यक है?
ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयरिंग के लिए AME CET यह परीक्षा देनी होती है।

4) ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयर की सैलरी कितनी होती हैं?
ऐयरोनॉटिकल इंजीनीयर को 29,530 से 30,850 प्रतिमाह वेतन मिलता है। अनुभव के साथ उनकी पोस्ट और सैलरी दोनों मे increment होती हैं।

यह भी पड़े : – Govt job ki taiyari kaise kare 2023

यह भी पड़े : – JE Kaise Bane?

यह भी पड़े : – Police head constable kaise bane

यह भी पड़े : – Railway ticket collector kaise bane

यह भी पड़े : – 12th arts ke baad govt job list

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *