Career as Financial Advisor | फ़ाईनेंशियल एडवाईजर कैसे बने?

आज का हमारा टॉपिक है, Career as Financial Advisor : फ़ाईनेंशियल एडवाईजर कैसे बने? (Financial Advisor kaise bane?) आपको अगर वित्तीय लेन-देन की अच्छी समझ है, और टैक्स बिजिनेस से जुड़े कामो मे रुची है, और अगर आपको एक बेहतर करियर की तलाश है, तो आप फ़ाईनेंशियल एडवाईजर के रूप में अपना अच्छा करियर बना सकते हैं। यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प रहेगा।

इस पोस्ट मे हम फ़ाईनेंशियल एडवाईजर कैसे बने, इसके लिए योगया क्या चाहिए, फ़ाईनेंशियल एडवाईजर के काम, इनकी सैलरी और अन्य कई विषयों पर विस्तार से बताने वाले है। इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े, ताकि आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल सके।

इस पोस्ट मे ( Career as Financial Advisor ) निम्नलिखित विषयों पर बात करेंगे।

1) फ़ाईनेंशियल एडवाईजर के काम (financial advisor job description)
2) फ़ाईनेंशियल एडवाईजर की डिमांड
3) फ़ाईनेंशियल एडवाईजर बनने के लिए योग्यता (qualifications for financial advisor)
4) फ़ाईनेंशियल एडवाईजर मे स्कोप
5) टॉप यूनिवर्सिटी ऑफ फ़ाईनेंशियल एडवाईजर
6) फ़ाईनेंशियल एडवाईजर की सैलरी (financial advisor salary)
7) निष्कर्ष
8) FAQs

आईये इन सब विषयों पर विस्तार से बात करते हैं।

1) फ़ाईनेंशियल एडवाईजर के काम (financial advisor job description)

  • एक फ़ाईनेंशियल एडवाईजर का काम होता है कि, वो अपने कक्लाईंट की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए उसे जरूरी सलाह दे।
  • अपने क्लाईंट को निवेश, बीमा , बचत योजनाओ और कर्ज आदि के बारे में सही इंफोर्मशम दे। जो उसके हित से जुड़ा हो।
  • फ़ाईनेंशियल एडवाईजर को फ़ाईनन्स मार्केट की अच्छी समझ होनी चाहिए, स्टेटस को सही तरीके से मैनेज करना आना चाहिए, ताकि वह अपने क्लाईंट को पूरी जानकारी और फ़ाईनेंशियल एडवाईज दे सके।

2) फ़ाईनेंशियल एडवाईजर की डिमांड

आज के समय में फ़ाईनेंशियल एडवाईजर या प्लेनर की सबसे ज्यादा जरूरत मध्यम और छोटे स्तर की कंपनियो मे होती हैं। जहा इनकी मदद से बड़ी-बड़ी कंपनिया वित्तीय फैसले लेती हैं। फ़ाईनेंशियल एडवाईजर के अलावा फ़ाईनेंशियल एणालिस्ट, क्वालिटी रिसर्च एणालिस्ट, क्रेडिट  एणालिस्ट, कमर्शियल रियल एस्टेट , पोर्टफोलिया मैनेजर , स्टॉक ब्रोकर की भी काफी मांग होती हैं।

3) फ़ाईनेंशियल एडवाईजर बनने के लिए योग्यता (qualifications for financial advisor)

  • फ़ाईनेंशियल एडवाईजर बनने के लिए सबसे पहले आपको 12 वी कक्षा कॉमर्स स्ट्रीम से उत्तीर्ण करनी होगी।
  • 12 वी के बाद कैट की परीक्षा देनी होगी।
  • 12 वी के बाद ग्रेजुएशन होना भी जरूरी है।
  • ग्रेजुएशन के बाद एमबीए इन फाइनेंस, एमएस इन फाइनेंस, मास्टर डिग्री इन फ़ाईनेंशियल इंजीनीयरिंग, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फ़ाईनेंस , मास्टर इन कमोडिटी एक्सचेन्ज आदि जैसे कोर्सेस मे एडमिशन ले सकते हैं।

4) फ़ाईनेंशियल एडवाईजर मे स्कोप

फ़ाईनेंशियल मे ज्यादातर B. Com के छात्र आना पसंद करते हैं। इसमें नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार कम से कम इकॉनॉमिक्स मे ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। जिन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेन्सि और कास्ट एंड वर्क एकाउंटेन्सि किया है, ऐसे युवा आगे फ़ाईनन्स मे एमबीए करने की ओर कदम बढ़ाना पसंद करते हैं। इस क्षेत्र में करियर बनाने की चाहत रखने वाले युवा अक्सर फ़ाईनेंशियल मैनेजमेंट मे मास्टर , इकॉनॉमिक्स या कॉमर्स मे पीजी करने के बाद ही कदम रखते हैं।

5) टॉप यूनिवर्सिटी ऑफ फ़ाईनेंशियल एडवाईजर

  • डिपार्टमेंट ऑफ फ़ाईनेंशियल स्टडीज ( डीयू), नई दिल्ली
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फ़ाईनेंशियल प्लॅनिंग, नई दिल्ली
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी , वराणसी
  • पटना यूनिवर्सिटी, पटना बिहार
  • जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर- झारखंड
  • नरसी मौजी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई महाराष्ट्र

6) फ़ाईनेंशियल एडवाईजर की सैलरी (financial advisor salary)

फ़ाईनेंशियल एडवाईजर को शुरुआत में 20 से 25 हजार रुपए प्रतिमाह तक सैलरी मिलती हैं, वही जिनको 5 – 6 साल का अनुभव होता है, उनको 50 से 60 हजार रुपए प्रतिमाह तक वेतन मिलता है। आज कई ऐसे पेशेवर लोग हैं, जो डेढ़ लाख रुपए प्रतिमाह तक कमा रहे है।

7) निष्कर्ष – financial advisor kaise bane

आज के इस पोस्ट मे हमने Career as Financial Advisor फ़ाईनेंशियल एडवाईजर कैसे बने? इस टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है। इसमें हमने आपको फ़ाईनेंशियल एडवाईजर के काम, फ़ाईनेंशियल एडवाईजर की डिमांड, फ़ाईनेंशियल एडवाईजर बनने के लिए योग्यता, फ़ाईनेंशियल एडवाईजर मे स्कोप, टॉप यूनिवर्सिटी ऑफ फ़ाईनेंशियल एडवाईजर, फ़ाईनेंशियल एडवाईजर की सैलरी इन सब विषयों पर विस्तार से बताया है।

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी फ़ाईनेंशियल एडवाईजर बनना चाहते हैं, उन लोगों तक यह पोस्ट पहुँच सके, और उनको मदद हो सके।

अपने Career as Financial Advisor? तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट Air Traffic Controller Kaise Bane? पड़े।

8) FAQs ( Career as Financial Advisor )

1) फ़ाईनेंशियल एडवाईजर बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए?

  • फ़ाईनेंशियल एडवाईजर बनने के लिए सबसे पहले आपको 12 वी कक्षा कॉमर्स स्ट्रीम से उत्तीर्ण करनी होगी।
  • 12 वी के बाद कैट की परीक्षा देनी होगी।
  • 12 वी के बाद ग्रेजुएशन होना भी जरूरी है।
  • ग्रेजुएशन के बाद एमबीए इन फाइनेंस, एमएस इन फाइनेंस, मास्टर डिग्री इन फ़ाईनेंशियल इंजीनीयरिंग, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फ़ाईनेंस , मास्टर इन कमोडिटी एक्सचेन्ज आदि जैसे कोर्सेस मे एडमिशन ले सकते हैं।

2) फ़ाईनेंशियल एडवाईजर की सैलरी कितनी होती हैं?

फ़ाईनेंशियल एडवाईजर को शुरुआत में 20 से 25 हजार रुपए प्रतिमाह तक सैलरी मिलती हैं, वही जिनको 5 – 6 साल का अनुभव होता है, उनको 50 से 60 हजार रुपए प्रतिमाह तक वेतन मिलता है।

3) फ़ाईनेंशियल एडवाईजर टॉप यूनिवर्सिटीज

  • डिपार्टमेंट ऑफ फ़ाईनेंशियल स्टडीज ( डीयू), नई दिल्ली
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फ़ाईनेंशियल प्लॅनिंग, नई दिल्ली
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी , वराणसी
  • पटना यूनिवर्सिटी, पटना बिहार
  • जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर- झारखंड
  • नरसी मौजी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई महाराष्ट्र

यह भी पड़े : – Govt job ki taiyari kaise kare 2023

यह भी पड़े : – JE Kaise Bane?

यह भी पड़े : – Police head constable kaise bane

यह भी पड़े : – Railway ticket collector kaise bane

यह भी पड़े : – 12th arts ke baad govt job list

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *