नमस्कार दोस्तो! आज का हमारा टॉपिक है, टॉक्सिकोलॉजिस्ट कैसे बने? (Toxicologist kaise bane?) टॉक्सिकोलॉजी एक साइंटिफिक डिसिप्लिन है, जो बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी और मेडिसिन से जुड़ा हुआ है, जिसमें लिविंग ऑर्गनिज़मस पर केमिकल से होने वाले हानिकारक प्रभावों की पढ़ाई की जाती है। टॉक्सिकोलॉजी, मेडिकल साइंस की ही एक ब्रांच हैं, जो टॉक्सिक पदार्थों पर उनकी प्रॉपर्टीज और प्रभाव के बारे में भी रिसर्च करते हैं।
अगर आप भी टॉक्सिकोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। इस पोस्ट के अंत में आपको आपके सभी सवालों के जवाब प्राप्त होंगे।
इस पोस्ट मे ( Toxicologist kaise bane?) निम्नलिखित विषयों पर बात करेंगे।
आईये इन सब विषयों पर विस्तार से बात करते हैं।
1) टॉक्सिकोलॉजिस्ट किसे कहते हैं?
टॉक्सिकोलॉजिस्ट, एनालिटिकल और साइंटिफिक टेक्निक्स के द्वारा टॉक्सिक पदार्थों के हानिकारक प्रभावों को समझने की कोशिश करता है। टॉक्सिकोलॉजिस्ट यह जानने की कोशिश करते है कि टॉक्सिक केमिकल, पदार्थों या उनकी प्रॉपर्टीज का लोगों, जानवरों और पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ता है। टॉक्सिकोलॉजिस्ट साइंस का उपयोग यह अनुमान लगाने के लिए करता है कि केमिकल क्या और कैसे नुकसान पहुंचा सकते हैं और उस जानकारी को प्रोटेक्ट पब्लिक हेल्थ की रक्षा के लिए शेयर करते हैं।
2) टॉक्सिकोलॉजिस्ट की जिम्मेदारियां
- एक टॉक्सिकोलॉजिस्ट की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है टॉक्सिक पदार्थों को अलग करना, पहचानना, मापना और मनुष्यों, जानवरों, पौधों या इकोसिस्टम पर उनके हानिकारक प्रभाव को मापना।
- पब्लिक हेल्थ और एनवायरनमेंट को सुरक्षित रखने के लिए नियम बनाते हैं।
- प्रोडक्शन या किसी दुर्घटना की स्थिति में जहरीले पदार्थों का सुरक्षित तरीके से उपयोग करने के लिए सलाह देना।
- टॉक्सिकोलॉजिस्ट को आवश्यक सेफ्टी लॉ, गोपनीयता और क्वालिटी की जांच करना और लैबोरेट्रीज में एक सुरक्षित वातावरण बनाए रखना होता है।
- टॉक्सिकोलॉजिस्ट को हर कीमत पर सेफ्टी का ध्यान रखना होता है और केमिकल के सेफ स्टोरेज और उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए प्रोटोकॉल्स का पालन करना होगा।
- रिसर्च रिपोर्ट बनाना और अन्य लैब मेंबर के साथ शेयर करना।
3) टॉक्सिकोलॉजिस्ट बनने के लिए जरूरी स्किल
- एनालिटिकल स्किल सही रिपोर्ट बनाने के लिए।
- साइंटिफिक प्रैक्टिस और इक्विपमेंट की सही जानकारी।
- पेशेंस, एफिशिएंसी और फोकस के साथ काम करने की क्षमता।
- अच्छी कम्युनिकेशन, राइटिंग स्किल।
- इमोशनल और क्राइम से जुड़ी क्रिटिकल सबूतों को हैंडल करने की क्षमता।
- रिस्क असेसमेंट।
4) टॉक्सिकोलॉजिस्ट कैसे बनें? (how to become toxicologist?)
- सबसे पहले आपको 10+2 साइंस, बायोलॉजी, फिजिक्स और बायोलॉजी में कम से कम 55% अंकों के साथ पास करनी होगी
- टॉक्सिकोलॉजिस्ट बनने के आपके सपने की ओर दूसरा कदम है एंट्रेंस एग्ज़ाम की प्रक्रिया से गुजरना।
- एंट्रेंस एग्ज़ाम की रैंक के अनुसार आपको कॉलेज में एडमिशन मिलेगा, जहाँ आपको काउन्सलिंग के लिए उपस्थित होना होगा।
- बैचलर डिग्री की पढ़ाई पूरी करने के बाद स्टूडेंट्स इसमें मास्टर डिग्री भी कर सकते हैं। यह आपको अपने करियर में एक अच्छी पोस्ट और अच्छा नॉलेज प्राप्त करने में सहायक करती है। कई इंडस्ट्रीज टॉक्सिकोलॉजिस्ट के लिए मास्टर्स या PhD डिग्री होल्डर्स को चुनना पसंद करते हैं।
- अपनी मास्टर्स की डिग्री करने के लिए बाद आप PhD या इस क्षेत्र में रिसर्च करना शुरू कर सकते हैं। रिसर्च की सहायता से आप अपनी स्किल को डेवलप कर सकते हैं।
5) टॉक्सिकोलॉजिस्ट बनने के लिए कोर्सेज (toxicologist course)
@ बैचलर्स कोर्स
- Bachelor of Environmental Science
- BSc Environmental Chemistry and Toxicology
- BSc Analytical Science
- BSc Pharmacology and Toxicology
- BSc Pharmacology Toxicology
- BSc Forensic and Toxicology Chemistry
- BSc Environmental Science
- Physical and Chemical Dynamics Emphasis
- BSc Fire Science
- BSc in Science
- BSc in Toxicology
@ मास्टर्स कोर्स
- MSc Pharmacology and Toxicology
- MSc Toxicology
- MSc Drug Toxicology and Safety Pharmacology
- MSc Biology Specialization in Chemical and Environmental
- MSc/ PG Diploma in Analytical Sciences
- MSc Medical Toxicology
- MSc Molecular Analytical Sciences
- Master of Occupational Hygiene and Toxicology
- MS in Pharmacology and Toxicology
6) टॉक्सिकोलॉजिस्ट बनने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़
- मद्रास विश्वविद्यालय
- एससीएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ बायोसाइंसेज एंड बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च एंड डेवलपमेंट
- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ
- भवन्स न्यू साइंस कॉलेज, हैदराबाद
- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
- एससीएमएस स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट
- जामिया हमदर्द, दिल्ली
7) योग्यता
- यदि आप टॉक्सिकोलॉजिस्ट में डिप्लोमा या बैचलर कोर्स करना चाहते है तो आपको 10+2 न्यूनतम 50% के साथ पास करना होगा।
- टॉक्सिकोलॉजिस्ट बनने के लिए आपको कुछ एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने होंगे।
- यदि आप टॉक्सिकोलॉजी में मास्टर कोर्स करना चाहते हैं तो आपके पास बैचलर डिग्री का होना आवश्यक है।
- मास्टर डिग्री करने के लिए आपको NEET-PG एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा। विदेश में मास्टर डिग्री करने के लिए आपको GMAT/GRE जैसे एग्जाम क्लियर करने होंगे।
8) भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
9) टॉक्सिकोलॉजी में जॉब प्रोफाइल और सैलरी (toxicologist salary) (toxicologist salary in india)
- एनालिटिकल टॉक्सिकोलॉजिस्ट – 15-25 लाख रूपये सालाना
- एप्लाइड टॉक्सिकोलॉजिस्ट – 5-12 लाख रूपये सालाना
- क्लीनिकल टॉक्सिकोलॉजिस्ट – 12-14 लाख रूपये सालाना
- वेटरनरी टॉक्सिकोलॉजिस्ट – 8-10 लाख रूपये सालाना
- फॉरेंसिक टॉक्सिकोलॉजिस्ट – 18-20 लाख रूपये सालाना
- एनवायरनमेंट टॉक्सिकोलॉजिस्ट – 9-10 लाख रूपये सालाना
- इंडस्ट्रियल टॉक्सिकोलॉजिस्ट – 26-28 लाख रूपये सालाना
10) निष्कर्ष (Toxicologist kaise bane?)
इस पोस्ट मे हमने Toxicologist kaise bane? इस टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है। इसमें हमने आपको टॉक्सिकोलॉजिस्ट किसे कहते है, टॉक्सिकोलॉजिस्ट की जिम्मेदारियां, टॉक्सिकोलॉजिस्ट बनने के लिए जरूरी स्किल, टॉक्सिकोलॉजी में जॉब प्रोफाइल और सैलरी और अन्य कई विषयों पर विस्तार से बताया है।
उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होंगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी टॉक्सिकोलॉजिस्ट बनकर अपना करियर बेहतर बनाना चाहते हैं, उन लोगों तक यह पोस्ट पहुँच सके, और उनको मदद हो सके।
अपने Toxicologist kaise bane? तो जान लिया है। इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट बीएमएलटी (BMLT) कैसे करे? पड़े।
11) FAQs ( Toxicologist kaise bane?)
1) टॉक्सिकोलॉजिस्ट बनने के बाद कहाँ-कहाँ काम कर सकते हैं?
आप टॉक्सिकोलॉजिस्ट बनने के बाद मेडिकल लैब, क्राइम लैबोरेट्रीज, मिलिट्री, गवर्नमेंट और निजी क्षेत्र में कहीं भी काम कर सकते हैं।
2) फॉरेंसिक टॉक्सिकोलॉजिस्ट क्या करता हैं?
मृत्यु का कारण निर्धारित करने और अपराध के दृश्यों का अध्ययन करने के लिए एक फोरेंसिक डॉक्टर की मुख्य भूमिका होती है। फॉरेंसिक टॉक्सिकोलॉजिस्ट, नारकोटिक विभाग के आसपास अध्ययन करते हैं और विभिन्न अवैध दवाओं रासायनिक संरचना की पहचान करते हैं।
3) एक टॉक्सिकोलॉजिस्ट बनने के लिए कितना समय लगता हैं ?
आपको टॉक्सिकोलॉजिस्ट बनने के लिए कम से कम 10 साल तक लग सकते हैं।
जैसे कि आपको अपनी बैचलर्स डिग्री करने के लिए 4 साल लगेंगे, उसके बाद कम से कम 1 या 2 साल का कार्य अनुभव फिर 4-5 साल आपको मास्टर्स और PhD करने के लिए लग सकते हैं।
4) एनालिटिकल टॉक्सिकोलॉजिस्ट की सैलरी कितनी होती है?
एनालिटिकल टॉक्सिकोलॉजिस्ट – 15-25 लाख रूपये सालाना लगभग सैलरी होती है।
यह भी पड़े : – DMLT course details in hindi
यह भी पड़े : – Sarkari doctor kaise bane?
यह भी पड़े : – Neurosurgeon kaise bane?
यह भी पड़े : – Dermatologist kaise bane?
यह भी पड़े : – BDS kya hota hai?
यह भी पड़े : – पशु चिकित्सक कैसे बने?
Be First to Comment