CMA कोर्स कैसे करे?। CMA course details । जानिए CMA full form,जॉब प्रोफाइल और सैलरी

नमस्कार दोस्तो! आज का हमारा टॉपिक है, CMA कोर्स कैसे करे? ( CMA course details) CMA भारत के इंस्टिट्यूट्स ऑफ काॅस्ट अकाउंटेंट्स द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक प्रोफेशनल कोर्स है, जिसे भारत में काॅस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया है। इसकी मेन ब्रांच कोलकाता में स्थित है। इस ब्लाॅग मे हम CMA कोर्स कैसे करे? इस टॉपिक पर विविस्तृत रूप से जानेंगे।

आईये इन सब विषयों पर विस्तार से बात करते हैं

1) CMA कोर्स क्या है? CMA की फुल फाॅर्म क्या है? (cma full form)

CMA का फुल फॉर्म सर्टिफाइड मैनेजमेंट एकाउंटिंग (Certified Management Accounting) होता है।
CMA या कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग एक सर्टिफिकेट कोर्स है। CMA कोर्स चार पिलर्स पर बनाया गया है: मैनेजमेंट, रेगुलेटरी फ्रेमवर्क, स्ट्रैटजी और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग। कोई भी कैंंडिडेट को नीचे सूचीबद्ध तीन स्तरों में से एक में सीएमए परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद फंडामेंटल्स, इंटरमीडिएट और कंप्लीशन में शामिल हो सकता है।

2) CMA कोर्स क्यों करना चाहिए?

  • सीएमए डिग्री वाले उम्मीदवारों को अच्छा वेतन मिलता है।
  • CMA उम्मीदवार मैनेजमेंट और फाइनेंस के क्षेत्र में एक्सपर्ट होते हैं। यह विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त योग्यताओं में से एक है जो कॉर्पोरेट जगत तक पहुंच की अनुमति देती है।
  • CMA पूरा करने के बाद कई नौकरियां उपलब्ध हैं। उम्मीदवार या तो नौकरी शुरू कर सकते हैं और कई मान्यता प्राप्त कंपनियों के लिए शीर्ष पदों पर काम कर सकते हैं।

3) CMA कोर्स की अवधि क्या है? (cma course details)

CMA कोर्स को 3 से 4 वर्ष के बीच किया जा सकता है।

  • CMA फाउंडेशन 8 माह
  • CMA इंटरमीडिएट 10 माह
  • CMA फाइनल 18 माह

4) CMA कोर्स करने के लिए फीस (cma course fees)

CMA कोर्स की फीस फाउंडेशन, इंटर व फाइनल लेवल पर अलग-अलग चरणों में होती है।

  • CMA फाउंडेशन 4,000
  • CMA इंटरमीडिएट 15 से 20,000
  • CMA फाइनल 18,000

5) CMA कोर्स के लिए भारत के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज

  • इंस्टिट्यूट ऑफ काॅस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई)
  • जीवकरण इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
  • आईसीएटी-इमेज कॉलेज ऑफ आर्ट्स एनिमेशन एंड टेक्नोलॉजी
  • जीसीईसी जयपुर
  • एसएमजेसी-श्री मेधा जूनियर कॉलेज
  • जेटविंग्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस
  • जीईएमएस-गुरुकुल एजुकेशन एंड मैनेजमेंट स्टडीज।

6) CMA कोर्स करने के लिए योग्यता (cma course qualification)

  • 10वीं कक्षा के बाद सीएमए फाउंडेशन मैं रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
  • सीएमए फाउंडेशन की परीक्षा में बैठने के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है।
  • सीएमए फाउंडेशन कोर्स पास करने वाले स्टूडेंट सीएमए इंटरमीडिएट में प्रवेश ले सकते हैं।
  • किसी भी फील्ड में ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करने वाले स्टूडेंट्स सीधे सीएमए इंटरमीडिएट में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
  • सीएमए फाइनल एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स का सीएमए इंटरमीडिएट पास करना आवश्यक है। इसके अलावा 15 महीनों की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी पूरी करनी आवश्यक है।

7) भारतीय यूनिवर्सिटीज या काॅलेजों में आवेदन प्रक्रिया

  • अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

8) CMA कोर्स करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं

CMA कोर्स करने के लिए कुछ काॅलेज और यूनिवर्सिटीज मेरिट के आधार पर और कुछ एंट्रेस एग्जाम के आधार पर एडमिशन देते हैं। नीचे कुछ एंट्रेस एग्जाम के बारे में बताया गया है-

  • CMA Foundation exam
  • Common Admission Test (CAT)

9) CMA कोर्स के बाद करियर स्कोप

CMA कोर्स करने के बाद भारत में नौकरी के बहुत अवसर उपलब्ध हैं। आप प्राइवेट व सरकारी जॉब कर सकते हैं। नीचे कुछ टाॅप रिक्रूटर्स की लिस्ट दी गई है-

  • Deloitte
  • National Handicapped Finance and   Development Corporation
  • PWC
  • KPMG
  • Hindustan Salt Limited
  • Godfrey Phillips India Limited
  • BDO International
  • Grand Thornton International.

10) CMA कोर्स के बाद सैलरी (cma salary in india)

सीएमए कोर्स करने के बाद काफी अच्छी पोस्ट पर जाॅब्स मिल जाती है। सीएमए कोर्स करने के बाद सालाना INR 6 से 12 लाख तक आसानी से मिल जाते हैं।

11) निष्कर्ष

इस पोस्ट मे हमने CMA course details इस टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है। इसमें हमने आपको  CMA का फूल फॉर्म CMA बनने के लिए आवश्यक योग्यता, सैलरी और अन्य CMA कोर्स से जुड़ी जानकारी दी है।

उम्मीद है कि, आपको यह पोस्ट पसंद आई होंगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी CMA कोर्स करना चाहते हैं, उन लोगों तक यह जानकारी पहुँच सके, और उनको मदद हो सके।

अपने CMA course details तो जान लिया है। इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट बीएमएलटी (BMLT) कैसे करे? पड़े।

12) FAQs ( CMA कोर्स कैसे करे?)

1) CMA का फुल फाॅर्म क्या है? (cma full form)

सीएमए का फुल फाॅर्म काॅस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (cost and management accountant) होता है।

2) CMA कोर्स की फीस कितनी होती हैं? (cma course fees)

CMA कोर्स की फीस फाउंडेशन, इंटर व फाइनल लेवल पर अलग-अलग चरणों में होती है।

3) सीएमए परीक्षा कैसे आयोजित की जाती है?

CMA एग्जाम ऑफ़लाइन मोड में आयोजित किया जाता है। प्रत्येक एग्जाम 3 घंटे का होता है। परीक्षा में सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव दोनों प्रकार के प्रश्न होते हैं।

4) भारत में सीएमए कोर्स कितने वर्ष का होता है?

भारत में सीएमए कोर्स 3 से 4 साल में पूरा हो जाता है।


यह भी पड़े : – DMLT course details in hindi

यह भी पड़े : – Sarkari doctor kaise bane?

यह भी पड़े : – Neurosurgeon kaise bane?

यह भी पड़े : – Dermatologist kaise bane?

यह भी पड़े : – BDS kya hota hai?

यह भी पड़े : – पशु चिकित्सक कैसे बने?

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *